आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? (aadhar card se ration card kaise download kare): जैसे कि आप जानते हो कि आज के समय में आधार कार्ड की आवश्यकता हर जगह होती है, आधार कार्ड प्रत्येक आदमी की एक मुख्य पहचान बन गया है ।
आपके पास जितने भी दस्तावेज है उन्हें आधार कार्ड से लिंक हो ना अत्यंत आवश्यक होता है । इसलिए अधिकार अधिकांश राशन कार्ड धारकों के मन में सवाल उठता है, कि कैसे हम आपको ऑनलाइन माध्यम से आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे सकते हैं तो इससे से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको हम इस पोस्ट में बताने की कोशिश करेंगे।
अगर आप नहीं जानती हो कि आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पड़कर जिससे कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते वक्त अंत में आसानी से राशन कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया आप आसानी से जान पाओगे ।

- आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? [Online]
- Step-1 राशन कार्ड की Website खोलें
- Step-2 अपने जिला (Dist) का नाम चुनें
- Step-3 अपने ब्लॉक का नाम चुनें
- Step-4 ग्रामीण एवं शहरी (Rular or Urban) क्षेत्र का चयन करें
- Step-5 ग्राम का नाम सेलेक्ट करें
- स्टेप-6 ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
- Step-7 राशन कार्ड नंबर को चुनें
- Step-8 राशन कार्ड डाउनलोड करें (Download Your Ration Card)
- आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने से सम्बंधित सवाल
आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? [Online]
आप सब जानते हैं कि आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति का एक मुख्य दस्तावेज है लेकिन हम आपको बता दें कि अभी के समय में आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने की कोई भी प्रक्रिया खाद्य विभाग के द्वारा जारी नहीं की गई है तो आप यह सोच रहे हैं कि की आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें तो आप आधार की सहायता से राशन कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं ।
लेकिन हम आपको राशन कार्ड डाउनलोड करने की आसान सी प्रक्रिया बता रहे हैं, जिसमें आपको किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी I
तो चलिए जानते हैं बिना आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ।
Step-1 राशन कार्ड की Website खोलें
बिहार राज्य कि राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन से क्रोम ब्राउज़र की सहायता से epds.bihar.gov.in लिंक सर्च करके विजिट करें
Step-2 अपने जिला (Dist) का नाम चुनें
होम पेज पर आने के बात अब आपके सामने जिले की लिस्ट दिखाई दे रही होगी जिसमें आपके जिले का चयन करना होगा।

Step-3 अपने ब्लॉक का नाम चुनें
अब आपके सामने आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए जिले के अंतर्गत सभी ब्लॉक की जानकारी दिखाई दे रही होगी। जिसमें आप आपको अपने ब्लॉक के नाम का चयन करना होगा ।

Step-4 ग्रामीण एवं शहरी (Rular or Urban) क्षेत्र का चयन करें
अब अपने जिले के नाम का चयन करने के बाद अब आपके सामने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिंक दिखाई दे रही होगी जिसमें आप जिस भी क्षेत्र से संबंध रखते हो उसका चयन करें उदाहरण के लिए हम यहां ग्रामीण क्षेत्र का चयन कर रहे हैं ।

Step-5 ग्राम का नाम सेलेक्ट करें
जैसे ही आप अपने ग्रामीण क्षेत्र का चयन करोगे अब आपके सामने ग्राम का नाम की लिस्ट दिखाई दे रही होगी जिसे आप को सिलेक्ट करना होगा ।

स्टेप-6 ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
अब आपके सामने ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई दे रही होगी जिसमें आपको आपकी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना होगा ।

Step-7 राशन कार्ड नंबर को चुनें
आपके द्वारा सिलेक्ट की गई ऑप्शन में अब आपके सामने राशन कार्ड के सभी पात्र धारियों का नाम दिखाई दे रहा होगा जिसमें आपको अपने नाम को ढूंढ कर राशन कार्ड केलम नंबर के लिंग का चयन करना होगा ।

Step-8 राशन कार्ड डाउनलोड करें (Download Your Ration Card)
जैसी अब आप अपने राशन कार्ड नंबर के लिंक का नाम पर क्लिक करोगे अब आपकी स्क्रीन पर आप की राशन कार्ड की संपूर्ण जानकारी दिखाई दे रही होगी जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं ।

इस प्रकार हमारे द्वारा बताए गए ऊपर सभी स्टेप बाय स्टेप फॉलो प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से राशन कार्ड की लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हो । यहाँ हमने उदाहरण के लिए किसी एक राज्य की कोशिश के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है, अगर आप भारत के किसी भी राज्य से संबंध रखते हो सेम इसी तरह से प्रक्रिया को फॉलो करके आप किसी भी राज्य की राशन कार्ड की लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हो I
अगर आप नीचे बताए गए टेबल के अंतर्गत राज्य के अंतर्गत आते हो तो अपने राज्य का चयन करके राशन कार्ड की लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हो ।
राज्य का नाम ( State Name) | मोबाइल पर राशन कार्ड ऐसे देखे |
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) | – |
Assam (असम) | – |
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) | – |
Bihar (बिहार) | Click Kare |
Madhya Pradesh (मध्यप्रदेश) | Click Kare |
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) | – |
Delhi (दिल्ली) | – |
Gujarat (गुजरात) | – |
Goa (गोवा) | – |
Haryana (हरियाणा) | – |
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) | – |
Jharkhand (झारखंड) | – |
Kerla (केरल) | – |
Karnataka (कर्नाटक) | – |
Maharashtra (महाराष्ट्र) | – |
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) | – |
Manipur (मणिपुर) | – |
Meghalaya (मेघालय) | – |
Mizoram (मिजोरम) | – |
Nagaland (नागालैंड) | – |
Odisha (उड़ीसा) | – |
Punjab (पंजाब) | – |
Rajasthan (राजस्थान) | – |
Sikkim (सिक्किम) | – |
Tamil Nadu (तमिल नाडू) | – |
Telangana (तेलंगाना) | – |
Tripura (त्रिपुरा) | – |
Uttrakhand (उत्तराखंड) | – |
West Bengal (पश्चिम बंगाल) | – |
आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने से सम्बंधित सवाल
-
बिना राशन कार्ड वालों को किस आधार पर राशन मिलेगा ?
यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको राशन की सुविधा नहीं दी जाएगी ।
-
क्या सामान्य श्रेणी/वर्ग के परिवार वालों का भी राशन कार्ड बनता एवं राशन मिलता है?
हां I
-
आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया?
इस पोस्ट में बताई गई जानकारी को फॉलो करे I
-
आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे लिंक करे?
इस पोस्ट में बताई गई जानकारी को फॉलो करे I
-
आधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है क्या करू?
अभी तक राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड के माध्यम से डाउनलोड करने की कोई भी जानकारी खाद विभाग के द्वारा नहीं दी गई है ।
निष्कर्ष (Conclusion)
अब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर आसानी से राशन कार्ड आधार कार्ड के माध्यम से राशन डाउनलोड कैसे करें I इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी ।
अगर आपको आर्टिकल हेल्पफुल लगा है तो यह अपने मित्रों को इस पोस्ट को शेयर करें । और अगर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो नीचे कमेंट में अपनी राय दें जिसका हल हम आपको उपलब्ध करवाएंगे ।
और ऐसी ही राशन कार्ड से संबंधित नई जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Pmmodischeme.com को फॉलो करें।
By Sharefint.com Good Information
Thankyou.
ration card online apply kaise kiya jata hai
iske raton card ki official website par jakar online aavedan kar sakte ho.