घर बैठे समग्र आईडी कैसे निकाले? (2024) | नाम | सदस्य आईडी | परिवार आईडी | Samagra id Kaise Nikale

समग्र आईडी कैसे निकाले : अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हो और आप समग्र आईडी कैसे निकाले यह जानना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए है I

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको समग्र आईडी निकालने के सभी तरीके इस आर्टिकल से माध्यम से बताएंगे I जिससे कि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर आसानी से समग्र आईडी कैसे पता करें इसकी सभी तरीके जान जाओगे I

और SSSMID से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको इसमें उपलब्ध होगी I तो कृपया इस पोस्ट को पूरा अंत तक पड़े जिससे आप Samagra id Kaise Nikale इसके तरीके आप आसानी से पता कर सकोगे I

समग्र आईडी कैसे निकाले?

समग्र आईडी क्या है ?

समग्र आईडी (Samagra Id) मध्यप्रदेश में निवास कर रहे समस्त समाजजन जो कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध श्रमिक, संवर्ग निशक्त जनों, के साथ-साथ कन्या, विधवा, महिलाओं और आश्रित बच्चे बीमार सदस्य की संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए,

मध्य प्रदेश सरकार ने इस समग्र आईडी के माध्यम से राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हितग्राही तक पहुंचाने को सहज और सरल तथा इनके लक्षित परिणामों को प्रभावी बनाने के लिए समग्र आईडी के माध्यम से किया जा सकेगा I

समग्र आईडी कैसे निकाले

जिससे कि प्रदेश के समस्त लाभार्थी परिवारों को आने वाली योजनाओं की पात्रता बगैर किसी समस्या के पात्रता दी जा सके ।

MP E Uparjan 2023

समग्र आईडी के लाभ क्या है ?

समग्र आईडी के माध्यम से मध्यप्रदेश में रह रहे कमजोर वर्ग के लोगों को कई प्रकार के फायदे सरकार के द्वारा दिए जा सकेंगे I जिसकी जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दर्शाई गई है-

  1. समग्र योजना का लाभ पात्रता आधारित अर्थात यदि समग्र पोर्टल के आधार पर हितग्राही की योजना की पात्रता रखता है, उससे नियम के अनुसार इसका लाभ दिया जाएगा I
  2. समग्र आईडी के माध्यम से हितग्राहियों को सत्यापन योजनाओं के दोहरीकरण से बचाया जा सकेगा I
  3. ऐसे समस्त आवेदक जो योजना की पात्रता नहीं रखते हैं, उसे इन योजनाओं से दूर किया जा सकेगा I
  4. सरकार के द्वारा किसी भी आने वाली योजना का लाभ संयुक्त रुप से प्रदान किया जा सकेगा I
  5. जैसे ही आपको किसी भी योजना का हितग्राही बनाया जाता है, तो आपको वैसे ही की सहायता उपलब्ध हो जाएगी I
  6. जिसके लिए आपको संबंधित विभाग के कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना होगा I
  7. मध्य प्रदेश के समग्र योजना के माध्यम से पारदर्शिता बनी रहेगी I और हितग्राही को जानकारी पोर्टल पर मिलती रहेगी I
  8. समग्र आईडी के माध्यम से राशन कार्ड श्री बच्चों के एडमिशन तक की सभी सुविधा समग्र आईडी के माध्यम से ही की जा सकेगी I
  9. किसी भी योजना में लाभार्थी को बार-बार आवेदन करना एवं शासकीय कार्यों में बार-बार सत्यापन करने के कार्य से मुक्ति मिलेगी I

(Sambal Yojana) संबल योजना की पात्रता

समग्र आईडी के मुख्य उद्देश्य

मध्यप्रदेश सरकार राज्य के कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं को लाते रहती है, जिनका लाभ पानी के लिए या तो आवेदकों को आवेदन करके सरकारी विभाग में चक्कर काट के सत्यापन करके आवेदन करना पड़ता था I या फिर स्वयं सरकार के द्वारा सर्वे करके लाभार्थियों का चयन करके इसका लाभ मुहैया करवाया जाता था I

जिसके कारण इन प्रक्रिया में काफी ज्यादा समय और समस्या का सामना करना पड़ता था इसी समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र पोर्टल का निर्माण किया इस समग्र पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को एक समग्र आईडी उपलब्ध करवाया जाएगा I

जिसमें उसकी समस्त जानकारी इसमें निहित होगी I जिससे कि सरकार को इनका समस्त डाटा इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा I जिससे कि समय आने पर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को सीधे ही प्रदान करवाया जा सके I

जिससे कि समय और पैसे की काफी ज्यादा बचत हो सकेगी और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लायी जा सकेगी ।

हमारा घर हमारा विद्यालय पाठ योजना मध्यप्रदेश

समग्र आईडी कैसे निकाले?

अगर आप यह नहीं जानते हो कि समग्र आईडी कैसे निकाले तो हम आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से समग्र आईडी को निकालने के तरीके जान सकोगे I

समग्र आईडी कैसे निकाले

जो कि इस प्रकार से है समग्र आईडी आप निम्न तरीके से निकाल सकते हो-

  • नाम से समग्र आईडी
  • सदस्य आईडी से समग्र आईडी
  • परिवार आईडी से समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर से समग्र आईडी

समग्र आईडी कैसे निकले की प्रक्रिया जानने के लिए निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से अपनी समग्र आईडी की जानकारी को जान पाओगे I

Step.1 सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://samagra.gov.in/ को विजिट करे I

समग्र पोर्टल

पहले स्टेप में आपको समग्र पोर्टल पर आना होगा I

Step.2 समग्र आईडी जाने के निचे दी गई लिंक को सिलेक्ट करे ?

परिवार आईडी से समग्र आईडी

यहाँ होम पेज पर आपको समग्र आईडी निकालने के प्रकार दिखाई दे रहे होंगे जिसमे आपको किसी का चयन करना होगा I
वो इस प्रकार से है-
1. नाम से समग्र आईडी
२. सदस्य आईडी से समग्र आईडी
3. परिवार आईडी से समग्र आईडी
4. मोबाइल नंबर से समग्र आईडी

Step.3 इनमे से किसी को सेलेक्ट करे उदा.- परिवार आईडी से समग्र आईडी

परिवार आईडी से समग्र आईडी

अगर आप परिवार आईडी से समग्र आईडी की लिंक को सेलेक्ट करोगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको आपके परिवार के 8 अंको की सदस्य आदि को कैप्चा को भरकर विवरण देखे की लिंक का चयन कीजिये I

Step-4 अब आपके सामने स्क्रीन पर समग्र आईडी की जानकारी दिखाई दे रही होगी I

समग्र आईडी

अब इस समग्र आईडी को आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हो या इसका प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रख पाओगे I

इस प्रकार से आप इन आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करने आप आसानी से समग्र आईडी कैसे निकले से जुडी सभी तरीको को समझ पाओगे I 

समग्र आईडी कैसे निकाले

परिवार आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले ?

समग्र आईडी को आप परिवार आईडी के माध्यम से जानने के लिए नीचे बताए गए सरल सी प्रक्रिया को फॉलो करें जिससे कि आप आपके परिवार आईडी की सहायता से पूरे परिवार की समग्र आईडी को जान सकते हो ।

परिवार आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले
  1. सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा I
  2. अब आप समग्र पोर्टल के होम पेज पर आपको कई सारी लिंक दिखाई दे रही होगी जिसमें आपको परिवार आईडी से समग्र आईडी जाने की लिंक का चयन करना होगा I
  3. अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो गया होगा, जिसमें आपको आपके पर 8 अंकों की परिवार आईडी को दर्ज करना होगा I
  4. और कैप्चा को भर के देखे के लिंक का चयन करना होगा I
  5. जिससे कि आपके सामने संपूर्ण सदस्य की समग्र आईडी का विवरण दिखाई दे रहा होगा ।

निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना मध्यप्रदेश

सदस्य आईडी से समग्र आईडी कैसे निकले ?

यदि आप सदस्य आईडी की सहायता से समग्र आईडी निकालना चाहते हो तो इसके लिए आप नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करके आसानी से सदस्य आईडी की सहायता से समग्र आईडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हो जो कि इस प्रकार से है-

सदस्य आईडी से समग्र आईडी
  1. सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा I
  2. होम पेज पर आने के बाद आपके सामने कई सारी की लिंक दिखाई दे रही होगी I
  3. जिसमें आपको सदस्य आईडी से जानकारी देखें कि लिंक का चयन करना होगा I
  4. जिसमें आपको आपके 9 अंकों के समग्र आईडी और कैप्चा को भर कर देखें को क्लिक करना होगा I
  5. जिससे कि आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर समग्र आईडी से जुड़े सभी डिटेल दिखाई दे रही होगी I
  6. जिसे आप आसानी से प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हो I

समग्र आईडी कैसे निकाले मोबाइल से

अगर आपके पास परिवार की समग्र आईडी और आपकी स्वयं की समग्र आईडी नहीं है या भूल गए हैं तो आप आपके मोबाइल नंबर की सहायता से भी समग्र आईडी को निकाल सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

समग्र सदस्य की प्रोफाइल देखें
  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर विजिट करना होगा I
  • समग्र पोर्टल के होम पेज पर आपको समग्र आईडी जाने के ऑप्शन में नीचे मोबाइल नंबर से की लिंक का चयन करना होगा I
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां सदस्य का मोबाइल नंबर सदस्य की आयु और सदस्य के प्रथम दो अक्षर को लिखना होगा I
  • अब कैप्चा को भर कर देखें विवरण का चयन करना होगा जिससे कि आपके सामने समग्र आईडी की जानकारी दिखाई दे रही होगी ।

नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें ?

अगर आप नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें जानना चाहते हो तो नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके आप नाम से भी समग्र आईडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हो, जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I
  • होम पेज पर आपको समग्र आईडी जाने के नीचे समग्र आईडी की जानकारी देखे के लिंग का चयन करना होगा I
  • अब आपको इस पेज में सदस्य की प्रोफाइल देखने के लिए सदस्य के मोबाइल नंबर सदस्य की आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षरों को इसमें भरना होगा I
  • और कैप्चा भरकर के देखें के लिंग का चयन करना होगा I जिससे कि आपके सामने सदस्य की प्रोफाइल दिखाई दे रही होगी जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट आउट निकाल सकते हो I

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची देखने के लिए आपको नीचे बताए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से परिवार के सदस्य की सूची को जान सकोगे इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है I

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची
  1. सबसे पहले आपके समग्र पोर्टल पर विजिट करना होगा I
  2. अब इस पोर्टल के होम पेज पर आपको कई सारे लिंक दिखाई दे रही होगी I
  3. जहां आपको समग्र आईडी जाने की नीचे कई सारे लिंक दिखाई दे रहे होगी I
  4. इनमें से किसी एक का चयन करके आप पोर्टल में बताए गए निर्देशों का पालन करके आप आसानी से समग्र पोर्टल की सहायता से आपके परिवारों के सदस्यों की सूची जान सकोगे I
  5. और इस समग्र आईडी को डाउनलोड या प्रिंट आउट भी निकाल सकते हो ।

मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना में आवेदन कैसे करे?

समग्र आईडी कैसे निकाले से जुडी सवाल-जवाब (FaQ)

समग्र आईडी कैसे निकाले आधार नंबर से ?

अगर आप आधार नंबर की सहायता से समग्र आईडी निकालना चाहते हो तो हम आपको बता दें कि समग्र पोर्टल पर आधार नंबर की सहायता से समग्र आईडी निकालने की किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है ।

समग्र आईडी कैसे निकाली जाती है ?

समग्र पोर्टल पर या सर आप समग्र आईडी जाने के नीचे दी गई किसी एक लिंग का चयन करके उसमें संबंधित जानकारी को भरते अप्पसानी से समग्र आईडी को निकाल सकते हो ।

कंप्यूटर में समग्र आईडी कैसे निकाले ?

अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप इसमें ब्राउज़र की सहायता से समग्र पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर इस पोस्ट के में बताई गई सभी प्रक्रिया को फॉलो करके समग्र आईडी को निकाल सकते हो I

समग्र आईडी कैसे निकाले नाम से ?

समग्र पोर्टल पर जाने के बाद आपको समग्र आईडी के नीचे दिखाई दे रही लिंक मोबाइल नंबर से क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल नंबर सदस्य की आयु और सदस्य के नाम के 2 अक्षरों का चयन करके आप समग्र आईडी को नाम की सहायता से भी जान सकोगे I

आधार कार्ड से समग्र आईडी जाने ?

समग्र पोर्टल पर आधार कार्ड की सहायता से समग्र आईडी को नहीं जान सकते हो समग्र पोर्टल पर आधार कार्ड की सहायता से ईकेवाईसी करने का ऑप्शन दिया गया है ।

समग्र आईडी को कैसे हटाया जा सकता है?

समग्र आईडी न्यू अपने नाम को हटाने के लिए आपको आपके नजदीकी सीएससी सेंटर या सरकारी विभाग के कार्यालय में जाकर नाम हटाने के लिए आवेदन करना होगा I

समग्र आईडी में जाति गलत है तो कैसे सुधारें?

समग्र आईडी से संबंधित किसी भी प्रकार से समग्र को फाइल को अपडेट करने के लिए आप समग्र पोर्टल पर जाता संबंधित लिंग का चयन करके आप अपनी जाति नाम आयु आदि प्रकार की किसी भी जानकारी में सुधार कर सकते हो I

समग्र आईडी में कितने दिनों में सुधार होता है?

आपके द्वारा किसी भी प्रकार से आईडी में संशोधन के लिए अनुरोध किया गया है तो इसका परिणाम आपको 8 से 10 दिनों के अंदर मिल जाएगा संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा सत्यापन करके आप की समग्र आईडी को अपडेट कर दिया जाएगा ।

समग्र आईडी से स्कूल का नाम कैसे निकाले?

इसकी सुविधा समग्र पोर्टल पर नहीं दी गई है I

मुझे फोन आशा है कि अब आप इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा बताई गई समग्र आईडी कैसे निकाले से जुड़ी सभी तरीकों के बारे में आप जान गए होंगे और आप इन तरीकों का उपयोग करके बड़ी आसानी से अपनी या अपने परिवार के सदस्यों की समग्र आईडी को आसानी से निकाल पाने में सक्षम हो गए होंगे अगर आपको समग्र आईडी से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें जिसका निराकार हम इस पोस्ट के माध्यम से करेंगे और इसी प्रकार और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट को फॉलो करें।

Previous articleमनरेगा की मजदूरी कितनी है? 2024 में (All India)
Next articleराशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें? 2024 ऑनलाइन | Ration Card Status Check Kaise Kare?
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

19 COMMENTS

  1. घर बैठे समग्र आईडी कैसे निकाले?आधार कार्ड से.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here