Home State Government Scheme Rajasthan Govt Scheme

(E Dharti) अपना खाता राजस्थान: जानिए कैसे ले इसका लाभ? | Apna Khata Rajasthan

Apnakhata | अपना खाता खसरा नंबर | E Dharti | जमाबंदी नकल राजस्थान | अपना खाता राजस्थान ऐप | अपना खाता खसरा नकल | अपना खाता नकल कैसे देखें | Bhulekh Rajasthan

(E Dharti) अपना खाता राजस्थान: अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी है, और आप अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है ।

इस लेख में हम आपको ई धरती/अपना खाता पोर्टल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे- भू नक्शा राजस्थान, जमाबंदी, अपना खाता खसरा नंबर, भूलेख नक्शा, भू नक्शा, खाता खसरा नकल और इसके साथ साथ नामांकन के लिए आवेदन, नामांकन की स्थिति और प्रतिलिपि शुल्क आदि जैसी समस्त ऑनलाइन भू सेवाओं का उपयोग राजस्थान के इस पोर्टल की सहायता से आप लिख सकते हो ।

इस लेख को पूरा पढ़ कर आप Apna Khata Rajasthan से संबंधित सभी सभी लैंड रिकॉर्ड्स के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल कर सकोगे ।

राजस्थान सरकार ने यह पोर्टल राजस्थान राज्य के नागरिकों को अपने जमीन संबंधित समस्त सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपनी सुविधा हासिल करने के लिए इस पोर्टल को लांच किया है ।

जिसकी सहायता से आप अपने समस्त भूमि के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी हासिल कर सकोगे । कृपया E Dharti Portal के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

इस पोर्टल के माध्यम से आप-

  • नामांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन
  • प्रतिलिपि शुल्क
  • नामांतरण की स्थिति
  • ई-मित्र लॉगिन (LOGIN)
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)

आवश्य जानकारी प्राप्त कर पाओगे I

अपना खाता राजस्थान के बारे में
 [show]

अपना खाता राजस्थान क्या है? | Apna Khata Rajasthan portal

अपना खाता या ई धरती यह एक राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के सभी नागरिकों को खाता जमाबंदी नकल देखने और भूमि रिकॉर्ड से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए यह ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध करवाया गया है ।

अपना खाता पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के समस्त नागरिक अपनी jamabandi खसरा नंबर भूमि का रिकॉर्ड और इसके साथ-साथ नामांतरण के लिए आप आवेदन, नामांतरण की स्थिति और प्रतिलिपि शुल्क आदि जैसी समस्त भूमि संबंधित ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते हैं ।

राजस्थान सरकार ने डिजिटल मिशन को आगे बढ़ाते हुए apnakhata.raj.nic.in पोर्टल को समस्त निवासियों के लिए लांच किया है ।

इस पोर्टल के के माध्यम से आप घर बैठे भूमि संबंधित सभी कार्य को ऑनलाइन कर पाने में सक्षम हो सकोगे, जिससे कि आपको शासकीय कार्यालय में चक्कर लगाने से निजात मिलेगी और आप अपने समय को बचा पाओगे ।

E-Dharti 1.0 के बारे में

अपना खाता पोर्टल को ई धरती के नाम से ही जाना जाता है ई धरती पोर्टल में राष्ट्रवादी क्रियान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग डी ओ एल आर के माध्यम से योजनाओं को डिजिटलीकरण के माध्यम से राज्य के समस्त नागरिकों को संबंधित सेवाओं को लाभ दिलाने के माध्यम से इस पोर्टल को लांच किया गया है ।

ई धरती 1.0 पोर्टल अपने खाता पोर्टल का वर्जन नया संस्करण है जिसमें यूजर की लिए यहां पर यूजर आवेदक यहां पर नामांकन के लिए आवेदन, प्रतिलिपि शुल्क, नामांतरण की स्थिति, ई-मित्र में लॉगिन और राजस्व अधिकारी लॉगिन लाइसेंस के लिए जिसे मुख्य सेवाएं उपलब्ध है ।

और उसके साथ-साथ इस पोर्टल में आप अपने खाता की जमाबंदी और नामंतरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु नक्शे को अपने जिले व तहसील के हिसाब से चुनकर समस्त जानकारी हासिल कर सकते हो ।

इन्हें भी पड़े-

(E Dharti) अपना खाता राजस्थान पोर्टल का शुभारंभ

राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के समस्या नागरिकों को भू लेख संबंधित सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए की ई धरती पोर्टल का शुभारंभ वर्ष 2022 में राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया है ।

इस पोर्टल को प्रतिवर्ष नया संस्करण लांच किया जाता है, जिसमें की यूजर की सुविधाओं को देखते हुए इस पोर्टल में नए नए विकल्प को जोड़ा जाता है, जिससे कि ई धरती या अपने खाता पोर्टल का उपयोग आवेदक बड़े ही सुगमता से कर सके।

अपना खाता पोर्टल से जुडी जानकारी

पोर्टल का नामअपना खाता (Apna Khata)
दूसरा नामई धरती (E-Dharti)
किस राज्य का पोर्टलराजस्थान
किसके द्वारा लांच कियाराजस्थान सरकार के द्वारा
योजना के लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
योजना के उद्देश्यप्रदेश के सभी नागरिकों को भूमि से संबंधित रिकार्ड घर बैठे उपलब्ध करवाना
विभागराजस्व मण्डल राजस्थान
ऑफिशल वेबसाइटapnakhata.raj.nic.in

 

ई धरती/अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर उपलब्ध सेवाए

राजस्थान सरकार के इस अपना खाता पोर्टल पर भूमि रिकॉर्ड से संबंधित कई प्रकार की ऑनलाइन सुविधा इस पोर्टल पर उपलब्ध है, इस पोर्टल पर आप अपने खाता की जमाबंदी बंदी की जानकारी, अपना खसरा नंबर, नामांकन की प्रतिलिपि और अपने नामांकन की नामंत्रण की स्थिति, प्रतिलिपि शुल्क नामांतरण के लिए आवेदन, ईमित्र लॉगिन और राजस्व अधिकारी लॉगिन जैसी मुख्य ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है ।

और इसके साथ-साथ आप इस पोर्टल में मैप के अनुसार अपने जिले का चयन करके अपने संबंधित जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील का चयन करके आसानी से जमाबंदी की प्रतिलिपि और नामांतरण की प्रतिलिपि आसानी से प्राप्त कर सकोगे ।

ई धरती या अपना खाता पोर्टल पर निम्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं आपको उपलब्ध होगी।

  • ✔️जमाबंदी की प्रतिलिपि
  • ✔️नामांतरण की प्रतिलिपि
  • ✔️प्रतिलिपि शुल्क
  • ✔️नामांतरण की स्थिति
  • ✔️ई-मित्र लॉगिन (LOGIN)
  • ✔️राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
  • ✔️अपने खाता की जमाबंदी / नामांतरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु नक्शे (मैप) मे अपना जिला व तहसील चुनने का विकल्प

अपना खाता राजस्थान पोर्टल के फायदे

आपको ई धरती राजस्थान पोर्टल के माध्यम से भूमि लेख से संबंधित कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे अपना खाता पोर्टल के माध्यम से आपको जो भी लाभ प्राप्त होंगे उनकी जानकारी नीचे हम आपको लिस्ट के माध्यम से बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से है ।

  • अपना खाता राजस्थान पोर्टल के माध्यम से आप अपने नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त आप अपने नामांतरण की स्थिति भी जान सकते हो।
  • ई धरती पोर्टल हेतु आपको कितना अभी के अभिलेख के लिए कितना प्रतिलिपि शुल्क दिया जाएगा उसकी जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आप इस पोर्टल पर ई-मित्र की सहायता से भी लॉगिन कर सकते हो।
  • आप जिला वर जानकारी मैप के माध्यम से चयन करके आप अपने जमाबंदी नामांतरण की प्रतिलिपि की नकल आसानी से निकाल सकते हो।
  • इसके अतिरिक्त आप अपने भूमि का रिकॉर्ड और खसरा नंबर भी जान सकते हो ।
  • और भूलेख से संबंधित जितने भी कार्य होते हैं, आप इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन देख सकोगे ।
  • अपने खाता पोर्टल के माध्यम से आपको समय की काफी ज्यादा बचत होगी।
  • आप लैंड रिकॉर्ड इस पोर्टल का उपयोग ऑनलाइन के माध्यम से उपयोग करके आप डिजिटल प्लेटफॉर्म का बड़े ही आसानी से उपयोग कर पाने में सक्षम बन सकोगे ।

अपना खाता राजस्थान पोर्टल के उद्देश्य

से कि आप सब जानते हैं कि राजस्थान राज्य में रह रहे नागरिक चाहे वह किसान हो या अन्य कोई भी हो जो अपने भूमि अभिलेख के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है, जैसे खसरा नंबर. जमाबंदी की प्रतिलिपि नक्शे की प्रतिलिपि या नामकरण जैसी सुविधाओं का लाभ देने के लिए उसे तहसील या अन्य सरकारी विभाग में जाकर चक्कर काटना पढ़ते थे ।

जिससे कि उनके समय की काफी ज्यादा नुकसान होता था इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अपना खाता राजस्थान पोर्टल को लांच किया है, इस पोर्टल की सहायता से आप मात्र 10 से ₹20 के शुल्क को देकर अपने जमाबंदी की प्रतिलिपि नक्शा अन्य भूमि से संबंधित सभी रिकॉर्ड के बारे में जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हो।

जिससे कि आप अपने समय को भी बचा पाओगे और भूमि संबंधित सभी जानकारी आपको डिटेल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकेगा इसी उद्देश्य के माध्यम से राजस्थान सरकार ने ई धरती यानी अपना खाता राजस्थान पोर्टल को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक जनता के कल्याण के लिए लांच किया है ।

ई धरती/अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर प्रतिलिपि शुल्क

ई-धरती या अपने खाता खाता पोर्टल पर अभिलेख की प्रतिलिपि हेतु जैसे जमाबंदी नक्शा नामांतरण की प्रतिलिपि को प्राप्त करने के लिए आपको कुछ शुल्क जमा करना पड़ता है, जिसकी जानकारी नीचे आपको प्रतिलिपि शुल्क टेबल के माध्यम से बताया गया है।

यदि आप जमाबंदी की प्रतिलिपि निकालना चाहते हो तो आपसे 5 से ₹10 का प्रतिलिपि शुल्क लिया जाएगा यदि आप नक्शे की प्रतिलिपि प्राप्त करना चाहते हो तो आप से ₹20 का प्रतिलिपि शुल्क लिया जाएगा और इसके अतिरिक्त यदि आप नामंत्रण की प्रतिलिपि प्राप्त करना चाहते हो तो आप से ₹20 का प्रतिलिपि शुल्क लिया जाएगा।

No.अभिलेख का नामपरिमाणशुल्क
1जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नं. तक
प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये
10.00 रू.
5.00 रू.
2नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये20.00 रू.
3नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिये20.00 रू.

अपना खाता पोर्टल पर जिलेवार नामांतरण की स्थिति

अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जितने भी राजस्थान के जिले हैं उन समस्त जिले में नामांतरण की स्थिति की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध होती है जो समय के साथ-साथ इसमें नामांतरण की संख्या में बदलाव होते रहता है यदि आप अपने खाता पोर्टल पर जिलेवार नामांतरण की स्थिति देखना चाहते हो तो नीचे टेबल में आपको बताया गया है या आप लेटेस्ट लिस्ट को देखना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी आप देख सकते हो।

जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 22/05/2022 तक

क्र.स. (Sno)जिला का नाम (District Name)कुल नामांतरण (Total Mutation)नामांतरण निर्णीत (Mutation Sanctioned)निर्णित औसत दिन (Mean)निर्णीत मध्य दिन (Median)
1अजमेर1829681761011914
2अलवर1881501810512014
3उदयपुर1074321001913218
4करौली43448415642521
5कोटा68897650282824
6गंगानगर1517401465171410
7चूरू1912631868291714
8चित्तौड़गढ़84946810801914
9जयपुर2180902091482112
10जैसलमेर29904286672216
11जालोर98877947992617
12जोधपुर84751778112413
13झूंझुनू1674681629131510
14झालावाड़101878982512113
15टोंक68833660402620
16डूँगरपुर63762612842015
17दौसा5925356426203
18धौलपुर62236594581916
19नागौर227122222161159
20प्रतापगढ58653568042215
21पाली69179646933226
22बूँदी56617529732617
23बाड़मेर71620678732011
24बाराँ45989439432321
25बाँसवाड़ा79622761332916
26बीकानेर102869978362317
27भरतपुर1468781415801815
28भीलवाड़ा1397541309782417
29राजसमन्द51476479443222
30सवाईमाधोपुर57817556692719
31सिरोही15312141143318
32सीकर2002641929521711
33हनुमानगढ़129730125203148
कुल342679832840142215
नोट ये लिस्ट समय समय पर अपडेट होती है I

अपना खाता राजस्थान जिलेवार आधिकारिक वेबसाइट

 जिलों के नामजिलों के नाम
अजमेरबीकानेर
अलवरबूंदी
बांसवाड़ाचित्तौड़गढ़
बारांचुरु
बाड़मेरडोसा
भरतपुरधौलपुर
भीलवाड़ाडूंगरपुर
हनुमान नगर जयपुर
जालौरपाली
झालावाड़प्रतापगढ़
झुंझुनूराजसमंद
जोधपुरसवाई माधोपुर
करौलीसीकर
कोटासिरोही
नागौरश्रीगंगानगर
टोंकउदयपुर

अपना खाता पोर्टल में जमाबंदी की प्रतिलिपि कैसे देखे ?

अगर आप राजस्थान राज्य में अपना खाता पोर्टल के माध्यम से जमाबंदी नकल की प्रतिलिपि कैसे प्राप्त करें? तो इसके लिए हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताइए जिसे फॉलो करके आप आसानी से जमाबंदी की नकल की प्रतिलिपि आसानी से प्राप्त कर सकोगे जो कि इस प्रकार से है-

Step-1 इसके लिए सबसे पहले आपको अपना खाता पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा ।

Step-2 इस पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको राजस्थान के समस्त जिले की जानकारी मैप में दिखाई दे रही होगी, जिसमें आपको अपने मैप का चयन करना होगा । जिससे कि आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।

Step-3 अब आपको चुने हुए जिले के अंतर्गत आने वाली अपनी तहसील का चयन करना होगा, जिससे कि आपके सामने एक को नया पेज ओपन हो जाएगा।

Step-4 अब आपको अपने गांव के प्रथम अक्षर या साइड में अपने गांव के लिंक का चयन करना होगा।

Step-5 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया होगा अब इसमें आवेदक का नाम आवेदक का शहर आवेदक का पता और आवेदक का पिन कोड डालना होगा ।

Step-6 इसके नीचे आपको जमाबंदी प्रतिलिपि के लिए आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि की लिंक का चयन करना होगा।

Step-7 अब आपको खाता से/खसरा से/नाम से/GRN सेे में से किसी एक का चयन करना होगा और सिलेक्ट किए गए विकल्पों की जानकारी को भरकर आप आसानी से जमाबंदी की प्रतिलिपि आसानी से प्राप्त कर सकोगे जो कि एक बहुत आसान सी प्रक्रिया है ।

इस तरह हमारे द्वारा बताई गई समझ स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से जमाबंदी की प्रतिलिपि आसानी से प्राप्त कर सकोगे ।

अपना खाता पोर्टल में नामांतरण की प्रतिलिपि कैसे देखे

आपको अपना खाता पोर्टल के माध्यम से नामांतरण की प्रतिलिपि कैसे देखें इसके बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से नामांतरण की प्रतिलिपि की नकल आसानी से प्राप्त कर सकोगे।

Step-1 इसके लिए सबसे पहले आपको अपना खाता पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा ।

Step-2 इस पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको राजस्थान के समस्त जिले की जानकारी मैप में दिखाई दे रही होगी, जिसमें आपको अपने मैप का चयन करना होगा । जिससे कि आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।

Step-3 अब आपको चुने हुए जिले के अंतर्गत आने वाली अपनी तहसील का चयन करना होगा, जिससे कि आपके सामने एक को नया पेज ओपन हो जाएगा।

Step-4 अब आपको अपने गांव के प्रथम अक्षर या साइड में अपने गांव के लिंक का चयन करना होगा।

Step-5 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया होगा अब इसमें आवेदक का नाम आवेदक का शहर आवेदक का पता और आवेदक का पिन कोड डालना होगा ।

Step-6 इसके नीचे आपको नामांतरण प्रतिलिपि के लिए आपको नामांतरण की प्रतिलिपि की लिंक का चयन करना होगा।

Step-7 अब अगली पर करें मैं आपको नीचे नामांतरण से लिंग को ठीक करके आपको नामांतरण संख्या को प्ले करना होगा और नामंत्रण संख्या को बॉक्स में भरकर आप आसानी से निमंत्रण पत्र लिपि को आसानी से प्राप्त कर सकते हो।

हमारे द्वारा बताई गई समस्त से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अब आसानी से नामांतरण प्रतिलिपि को आसानी से प्राप्त कर सकोगे जो कि एक सरल सी प्रक्रिया है।

भू नक्शा राजस्थान – खसरा मैप ऑनलाइन कैसे देखें?

अपना राजस्थान पोर्टल की सहायता से अपना खाता राजस्थान पोर्टल की सहायता से आप खसरा मैप को ऑनलाइन कैसे देखें और खसरा मैप को डाउनलोड कैसे करते हैं इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से देख सकोगे जो कि इस प्रकार से है ।

  • सबसे पहले आपको अपना खाता पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा ।
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको राजस्थान के समस्त से जिले दिखाई दे रहे होंगे जिसमें आपको अपने जिले की को क्लिक करना होगा ।
  • जिससे कि आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा।
  • अपने तहसील का चयन करने के बाद आपको एक नए पेज में अपने ग्राम का चयन करना होगा।
  • जैसी आप अपने ग्राम का चयन करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक का पता और आवेदक का पिन कोड भरना होगा।
  • और अगली प्रक्रिया में आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • खसरा नंबर से की लिंक पर आप को क्लिक करना होगा।
  • और नीचे खसरा मैप सहित नकल के लिंक का चयन करना होगा।
  • जिससे कि आपकी स्क्रीन पर खसरे मैप की जानकारी दिखाई दे रही होगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड या सेव कर सकते हो ।

इस प्रकार हमारे द्वारा बताई गई process को फॉलो करके आसानी से आप कचरे में को ऑनलाइन देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर पाओगे।

अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल सहायता नंबर

अगर आप अपना खाता राजस्थान जमाबंदी की नकल निकालते समय किसी प्रकार की आपको समस्या से आ रही है तो नीचे हमने आपको जिलेवार सहायता नंबर उपलब्ध करवाए हैं जिसमें आप अपने जिले पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण प्राप्त कर सकते हो ।

  • ADM ‘Aimer 0145-2426996
  • SDM Ajmer(Nodal Officer) 0145-2627143
  • TOR Aimer 0145-2627253
  • TOR Pisangan 0145-2775300
  • SoM Masuda 01462-
  • TOR Beawar 01462-25712
  • SoM Beawar 01462-287336
  • TOR Masuda 01462-26944
  • SoM Kishangarh 01463-242216
  • TOR Kishangam 01463-248850
  • TOR Bhinay 01466-27363
  • TOR Keke 01467-22062
  • TOR Nasirabad 01491-20156
  • sDM Nasirabad o1a91-224300
  • TOR Sarwar 01496-23024

अपना खाता राजस्थान नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन

अपना अपना खाता राजस्थान पोर्टल की सहायता से आप नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तो इसके लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं, जिसे को आप फॉलो करके आप आसानी से अपना खाता वेबसाइट की सहायता से नामांतरण के लिए आवेदन कर सकोगे और अपने भूमि संबंधित समस्त सेवाओं का लाभ ले पाने में सक्षम बन सकोगे ।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के अपना खाता पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करना होगा।
  • आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको मैंने बार में पहला ऑप्शन नामांतरण के लिए आवेदन करें कि लिंक का चयन करना होगा। जैसी आप इस लिंक का चयन करोगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो गया होगा।
  • इस फॉर्म में आपको आवेदक का नाम आवेदक के पिता का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आवेदक का पता अपना जिला तहसील और ग्राम चुनने के बाद नामकरण किस प्रकार का आवेदन करना चाहता है उसका चयन करना करना होगा और आगे चले कि लिंक पर बटन दबाना होगा ।
  • फॉर्म भरते समय पोर्टल के द्वारा मांगे जाने वाले निर्देश को फॉलो करते हुए अंत में आपको ओटीपी दर्ज करना होगा तथा अपने नामांतरण के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सुरक्षित बटन के लिंक को क्लिक करना होगा ।
  • जिससे कि आप आसानी से नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे।

इस प्रकार ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे।

ई मित्र लॉगिन कैसे करे?

ई धरती पोर्टल के सहायता से आप ई मित्र में लॉगिन कैसे करें इसके लिए नीचे हमने आपको चरणबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से इसकी सारी प्रक्रिया बातई है । जिसे फॉलो करके आप आसानी से इस इस पोर्टल में लॉगिन कर सकोगे, आइए जानते हैं कि ई-मित्र में लॉगिन कैसे किया जाता है ।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के राजस्व मंडल की आधिकारिक वेबसाइट अपना खाता पोर्टल को अपने मोबाइल लिया कंप्यूटर स्क्रीन की सहायता से ओपन करना होगा।
  • अब आपके सामने इस पोर्टल के होम पेज के मेनू बार में ई मित्र लॉगिन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। जिस का आपको चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने एक लॉगइन पेज ओपन हो गया होगा, जिसमें आपको उपयोगकर्ता का नाम पासवर्ड और सत्यापन कोड डालकर लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिससे कि आप ई मित्र पोर्टल में आसानी से लॉगिन हो सकोगे ।
  • अगर आप लॉगिन पासवर्ड भूल चुके हैं तो फॉरगेट पासवर्ड बटन पर क्लिक करके अपने पासवर्ड को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्व अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया

इस पोर्टल पर आप राजस्व अधिकारी भी इसमें लोगिन कर सकते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि यह ऑप्शन केवल संबंधित अधिकारियों के लिए ही होता है इसलिए इस पोर्टल पर जो विभाग के संबंधित अधिकारी होते हैं, वह इसमें लोगिन कर सकते हैं तो चलिए आइए जानते हैं राजस्व अधिकारी लोगिन करने की प्रोसेस क्या है-

  • स्टेप 1 में आपको अपने खाता पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको मेनू बार में राजस्व अधिकारी लिंक का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको यूजरनेम पासवर्ड और वेरिफिकेशन को कोड भरकर लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा जिससे कि आप इस पोर्टल पर आसानी से लॉगिन हो पाओगे ।

राजस्थान भू नक्शा खसरा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान भू नक्शा खसरा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें इसके लिए नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताइ है, जिसे फॉलो करकेआप आसानी से अपने खसरे को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जो कि इस तरह प्रकार से है ।

  • आपको अपने मोबाइल में कंप्यूटर फोन की सहायता से अपना खाता पोर्टल को ओपन करना होगा ।
  • इस पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको अपने जिले का नक्शा दिखाई दे रहा है वह जिस पर अपने जिले के लिंक को क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया होगा जिसमें आपको अपनी तहसील और ग्राम के नाम का चयन करना होगा ।
  • जैसे ही आप अपने तहसील के ग्राम के नाम का चयन करोगे अब आपके सामने एक नया ऑप्शन नया पेज ओपन हो गया होगा इसमें आवेदक का नाम व्यक्तिगत जानकारी को भरकर और खसरा नंबर के ऑप्शन को क्लिक करके आप आसानी से फसल नंबर को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकोगे ।

ऑनलाइन राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट कैसे देखें?

अपना खाता पोर्टल की सहायता से आप फसल गिरदावरी रिपोर्ट को देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके आसानी से इसकी रिपोर्ट जान सकते हो जिसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

  • सबसे पहले आपको अपने राजस्थान पोर्टल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से आप इस पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
  • जिससे कि आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपके सामने इस पेज में अपने जिले तहसील और ग्राम के नाम का चयन करना होगा।
  • और फसल और गत वर्ष के नाम का चयन करना होगा।
  • और पोर्टल में बताए गए निर्देशों का पालन करते करते आप आसानी से आप अपनी फसल की गिरदावरी रिपोर्ट को आसानी से देख पाओगे।

Apna Khata मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप मोबाइल यूजर है तो राजस्थान सरकार ने अपना खाता पोर्टल मोबाइल ऐप को भी लांच कर के रखा है, जिसे आप प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड करके मोबाइल में समस्त भूलेख संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हो इस पोर्टल को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिए।

  • आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा।
  • अब इस ऐप में आपको अपना खाता राजस्थान लिखकर सर्च करना होगा।
  • जिससे कि आपके सामने इस पोर्टल ऐप दिखाई दे रहा होगा जिसे आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हो ।
  • जिससे कि आप इस पोर्टल से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ मोबाइल की सहायता से ले पाने में सक्षम हो पाओगे ।

मोबाइल ऐप से कैसे निकले

अपना खाता राजस्थान पोर्टल का यह ऐप ऑनलाइन पोर्टल की तरह ही बस इसमें आपको मोबाइल इंटरफ़ेस दिखाई देता है, जिस प्रकार हमने आपको ऊपर अपना खाता पोर्टल से संबंधित ऑनलाइन सेवा का लाभ लेने का की प्रोसेस बताइए ठीक उसी तरह आप इस पोर्टल का उपयोग करके समय से सेवाओं का लाभ ले सकते हो ।

अपना खाता राजस्थान से सम्बंधित सवाल

  1. राजस्थान की जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखे?

    जमाबंदी की ऑनलाइन नकल प्राप्त करने के लिए आपको अपना खाता पोर्टल अपना खाता मोबाइल और ऐप पर जाकर हमारे द्वारा बताई गई समस्त प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से जमाबंदी की ऑनलाइन प्रतिलिपि प्राप्त कर सकोगे ।

  2. अपना खाता और ई धरती क्या है?

    पहले अपना खाता पोर्टल को इधर टी पोर्टल के नाम से जाना जाता था जिसे अब आप वर्तमान में बदल कर apna Khata नाम कर दिया गया है जिसमें भुलेख से संबंधित सभी सेवाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है ।

  3. अपना खाता हेल्पलाइन नंबर बताइये?

    अपना खाता हेल्पलाइन नंबर आपको ऊपर हमने टेबल के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया है।

  4. राजस्थान भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देखें?

    राजस्थान भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो आप अपने खाते पोर्टल पर जाकर सभी आपकी आवश्यक जानकारी को अपनी भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन आसानी से देख सकोगे ।

  5. अपना खाता खसरा नंबर ऑनलाइन कैसे पता करे?

    अगर आप अपना खाता पोर्टल की सहायता से खसरा नंबर ऑनलाइन पता करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको हमारे द्वारा बताई गई जमाबंदी की प्रतिलिपि कैसे प्राप्त करते हैं इस पर इस प्रोसेस को देखकर आसानी खसरा नंबर को ऑनलाइन जान सकोगे।

  6. अपना खाता राजस्थान ऐप का नाम क्या है?

    अपना खाता राजस्थान ऐप की सहायता से आप समस्त सेवाओं का लाभ मोबाइल की सहायता से ले सकते हैं जिसका नाम अपना खाता राजस्थान है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर अपना खाता राजस्थान पोर्टल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो गई होगी । अगर आपको ई धरती पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें जा हम आपके समस्याओं का निवारण करेंगे ।

और अगर आपको भूलेख नक्शा खसरा नंबर या अन्य भी किसी और प्रकार की समस्या आ रही है, तो हमसे संपर्क करें जहां हम आपकी समस्या का पूर्ण रूप से निवारण करेंगे। अगर यह आपको पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें ।

जिससे कि वह भी apna khata portal से संबंधित जानकारी से अवगत हो सकें। और ऐसी ही नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodischeme.com को follow करें धन्यवाद,

इन्हें भी पड़े-

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version