अटल पेंशन योजना APY: यह योजना गरीब श्रमिक और नौकरी करने वाले लोगो के लिए यह अति महत्वपूर्ण योजना है। इसके माध्यम से ६० साल के आयु के बाद इस योजना के लाभार्थी को पेंशन के रूप में १००० से ५००० रूपए तक की धनराशि पात्रता पाने वाले को पेंशन के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है।
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने १ जून २०१५ को की थी। इसमें मिलने वाली धनराशी आवेदक के द्वारा जमा की है राशी के हिसाब से निश्चित की जाएगी।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Atal Pension Yojana से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी हम साझा करेंगे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार
![[APY] अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी 2023 1 अटल पेंशन योजना APY](https://i2.wp.com/pmmodischeme.com/wp-content/uploads/2020/07/अटल-पेंशन-योजना-APY.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
APY अटल पेंशन योजना क्या है?
अटल पेंशन योजना में आप प्रति माह किस्तों के रूप में प्रीमियम जमा करना होगा। ६० वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद आपको उम्र भर आपके द्वारा जमा की गई पूंजी के माध्यम से पेंशन प्रदान की जाएगी।
जिसकी राशी १०००/- से लेकर ५०००/- रूपए तक की होगी। यह गरीब असंगठित मजदूर और नौकरी पेशा लोगो की लिए एक अत्यंत लाभकारी योजना है।
किसी कारण वर्ष आवेदक की मृत्यु हो जाती। इस स्तिथि में लाभार्थी के परिवार को इसका फायदा पहुंचाया जायेगा।
APY में Rs 210 जमा कराने पर जीवनभर आवेदक को Rs 5000/- मिलेंगे।
Basic Key of Atal Pension Yojana
नाम | अटल पेंशन योजना APY |
Launch By | श्री नरेंद्र मोदी |
Launch Date | 1 June 2015 |
लाभार्थी | गरीब असंगठित मजदूर वर्ग |
पेंशन Amount | 1,000/- to 5,000 Rs |
Official Site | www.npscra.nsdl.co.in |
आयुष्मान भारत योजना
APY स्कीम के उद्देश्य
Atal Pension Yojana देश के गरीब असगठित मजदूर श्रमिकों को पेंशन प्रदान करवाके उनके जीवन को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। इस प्रकार यह सामाजिक सुरक्षा योजना है।
![[APY] अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी 2023 2 योजना 2020 का उद्देश्य](https://i0.wp.com/pmmodischeme.com/wp-content/uploads/2020/07/योजना-2020-का-उद्देश्य.png?resize=353%2C221&ssl=1)
जिसका उद्देश्य प्रति माह ४२/- से लेकर २१०/- रूपए की धन राशी जमा करके लाभार्थी को उम्र भर पेंशन राशी प्रदान की जाएगी।जिससे वो अपने जीवन को आत्मनिर्भर बना सके।
अटल पेंशन योजना के फायदे क्या हैं?
इस योजना के माध्यम से लाभार्थी के मिलने वाले लाभों की सूची निम्न प्रकार से है।
- इससे बुजुर्ग जिनकी आयु है उन्हें पेंशन के रूप में वित्तीय राशी प्रदान की जाएगी।
- इसमें मिलने वाले पैसे १०००/- से लेकर ५०००/- रुपये तक की होगी।
- इसके माध्यम से गरीब वर्ग के श्रमिकों के जीवन में आत्मनिर्भरता आएगी।
- किसी कारण वर्ष पति और पत्नी की मृत्यु होने पर इसका लाभ परिवार के सदस्यों को मिलेगा।
- यह योजना जीवन सुरक्षा योजना है।
- यह गरीब बुजुर्गो को मिलने वाली महत्वपूर्ण योजना है। जो उनके जीवन को सशक्त बनाता है।
अटल पेंशन योजना की पात्रता
इसमें लाभ लेने वाली आवेदकों को निम्न प्रकार की बातो का ध्यान रखना चाहिए।
- गरीब और असंगठित वर्ग के लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- किसी भी प्रकार की सरकारी सेवाओं कार्यरत लोग इसके पात्रधारी नहीं रहेंगे।
- १८ से ४० वर्ष के व्यक्ति ही इस योजना के योग्य मने जायेंगे।
- यदि पहले से किसी अन्य शासकीय सेवाओं का लाभ प्राप्त है ऐसे आवेदक भी इसके पत्र नहीं होंगे।
- कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948, सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1966, कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952, सम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955, APY योगदान चार्ट आदि इन अधिनियमों के अंतर्गत आने वाले श्रमिकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
APY मुख्य दस्तावेज
आवेदकों के पास इस योजना हेतु निम्न दस्तावजों का होना अनिवार्य है।
- बैंक खाता
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- मूल निवासी प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
New Update
इस योजना में निम्न ५ बदलाव हुए है जिसकी डिटेल निचे दी गई है।
- अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइबर साल में सिर्फ एक बार राशी को बाद या घटा सकता है।
- अब इस आवेदक की जानकरी ट्रांजैक्शन वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- अब APY के आवेदक PRAN कार्ड की हार्ड कॉपी को eNPS पोर्टल के माध्यम से पा सकते है।
- अब आप www.npscra.nsdl.co.in के माध्यम से ePRAN डाउनलोड कर सकते है।
- अब आकउंट होल्डर की किसी कारण वर्ष मृत्यु होने पर उस अकाउंट को जारी रखा जा सकता है।
APY में किया जाने वाला निवेश राशी
अगर आपको इस योजना के माध्यम से प्रति माह १०००/- रूपए की धनराशी चाहते हो तो आपको १८ वर्ष की उम्र से अगले ४२ वर्ष तक ४२ रूपए जमा करने पड़ेंगे।
अगर वही आपकी उम्र ४० वर्ष है तो आपको २० वर्ष तक के लिए 291/- रूपए जमा करना पड़ेंगे।
अगर आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को १.७ लाख रूपए के मदद मिलेगी।
अगर आप २०००, ३०००, ४००० या ५००० रूपए की चाह रखते हो तो आपको आपकी आयु के अनुसार हर महीने राशी जमा करनी पड़ेगी।
जैसे अगर आपको ५००० रूपए की पेंशन चाहिए और आपकी आयु ३० वर्ष है तो आपको ३० साल तक ५७७ रूपए प्रति माह का प्रीमियम देना होगा।
और मृत्यु होने पर आपके उत्तराधिकारी को 8.5 लाख की राशी दी जाएगी।
अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर
![[APY] अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी 2023 3 Atal Pension Yojana Calculator](https://i0.wp.com/pmmodischeme.com/wp-content/uploads/2020/07/Atal-Pension-Yojana-Calculator.png?resize=392%2C311&ssl=1)
इस कैलकुलेटर की सहायता से यह गणना कर सकते है को आपको कितने रूपए की पेंशन के लिए आपको कितने वर्ष तक कितनी राशी जमा कर सकते है। बस इसमें आपको Age Of Joining और Desired Monthly Pension डालने के बाद Calculate के ऑप्शन के क्लिक करना होगा।
अटल पेंशन योजना Online Apply कैसे करे?
Atal Pension Yojana में लाभ लेना बहुत ही आसान है। अगर आप इस योजना का योग्य हो तो आप किसी भी राष्ट्रीय बैंक में बचत खाता खोलना पड़ेगा। इसके बाद आप बैंक से इस स्कीम फॉर्म ले या निचे दी है लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है।
इसमें आपकी बेसिक इनफार्मेशन को भरे। जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड, पहचान पत्र, आदि दस्तावेजों को इसके साथ सलंग्न करे।
![[APY] अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी 2023 4 Application form](https://i0.wp.com/pmmodischeme.com/wp-content/uploads/2020/07/Application-form.png?resize=461%2C588&ssl=1)
अब आपको बैंक के मैनेजर के द्वारा इस फॉर्म का सत्यापन करवाए। सत्यापन के बाद आपका बैंक के द्वारा अटल पेंशन योजना के खाता खोल दिया जायेगा।
टोल फ्री नंबर
- 1800-180-1111
- 1800-110-001
Important Links
F&Q About अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे ले?
इसमें लाभ लेने के लिये आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करना पड़ेगा। योग्य लाभार्थी को इस योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा।
पेंशन कितनी उम्र में मिलती है?
जैसे ही लाभार्थी की उम्र ६० वर्ष से अधिक हो जाती है। जमा की गई पूंजी के आधार पर पेंशन राशी मिलने शुरू हो जाती है।
पेंशन योजना कब शुरू हुई?
इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जून 2015 को की गई थी।
पेंशन योजना कितनी है?
इसमें लाभार्थी को १०००/- से लेकर ५०००/- रूपए तक की राशी पेंशन के रूप में मिलेगी।
अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें?
इस योजना के बंद करने के लिए आपका खाता जिस बैंक में है। उसमे आपको उसके आपको फॉर्म भरना पड़ेगा। कुछ दिनों के बाद आपके खाते में राशी आना बंद हो जाएगी।
अब आप अटल पेंशन योजना के बारे सभी महत्वपूर्ण Information आपको इस पोस्ट के माध्यम से provide हो गई होगी। की कैसे इसमें अपना पंजीयन दर्ज करके इस योजना के पात्रधारी बन सकते है।
अगर आप भी Atal Pension Scheme के योग्य हो तो आज ही अपना पंजीयन दर्ज करे। और इस योजना का लाभ लेवे।