Home State Government Scheme Bihar Govt Scheme

Bihar Kisan Registration Online Form 2023 बिहार किसान रजिस्ट्रेशन

Bihar Kisan Registration: बिहार राज्य किसान के लिए शुरू की गई यह हितग्राही योजना है। इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के कृषि विभाग के DBT Agriculture की official वेबसाइट के माध्यम से इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

यह योजना किसानो कृषि सम्बन्धी योजनाओ का लाभ पहुँचने के लिए शुरू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषक को बिहार किसान पंजीकरण करवाना होगा।

आज इस पोस्ट में हम Bihar Kisan Registration online form से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकरी साझा करेंगे जिससे की आप इस योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत हो सको।

और इसके साथ ही ऑनलाइन फॉर्म के कैसे भरा जाये इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे।

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी

Bihar Kisan Registration

बिहार राज्य के किसान भाई इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करके इस योजना के लाभ ले सकते है। इसके लिए बस आपको वेबसाइट पर जाकर आप घर बैठे या किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र ,लोक सेवा केंद्र और सहज केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है।

वैसे इस इस योजना की कोई समय सीमा नहीं है। इक्षुक किसान कभी भी इस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है। इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता धनराशि सीधे ही बैंक खाते में डाल दी जाती है।

इस योजना से किसान अपनी कृषि कार्यो में उज्जवल भविष्य की कामना करसकते है। जीससे उनकी और राज्य को उन्नति हो पाए।

Basic Detail of बिहार किसान रजिस्ट्रेशन

योजनाबिहार किसान पंजीकरण
Launch by प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग
Govt of बिहार सरकार
लाभार्थीराज्य के किसान
Websitedbtagriculture.bihar.gov.in/
Helpline No1800115526/155261

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य

बिहार किसान योजना का मुख्या उद्देश्य राज्य के किसानो को परतशन राशि के माध्यम से उनके कृषि क्षेत्र में उन्नति करवाई जा सके। जिससे उनके परिवार में खुशहाली आ सके।इस योजना का के मुख्य उद्देश्य निचे दिए गए है।

  • धनराशि प्रदान की जा सकते।
  • कृषि क्षेत्र में उन्नति हो।
  • राज्य में पैदावार ज्यादा हो।
  • सरकार द्वारा सभी सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन की विशेषता

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान इस पोर्टल में बड़ी ही आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।

एक बार रजिस्ट्रशन करने के बाद आप इस पोर्टल के माध्यम से कृषि इनपुट अनुदान रबी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल-जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डीजल अनुदान खरीफ कृषि यांत्रिकरण योजना, डीजल अनुदान रबी, जैविक खेती अनुदान आवेदन, बीज अनुदान आवेदन आदि का लाभ आप इस पोटल के जरिये आप पा सकते हो।

इस पोर्टल में एक बार पंजीयन होने के बाद आप केंद्र सरकार की योजना का भी लाभ के आप पात्र बन जाओगे।

दस्तावेज़ एवं मानदंड

इस पोर्टल में पंजीयन करने हेतु कुछ मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसका विवरण निचे दिया गया है।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि
  • राज्य का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र।
  1. आवेदन केवल कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही होंगे।
  2. आवेदन जमा करने से पहले, सभी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।

बिहार किसान योजना का विवरण

सेवाएँकुल पंजीकृत संख्यास्तिथि
पंजीकृत किसान1,37,97,021Closed
कृषि इनपुट अनुदान रबी 3,24,230Online
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना93,46,785Online
जल-जीवन हरियाली12,340Online
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना18,408Online
डीजल अनुदान खरीफ11,64,938Closed
कृषि यांत्रिकरण योजना2,39,438Online
डीजल अनुदान रबी22,92,535Closed
जैविक खेती अनुदान आवेदन22,721Closed
बीज अनुदान आवेदन2,18,663Online
कृषि इनपुट अनुदान 23,52,575Closed
कृषि इनपुट रबी13,23,893Closed

बिहार किसान योजना में पंजीयन कैसे करे?

Bihar Kisan Registration करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से इसमें अपना पंजीयन दर्ज करके इस योजना के हितग्राही बन सकते है।

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए बिहार राज्य के डीबीटी एग्रीकल्चर आधिकारिक वेबसाइट(dbtagriculture.bihar.gov.in) पर आना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको डैशबोर्ड के बाएं तरफ मेनू बार में “पंजीकरण” के ऑप्शन के क्लिक करने होगा।
  • इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमे से आप “पंजीकरण करे” (Ragister) के ऑप्शन के क्लिक करे।
  • इसके बाद आप नए पेज पर रेडिरेक्ट हो जाओगे।
  • अब आप खाली जगह में आप अपना आधार नंबर और नाम को दर्ज करे।
  • इसके बाद आप “Authentication” के ऑप्शन को क्लिक करे। और इसके साथ ही एफिडेविट के चेकबॉक्स को टिक करे। और अपने मोबाइल नंबर के साथ इसे verify करे।
  • यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप को इन तीन ऑप्शन में से “किसान पंजीकरण” चिन्हित करे।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप इस ऑनलाइन फॉर्म की कॉपी को अपने पास भविष्य के लिए के रखे।
  • इस प्रकार आपकी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • इसके बाद आप पंजीकरण के ऑप्शन के क्लिक करे।
  • अब आप “Know Ragistration” के ऑप्शन के क्लिक करे।
  • अब जानकारी देकर सर्च के ऑप्शन के क्लीक करे।
  • आपके सामने आवेदन की स्तिथि दिख जाएगी।

Bihar Kisan Registration की मुख्य सेवाएँ?

  • ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन के स्थिति
  • आवेदन प्रिंट आउट
  • विवरण संशोधन

बिहार किसान पंजीकरण में विवरण का Correction कैसे करे ?

अगर किसान रजिस्ट्रशन फॉर्म के किसी भी प्रकार का संशोधन कराना चाहते है तो आपको निचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा। जिससे आप इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा सको।

  • सबसे पहले आप DBT एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे।
  • अब आप “विवरण संशोधन” के ऑप्शन को क्लिक करे।
  • अब इस पेज में आपको मोबाइल संख्या/ बैंक अकाउंट नंबर सुधार के लिए फॉर्म भर सकते हो।
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप आपका संशोधन हो जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण एवं शहरी

F&Q About बिहार किसान पंजीकरण

Bihar Kisan Registration कौन कर सकता है?

इस योजना में रजिस्ट्रेशन बिहार राज्य के किसान कर सकते है।

Bihar Kisan Registration प्रक्रिया किस विभाग के अंतर्गत आती है?

यह योजना बिहार राज्य के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग के अंतर्गत आती है।

बिहार किसान योजना में किती धनराशि प्रदान की जाएगी?

इस योजना में प्रत्येक किसान परिवार को 6,000/- रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जो की 2,000/- प्रतिमाह की किस्तों के दी जाएगी।


आपको इस पोस्ट के माध्यम से Bihar Kisan Registration फॉर्म 2021 के बारे के पूरी जानकरी मिल गई होगी। की कैसे आप इस योजना के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

और इस में पात्रता और मानदंड क्या-क्या होना चाहिए। अब आप इस पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकरी से अवगत हो गए होंगे। इस योजना से से जुडी और अन्य जानकारी के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version