Home State Government Scheme Madhya Pradesh Govt Scheme

(Sambal Yojana) संबल योजना की पात्रता | लिस्ट | रजिस्ट्रेशन के बारे में (2024)

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना (नया सवेरा): इस योजना के अंतर्गत ऐसे असंगठित क्षेत्र मजदूर (श्रमिकों) जो गरीबी रेखा के निचे आते है। सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा जैसे सुविधा से वंचित रह जाते है ।

ऐसे राज्य के श्रमिक मजदूरो के कल्याण और उत्थान के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana (sambal 2.0) की शुरुआत 2018 में की थी । आप इस योजना की समस्त जानकारी Sambal Portal Madhya Pradesh के माध्यम से जान पाओगे I

जिसका संशोधन कांग्रेस सरकार के द्वारा जून 2019 में करके इस योजना का नाम “नया सवेरा” कर दिया गया था।

लेकिन पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इसे 5 मई 2020 को दोपहर 2:30 पर पुनः मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल योजना) sambal 2.0 के नाम से प्रांरभ किया गया है।

आज इस पोस्ट में इस योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण योजना और उससे जुड़े लाभ और विशेषताऐं के बारे में जानेंगे। जिससे आप इन योजनाओ के बारे सभी आवश्यक जानकारी जान सकोगे I

इस Article में आपको यह जानने को मिलेगा-

  • संबल योजना का उद्देश्य क्या है?
  • संबल योजना के पैसे कब आएंगे?
  • संबल योजना का क्या मतलब है?
  • संबल योजना में आवेदन कैसे करें?
  • संबल योजना की राशि कब डालेगी?
  • श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे देखें?
  • संबल योजना में अपना नाम कैसे देखें?
  • मध्यप्रदेश जनकल्याण पोर्टल (sambal portal) में श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे जाने?

इन्हें भी पड़े- MP Rojgar Portal

संबल योजना क्या है
 [hide]

संबल योजना क्या है बताइए ? (Sambal Yojana)

जैसे की आप सब जान गए होंगे की मुख्यमंत्री द्वारा इस इस jan kalyan sambal yojana के पुनः लॉच कर दी गई है। इसमें राज्य के असंगठित क्षेत्रो के गरीब मजदूरों इसके अंतर्गत कई सारी योजनाओ के लाभ मिलेगा। जिससे की उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान हो सके और उनका जीवन सरल और सहज हो पाए I

संबल योजना, संबल पोर्टल

इसके अंतर्गत श्रमिकों के जन्म से लेकर मृत्यु तक लाभ पहुंचाया जायेगा। जिससे ऐसे लोगो का कल्याण हो सके। इस योजना में मुख्यतः 8 योजनाओ के शामिल किया गया है। जिससे राज्यों के गरीब परिवारों के लिए अति लाभकारी होगा ।

इस पोस्ट में हम आपको संबल पोर्टल में कौन-कौन से योजनाये उपलब्ध है आज हम आपको बताएँगे I

संबल योजना लिस्ट (Sambal Yojana Mp List)

  • अंत्येष्टि सहायता योजना।
  • शिक्षा प्रोत्साहन योजना।
  • अनुग्रह सहायता योजना।
  • सरल बिजली बिल योजना।
  • रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना।
  • बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना।
  • निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना।
  • उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना।
  • नोट: संबल योजना की इन आठ योजना की विस्तार से जानकारी पाने के लिए कृपया इस पोस्ट को पूरा पड़े I जिसमे हम आपको इससे जुडी सभी तथ्य को साझा करेंगे I

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 | Sabal Yojana 2.0 

आज दिनांक 16 मई 2022 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन कल्याणकारी संबल योजना-2.0 को प्रदेश के समस्त योजना समस्त लाभार्थियों के लिए  पुनः शुरू कर दी गई है I

इस योजना का शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के कुल 27 हजार से ज्यादा मजदूर भाई बहनों के खाते में ₹600 करोड़ डाले गए हैं । इस योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों और उनके परिवारों को संबल योजना में सहायता राशि के माध्यम से यदि किसी मुखिया की मृत्यु दुर्घटना वर्ष होने पर उस परिवार को ₹4 लाख एवं सामान्य मृत्यु होने पर उसे ₹2 लाख की सहायता राशि प्रदान करवाई जाती है I

और उसके साथ स्थाई अपंगता होने पर ₹2 लाख आशिकी अपंगता पर ₹1 लाख और अंतिम संस्कार के रूप में ₹500000 प्रदान करवाए जाते हैं I

योजना में महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में ₹16 हजार भी दिए जाते हैं, वही श्रमिकों के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है ।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के बारे में (jan kalyan sambal yojana kya hai)

इसमें हम आपको इस योजना से सम्बंधित कुछ बेसिक डिटेल बताएँगे I

योजनामुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, संबल योजना
पोर्टल का नामSambal Portal
पूर्व नामनया सवेरा
Launchसन 2018
संशोधनजून, 2019 में
कार्ड का वितरण1 जुलाई से 15 सितंबर तक
विभागमध्यप्रदेश श्रम विभाग
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्रो के श्रमिक मजदूर वर्ग
कुल योजना8
हेल्पलाइन नंबर0755-2555530
Websitejankalyan.mp.gov.in

MP E Uparjan 2020-21

संबल योजना के Statics

इस पोर्टल में अभी तक कितने लाभार्थी इसके पात्रधारी बने है, इसके सभी आवश्यक स्टैटिक्स निचे table के माध्यम से बताई गई है जो की इस प्रकार से है I

योजना के Statics
योजना नाम संख्या राशि
अंत्येष्टि सहायता योजना158,147Rs. 78.47 Cr
अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु) योजना1,08,523Rs. 2149.28 Cr
अनुग्रह सहायता (दुर्घटना में मृत्यु) योजना13,228Rs. 521.76 Cr
अनुग्रह सहायता (आंशिक स्थाई अपंगता) योजना236Rs. 2.30 Cr
अनुग्रह सहायता (स्थाई अपंगता) योजना 96Rs. 190 Cr
प्रसव पूर्व जांच (ANC) प्रोत्साहन राशी योजना80,738Rs. 2.53 Cr
प्रसव उपरांत सहायता राशी योजना1,01,767Rs. 136.76 Cr
आयुष्मान भारत योजना1,09,31,714Rs. Cr
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा (पीडीएस) योजना74,93,845Rs. Cr
स्कूल शिक्षा प्रोत्साहन योजना89,37,126Rs. Cr
सरल बिजली बिल योजना59,75,196Rs. Cr
समाधान बिजली बिल योजना34,74,246Rs. Cr
ध्यान से पड़े- अभी जो यह डाटा पढ़ रहे हो वो वर्तमान समय का है, भविष्य में यह आकड़ा समय के साथ साथ परिवर्तन होता रहता है I

SSSM ID | समग्र आईडी

जन कल्याण संबल योजना के लाभ | Sambal Yojana ke Labh

इस योजना के अंतर्गत आने वाले असंगठित क्षेत्रो के श्रमिक/मजदुर को कई प्रकार लाभ की पात्रता प्रदान की जाएगी ।

  • प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • सभी लाभार्थी छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन प्रदन की जाएगी।
  • मप्र के दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर आदि जैसे सुवुधा प्रदान की जाएगी।
  • जिन लाभार्थी का बिजली का बिल बकाया होगा उनका बिजली बिल को माफ़ कर गया जायेगा।
  • बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना,
  • अंत्येष्टि सहायता के लिए राशि प्रदान की जाएगी।
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल की सेवाए
  • रोजगार के साधन प्रदान किये जायेंगे
  • और भी ऐसे प्रमुख सेवाओं के लाभ संबल योजना के अंतर्गत मिलेगा।

संबल योजना (नया सवेरा) के उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की प्रदेश में ऐसे कई सारे असंगठित श्रमिक परिवार है I जो हर किसी भी फायदे से वंचित रह जाते है I

इसी समस्या को देखते प्रदेश सरकार के द्वारा इन वर्गों के  सामाजिक सुरक्षा एवं उत्थान के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना जिसे संबल योजना भी कहा जाता है इसी उद्देश्य के लिए इसकी शुरुआत की है I

मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के उद्देश्य-

  • सभी मजदूरो का पंजीयन कराया जा सके I
  • सभी लाभार्थी को एक संबल कार्ड दिया जा सके I
  • लाभार्थी परिवारों को योजना का लाभ सीधे पहुचाया जा सके I
  • सामजिक सुरक्षा, स्वस्थ्य, शिक्षा, आदि से लाभान्वित किया जा सके I

संबल योजना में नाम कैसे देखें ?

जन कल्याण संबल योजना की मुख्य Features

संबल योजना के मुख्य विशेषताए इस प्रकार से है I

  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को संबल कार्ड वितरण किया जाये गए।
  • असंगठित श्रमिकों इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • श्रमिकों के प्रसूति के दौरान लाभ मिलेगा।
  • बिजली के बिल के काफी ज्यादा छूट मिलेगी।
  • अंत्येष्टि / अनुग्रह कार्य में सहायता मिलेगी।
  • शिक्षा में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • सभी की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवाना I
  • पेपरलेस कार्य को बढावा देना I
  • डिजिटल इंडिया को बढावा देना I

संबल योजना की पात्रता

अगर आप भी इस योजना के पाने की पात्रता रखते है तो आपके पास निम्न प्रकार के मुख्य दस्तावजों का आपके पास होना अति आवश्यक है।

  • बीपीएल कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र

संबल योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाऐं की जानकारी

मुख्यमंत्री संबल योजना में कुल आठ प्रकार की योजनाओ का लाभ दिया जायेगा I इस पोस्ट में हम मुख्यतः शामिल की गई 8 योजना के बारे के बारे में जानेंगे की इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन से मुख्य है।

संबल योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाऐं

हम आपको बता देना चाहते है की यह योजना सिर्फ और सिर्फ राज्य के असंगठित श्रमिक मजदूरों के लिए शुरू की गई एक मुख्य कल्याणकरी योजना है।

संबल योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी योजना शामिल है I

  1. अंत्येष्टि सहायता योजना।
  2. शिक्षा प्रोत्साहन योजना।
  3. अनुग्रह सहायता योजना।
  4. सरल बिजली बिल योजना।
  5. रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना।
  6. बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना।
  7. निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना।
  8. उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना।

अंत्येष्टि सहायता योजना I

अंत्येष्टि सहायता योजना

मुख्यमंत्री अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिक और उसके परिवार के सदस्यों की अंत्येष्टि के लिए परिवार के सदस्य को पांच हजार (5,000) रुपये की नगद राशी प्रदान की जाएगी I

यह प्रक्रिया ग्राम के सचिव या, वार्ड प्रभारी के माध्यम से इसे पूर्ण की जाएगी I अंत्येष्टि सहायता योजना में अभी तक कुल लाभार्थी 1,58,156 को इसका लाभ पहुँचाया जा चूका है I

शिक्षा प्रोत्साहन योजना ।

शिक्षा प्रोत्साहन योजना

मध्यप्रदेश के ऐसे छात्र जिनके माता-पिता संबल योजना के अंतर्गत इनका पंजीयन हुआ है, ऐसे लाभार्थी छात्रों को स्‍नातक/पॉलीटेकनिक डिप्‍लोमा/आईटीआई पाठयक्रमों में एडमिशन करने पर मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण (शिक्षा प्रोत्‍साहन) योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्‍क सरकार के द्वारा प्रदान किया जायेगा I

अनुग्रह सहायता योजना ।

अनुग्रह सहायता योजना

इस योजना के अंतर्गत संबल में पंजीकृत हितग्राहियों को समस्या मृत्यु होने पर 2 लाख दुर्घटना होने पर 4 लाख शारीरिक रूप से अपंग होने पर 2 लाख और आंशिक रूप से होने पर 1 लाख रूपये की सहायता राशि अनुग्रह सहायता योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी I

सरल बिजली बिल योजना ।

सरल बिजली बिल योजना

इसमें परिवार के बिजली बिल के पंजीकृत लाभार्थी को सरल बिजली बिल योजना के माध्यम से आने वाली बिजली के बिल में छूट दी जाएगी I और फ्री बिजली कनेक्शन के साथ-साथ 200 प्रति माह तक का बिजली बिल लिए जायेगा I

रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना ।

रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना

इस योजना में माध्यम से संबल के अंतर्गत श्रमिक परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा I

इसके साथ ही 5000 से अधिक युवक-युवतियों नौकरी के लिए प्रति वर्ष प्रशिक्षण दिया जायेगा I

बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना ।

बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना

इस योजना में ऐसे असंगठित मजदुर वर्ग जो अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ है, ऐसे निर्धन परिवारों को बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना के माध्यम से बिजली बिल के भुगतान से मुक्त कर दिया जायेगा I

निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना ।

निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना

श्रमिक परिवार की महिलाओ को इस निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना के माध्यम से महिला के गर्भ धारण करने पर महिला की प्रसव से पूर्व जाँच से लेकर उसके प्रसवहोने तक इस योजना के जरिये लाभार्थी महिला आर्थिक धन-राशि प्रदान की जाएगी I

  • चिकित्सक जाँच करवाने पर 4,000 Rs की राशि I
  • प्रसव होने पर 12000 रू. की सहायता दी जायेगी।

उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना ।

उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना

इस योजना के माध्यम से प्रदेश में श्रमिक किसान जिन्हें अपने व्यवसाय की उन्नति के लिए कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण प्राप्त करने पर १०% की ब्याज दरो में छूट और 5000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा I

इस योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही 60 वर्ष की उम्र के अन्दर एक बार लोन ले सकता है I

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में पंजीयन प्रक्रिया

आप इस संबल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बड़ी ही आसानी से अपना सम्बल योजना रजिस्ट्रेशन दर्ज कर पाओगे है । अगर आप इस sambal yojana online apply के माध्यम से अपना पंजीयन करने में समर्थ नहीं हो तो इसके लिए आपको आपके नजदीकी लोक सेवा केंद्र (एमपी ऑनलाइन) पर करकर भी इसमें अपना पंजीयन करा सकोगे I

sambal yojana online apply

यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध है। ऑनलाइन पंजीयन के लिए आपको निचे दिए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से अपना पंजीयन दर्ज करके अपनी पात्रता पा सकते है।

ऑनलाइन प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको जनकल्याण पोर्टल की वेबसाइट पर आना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको “श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार E KYC से करे” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया पेज खुलने के बाद आपको समग्र आईडी और कैप्चा को डालने के बाद “समग्र से आवेदक का विवरण प्राप्त करे” का बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पंजीयन form दिखाई दे रहा होगा, जिसमे आपके द्वारा सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा I
  • यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

ऑफलाइन प्रोसेस

  • अगर आप ऑनलाइन पंजीयन करवाने में समर्थ है तो चिंता की कोई बात नहीं है I
  • इसमें पंजीयन दर्ज करने के लिए आपको अपने दस्तावेजो को लेकर आपके नजदीकी सरकारी कार्यलय के जाना होगा I
  • यहाँ सरकारी कर्मचारी के द्वारा पूछी गई जानकारी देकर आपकी पंजीयन इस योजना में करवा देंगे I
  • इसके बाद आप सीधे ही मुख्यमंत्री जनकल्याण श्रमिक योजना (संबल योजना) का लाभ ले पाओगे I

नोट:- अगर आपने पास पहले से समग्र आईडी में पजीयन है तो आपकी यह प्रक्रिया और आसान हो जाती है।

Video Sources- YouTube | Upload By- Technical Anil

संबल योजना पंजीयन स्थिति कैसे देखे ? (2023)

अगर आपने इस योजना पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन करा लिया है तो आप आपके द्वारा किये गए पंजीयन की स्तिथि को जानने के लिए आपको कुछ सरल से स्टेप को फॉलो करना होगा जिससे आप अपने पंजीयन की स्टेटस को जान सकते हो I

संबल योजना पंजीयन स्थिति कैसे देखे ?
  • सर्वप्रथम आपको मध्यप्रदेश समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा I
  • अब होम पेज में आने के बाद आपको “सामाजिक अंकेक्षण, प्रगति एवं योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन” के निचे दिख रहे पंजीयन के ऑप्शन में पंजीयन की स्थिति जांचे की लिंक को सेलेक्ट कीजिये I
  • आप आपके सामने पंजीयन की स्थिति का पेज दिखाई दे रहा होगा I
check status
  • जहाँ आपको 9 अंकों की समग्र आईडी को डालकर और कैप्चा भरकर सदस्य की जानकारी देखे की लिंक को चयन करे I
  • अब आपकी स्क्रीम के सामने पंजीयन स्टेटस दिख रहा होगा I

संबल योजना कार्ड कैसे बनवाएं ? (Sambal Card kaise Banaye?)

अगर आप भी संबल कार्ड बनवाना चाहते है जिसे पूर्व में नया सवेरा कार्ड के नाम से भी जान जाता है I इस कार्ड को कैसे बनवाए इसके लिए हम आपके निचे दी गई प्रोसेस बता रहे है जिसे फॉलो करके आप इसमें अपना पंजीयन करा सकोगे जो इस तरह से है I

  • अगर आपने संबल पोर्टल में register नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले आप इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा ले I
  • फिर पंजीयन दर्ज होने के बाद आपकी जानकारी को अधिकारियो के द्वारा सत्यापित किया जायेगा I
  • सारी डिटेल के सत्यापित होने के बाद आपका संबल कार्ड (Sambal Card) को आप इसे अपने ग्राम पंचायत/वार्ड/नगर आदि से इसे प्राप्त कर सकोगे I

Note:- अगर आप संबल कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको किसी भी तरह की कोई अलग process करने की आवश्यकता नहीं है I बस आपको इसमें अपना registration करवाना होगा I

श्रमिक पंजीयन कार्ड/संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

जब शुरुआत में इस संबल योजना कार्ड को शुरू किया था तब सभी पंजीकृत को एक संबल कार्ड दिया जाता था I लेकीन अभी वर्त्तमान में आप इस पोर्टल के माध्यम से संबल कार्ड को डाउनलोड (संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र download) नहीं कर सकते हो I हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप “संबल कार्ड कैसे देखें” इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

नए आवेदकों को यह कार्ड आपके नजदीकी सरकारी कार्यलय से प्राप्त हो जायेगा I इसकी सारी जानकारी की डिटेल को पाने के लिए पोर्टल पर उपलब्ध होगी I

संबल योजना में नाम कैसे देखें ?

संबल पोर्टल में आपको अपना नाम जानने के लिए कुछ आसन से process को फॉलो करना होगा I जो इस प्रकार से है I

संबल योजना में नाम कैसे देखें
संबल योजना में नाम कैसे देखें?
  1. आपको मध्यप्रदेश संबल पोर्टल की वेबसाइट को विजिट करना होगा I
  2. अब इस होम पेज में आपको मेनू बार में [हितग्राही डैशबोर्ड] की लिंक को सेलेक्ट करे I
  3. इस पेज में आपको अपनी 9 अंको की समग्र आईडी को प्रविष्ट करे I
  4. अब आप डैशबोर्ड देखे लिंक को सेलेक्ट करे I
  5. इस प्रकार आपकी होम स्क्रीन में संबल योजना में नाम के बारे में डिटेल दिखाई दे रही होगी I
हितग्राही डैशबोर्ड

संबल पोर्टल के बारे में (About Sambal Portal)

यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है जिसमे मध्यप्रदेश सरकार की सबसे कल्याणकरी योजना जिसे हम मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल योजना) के बारे में सभी आवश्यक डिटेल को इस पोर्टल में आपको संबल पोर्टल के माध्यम से जानने को मिलेगी I

इस पोर्टल को हम कई नामो से जानते है जैसे- मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक पोर्टल, रोजगार सेतु पोर्टल, श्रम सेवा पोर्टल, श्रम कल्याण पोर्टल, नया सवेरा पोर्टल आदि नाम से भी जाना जाता है I

संबल पोर्टल में क्या-क्या उपलब्ध है ?

इस कल्याणकारी पोर्टल में आपको संबल योजना से जुडी सभी जरुरी योजनाओ की डिटेल जानने को मिल पाएगी I इसके साथ ही किस योजना में कितने लाभार्थी को कितनी राशि का लाभ मिला है I सभी आवश्यक डाटा इस पोर्टल में उपलब्ध है I

संबल पोर्टल की सहायता से कौन-कौन से डैशबोर्ड उपलब्ध है ?

इस पोर्टल की सहायता से इन चार डैशबोर्ड को को देख सकते हो I

  • जिला डैशबोर्ड
  • निकाय डैशबोर्ड
  • ग्राम पंचायत/ज़ोन
  • डैशबोर्ड हितग्राही डैशबोर्ड

मप्र संबल पोर्टल के लिंक अन्य पोर्टल की लिंक

Sambal Portal Contact Number

  • (0755) 2555530
  • uwwboard@mp.gov.in
  • mpruwwb@gmail.com
  • कार्यालय- मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल, 82, हर्षवर्धन नगर, भोपाल

संबल पोर्टल/संबल योजना से जुड़े सवाल

Q.1 नया सवेरा योजना क्या है?

Ans. पूर्व में जो संबल योजना जो बीजेपी सरकार के द्वारा शुरू की गई थी। उसे वर्तमान में कांग्रेस सरकार के द्वारा एक नया नाम “नया सवेरा योजना” दिया गया था।

Q.2 नया सवेरा कार्ड कैसे बनवाएं?

Ans. अगर आपके पास समग्र कार्ड (नया सवेरा) है तो आसानी से सम्बल कार्ड प्राप्त कर सकते हो।

Q.3 संबल योजना से क्या लाभ है?

Ans. असंगठित क्षेत्र मजदूर (श्रमिकों) को कुल 8 प्रकार की योजनाओ का लाभ मिलेगा इसमें बिजली बिल, शिक्षा प्रत्साहन, अंत्येष्टि, अनुग्रह, बेहतर कृषि के उपकरण और स्वास्थ आदि से जुडी सेवाओं का लाभ मिलेगा।

Q.4 मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना क्या है?

Ans. यह संबल योजना है जिसे प्रदेश के असंगठित मजदूरों के लिए शुरू की गई सेवा है। जो सामाजिक सुरक्षा से वंचित रह जाते है।

Q.5 संबल योजना कब शुरू हुई?

Ans. सर्वप्रथम इस योजना का आरम्भ2018 के किया गया था और इसका संशोधन जून 2019 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किया गया था।

Q.6 संबल योजना बंद हो गई क्या?

Ans. यह योजना अभी तक बंद नहीं हुई है। बस इसका नाम बदलकर नया सवेरा योजना कर दिया गया था। अब वर्तमान में यह पुनः मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के नाम से जानी जाती है।

Q.7 नया सवेरा योजना में कौन लाभार्थी नहीं हैं ?

Ans. यह योजना प्रदेश के गरीब वर्ग के असंगठित श्रमिक के लिए इस योजना की शरुआत की है। इसके अलावा कोई और अन्य नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।

Q.8 नया सवेरा योजना में मिलना वाला कार्ड को क्यों बदला जा रहा है ?

Ans. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसे बदला जा रहा था। किन्तु अब वर्तमान से में इसे बदला नहीं जा रहा है। अब इसका नाम संबल योजना है।

Q.9 संबल पोर्टल की किन-किन नामो से जाना जाता है ?

Ans. संबल पोर्टल को हम प्रवासी श्रमिक पोर्टल रोजगार सेतु पोर्टल, श्रम सेवा पोर्टल, श्रम कल्याण पोर्टल आदि नामो से जाना जाता है I

Q.10 संबल योजना पंजीयन लिस्ट कैसे देखे ?

Ans. संबल योजना पंजीयन लिस्ट के लिए आपको पोर्टल पर जाकर आपको डैशबोर्ड के जाकर अपनी 9 अंको की समग्र आईडी को डालकर पंजीयन लिस्ट को देख सकते हो I

Q.11 नया सवेरा में पंजीयन कैसे करें?

Ans. नया सवेरा (संबल) में पंजीयन करवाने के लिए आपको पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवा सकते है I

Q.12 श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे देखें?

Ans. होम पेज में मेनू बार में हितग्राही डैशबोर्ड के अपना समग्र आईडी को प्रविष्ट करके श्रमिक पंजीयन की स्थिति जान पाओगे I

Q.13 सम्बल योजना चालू है या बंद ?

Ans. यह योजना अभी वर्तमान समय में इस योजना का संचालन किया जा रहा है I

Q.14 संबल योजना की पात्रता किसी नहीं मिलेगी ?

Ans. ऐसे व्यक्ति जो 01 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि धारित करते हो अथवा शासकीय सेवा मे कार्यरत हो अथवा आयकर दाता हों, वे इस योजना मे असंगठित श्रमिक नहीं माने जाएंगे और इन्हें इसका लाभ नहीं दिया जायेगा I

मुझे आशा है की आप मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2020 के बारे के पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। की इस योजना में कैसे हम ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है। और नया सवेरा योजना और जन कल्याण संबल योजना के बारे में भी जान गए होंगे।

sambal yojana से जुडी अन्य मत्वपूर्ण जानकरी के लिए आप मध्यप्रदेश की ओफिसिअल साइट [http://sambal.mp.gov.in/] के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

39 COMMENTS

    • Agar aapne Sambal yojana me apply kiya hai to sabandhit vibhag ke adikariyo ke dwara aapka bhotik satyapan kiya jaayega. jiske liye aapko thoda inajaar karna hoga.

      • Rajesh ji इसके लिए आपको आपके पास के पंचायत से नगर पालिका से इसका भौतिक सत्यापन करवा लीजिये.

  1. Mera sambal kard he lekin abhi tak koi bhi labh nahi mila he or mere pati ka bhi sambhal kar he or unki death ho gai he kam krte huy tuy death hui or unka bhi abhi tak koi pesa nahi mila he or nahi koi sahayta rashi bhi nhi mili he me garib orat kya karu jaha bhi jao phle pese mangte he me kaha se lau mujhe koi sahayta dene wala nahi he mera ek beta he wo bhi abhi 13 warsh ka he me kya karu

    • Lalita ji agar aapko abhi tak Sambal Yojana ka labh nahi mil paya hai to aap iske liye aap najdiki sarkari karylay me jakar labh ke liye aavedan kare. or iske baad me aapki sunwai nahi ho rahi hai to aapko CM Helpline 181 par iske shikayat darj kariye.

      • Sir please ap meri madad kar dijiye hamare nagar nigam Wale bhi kuchh nahi kar rahe he ham jate he to wo mana kar dete he bolte he ESI koi yojna nahi he Mera contact no. he 8889616712 he or mere pati ka sambal I’d no. 172944968 he

        • इसके लिए आपको आगंवाडी कार्यकर्त्ता से संपर्क कीजिये. यहाँ आपको सहायता हो जाएगी.

  2. Yojana ki patrata kaise pata chalti hai usmein Dena chahie na dete Hain kuchh added nikal jaati hai kuchh aur sambal Yojana ke card expiry date ki rahti hai fir bhi uski expiry date se pahle khatm kar diya jata hai usko

    • आप आपके नजदीकी सरकारी कार्यलय में जाकर इसका पता लगवा सकते हो.

  3. Sambal card kitne din me bnta h srkari नियम के anusar
    Mtlb की srkar के निर्देश के अनुसार कितने दिन मे बन जाता h ज्यादा से ज्यादा कितने din

    • रवि जी इसके लिए आपको या पोस्ट ऑफिस से या ऑनलाइन पोर्टल द्वारा संबल कार्ड मिल पायेगा.

  4. हमारी बहु फिजा का संबल पंजीयन बदनावर तहसील में उसके पापा की id से किया है 20दिन बाद उसकी शादी महेश्वर तहसील में हो जाती हैं वहा पर samagra ID maheswar ब्लॉक में हो जाती है अभी तक verifai नहीं हुआ है अब क्या होगा और वेरीफाई कहा से होगा बताओ

    • sir इसके लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल या शासकीय कार्यलय में जाकर आप इसके लिए संपर्क करे.

  5. प्रसूति सहायता योजना में अगर प्रस्तुति का संबल कार्ड ना बनाओ और उसके पति का कार्ड बना हो तो पति का कार्ड से उसे लाभ मिल सकता है क्या

    • इसमें महिला का संबल कार्ड होना जरुरी है. अगर नहीं है इसे बनवा लीजिये.

  6. Mayur sir mai apni patni ka apne mobile se aavedan Kiya hai lekin pdf mai nahi hai to satyapan kaise hoga screenshot liya tha I have hel ne
    Please

  7. मुझे अभी तक अनुग्रह योजना का लाभ नहीं मिला में काफी ज्यादा परेशान हूं कृपया मदद कीजिए

    • Narendra ji इसके लिए आप आपको सरकारी कार्यलय में जाकर संपर्क करना होगा.

    • इसका केवल परिवार के मुखिया के मृत्यु होने पर मिलेगा. (जैसे- बीमारी और दुर्घटना आदि)

    • अगर आपने संबल योजना में आवेदन नहीं किया है तो पहले इसमें पंजीयन करवा ले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here