अमृत भारत स्टेशन योजना: जानिए किसे मिलेगा फायदा? (2023)

अमृत भारत स्टेशन योजना उत्तर प्रदेश | अमृत भारत स्टेशन योजना महाराष्ट्र लिस्ट | अमृत भारत स्टेशन योजना महाराष्ट्र | अमृत भारत स्टेशन योजना बिहार लिस्ट | अमृत भारत स्टेशन योजना निबंध मराठी | अमृत भारत स्टेशन योजना पर निबंध | अमृत भारत स्टेशन योजना लिस्ट झारखंड | अमृत भारत स्टेशन योजना लिस्ट rajasthan

अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme): नमस्कार दोस्तों! भारत सरकार और राज्य सरकार अपनी नागरिकों के कल्याण के लिए आए दिन नई योजनाओं का संचालन और शुरुआत करती आ रही है। जिससे कि प्रत्येक नागरिकों को इस अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से उन्हें लाभ प्राप्त हो सके और उनके जीवन में खुशहाली और तरक्की प्राप्त हो सके।

आज हम आपको एक ऐसी ही सरकार के द्वारा लाई गई अमृत भारत स्टेशन योजना के बारे में बताने वाले हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से आप इस योजना से संबंधित सड़क पर सभी प्रकार की जानकारी जैसे जैसी योजना के फायदे उद्देश्य इसके मुख्य विशेषताएं पात्रता एवं मानदंड इस योजना में आवेदन कैसे करें? से संबंधित लगभग सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

अगर आप भी इन योजना की जानकारी प्राप्त चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े जिससे की आप इस अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित लगभग सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुंच पाएगी।

अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है ? (Amrit Bharat Station Scheme)

अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला रखी है। इस योजना के माध्यम से देश के लगभग 1275 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण और उन्नयन होगा। जिससे इस योजना से बेहतर और आधुनिक यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

अमृत भारत स्टेशन योजना

अमृत भारत स्टेशन योजना से स्टेशन पर नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा। तथा इस योजना में देश के किन राज्यों में कितने रेलवे स्टेशनों को चयनित किया गया है और उनके लिए कितना बजट रखा गया है उससे संबंधित लगभग सभी प्रकार की जानकारी नीचे आपको उपलब्ध होने वाली है।

अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ

अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 6 अगस्त 2023 को वर्चुअल तरीके से इस योजना की शुरुआत की आधारशिला रखी गई है। इस योजना के माध्यम से देश भर में लगभग 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य करना है।

और रेलवे यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं और उनके सफर को सरल और सुगम बनाना ही रेल मंत्रालय का एक मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के अंतर्गत भारत के 27 राज्य तथा 8 केंद्र शासित प्रदेशों में आने वाले लगभग सभी रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास का कार्य किया जाना है।

अमृत भारत स्टेशन योजना की जानकारी (Yojana Highlights)

योजना का नामअमृत भारत स्टेशन योजना
विभागभारतीय रेलवे बोर्ड
लाभार्थी रेलवे में सफर करने वाले यात्रि
उद्देश्य  छोटे रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण और उनका आधुनिकरण करना
चयनित रेलवे स्टेशन1274 से अधिक
श्रेणी  केंद्रीय सरकारी
कुल लागतअनुमानित लागत 24,470 करोड़ रुपए से अधिक
वर्ष2023

अमृत भारत स्टेशन योजना के फायदे (Benifits)

भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे द सफर करने वाले यात्रियों को कई प्रकार की विशेष सुविधाएं प्राप्त होने वाली है। इस योजना के माध्यम से यात्रियों को क्या लाभ प्राप्त होने वाले हैं जिसकी जानकारी नीचे आपको लिस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है।

  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़े होर्डिंग का निर्माण होगा।
  • महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा का प्रावधान।
  • सभी नागरिक स्टेशन के वेटिंग रूम में मीटिंग कर सकेंगे।
  • निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
  • जाम से मिलेगी नागरिको को मुक्ति।
  • भारत देश में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों का रेलवे सफर और सरल और सम बन पाएगा।
  • भारत देश में रेलवे नेटवर्क का आधुनिकरण करने के साथ-साथ रेल विभाग को और बड़ा और मजबूत किया जाएगा।
  • और सबसे मुख्य फायदा यह है कि इस योजना के माध्यम से देश में रोजगार के नए मुख्य बनना शुरू होंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़े होर्डिंग का निर्माण होगा 

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ट्रेन के माध्यम से सफर करने वाले सभी यात्रियों को सही जानकारी प्राप्त करवाने के लिए रेलवे बोर्ड के द्वारा बड़े होल्डिंग्स रेलवे स्टेशन के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाएंगे।

जिससे कि इन होल्डिंग के सहायता से यात्री करने वाले यात्रियों को ट्रेन के आने जाने से संबंधित उचित और सटीक जानकारी प्राप्त हो पाएगी। इससे सभी नागरिक आसानी से अपनी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली है उसकी समय पर पहुंचेगी सभी जानकारी सही रूप से प्राप्त हो पाएगी। इन होल्डिंग ओं का आकार 10 से 20 मीटर के समक्ष होगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के उद्देश्य (Objective)

अभी के समय में भारत देश में ट्रेन की सहायता से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। हमारे देश में 1000 से भी अधिक कई ऐसे छोटे रेलवे स्टेशन उपलब्ध है जहां पर उनके होने विकास का कार्य करना जाना बाकी है यहां पर यात्रियों को प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है किस प्रकार की सुविधा है बड़े जंक्शन पर मिल पाती है।

इसलिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों आने वाले रेलवे स्टेशनों का विकास का कार्य किया जाएगा। दीक्षित की रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा जिससे कि यात्रियों को आसान भी होगा और उन्हें लगभग सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त हो सके। इस योजना को शुरू करने की आधारशिला रखी है।

अमृत भारत स्टेशन योजना की मुख्य विशेषताये (Main key Features)

भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की कई सारी मुख्य विशेषताएं है जिसे आपको जानना जरूरी है, वह कौन सी मुख्य बातें हैं उसकी जानकारी नीचे आपको पॉइंट के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है।

  • निशुल्क वाईफाई की सुविधा
  • पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण
  • यात्रियों के लिए वेटिंग रूम का नवीनीकरण
  • यात्रियों को पार्किंग की सुविधा
  • यात्रियों के चलने के लिए पैदल मार्ग
  • छोटे और बड़े स्टेशन का नवीनीकरण और आधुनिकरण
  • नवीनीकरण होने से नागरिकों को बेहतर स्टेशन की सुविधा का लाभ
  • 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों का इस योजना के माध्यम से आधुनिकीकरण
  • छोटे तथा महत्वपूर्ण स्टेशनों का विकास 

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन रेलवे स्टेशन का होगा निर्माण

अमृत भारत स्टेशन योजना हाल ही में भारतीय रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए शुरू की गई है। वर्तमान में, इस योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे पर 1275 स्टेशनों के उन्नयन / आधुनिकीकरण का काम किया जाने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत, सोनपुर डिवीजन के 18 स्टेशन और समस्तीपुर डिवीजन के 20 स्टेशनों की पहचान की गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उठाई जाने वाली 1275 स्टेशनों की सूची, सोनपुर और समस्तीपुर डिवीजनों सहित, निम्नलिखित है।

S,Noराज्यों का नामकुल चयनित स्टेशन
1Andhra Pradesh72
2Arunachal Pradesh1
3Assam49
4Bihar86
5Chattisgarh32
6Delhi13
7Goa2
8Gujarat87
9Haryana29
10Himachal Pradesh3
11Jharkhand57
12Karnataka55
13Kerala34
14Madhya Pradesh80
15Maharashtra123
16Manipur1
17Meghalaya1
18Mizoram1
19Nagaland1
20Odisha57
21Punjab30
22Rajasthan82
23Sikkim1
24Tamil Nadu73
25Telangana39
26Tripura4
27UT of Chandigarh1
28UT of Jammu & kashmir4
29UT of Puducherry3
30Uttar Pradesh149
31Uttarakhand11
32West Bengal94
 Total 1275

योजना का बजट रेलवे स्टेशन के अनुसार

प्रधानमंत्री ने अक्सर उच्च-तकनीकी सार्वजनिक परिवहन की प्रावधानिकता पर जोर दिया है। देशभर में लोगों के लिए रेलवे सबसे पसंदीदा परिवहन विधि होने के बारे में ध्यान देते हुए, उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व-स्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने के महत्व को उजागर किया है। इस दृष्टिकोण के मार्गदर्शन में, अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की गई है जिसका उद्घाटन 1309 स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए किया गया है।

इस योजना के अंश के रूप में, प्रधानमंत्री ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए नींव पत्थर रखी है। इन स्टेशनों का पुनर्निर्माण लगभग 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत पर होगा। इन स्टेशनों के विकास के लिए ‘सिटी सेंटर्स’ के रूप में मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें शहर के दोनों पक्षों की उचित एकीकरण की जाएगी। यह एकीकृत प्रवApproach होलिस्टिक दृष्टिकोण से शहर के कुल शहरी विकास के संरूप में शहरी स्टेशन के चारों ओर में केंद्रित है।

ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और संघ राज्यों में बिखरे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 आदि शामिल हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित स्टेशन की सूचि

S.Noराज्यों के नामस्टेशनस्टेशन के नाम
1आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)72आदोनी, अनाकापल्ले, अनंतपुर, अनपर्थी, अराकु, बापटला, भीमावरम टाउन, बोब्बिली जंक्शन, चिपुरुपल्ली, चिराला, चित्तूर, कड़पा, कुंभुम, धर्मवरम, ढोने, दोनाकोंडा, दुव्वाडा, एलमांचिलि, एलुरु, गिड्डलूर, गूटी, गुडिवाडा, गुदुर, गुनादला, गुंटूर, हिंदूपुर, इच्छपुरम, कडिरि, काकिनाडा टाउन, कोट्टवलसा, कुप्पम, कुर्नूल सिटी, माचेर्ला, मचिलीपट्नम, मदनपल्लि रोड, मंगलागिरि, मर्कापुरम रोड, मटरालयम रोड, नादिकुडे जंक्शन, नंद्याल, नरसरावपेट, नरसापुर, नौपाडा जंक्शन, नेल्लोर, निदादवोलू, ओंगोल, पकाला, पलासा, पर्वतीपुरम, पिडुगुरल्ला, पिलर, राजम्पेट, राजमुंद्रि, रायनपदु, रेणिगुंटा, रेपल्ले, समलकोट, सत्तेनपल्ली, सिंहाचलम, सिंगरयकोंडा, श्री कालहस्ती, श्रीकाकुलम रोड, सुल्लुरपेटा, ताडेपल्लिगुडेम, तादिपत्रि, तेनाली, तिरुपति, तूनी, विजयवाडा, विनुकोंडा, विशाखापत्तनम, विजयनगरम, विजयनगरम जंक्शन
2अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)1नाहरलगुन (इटानगर)
3असम (Assam)49आमगुरी, अरुणाचल, चपरमुख, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, डिफू, दुलियाजन, फकीराग्राम जं., गौरीपुर, गोहपुर, गोलाघाट, गोसाई गाँव हाट, हैबरगाँव, हरमुति, होजई, जगीरोड, जोरहाट टाउन, कामाख्या, कोकराजहाट, लंका, लेडो, लमडिंग, मजबाट, मकुम जं., मार्गहेरिटा, मारियानी, मुरकेंगसेलेक, नहरकतिया, नलबारी, नामरूप, नारांगी, न्यू बोंगाइगाँव, न्यू हाफलोंग, न्यू करीमगंज, न्यू तिनसुकिया, नॉर्थ लाखिमपुर, पथसला, रंगापारा नॉर्थ, रांगिया जं., सरूपथर, सिबसागर टाउन, सिलापथर, सिलचर, सिमालुगुरी, तांगला, तिनसुकिया, उदलगुरी, विश्वनाथ चरियाली
4बिहार (Bihar)86अनुग्रह नारायण रोड, आरा, बख्तियारपुर, बांका, बनमंखी, बापूधाम मोतिहारी, बरौनी, बरह, बरसोई जं., बेगूसराय, बेतिया, भबुआ रोड, भागलपुर, भगवानपुर, बिहार शरीफ, बिहिया, बिक्रमगंज, बक्सर, चौसा, छपरा, दलसिंह सराय, दरभंगा, दौराम मधेपुरा, देहरी ऑन सोन, धोली, दिघवाड़ा, दुमराओं, दुर्गौटी, फतुहा, गया, घोरसहन, गुररू, हाजीपुर जं., जमालपुर, जमुई, जनकपुर रोड, जयनगर, जेहानाबाद, कहलगाँव, करहगोला रोड, खगड़िया जं., किशनगंज, कुदरा, लभा, लहरिया सराय, लखीसराय, लखमीनिया, मधुबनी, महेशखुंट, मैरवा, मानसी जं., मुंगेर, मुज़फ्फरपुर, नबिनगर रोड, नरकटियागंज, नौगढ़िया, पहाड़पुर, पिरो, पीरपैंटी, रफीगंज, रघुनाथपुर, राजेंद्र नगर, राजगीर, राम दयालु नगर, रक्सौल, सबौर, सगौली, सहरसा, साहिबपुर कमाल, साकरी, सालौना, सालमारी, समस्तीपुर, सासाराम, शाहपुर पटोरी, शिवनारायणपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सिमुलतला, सीतामढ़ी, सिवान, सोनपुर जं., सुलतानगंज, सुपौल, तारेगन्ना, ठाकुरगंज, थावे
5छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)32आकालताड़ा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर रोड, बालोद, बारादवार, बेल्हा, भानुप्रतापपुर, भातापारा, भिलाई, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर, चम्पा, डल्लिराजहरा, दोंगरगढ़, दुर्ग, हाथबंध, जगदलपुर, जांजगीर नैला, कोरबा, महासमुंद, मंदिर हसौद, मरौदा, निपानिया, पेंद्रा रोड, रायगढ़, रायपुर, राजनंदगांव, सरोना, तिलदा-नियोरा, ऊरकुरा, उसलापुर
6दिल्ली (NCT of Delhi)13आदर्शनगर दिल्ली, आनंद विहार, बिजवासन, दिल्ली, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली शाहदरा, हज़रत निज़ामुद्दीन, नरेला, न्यू दिल्ली, सब्जी मंडी, सफदरजंग, तिलक ब्रिज
7गोवा (Goa)2सांवोरडेम, वास्को-द-गामा
8गुजरात (Gujarat)87अहमदाबाद, आनंद, अंकलेश्वर, असारवा, बर्डोली, भचाउ, भक्तिनगर, भानवद, भरूच, भाटिया, भावनगर, भेस्तन, भिलडी, बिलिमोरा (न्यूजी), बिलिमोरा जं., बोटाद जं., चांदलोडिया, चोरवड़ रोड, दाभोई जं., दाहोद, डाकोर, डेरोल, ध्रांगध्रा, द्वारका, गांधीधाम, गोधरा जं., गोंडल, हापा, हिम्मतनगर, जाम जोधपुर, जामनगर, जामवंथली, जूनागढ़, कलोल, कनालूस जं., करमसद, केशोद, खंभालिया, किम, कोसाम्बा जं., लख्तर, लिम्बडी, लिमखेड़ा, महेमदाबाद और खेड़ा रोड, महेसाना, माहुवा, मानिनगर, मिथापुर, मियागाम करजन, मोरबी, नड़ियाद, नवसारी, न्यू भुज, ओखा, पडधाड़ी, पालनपुर, पालिताणा, पाटन, पोरबंदर, प्रतापनगर, राजकोट, राजुला जं., साबरमती (बीजी और एमजी), साचिन, समखियाली, सांजन, सवरकुंडला, सायन, सिद्धपुर, सिहोर जं., सोमनाथ, सोंगध, सूरत, सुरेंद्रनगर, थान, उधना, उदवादा, उमरगांव रोड, उंझा, उत्रन, वडोदरा, वापी, वट्वा, वेरावल, विरमगाम, विश्वामित्री जं., वांकनेर
9हरियाणा (Haryana)29अंबाला कैंट, अंबाला शहर, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, भिवानी जं., चरखी दादरी, फरीदाबाद, फरीदाबाद एनटी, गोहाना, गुरुग्राम, हिसार, होदल, जींद, कालका, करनाल, कोसली, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मंडी दबवाली, नरनौल, नरवाना, पलवल, पानीपत, पटौदी रोड, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर जगधरि
10हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)3अम्ब आंडौरा, बैजनाथ पापरोला, पालमपुर
11झारखंड (Jharkhand)57बलसिरिंग, बानो, बाराजामड़ा जं., बारकाकाना, बासुकिनाथ, भागा, बोकारो स्टील सिटी, चैबासा, चक्रधरपुर, चंडिल, चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, डंगोपोसी, देवघर, धनबाद, दुमका, गमहरिया, गंगाघाट, गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन, घाटशिला, गिरिडीह, गोड्डा, गोविन्दपुर रोड, हैदरनगर, हटिया, हजारीबाग रोड, जमताड़ा, जप्ला, जसीदीह, कतरसगढ़, कोडरमा, कुमारधुबी, लतेहर, लोहरदगा, मधुपुर, मनोहरपुर, मुहम्मदगंज, मुरी, एन.एस.सी.बी. गोमोह, नगरुंटरी, नमकोम, ओरगा, पाकुड़, परसनाथ, पिस्का, राजखर्सवां, राजमहल, रामगढ़ कैंट, रांची, साहिबगंज, संकरपुर, सिल्ली, सिनी, टाटानगर, टाटीसिलवाई, विद्यासागर
12कर्नाटक (Karnataka)55आलमत्ती, अलनवर, अरसिकेरे जंक्शन, बदामी, बागलकोट, बल्लारी, बैंगलोर कैंट, बंगरपेट, बंतवला, बेलगावी, बीदर, बीजापुर, चमराजनगर, चन्नपट्टन, चन्नासंद्र, चिक्कमगलूरु, चित्रदुर्गा, दावणगेरे, धारवाड़, दोड़बल्लापुर, गदग, गंगापुर रोड, घातप्रभा, गोकाक रोड, हरिहर, हसन, होसपेट, कलाबुरगी, केंगेरी, कोपल, क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (बेंगलुरु स्टेशन), कृष्णराजापुरम, मल्लेस्वरम, मलूर, मंड्य, मैंगलोर सेंट्रल, मंगलोर जं., मुनिराबाद, मैसूर, रायचूर, रामनगरम, रणीबेन्नुर, सागर जम्बगरू, सकलेशपुर, शाहाबाद, शिवमोग्गा टाउन, श्री सिद्धरूद्ध स्वामीजी हुबल्ली जं., सुब्रह्मण्य रोड, तालगुप्पा, तिप्तूर, तुमकुरु, वाडी, व्हाइटफील्ड, यादगीर, यशवंतपुर
13केरल (Kerala)34आलप्पुज़ा, अंगादिप्पुरम, आंगमाली फॉर कालडी, चालकुडी, चंगनास्सेरी, चेंगन्नूर, चिरयिनिक्किल, एर्नाकुलम, एर्नाकुलम टाउन, एट्टुमानूर, फेरोक, गुरुवायूर, कसरगोड, कयन्कुलम, कोल्लम, कोझिकोड, कुट्टिपुरम, मावेलिक्करा, नेय्याटिंकरा, नीलंबुर रोड, ओट्टापलम, परप्पनंगडी, पय्यानूर, पुनालूर, शोरनूर जं., थलाश्शेरी, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, तिरूर, तिरुवल्ला, त्रिपुनिथुरा, वडकरा, वर्कला, वडकंचेरी
14मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)80आकोडिया, आमला, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बनापुरा, बरगवां, बियोहारी, बेरच्चा, बेतूल, भिंड, भोपाल, बिजुरी, बीना, बियावड़ा राजगढ़, छिंदवाड़ा, दबरा, दमोह, दतिया, देवास, गदरवाड़ा, गंजबासोदा, घोराडोंगरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, हरपलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, इटारसी जं., जबलपुर, जुन्नोर देव, करेली, कटनी जं., कटनी मुरवारा, कटनी साउथ, खचरौद, खजुराहो, खंडवा, खिरकिया, लक्ष्मीबाई नगर, मैहर, मक्सी, मंडलाफोर्ट, मंदसौर, एमसीएस छतरपुर, मेघनगर, मुरेना, मुलताई, नागड़ा, नैनपुर, नरसिंहपुर, नीमच, नेपानगर, ओरछा, पांधूरणा, पिपरिया, रतलाम, रीवा, रुथियाई, सांची, संत हिरदाराम नगर, सतना, सागर, सेहोर, सिवनी, शाहडोल, शजापुर, शामगढ़, शेओपुर कलां, शिवपुरी, श्रीधाम, शुजलपुर, सिहोरा रोड, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, विक्रमगढ़ आलोट
15महाराष्ट्र (Maharashtra)123अहमदनगर, आजनी (नागपुर), अकोला, अकूर्डी, अमलनेर, अमगांव, अमरावती, अंधेरी, औरंगाबाद, बदनेरा, बलहर्शह, बांद्रा टर्मिनस, बारामती, बेलापुर, भंडारा रोड, भोकर, भुसावल, बोरिवली, बायकुला, चालिसगांव, चंदा फोर्ट, चंद्रपुर, चरणी रोड, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, चिंचपोकली, चिंचवड, दादर, दौंड, देहू रोड, देवलाली, धामंगांव, धरंगांव, धर्माबाद, धुले, दिवा, दुधानी, गंगाखेड़, गोधनी, गोंदिया, ग्रांट रोड, हडपसर, हतकनंगले, हजूर साहिब नांदेड़, हिमायतनगर, हिंगनघाट, हिंगोली डीकन, इगतपुरी, इटवारी, जालना, जेऊर, जोगेश्वरी, कल्याण, कामप्टी, कंजुर मार्ग, कराड, कटोल, केदगांव, किनवत, कोल्हापुर, कोपरगांव, कुर्दुवाडी, कुर्ला, लसालगांव, लातूर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, लोनंड, लोनावला, लोअर परेल, मलाड, मलकापुर, मनमाड, मनवथ रोड, मरीन लाइन्स, माटुंगा, मिरज, मुदखेड़, मुंबई सेंट्रल, मुम्ब्रा, मुर्ताजापुर, नगरसोल, नागपुर, नंदगांव, नंदुरा, नर्खेड़, नासिक रोड, उस्मानाबाद, पचोरा, पंढरपुर, परभणी, परेल, परली वैजनाथ, पारटूर, प्रभादेवी, पुलगांव, पुणे जं., पूर्णा, रावेर, रोटेगांव, साईनगर शिर्डी, सैंडहर्स्ट रोड, सांगली, सतारा, सवडा, सेलू, सेवाग्राम, शहाद, शेगांव, शिवाजी नगर पुणे, सोलापुर, तालेगांव, ठाकुरली, ठाणे, तितवाला, तुमसर रोड, उमरी, ऊरुली, वडाला रोड, विद्याविहार, विक्रोली, वाडसा, वर्धा, वाशिम, वाथर
16मणिपुर (Manipur)1इंफाल
17मेघालय (Meghalaya)1मेहेंदीपथार
18मिज़ोरम (Mizoram)1साइरांग (आइज़ॉल)
19नागालैंड (Nagaland)1डिमापुर
20ओडिशा (Odisha)57अंगुल, बदमपहर, बलांगीर, बालासोर, बलुगांव, बारबिल, बरगढ़ रोड, बरीपड़ा, बरपाली, बेलपाहार, बेतनोटी, भद्रक, भवानीपट्टणा, भुवनेश्वर, बिमलगढ़, ब्रह्मपुर, ब्रजराजनगर, छत्रपुर, कटक, दमनजोड़ी, धेनकानाल, गुनुपुर, हरिशंकर रोड, हिराकुद, जाजपुर-केन्दुझारगड़ रोड, जालेश्वर, जरोली, जेयपोर, झारसुगुड़ा, झारसुगुड़ा रोड, कांटाबन्जी, केन्दुझारगड़, केसिंगा, खरियार रोड, खुर्दा रोड, कोरापुट, लिंगराज टेम्पल रोड, मंचेश्वर, मेरामंडली, मुनिगुडा, न्यू भुवनेश्वर, पनपोश, पारादीप, पारलखेमुंडी, पुरी, रघुनाथपुर, रायगढ़, रायरखोल, रायरांगपुर, राजगंगपुर, रायगड़ा, रौरकेला, साखी गोपाल, संबलपुर, संबलपुर सिटी, तालचर, तालचर रोड, तितलगढ़ जंक्शन।
21पंजाब (Punjab)30आबोहर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, ब्यास, भटिंडा जंक्शन, धंधारी कलां, धुरी, फाजिल्का, फिरोजपुर कैंट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर कैंट, जालंधर सिटी, कपूरथला, कोटकपुरा, लुधियाना, मलेरकोटला, मांसा, मोगा, मुक्तसर, नंगल डैम, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, पटियाला, फगवाड़ा, फिलौर, रूप नगर, संगरूर, एसएएसएन मोहाली, सिरहिंद।
22राजस्थान (Rajasthan)82आबू रोड, अजमेर, अलवर, असलपुर जोबनेर, बालोतरा, बंदीकुई, बरां, बाड़मेर, बायाना, ब्यावर, भरतपुर, भवानी मंडी, भीलवाड़ा, बीजैनगर, बीकानेर, बूंदी, चंदेरिया, छाबड़ा गुगोर, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, चुरू, डकनिया तलाव, दौसा, दीग, डेगाना, देशनोक, धोलपुर, दीदवाना, डूंगरपुर, फालना, फतेहनगर, फतेहपुर शेखावाटी, गांधीनगर जयपुर, गंगापुर सिटी, गोगामेरी, गोतन, गोविन्द गढ़, हनुमानगढ़, हिन्दौन सिटी, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, जवाई बांध, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, कपासन, खैरथल, खेरली, कोटा, लालगढ़, मंडलगढ़, मंडवार महवा रोड, मारवाड़ भीनमल, मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन, मेरता रोड, नागौर, नारायणा, निम का थाना, नोखा, पाली मारवाड़, फलोदी, फुलेरा, पिंडवाड़ा, राजगढ़, रामदेवरा, रामगंज मंडी, राणा प्रतापनगर, रानी, रतनगढ़, रेन, रिंगस, सदुलपुर, सवाई माधोपुर, श्री महावीरजी, सीकर, सोजत रोड, सोमेसर, श्रीगंगानगर, सुजांगढ़, सूरतगढ़, उदयपुर सिटी।
23सिक्किम (Sikkim)1Rangpo
24तमिलनाडु (Tamil Nadu)73अंबासामुद्रम, अम्बट्टुर, अरक्कोणम जंक्शन, अरियालूर, आवाडी, बोम्मीडी, चेंगलपट्टू जंक्शन, चेन्नई बीच, चेन्नई एगमोर, चेन्नई पार्क, चिदंबरम, चिन्ना सालेम, कोयंबटूर जंक्शन, कोयंबटूर नॉर्थ, कुनूर, धर्मपुरी, डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल, इरोड जंक्शन, गुडुवांचेरी, गिंडी, गुम्मिडिपुंडी, होसुर, जोलारपेट्टै जंक्शन, कन्याकुमारी, करैक्कुडी, करूर जंक्शन, कटपड़ि, कोविलपट्टी, कुलित्तुरै, कुम्बकोणम, लालगुड़ि, मदुरै जंक्शन, मम्बलम, मनापरै, मन्नारगुड़ि, मयिलादुतुरै जंक्शन, मेत्तुपालयम, मोरप्पूर, नागरकोइल जंक्शन, नमक्कल, पालानी, परमक्कुड़ि, पेरम्बूर, पोडानूर जंक्शन, पोल्लाची, पोलूर, पुदुक्कोट्टै, राजपालयम, रामनाथपुरम, रामेश्वरम, सलेम, समलपट्टी, शोलवंदन, श्रीरंगम, श्रीविल्लिपुत्तूर, सेंट थॉमस माउंट, तांबरम, तेंकासी, तंजावुर जंक्शन, तिरुवरुर जंक्शन, तिरुचेंडूर, तिरुनेलवेली जंक्शन, तिरुपद्रिपुल्युर, तिरुपत्तूर, तिरुप्पूर, तिरुत्तनि, तिरुवल्लुर, तिरुवन्नामलई, उदगमंदलम, वेल्लोर कैंट, विल्लुपुरम जंक्शन, विरुद्धनगर, वृद्धाचलम जंक्शन।
25तेलंगाना (Telangana)39आदिलाबाद, बसर, बेगमपेट, भद्राचलम रोड, गदवल, हाफिजपेटा, हाई-टेक सिटी, हुप्पूगुडा, हैदराबाद, जादचर्ला, जांगांव, काचेगुडा, कामारेड्डी, करीमनगर, काजीपेट जंक्शन, खम्मम, लिंगमपल्ली, मधिरा, महाबुबाबाद, महबूबनगर, मालकपेट, मल्काजगिरी, मंचिरियल, मेडचल, मिर्यालगुडा, नलगोंडा, निजामाबाद, पेड्डापल्ली, रामगुंडम, सिकंदराबाद, शादनगर, श्री बाला ब्रह्मेश्वर जोगुलाम्बा, तंदूर, उमडनगर, विकाराबाद, वारंगल, यादाद्रि, याकूतपुरा, ज़हीराबाद।
26त्रिपुरा (Tripura)4अगरतला, धर्मनगर, कुमारघाट, उदयपुर।
27चंडीगढ़ (Chandigarh)1चंडीगढ़।
28जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)4बुदगम, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कट्रा, उधमपुर।
29पुदुच्चेरी (Puducherry)3कराईकल, माहे, पुदुच्चेरी।
30उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)149आच्नेरा, आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, आईशबाग, अकबरपुर जंक्शन, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आज़मगढ़, बाबतपुर, बच्चरवान, बदायूं, बदशाहनगर, बदशाहपुर, बहेड़ी, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बनारस, बांदा, बाराबंकी जंक्शन, बरेली, बरेली सिटी, बरहनी, बस्ती, बेलथारा रोड, भदोही, भरतकुंड, भटनी, भूतेश्वर, बुलंदशहर, चंदौली मझवार, चंदौसी, चिलबिला, चित्रकूट धाम करवी, चोपान, चुनार जंक्शन, डालीगंज, दर्शननगर, देवरिया सदर, दिलदारनगर, इटावा जंक्शन, फर्रुखाबाद, फतेहाबाद, फतेहपुर, फतेहपुर सिकरी, फिरोज़ाबाद, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, गौरीगंज, घटंपुर, गाज़ियाबाद, ग़ाज़ीपुर सिटी, गोला गोकरनाथ, गोमतिनगर, गोंडा, गोरखपुर, गोवर्धन, गोविन्दपुरी, गुरसहायगंज, हैदरगढ़, हापुर, हरदोई, हाथरस सिटी, इदगाह, इज़्ज़तनगर, जंगहाई जंक्शन, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक, कानपुर सेंट्रल, कप्तांगंज, कासगंज, काशी, खलीलाबाद, खुर्जा जंक्शन, कोसी कलां, कुंदा हरनामगंज, लखीमपुर, लालगंज, ललितपुर, लाम्भुआ, लोहता, लखनऊ (चारबाग), लखनऊ सिटी, मघर, महोबा, मैलानी, मैनपुरी जंक्शन, मालहौर जंक्शन, मनकनगर जंक्शन, मनिकपुर जंक्शन, मरियाहु, मथुरा, मऊ, मेरठ सिटी, मिर्जापुर, मोदी नगर, मोहनलालगंज, मुरादाबाद, नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, निहालगढ़, ओरई, पंकी धाम, फ़ाफामऊ जंक्शन, फुलपुर, पीलीभीत, पोखरायन, प्रतापगढ़ जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज, पंत दीन दयाल उपाध्याय, रायबरेली जंक्शन, राजा की मंडी, रामघाट हॉल्ट, रामपुर, रेणुकूट, सहारनपुर, सहारनपुर जंक्शन, सलेमपुर, सेओहरा, शाहगंज जंक्शन, शाहजहांपुर, शामली, शिखोहाबाद जंक्शन, शिवपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर जंक्शन, सोनभद्र, श्री कृष्णा नगर, सुल्तानपुर जंक्शन, सुरैमनपुर, स्वामीनारायण छपिया, तकिया, तुलसीपुर, टुंडला जंक्शन, उंचहार, उन्नाव जंक्शन, उत्रैतिया जंक्शन, वाराणसी कैंट, वाराणसी सिटी, विंध्याचल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, व्यासनगर, ज़फराबाद।
31उत्तराखंड (Uttarakhand)11देहरादून, हरिद्वार जंक्शन, हर्रावला, काशीपुर, काठगोदाम, कीच्छा, कोटद्वार, लालकुआँ जंक्शन, रामनगर, रुड़की, तनकपुर।
32West Bengal94आद्रा, आलीपुर द्वार जंक्शन, आलुआबाड़ी रोड, अम्बिका कालना, आनारा, अण्डाल जंक्शन, आंडुल, आसनसोल जंक्शन, आज़ीमगंज, बगनान, बाली, बंदेल जंक्शन, बांगांव जंक्शन, बांकुरा, बरब्बुम, बर्द्धमान, बैरकपोर, बेलडा, बरहमपुर कोर्ट, बेथुआदाहरी, भालूका रोड, बिन्नागुरी, विष्णुपुर, बोलपुर शांतिनिकेतन, बर्नपुर, कैनिंग, चंदन नगर, चंदपाड़ा, चंद्रकोना रोड, दालगांव, डालखोला, दांकुनी, धूलियन गंगा, धूपगुड़ी, दीघा, दिनहाटा, डमडम जंक्शन, फालकाटा, गढ़बेता, गेडे, हल्दिया, हल्दीबाड़ी, हरीशचंद्रपुर, हासिमारा, हिजली, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, जांगीपुर रोड, झालिदा, झाड़ग्राम, जयचंडी पहाड़, कालियागंज, कल्याणी घोषपारा, कल्याणी जंक्शन, कामाख्यागुड़ी, कटवा जंक्शन, खगड़िया रोड, खड़गराघाट रोड, कोलकाता, कृष्णनगर सिटी जंक्शन, कुमेडपुर, मधुकुण्डा, मालदा कोर्ट, मालदा टाउन, मेचेड़ा, मिदनापुर, नबद्वीप धाम, नैहाटी जंक्शन, न्यू आलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, न्यू फ़राक्का, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू माल जंक्शन, पनागढ़, पाण्डबेस्वर, पानस्कुरा, पुरुलिया जंक्शन, रामपुरहाट, सैंथिया जंक्शन, सालबोनी, सम्सी, सियालदह, शान्तिपुर, शांतिपुर, शियोराफुली जंक्शन, सीतारामपुर, सिउरी, सोनारपुर जंक्शन, सुईसा, तामलुक, तारकेश्वर, तुलिन, उलूबेरिया (Source)
  1275 

अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़े सवाल-जवाब

अमृत भारत स्टेशन योजना कब शुरू हुई?

Q.1 अमृत ​​भारत स्टेशन योजना क्या है?

Ans: अमृत भारत स्टेशन से सरकार के द्वारा रेल के माध्यम से यात्रा करने वाले समस्त नागरिकों के लिए शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत भारत के लगभग 13 सौ से अधिक रेलवे स्टेशन का पूर्ण विकास कार्य किया जाएगा तथा अत्याधुनिक बनाया जाएगा।

Q.2 अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत कितने रेलवे स्टेशन हैं?

Ans: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अभी प्रथम चरण में कुल 1275 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण होना तय किया गया है।

Q.3 अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण के लिए कितने रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है?

Ans: यहां अभी 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पहचान की जा चुकी है।

Q.4 अमृत भारत स्टेशन योजना कब शुरू हुई?

Ans: इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 6 अगस्त 2023 को वर्चुअल तरीके से की गई है।

Q:5 उत्तर प्रदेश में कितने अमृत भारत स्टेशन हैं?

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की कुल 159 रेलवे स्टेशनों को चयन किया गया है।

निष्कर्ष (Conclusion)

अब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर पर बताई गई योजना से संबंधित लगभग सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी आप तक पहुंच गई होगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमारा बताई गई जानकारी और प्रक्रिया को फॉलो करें।

जिससे कि आप इस योजना के पात्र धारी बन पाएंगे। अगर यह जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी है तो इसे अपने मित्रों और परिवार के किसी भी सदस्यों को अवश्य शेयर करें।

जिससे कि उन्हें भी इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके। और ऐसी ही भारत सरकार या राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Pmmodischeme.com को फॉलो कीजिए।

धन्यवाद!

यह भी पड़े –

Previous articleमुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का फायदा कैसे ले? (राजस्थान)
Next articleयूपी राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? 2023 | UP Ration Card Download
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here