अग्निपथ योजना क्या है? | योग्यता | आर्मी आयु सीमा |फॉर्म | exam date | agneepath yojanain hindi | agneepath yojana online apply | अग्निपथ योजना Salary
अग्निपथ योजना क्या है?: जैसे कि आप सब जानते हो कि हमारा देश युवाओं का देश है और हमारा देश की युवा सबसे अधिक भारतीय सेना में भर्ती होने की चाह रखते हैं। इस बात को ध्यान रखते हुए इन युवाओं को सेना में भर्ती हेतु करने के उद्देश्य से मंत्री रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के द्वारा अग्निपथ योजना 2022 को लांच किया गया है।
इस Agneepath yojana के अंतर्गत देश के युवाओं को सेना में चयनित होने पर उन्हें 4 साल के लिए अग्निवीर के रूप में भर्ती किया जाएगा।
और इसके बाद उन्हें कई प्रकार की आकर्षक पैकेज भी दिए जाएंगे। और अग्निविरो का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद उन्हें 11 लाख प्रदान किये जायेंगे, और प्रिवेट सेक्टर में भी इन्हें नौकरी की सुविधा दी जाएगी।
आज की पोस्ट को पूरा पढ़कर आप आसानी से अग्निपथ योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे इसमें आवेदन कैसे करें? योजना की पात्रता, क्यों इस योजना का विरोध हो रहा है? इस योजना के लाभ? इस योजना से संबंधित समस्त जानकारी आपको जानने को मिलेगी कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

- अग्निपथ योजना क्या है? (agneepath yojana kya hai in hindi)
- अग्निपथ योजना के फायदे किसे मिलेगा? (Benifits)
- अग्निपथ योजना का नुकसान
- अग्निपथ योजना के उद्देश्य
- अग्निपथ योजना की मुख्य विशेषताये
- अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को वेतन कितना मिलेगा
- अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में होने वाली भर्तिया
- अग्निपथ योजना योग्यता | agneepath yojana eligibility & qualification
- अग्निपथ योजना फॉर्म download
- अग्निपथ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (agneepath yojana online apply)
- योजना से जुड़े सवाल-जवाब
अग्निपथ योजना क्या है? (agneepath yojana kya hai in hindi)
यह अग्निपथ योजना भारत सरकार के द्वारा देश के उन सभी इच्छुक युवाओं के लिए इस योजना को लांच किया है, जो भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती होना चाहते हैं।
उन्हें इस योजना के माध्यम से प्रति वर्ष 45000 अधिक युवाओ को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। और उन्हें भारतीय सेना में 4 वर्षों तक बतौर अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने का मौका मिलेगा।
और इन चयनित होने वाले अग्निवीर जवानों को आकर्षक सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा।
जिससे कि उनका देश सेवा का सपना भी पूर्ण हो जाएगा और उन्हें रोजगार से संबंधित साधन भी प्राप्त हो सकेंगे।
अग्निपथ योजना का शुभारंभ
सेना की तीनों शाखाओं में युवाओं को चयनित करने के उद्देश्य से देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा 16 जून 2022 को इस अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया गया है।
इस अग्निपथ योजना के माध्यम से चयनित हुए अग्निवीरो को देश सेवा करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा। और इसके अंतर्गत प्रति वर्ष देश में करीब 50 हजार युवाओं को अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती किए जाने के प्रावधान इस योजना के अंतर्गत है।
और अब से जो भी सेना भर्ती की प्रक्रिया होगी वह अग्निपथ योजना के अंतर्गत ही होगी। जिसमें 75% युवाओं को अग्निपथ योजना के माध्यम से ही चयनित किया जाएगा बाकी 25% को सेना में भर्ती का मौका दिया जायेगा।
और भी पड़े-
अग्निपथ योजना का विरोध क्यों हो रहा है?
युवा अग्निपथ पूरे देश भर में युवा अग्निपथ योजना के विरोध में काफी ज्यादा उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते पूरे देश भर में हिंसात्मक प्रदर्शन भी हो रहे जिसमें कि लाखों की सरकारी संपत्ति को क्षति भी पहुंची है।
हम आपको बता दें कि आखिर क्यों अग्निपथ योजना का विरोध रहा है क्योंकि कोविड-19 सेना भर्ती कुछ समय से नहीं हुई है और पिछले 2 वर्षों में भर्ती की प्रक्रिया किसी भी प्रकार से नहीं की गई है, जिसके कुछ परिणाम ऐसे युवा जिनका सेना में चयन लगभग पूरा हो गया था उन्हें सरकार की इस अग्निपथ योजना के माध्यम से उन चयनित युवाओं की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सरकार ने लिया है।

ऐसे में सरकार के इस फैसले से उन युवाओं को बहुत गहरी निराशा हुई है जिनकी समय सीमा अब खत्म हो चुकी है और या जिनकी लगभग खत्म होने के कगार पर है। ऐसे युवाओं के माध्यम से ही इस योजना का विरोध किया जा रहा है।
अग्निपथ योजना की जानकारी (Agneepath Yojana Highlights)
योजना का नाम | Agneepath Yojana |
किसके द्वारा शुरू की | भारत सरकार |
किसे किसने लॉन्च की | श्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा |
योजना का विभाग | रक्षा मंत्रालय |
चयनित युवाओ का नाम | अग्निवीर |
सेना में अवधि | 4 वर्षो तक |
लाभार्थी | भारत की इक्षुक युवा |
भर्तिया | 50000 प्रति वर्ष |
सेना निवृति के बाद | 11 लाख रुपये |
बिमा कवर | 1 करोड़ का |
किस सेना के द्वारा | तीनो सेना के द्वारा |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
अग्निपथ योजना के फायदे किसे मिलेगा? (Benifits)
अग्निपथ स्कीम माध्यम से देश के समस्त इच्छुक यो नौजवान जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से कई प्रकार के फायदे मिलेंगे जिसकी जानकारी नीचे हम आपको पॉइंट के माध्यम से बता रहे हैं।
- युवाओं को तीनों सेनाओं जोकी थल सेना, जल सेना और वायु सेना तीनों में भर्ती होने का मौका मिलेगा।
- इसमें प्रतिवर्ष 50000 तक की भर्तियां योजना के माध्यम से निकाली जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत चयनित हुए अग्निवीरो को 4 वर्षों तक बतौर अग्निवीर के रूप में देश सेवा करने का मौका मिलेगा।
- इन नौजवान युवाओं का कार्यकाल की अवधि पूरी होने के बाद रक्षा बलों के द्वारा उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें सेना में रखा जा सकता है।
- अग्निपथ योजना के माध्यम से केवल 25% सैनिकों को ही आगे की सेवा का अवसर दिया जाएगा बाकी 75% को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।
- अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद कॉर्पोरेट कंपनी भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी प्रदान करने के लिए दिलचस्पी दिखा रही है।
- अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को इस में चयन होने के लिए आयु 17.5 साल से 23 वर्ष तक होना चाहिए।
- और कोरोनावायरस कारण समस्त युवाओं को 2 वर्ष का अतिरिक्त आयु की छूट सरकार के द्वारा दी जा रही है।
- इस योजना के माध्यम से भविष्य में युद्ध की बेहतर तैयारी सेना के द्वारा की जाएगी।
- रक्षा में स्किल इंडिया का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जा सकेगा।
- योजना के माध्यम से सेना में भर्ती की प्रक्रिया सख्त और पारदर्शी चयन प्रक्रिया हो सकेगी।
- इस योजना के माध्यम से पूरे देश भर में भर्ती आयोजित की जाएगी जिसका कार्यकाल 4 वर्षों तक का होगा।
- और इन्हें इन 4 वर्षों के अंतराल में आकर्षक सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा।
- 4 वर्षों के बाद उन्हें 11 लाख रुपये दिए जायेंगे।
अग्निपथ योजना का नुकसान
भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना को बड़े ही वर्षों के मंथन के बाद शुरू करने की घोषणा की है, हम आपको बता दें कि भविष्य की युद्ध इसी को देखते हुए इस योजना को सरकार के माध्यम से शुरू किया है।
लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को कुछ नुकसान का सामना करना पड़ेगा जो कि इस प्रकार से है।
पहले जो भी आर्मी में चयन प्रक्रिया होती थी उसमें किसी भी फौजी का कार्यकाल 20 वर्षों तक का होता था। किंतु अब अग्निपथ योजना के माध्यम से अग्निवीरों का कार्यकाल 4 वर्षों तक का होगा।
उसके बाद उन्हें सेवा से निष्कासित कर दिया जाएगा। ऐसे में देश सेवा की चाह रखने वाले युवाओं को गहरा धक्का लगा है ।
अग्निपथ योजना के उद्देश्य
आप जानते हो कि आज के समय में देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे में देश की रक्षा को भविष्य में भी बरकरार बनाए रखने के लिए तीनों सेना में चयनित होने वाले युवाओं को अग्निपथ योजना के अंतर्गत शामिल इसलिए कर रहे हैं।
क्योंकि देश मैं सुरक्षा का माहौल बरकरार रखा जा सके। कुल मिलाकर देश की और सेना की भविष्य की युद्ध निति को देखते हुए भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना को शुरू किया है जो कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
अग्निपथ योजना की मुख्य विशेषताये
सरकार के द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना की कई विशेषता है जिसकी जानकारी नीचे हम आपको पाठ के माध्यम से विस्तार पूर्वक बता रही है जो कि इस प्रकार से है।
- इसके माध्यम से भारत भर में 50000 तक की भर्तिया निकाली जाएगी।
- अग्निपथ योजना के माध्यम से सिलेक्ट होने वाले सैनिकों को अग्निवीरों के नाम से जाना जाएगा।
- इन चयनित अग्निवीरो का कार्यकाल कुल 4 वर्षों तक का होगा।
- इन 4 वर्षों के अंतराल के अंतर्गत उन्हें आकर्षित आकर्षक सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा।
- अपना कार्यकाल पूर्ण होने के बाद 25% सेनिको को उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें सेना में रखा जा सकता है।
- और शेष 75% को सेवा से निवृत्त हुए सैनिकों को कॉर्पोरेट कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरियां प्रदान करवाएं जा सकेगी।
- सभी अग्निविरो को प्रशिक्षण की अवधि 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की निर्धारित की गई है ।
तीनों में भर्ती प्रक्रिया पूर्व भर्ती प्रक्रिया की तरह ही होगी इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अग्निपथ योजना के मुख्य की-पॉइंट
- सिपाहियों एयर मैन और सेलर्स का नामांकन।
- देशभर में मेरिट आधारित पर चयन।
- ट्रेनिंग को मिलकर 4 साल का कार्यकाल।
- आकर्षक मासिक वेतन और सेवा निधि पैकेज का लाभ।
- सशस्त्र बलों के नियमित के डेट में सेवा देने का अवसर।
- 4 साल के बाद 25% अग्नि ब्यूरो का चयन नियमित संवाद के रूप में केंद्रीय पारदर्शी और कठोर प्रणाली के आधार पर किया जाएगा।
अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को वेतन कितना मिलेगा
अगर आपको नहीं पता है, कि इन 4 वर्षों के अंतर्गत में अग्निवीरों कितना मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा तो हम आपको बता दें कि-
- प्रथम वर्ष में ₹30000 प्रति माह का पेमेंट उन्हें दिया जाएगा जिनमें इन्हें कैश इन हैण्ड ₹21000 दिया जाएगा।
- और दूसरे वर्ष ₹33000 प्रदान किए जाएंगे जिसमें कि उन्हें कैश इन हैण्ड ₹23100 दिए जाएंगे। और तीसरे वर्ष में ₹36500 का महीने बाद वेतन होगा जिसमें इन्हें 25580 कैश इन हैण्ड प्राप्त होंगे।
- और अंतिम चौथे वर्ष में उन्हें ₹40000 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे जिसमें उन्हें कैश इन हैण्ड ₹28000 प्रदान किए जाएंगे।
- और अग्नि वीरों को 48 लाख रुपए का बीमा कवर भी दिया जाएगा यदि किसी कारणवश इनकी 4 वर्ष के कार्यकाल के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। और इन्हें सैनिकों को बैंक लोन की सुविधा भी सरकार के द्वारा दी जाएगी।।
- जैसे ही 4 वर्ष की सर्विस के बाद उन्हें कुल बजट ₹502000 की होगी जिसमें इतनी ही राशि सरकार अपनी तरफ से योगदान करेगी जिससे कुल मिलाकर अग्निविरो को मिलने वाली कुल राशि 11.71 हजार रुपया सेवानिवृत के समय पर प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम वर्ष | ₹30000 प्रतिमाह |
दूसरे वर्ष | ₹33000 प्रतिमाह |
तीसरे वर्ष | ₹36500 प्रतिमाह |
अंतिम चौथे | ₹40000 प्रतिमाह |
बिमा | 48 लाख रुपए का |
बिमा कवर | 1 करोड़ रुपये का |
सेवा निवृति पर | 11 लाख रुपये |
अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में होने वाली भर्तिया
भारतीय सेना के द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय थल सेना के द्वारा पहले से दूसरे वर्ष 40000, तीसरे वर्ष 45000 और चौथे वर्ष 50 हजार भर्तियां थल सेना के द्वारा की जाएगी।
वही वायु सेना के द्वारा प्रथम से द्वितीय वर्ष में 35 सो तीसरे वर्ष में 4400 और अंतिम चौथे वर्ष में 5300 भर्तियां करवाई जाएगी। वही जल सेना के द्वारा प्रथम और द्वितीय वर्ष में 3000 तीसरे वर्ष में 3000 और चौथे वर्ष में भी तीन हजार भर्तियां करवाई जाएगी।
सेना | पहले से दूसरे साल | तीसरे साल | चौथे साल |
भारतीय थल सेना | 40000 | 45000 | 50,000 |
भारतीय वायु सेना | 3500 | 4400 | 5300 |
भारतीय जल सेना | 3000 | 3000 | 3000 |
अग्निपथ योजना योग्यता | agneepath yojana eligibility & qualification
इस योजना के अंतर्गत आवेदक के निम्न ग्रेड में निचे बताये गए योग्यता के अंतर्गत होना आवश्यक है-
अग्निवीर जनरल ड्यूटी
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच।
- अग्निवीर द्वारा १०वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक एवं 33% प्रत्येक subject में अंक प्राप्त किए होनी चाहिए।
- Board जो grading system को follow करता हो, अग्निवीर द्वारा प्रत्येक subject में न्यूनतम D grade प्राप्त की आवश्यक है, overall C2 ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए।
अग्निवीर तकनीकी
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच।
- अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा physics, chemistry, maths एवं english से 50% अंक।
- इन चारों subject में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने आवश्यक है।
- ऐसे आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI course कर रखा है, वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र हैं।
- न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया आवश्यक है।
अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक)
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच।
- अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा physics, chemistry, maths एवं english से 50% अंक।
- इन चारों subject में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने आवश्यक है।
- ऐसे आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI course कर रखा है, वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र हैं।
- न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया आवश्यक है।
अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच।
- आवेदकों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ प्रत्येक subject में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत aggregate marks 60% निर्धारित किए गए हैं।
- अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा physics, chemistry, maths एवं english से 50% अंक प्राप्त होने अनिवार्य है।
अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच।
- दसवीं कक्षा उत्तीर्ण।
- आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त।
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास
- आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच ।
- दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक।
अग्निपथ योजना आर्मी आयु सीमा
अग्निपथ योजना के माध्यम से तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु 17.5 साल से लेकर 23 साल के मध्य होना चाहिए। पहले यह आयु सरकार के द्वारा 21 वर्ष तक के निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है।
अग्निपथ योजना के लिए दस्तावेज (Require Document)
अगर आप भी अग्निपथ योजना के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप जान ले कि इस योजना के अंतर्गत आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आवेदन करने से पहले आप इन दस्तावेजों को अपने पास तैयार करके रख ले उसके बाद ही आप इस योजना में आवेदन के लिए जाए नहीं तो आपका इस योजना में आवेदन नहीं हो पाएगा।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- शपथ पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
अग्निपथ योजना फॉर्म download
आप अग्निपथ योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो हम आपको आगे की हैडिंग में अग्निपथ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं? इसकी समझ से जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे।
और सबसे पहले आप अपनी योजना में भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर ले और सभी आवश्यक जानकारी को पढ़ ले।
अग्निपथ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (agneepath yojana online apply)
अग्नीपथ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके लिए नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताइए जिसे फॉलो करके आप आसानी से अग्निपथ योजना में आवेदन करके इस योजना के पात्र धारी बन सकते हैं कृपया नीचे बताएंगे प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पड़े।

- अग्नीपथ योजना के माध्यम से अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी पोर्टल पर आना होगा।
- अब आपको सीएससी पोर्टल के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन की लिंक दिखाई दे रहे होगी, आपको उस लिंग का चयन करना होगा।
- जैसी आप इस लिंक का चयन कर दोगे तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल गया होगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने संबंधित पूछे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- फिर इसकी अगली पेज मैं आपको रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के लिए भुगतान करना होगा। जैसी आप भुगतान कर दोगे और रजिस्ट्रेशन बटन पर लिंक करे करोगे।
- तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर ओपन खुल गई होगी जिसे आप डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हो।
इस प्रकार हमारे द्वारा बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आप अग्निपथ योजना में आवेदन कर सकोगे।
अग्निपथ योजना की चयन प्रक्रिया
अग्नीपथ योजना के माध्यम से अग्निवीर बनने के लिए आपको पूर्व निर्धारित किए गए आर्मी के नियम अनुसार ही इसमें अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा इसमें इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है।
- थल सेना में भर्ती हेतु आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको फिजिकल टेस्ट के लिए आर्मी के तरफ से आपको भर्ती कार्यालय में बुलाया जाएगा जहाँ आपको फिजिकल संबंधित सभी एक्टिविटी करवाई जाएगी।
- फिजिकल एक्टिविटी में पास होने के बाद आपका मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
- और अंत में मेडिकल चेकअप होने के बाद आपको सामान्य ज्ञान की साधारण थी परीक्षा देनी होगी।
- जिस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आप अग्निवीर योजना के पात्र धारी वन सकोगे।
- उसी प्रकार वायु सेना में भर्ती के लिए अग्निवीरो को सबसे पहले लिखित परीक्षा फिजिकल एबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर इसमें अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
- और जल सेना में भी पुराने तरीके के माध्यम से ही इसमें चयन प्रक्रिया करवाई जाएगी।
अग्निपथ योजना की Terms एवं Conditions
योजना में आवेदन करने से पहले आप इस योजना की टर्म और कंडीशन क्या है यह सवाल अधिकतर आपके द्वारा पूछा जाता है इसे हम आपको कुछ इस योजना के कंडीशन बता रहे जिसे फॉलो करके आप इस योजना में आवेदन दर्ज करें।
- इस योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों को 4 वर्षों के लिए नियुक्त किया जाएगा।
- इस योजना में चयनित होने वाले सैनिकों को एक अलग रैंक प्रदान की जाएगी जिन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।
- 4 वर्ष की समय सीमा पूर्ण होने के पश्चात अग्निवीरो को परमानेंट इनरोलमेंट करवाने के लिए आर्मी के द्वारा तय की गई कठिन प्रोसेस से गुजरना होगा इसके बाद 25% अग्निवीरो को इसमें चयन किया जाएगा।
- इस वर्ष अग्निवीरवीरों को अग्निपथ योजना के माध्यम से 40000 भर्तियां के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा।
- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन आप सीएससी सेंटर के माध्यम से कर सकोगे।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 17.5 वर्ष न्यूनतम और अधिकतम 23 वर्ष होना चाहिए
- इस योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों को 4 वर्षों के लिए नियुक्त किया जाएगा।
- इस योजना में चयनित होने वाले सैनिकों को एक अलग रैंक प्रदान की जाएगी जिन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।
- 4 वर्ष की समय सीमा पूर्ण होने के पश्चात अग्निवीरो को परमानेंट इनरोलमेंट करवाने के लिए आर्मी के द्वारा तय की गई कटौती से गुजरना होगा इसके बाद 25% अग्नि को इसमें चयन किया जाएगा। इस वर्ष अग्निवीर वीरों को अग्निपथ योजना के माध्यम से 40000 भर्तियां के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन आप सीएससी सेंटर के माध्यम से कर सकोगे। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 17 वर्ष न्यूनतम और अधिकतम 3 वर्ष होना चाहिए रहा हूं आपको बता दें कि इस बार सदस्य निर्विरोध को 2 साल की आयु लिमिट कर दी गई है और इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं निर्धारित की गई है।
- आपको बता दें कि इस बार आवेदकों को 2 साल की आयु लिमिट कर दी गई है
- और इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं निर्धारित की गई है।
योजना से जुड़े सवाल-जवाब
Q.1 अग्निवीरों का भविष्य असुरक्षित है?
Ans: भविष्य की सुरक्षा नीतियों को देखकर ही शुरू किया गया है। इसलिए यह योजना देश और सैनिकों के लिया पूर्ण रूप से सुरक्षित है, जिसमें अग्निवीरो को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होगा।
Q.2 अग्निपथ योजना के कारण युवाओं के लिए अवसर कम हो जाएंगे?
Ans: ऐसा बिल्कुल नहीं है अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर और भी बढ़ेंगे।
Q.3 यह सशस्त्र बलों की गुणवत्ता को नुकसान पहुंचाएगा?
Ans: अग्नीपथ योजना के माध्यम से सशस्त्र बलों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। बल्कि स्किल इंडिया के तहत देश में प्रतिवर्ष युवा अग्नि वीरों की भर्ती के माध्यम से इसका लाभ मिलता रहेगा।
Q.4 अग्निपथ योजना में हाइट कितनी चाहिए?
Ans: अग्नीपथ योजना के माध्यम से अग्निवीरों को आर्मी जनरल ड्यूटी (GD) के लिए उनकी हाइट 169 सेंटीमीटर होना चाहिए।
Q.5 अग्निपथ योजना क्या है?
Ans: विश्व की युद्ध नीति और सेना के कौशल को बढ़ाने और देश की सुरक्षा को सही रूप से सुचारू ढंग से बनाए रखने के उद्देश्य से अग्नीपथ योजना को शुरू किया गया है, इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 2023 से होने वाली तीनों सेनाओं की आर्मी रिक्रूटमेंट भर्ती में सिलेक्ट होने वाले अग्निवीरो को 4 वर्षों के लिए आर्मी में रखा जाएगा।
Q.6 अग्निपथ योजना वायुसेना में हाइट कितनी चाहिए?
Ans: कम से कम 152.5 सेंटीमीटर होनी जरूरी हैI
Q.7 अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को वेतन कितना मिलेगा?
Ans: प्रथम वर्ष ₹30000 द्वितीय वर्ष ₹33000 तृतीय वर्ष ३६500 और चोथे वर्ष 40000 मिलेगाI
Q.8 अग्निपथ योजना में आवेदन कैसे करें
Ans: CSC सेंटर पर जाकर आप इसमें आवेदन कर सकोगेI
Q.9 अग्निपथ योजना योग्यता ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?
Ans: कम से कम 152 CM होना जरुरी हैI
Q.10 अग्निपथ योजना की चयन प्रक्रिया क्या है?
Ans: निचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करेI
निष्कर्ष (Conclusion)
अब आप इस पोस्ट के पूरा पड़कर देश की सुरक्षा के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण कल्याणकारी अग्निपथ योजना 2023 से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से जाने को मिल गई होगी।
अगर आपको अभी भी इस Agnipath Scheme से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या या कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट बोक में सवाल करे, जहाँ हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे।
और ऐसी ही नई योजनाओ के बारे में जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करे।
Recent Posts
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना: 12वी किस्त कैसे ऐसे प्राप्त करें?
- (RKVY) रेल कौशल विकास योजना क्या है? | Rail Kaushal Vikas Yojana | Apply online | Application Form
- एमपी ई उपार्जन पोर्टल: | ई-उपार्जन मोबाइल एप | खरीफ 2023 | रवि(ग्रीष्म कालीन मुंग)
- सुपर 100 योजना मध्यप्रदेश क्या है ? | लाभ किसे मिलेगा ?
- कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? | हाई कोर्ट | सुप्रीम कोर्ट | मप्र हाई कोर्ट | इलाहाबाद हाई कोर्ट | eCourt Case Status