Home Central Government Scheme

(PMJAY) आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक 2023 | रजिस्ट्रेशन फॉर्म | हॉस्पिटल लिस्ट

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट: यह योजना भारत सरकार के द्वारा 23 सितंबर 2018 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा इस योजना की घोषणा रांची, झारखंड की गई थी । इस योजना में गरीब परिवार को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मुफ्त में मिलता है।

जिसके अंतर्गत 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाओं लाभ दिया जायेगा I

आपको बता देना चाहता हूँ की इस योजना के पात्र देश के 110.74 करोड़ गरीब और निर्धन परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। यानी की कुल ४० करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले पाएंगे । जो की यह योजना विश्व की सबसे बड़ी बिमा योजना है जो पात्र लाभार्थी को मुफ्त में प्रदान कराती है I

आज इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) जिसे हम आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जानते है से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी आपको प्राप्त होगी जिससे की आप भी इस योजना के बारे में जान सको ।

pmjay yojana in hindi की इस पोस्ट में इन पॉइंट्स को कवर करेंगे I

  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट
  • आयुष्मान भारत योजना पात्रता
  • आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट
  • आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे मिलेगा
  • आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन CSC
  • आयुष्मान भारत योजना Card Download
  • आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन 2022

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट
 [hide]

आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर, 2018  को रांची, झारखंड से की गई थी। इस योजना में किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही नहीं की जाती है।

इस योजना को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना है फिर इसे पीएम-जय के साथ विलय कर दिया गया था I

इस योजना में प्रति व्यक्ति को 5 लाख रूपए तक के इलाज में सहायता प्रदान करती है। इस के तहत मरीज को किसी भी प्रकार से भुगतान नहीं करना पड़ता है।

बस आपको इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक कार्ड दिया जाता है। जिसके सहायता से आप सरकार द्वारा चयनित अस्पताल में आपने इलाज करवा सकते हो।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट

इस कार्ड के पात्रता रखने वाले को सरकार द्वारा 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज करवा सकते हो।

चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट हॉस्पिटल। इस योजना का मुख्य लाभ कम आये वाले गरीब परिवारों को मिलता है। आप इस योजना के तहत आप अपनी आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक कर सकते हो।

इस योजना के अंतर्गत होने वाली बीमारियों की उपचार की सूचि।

  • कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारीयाँ डायबटीज,शुगर आदि अन्य गंभीर बीमारिया।

Official Video By- Ayushman Bharat PM-JAY

आयुष्मान भारत योजना डिटेल

नामप्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY)
विभागस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार
Launch Byप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थीगरीब परिवार वर्ग
AnnouncementFeb 2018
Release dateApril 2018
प्रति परिवार लाभ की पात्रता5 Lakh Rs. Per Year
कुल लाभार्थी की संख्या10 करोड़
कुल बजट2000 करोड़
Websitehttps://pmjay.gov.in/

50+ Pm Modi Government Schemes List 2022 (हिंदी में)

Ayushman Bharat Yojana Statistics

पीएम-जय में अभी तक मार्च 2022 तक मिले डाटा के अनुसार अभी तक कुल 8.35 लाख लोगो का इस योजना में माध्यम से उनका आयुष्मान कार्ड बन चूका है I इस योजना के माध्यम से कुल 50 करोड़ लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा, जिससे की वे प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ ले पाओगे I

और इस योजना में अभी तक कुल 1,86,15,277 हॉस्पिटल में एडमिशन हो चूका है और अभी तक कुल 15,99,38,380 लोगो को हेल्थ कार्ड जारी कर दिया गया है I

Ayushman Cards ISSUED15,99,38,380
Progress in last 24 hours54,321
HOSPITAL ADMISSIONS1,86,15,277
लाभार्थी संख्या 50 करोड़
स्वास्थ्य मदद 5 लाख रुपये

आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्य क्या है ?

जन आरोग्य योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाई जा सके। हमारे देश में गरीब परिवारों को इलाज के दौरान होने वाला कर्ज उन परिवारों को मुश्किलें बड़ा देता है।

इसी समस्या के निवारण के लिए इस योजना की शुरुआत की। जिससे इन परिवारों आर्थिक समस्या के छुटकारा दिलाया जा सकते। जिससे वो अपने जीवन में आत्मनिर्भर बन सके। और अपने और अपने परिवार की तरक्की कर सके।

इस योजना उद्देश्य निम्न है-

  • मानसिक रोगियों और बुजुर्ग रोगियों के लिए आपातकालीन सुविधा ।
  • किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी के इलाज की सुविधा ।
  • गंभीर बीमारियों के कारण वित्तीय समस्या से निजाद I
  • स्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक मुफ्त इलाज और दवाई I
  • बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मेडिकल उपकरणों के साथ मुहिया करवाना I
  • बीमारियों के कारण आर्थिक परेशानी के चलते गरीब रेखा के निचे जाने से बचा जा सकेगा I
  • देश की इस बड़ी स्वास्थ्य बिमा योजना पूरे तरह से सफल बनाना I

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे मिलेग?

इस योजना का लाभ लाभार्थियों को कई तरह से मिलेगी जिसकी जानकारी हमने निचे सूचि के माध्यम से दर्शाई है I

  • इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति को 50,000 लाख रूपए का बिमा कवर दिया जाता है।
  • नवजात शिशु और बच्चो के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाता है।
  • गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी, डायबटीज,शुगर आदि के इलाज की व्यवस्था करवाई जाएगी।
  • टीवी के मरीजों के उपचार के लिए सरकार द्वारा 600 करोड़ रूपए आवंटित किये गए है।
  • रोगियों के भर्ती होने से पहले और डिस्चार्ज होने के बाद भी सरकार द्वारा सारे खर्चे मुहिये किये जाते है।

आयुष्मान भारत योजना पात्रता लिस्ट

Ayushman Bharat Yojana की पात्रता पाने के लिए आपको कुछ बातो को जानना आवश्यक है I इनकी जानकारी आपको निचे क्षेत्र के अनुसार बताई गई है I इसकी पात्रता पाने वाले ग्रामीण और शहरी दोनों अलग-अलग होते है I

YSR Rythu Bharosa Scheme 2022

आयुष्मान भारत योजना पात्रता लिस्ट (ग्रामीण क्षेत्र के लिए)

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से सम्बंध रखते है तो आपको आयुष्मान कार्ड की पात्रता पाने के लिए इन बिन्दुओ की जानकारी को जानना आवश्यक है I

आयुष्मान भारत योजना (ABY) में ग्रामीण क्षेत्र के लिए निम्न प्रकार से होनी चाहिए।

  • बेघर व्यक्ति ।
  • भूमिहीन परिवार।
  • मैनुअल स्कैवेंजर
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति |
  • वह परिवार जिनमें कोई पुरुष सदस्य नहीं है।
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवार का घर कच्चा होना चाहिए।
  • परिवार की मासिक आप 10,000 रूपए से कम होनी चाहिए।
  • परिवार में आयु 16-59 वर्ष में मध्य होनी चाहिए ।
  • परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए I
  • गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने परिवारों को I
  • इसके अतिरिक्त परिवार के किसी भी सस्दय के पहले से शासकीय सेवाओ का लाभ न मिल रहा हो I
  • इसके अलावा असहाय, भूमिहीन, नेत्रहीन, और विकलांग लोगो को इस योजना के पात्रता दी जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना पात्रता लिस्ट (शहरी क्षेत्र के लिए)

अगर आप शहरी क्षेत्रो से सम्बन्ध रखते हो तो आपको इस योजना की पात्रता पाने के लिए कुछ बातो को ध्यान से रखना आवश्यक है जिसे हमने निचे लिस्ट के माध्यम से निचे बताई गई है I

इस योजना की पात्रता के लिए शहरी क्षेत्र के लिए निम्न प्रकार से है।

  • परिवार की मासिक आय 10,000 रूपए से कम होनी चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र में रहने वाले मजदूर, गार्ड, मोची, सफाई कर्मचारी, टेलर, ऑटो रिक्शा चालक, मिस्री, धोबी जैसे नौकरी पेशा लोगो को लिया गया है ।
  • किराये के घर में रहने वाली श्रमिको को I
  • निर्धन लोग, विकलांग, और अन्य प्रकार से वित्तीय असहाय लोग I

आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट

अगर आपको आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट 2022 जानने में परेशानी हो रही है तो चिंता की कोई बात नहीं है यहाँ हम आपको आपके क्षेत्र के नजदीकी अस्पतालों की लिस्ट जानने के लिए सरल से प्रक्रिया बता रहे है I निचे दिए प्रक्रिया का पालन करके आप अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रो का पता लगा पाओ। आये इस पोस्ट की help से जानते है।

न्यूज़– अभी हाल ही भारत सरकार के द्वारा इस योजना से जुडी अस्पतालों की नई लिस्ट ज़ारी कर दी गई है, जिसे आप आसानी से चेक करके जान पाओगे I

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट इन UP लिस्ट महाराष्ट्र, बिहार, indore, दिल्ली, Bhopal, हरियाणा, पटना

  • Step 1 सबसे पहले आप pmjay.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे।
  • Step 2 अब आपको मेनू बार में Hospital के ऑप्शन को क्लिक करे। और फिर “Find Hospital” के टैब को दबाये।
  • Step 3 इस पेज में आपको यह जानकरी भरना होगा।
  • इसमें आपको अपने प्रदेश> जिले> Hospital Type> Speciality> Hospital Name> >Empanelment Type को सेलेक्ट करने के बाद कैप्चा भरने के बाद Search बटन को क्लिक करे I
  • और कैप्चा भरने के बाद Search के बटन को क्लिक करे।
  • इस प्रकार आप अपने Hospital की लिस्ट जान सकते हो।

Ayushman Bharat Yojana के तथ्य

इस योजना को लाभार्थी को कई प्रकार से मिलता है I इस योजना के कुछ मुख्य तथ्य है जिसे आपको जान लेना आवश्यक है I

  • जैसे की आप सब जानते है की यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है , जिसमे लाभ पाने वालो को स्वास्थ्य आश्वासन का लाभ मिलता है I
  • इस योजना का फायदा ज्यादातर उन लोगो की मिलता है ज आर्थिक रूप से अक्षम है I
  • इसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य को ५ लाख रुपये तक की उपचार सुविधा का लाभ मिलता है I
  • इसका लाभ देश की कुल ४०% आबादी को मिलेगा I
  • लाभार्थी इस योजना के माध्यम से अपने द्वारा चयन किये गए हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते है I
  • इस योजना के माध्यम से चिकित्सक सेवाओ के कारन खर्चे को कम किया जा सकेगा जिससे की गरीबी रेखा के निचे जाने से बचा जा सके I

आयुष्मान भारत योजना में बीमारी लिस्ट

इस योजना के माध्यम से लाभार्थी निचे दी गई टेबल में दर्शाई गई है, जोकि इस प्रकार से है I इसमें कुल 1350 बीमारियों को सम्मिलित के साथ साथ ऑपरेशन भी सम्मिलित है-

आयुष्मान भारत योजना की बीमारियों को सूची | Bimari Ki Suchi

No.बीमारी का नाम
1केंसर
2ह्रदयघात
3मधुमेह
4पथरी
5अस्थमा
6बायपास surgery
7नेत्र रोग
8पाचनतंत्र के रोग
9श्वसनतंत्र 
10कान के रोग
11ज्वर
12त्वचारोग
13यौनरोग 
14वात रोग
15मूत्र संस्थान के रोग
16स्त्रीरोग तथा परिवारनियोजन
17आपातकालीन रोग चिकित्सा
18मिश्रित रोग

आयुष्मान भारत योजना में मिलने वाली सुविधा

इस योजना के का लाभ पाने वाले लाभार्थी को कई प्रकार की सुविधा दी जाती है जिसके माध्यम से लाभार्थी इन सेवाओ का लाभ मुफ्त में ले सके I यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आपको ५ लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ ले सकते है I इस योजना के तहत आपको निम्न लाभ मिलेगा I

  • इसमें आपको ५ लाख रुपये तक का बिमा कवर मिलेगा I
  • एक हेल्थ कार्ड दिया जाएगा जिसे हम आयुष्मान कार्ड कहते है I
  • आप अपने द्वारा चयन किये गए अस्पताल का चयन कर सकते है I
  • इसमें लाभार्थी सरकारी या privet दोनों हॉस्पिटल का चयन कर पाओगे I

आयुष्मान भारत शिकायत कैसे दर्ज करे ?

अगर आपको इस योजना के माध्यम से इलाज नन्ही मिल पा रहा है या उपचार से सबंधित अ अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है है तो आप इनचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप Ayushman Bharat Yojana में अपनी शिकायत को दर्ज करवाके इसका हल पा सकोगे I

आप इस योजाना के अपनी शिकायत इस प्रकार से दर्ज करवा सकते हो –

  • सबसे पहले आपको PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा I
  • यहाँ आपको होम पेज में Register Your Grievance के ऑप्शन का चयन करना होगा I
  • जिससे की आपके सामने GRIEVANCE FORM का पेज ओपन ही जायेगा I
  • इस फॉर्म में आपको इससे जुडी सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा जैसे –
    • Grievance by
    • Case Type
    • Are You Enrolled under AB-PMJAY
    • Beneficiary Details
    • Grievance Details
    •  Upload Files
  • सभी डिटेल को भरने के बाद आप सबमिट बटन को क्लिक करे I
  • जिससे की अब आपकी शिकायत सफलतापूर्वक दर्ज हो जायेगी I
  • जिसका निराकरण विभाग के अधिकारियो के द्वारा जल्द से जल्द हो जायेगा I

ग्रीवेंस स्टेटस ट्रैक करने की Process

अगर आपने इसमें अपनी शिकायत दर्ज करा रखी है तो आपको इसमें अपनी शिकायत की स्तिथि इस प्रकार से चेक करवा सकते है I

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर विजिट करना होगा I
  • यहाँ आपको Track Grievance Status का चयन करे I
  • इस पेज में आपको अपना UGN नंबर को डाले I
  • जिससे की आपके सामने आपकी शिकायत की स्तिथि दिखाई दे रही होगी I

आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म

इस योजना में अपना पंजीयन दर्ज करना के लिए आपको इस पंजीयन फॉर्म को भरना होगा, जिसकी जानकारी निचे हमने विस्तार से बताई है –

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट को विजिट करना होगा I
  • यहाँ आपको पंजीयन की लिंक का चयन करना पड़ेगा I
  • इस पंजीयन फॉर्म में आपको आपकी डिटेल को भरना होगा I
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दे I
  • इस प्रकार से इसमें पंजीयन करवा पाओगे I

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

अगर आपने इस योजना में अपना पंजीयन दर्ज करा लिया है तो आप आसानी से आयुष्मान कार्ड पा सकते है I यदि आपने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया है तो निचे दी गई process को फॉलो करे-

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी  जन सेवा केंद्र/ऑनलाइन/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन के aaply सकते है I
  • इसके लिए बाद आपको अपना आधार कार्ड/मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर कार्ड को ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे I
  • कुछ दिन के भीतर आपका यह कार्ड उपलब्ध हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर पाओगे जो की इस प्रकार से है I

आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले

  • आपके नजदीकी जन सेवा केंद्र में आप अपने आधार नम्बर की सहायता से आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर पाओगे I

Source- YouTube | Video By- MJ Info World

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

PMJAY आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2022 को देखने के लिए आपको निचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से अपनी लिस्ट में नाम को चेक कर सकते हो ताकि नाम नहीं प्राप्त होने पर आप इसमें रजिस्ट्रेशन करा सके।

  • लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको ‘Am I Eligible‘ के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • अब इस पेज में आपको अपना Ragisterd मोबाइल नंबर डालकर OTP के साथ लॉगिन कर ले।
  • अब लॉगिन होने के बाद आप अपने प्रदेश का नाम और रजिस्ट्रेशन नाम के द्वारा, HHD नंबर द्वारा, राशनकार्ड और मोबाइल नंबर के द्वारा आप अपना नाम इस लिस्ट में जान सकते है।
  • अपना नाम सूची में देख पाओगे।

आयुष्मान भारत योजना टोल फ्री नंबर

अगर आपको इस योजना से जड़ी किसी भी प्रकार की समस्या है तो आपको निचे दिए गए कांटेक्ट नंबर की सहायता से आप संपर्क कर सकते हो।

  • Toll-Free Call Center Number – 14555/ 1800111565

PFMS Scholarship Schemes 2022

FAQs: आयुष्मान भारत योजना (PMJAY)

आयुष्मान योजना में नाम कैसे देखें?

इस लिस्ट में नाम जानने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया को Follow करे।
Visit Site>Am I Eligible>Login>Select information>Click to Search

आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे?

आप को अपने नजदीकी क्योस्की या वेब सेवा पोर्टल के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के जरिये इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो।

आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

पंजीयन प्रक्रिया के माध्यम से आप इसमें अपना नाम को जोड़ सकते हो।

आयुष्मान भारत योजना कब लागू हुई?

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को छत्तीसगढ़ से इस योजना के शुभारभ किया गया था।

आयुष्मान भारत योजना के सीईओ कौन है?

आयुष्मान भारत योजना के सीईओ मुख्य कार्य करि अध्यक्ष इंदु भूषण है। जिसे वर्ष 2018 में नियुक्त किया गया था।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे मिलेगा

इस योजना का लाभ गरीब परिवार मजदूर वर्ग, बेघर लोग, BPL कार्डधारी जैसे लोगो को इस योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा।


आशा है की आप इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

[Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana] (PMJAY) के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत हो गए होने।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सभी महत्वपूर्ण जानकरी साझा की जो की आपको जानना जरूरी था। आप इस इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आज ही इसमें अपना पंजीयन ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कराये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version