Anganwadi Bharti 2022: आंगनबाड़ी में 1033 पदों पर आई भर्ती, 10वीं और 12वीं पास जल्दी करें आवेदन?

Anganwadi Bharti 2022: अगर आप राजस्थान राज्य की महिला है और आप Anganwadi Bharti का इंतज़ार कर रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है। राजस्थान सरकार अपने राज्य में रह रहे लोगों के लिए रोजगार के कई प्रकार के अवसर पर आज लाते रहती है, आज हम ऐसी ही एक नई सरकारी नौकरी जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए है।

जो भी महिला आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट 2022 में अपना आवेदन दर्ज करना चाहती है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आप आसानी से आंगनवाड़ी भर्ती 2022 के लिए कितने पदों की भर्ती निकली है? योजना की मुख्य तारीखें, एप्लीकेशन फीस, क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, सैलरी इस योजना में कैसे आवेदन करें समस्त प्रकार की जानकारी आप तक पहुंच पाएगी।

Anganwadi Bharti

Anganwadi Bharti 2022: आंगनबाड़ी में 1033 पदों पर आई भर्ती, 10वीं और 12वीं पास जल्दी करें आवेदन

NameAnganwadi Recruitment 
Date2022
Last Date 19 जुलाई शाम 5 बजे तक
Total Vacancy1033
Placeराजस्थान जयपुर
Eligibility10वीं और 12वीं पास
Age21 से 40 साल तक की उम्र की महिलाएं
आवेदन शुल्कFree
पदों का नामआंगवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका
Official Websitewww.wcd.rajasthan.in

Important Dates

Application DateStart
Last Date19 जुलाई शाम 5 बजे तक
Exam DateComing Soon

Total Vacancies (State Wise)

आंगनवाड़ी भर्ती में कुल कितने पद होंगे इसकी जानकारी नीचे हम आपको उपलब्ध करवा रहे नीचे हम आपको पदों में कितनी भर्तियां सरकार के माध्यम से निकाली गई है, इसकी समोसे जानकारी आपको नीचे उपलब्ध हो पाएगी।

Anganwadi Bharti 
PlaceTotal Vacency
आमेर 3
बैराठ 5
बस्सी1
चाकसू5
दुदू प्रथम 1
गोविंदगढ़ प्रथम 0
गोविंदगढ़ 2
चौमू 8
जयपुर प्रथम 9
जयपुर द्वितीय 4
जयपुर तृतीय 5
जालसू 5
जमवारामगढ़ 2
पावटा 4
झोटवाड़ा 5
कोटपुतली 3
फागी 12
सांभर 5
सांगानेर शहर 2
सांगानेर ग्रामीण 3
शाहपुरा 6
Total Vacancy1033

Application Fees

पदों का नाम Application Fees
आंगवाड़ी कार्यकर्ता0/- Fees
मिनी कार्यकर्ता0/- Fees
सहायिका0/- Fees

Qualification

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, शिशुपालना गृह कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी के लिए 12वी पास होना अनिवार्य है।
  • सहायिका के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है
  • महिला का विवाहित होना जरूरी है।

Age Limit

  • आंगनवाड़ी में इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदको की आयु 21 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • एससी, एसटी, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और विशेष योग्यजन के लिए 5 वर्ष की अतिरिक्त छुट दी जाएगी।
  • जन्मतिथि के लिए कक्षा 10वीं के मार्कशीट को प्रमाण माना जायेगा।

Salery

NameSalary
Anganwadi HelperRs.1800 – Rs.3300/- with Grade pay Rs.300/-
Anganwadi Worker SalaryRs.5000/- with grade pay Rs.300/-
Female Supervisor SalaryRs.5200 – Rs.20200/- with Grade Pay Rs.2400/-

Selection Precess

जो भी इक्षुक आवेदक Anganwadi Recruitment 2022 के लिए आवेदन करेगे, तो उन्हें सबसे पहले लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। फिर इसके बाद जो चयनित होगे उन्हें मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर उनका चयन किया जायेगा।

How to apply

जो भी आवेदक इस आंगनवाड़ी भर्ती में अपना आवेदन दर्ज करना चाहते हैं, तो उसे सबसे पहले WCD राजस्थान की ऑफिशल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके ऑफलाइन अप्लाई भी कर सकती हो।

हम आपको बता दें कि ऑफलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2022 से की गई है। फिर उसके बाद इस फॉर्म में समझ से जानकारी बनने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को सेलेक्ट करने के बाद इस फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करवा दें। इस प्रकार आप इस भर्ती में आवेदन के पात्र बन सकोगे।

Official Advertisement Click Here
Apply LinkClick Here
Official websitersmssb.rajasthan.gov.in or wcd.rajasthan.gov.in
Pm Modi SchemeVisit Site

Faq: Anganwadi Bharti 2022 से सम्बंधित

आंगनवाड़ी भर्ती किस राज्य में निकाली गई है?

यह राजस्थान राज्य के लिए निकाली गई है।

आंगनवाड़ी भर्ती में कुल कितने पदों पर भर्तियां निकाली गई है?

इस इस में कुल 1033 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट के लिए आवेदक की क्वालिफिकेशन कितनी होनी चाहिए?

इसके लिए आवेदक को आंगनवाड़ी सहायिका सुपरवाइजर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है।

आंगनवाड़ी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की फीस कितनी है?

इसमें आपको किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख कब है?

सभी आवेदक 19 जुलाई शाम 5:00 बजे तक इसमें अपना आवेदन दे सकते है।

Conclusion

ऊपर बताई गई समस्त जानकारी को पढ़ने के बाद यदि आप इस योजना में आवेदन करने की पात्रता रखते हो तो आज ही इस योजना में आवेदन दर्ज करें और लिखित परीक्षा में सम्मिलित होकर आंगनवाड़ी भर्ती भर्ती परीक्षा में पास होकर रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त करें।

Recent Posts

Previous articleदूध गंगा योजना से कैसे पाए (30 लाख रुपये) जाने?
Next articleAP Ration Card [Status] 2023 Apply Online, Rice Card, Eligibility List
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here