Home राशन कार्ड

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें? [2023] | Bihar Ration Card List Kaise Dekhe

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 | नई राशन कार्ड लिस्ट 2023 | राशन कार्ड खोजें|बिहार | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 पीडीऍफ़ डाउनलोड | EPDS Bihar

बिहार राशन कार्ड लिस्ट | Bihar Ration Card List : अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक हो और आप राशन कार्ड से संबंधित सूची की जानकारी जानना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए है I आपको इस पोस्ट के माध्यम से Epds Bihar Portal के माध्यम से आप ऑनलाइन शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड के सूची को जान सकते हो I

जिसमें कि आप बीपीएल, एपीएल एवं और अन्नपूर्णा राशन कार्ड लिस्ट को आसानी से इस ऑनलाइन पोर्टल (epds.bihar.gov.in/) के माध्यम से डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं I

बिहार राशन कार्ड लिस्ट से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे ग्राम पंचायत के राशन कार्ड की सूची कैसे निकाले? शहरी क्षेत्र के राशन कार्ड की सूची कैसे निकाले? Epds Bihar Portal का उपयोग किस प्रकार से करें I

अधिक सभी संबंधी जरूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिलेगी इस पोस्ट को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन की सहायता से न्यू राशन कार्ड लिस्ट (Bihar New Ration Card List 2023) को आसानी से चेक कर डाउनलोड कर सकोगे ।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023
 [hide]

बिहार राशन कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी 2023 (Bihar Ration Card List)

बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा राज्य के नागरिकों गरीब वर्ग के परिवारों के लिए नई बिहार राशन कार्ड सूची 2023 को जारी कर दिया गया है I

जो कि राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली जिसे आप (जन वितरण अन्न) JVA, कहा जाता है, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले समस्त लाभार्थी परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने के लिए बिहार राज्य में एक ऑनलाइन Epds Portal का निर्माण किया गया है I

इस पोर्टल के माध्यम से आप व्यक्ति का नया राशन कार्ड बनाना, मौजूदा राशन कार्ड में परिवर्तन करना और राशन कार्ड को सिलेंडर करने की सुविधा इस पोर्टल में ऑनलाइन उपलब्ध है I

परिवार के विभाजन, कार्ड के प्रकार में परिवर्तन, और परिवार के नाम को भी बदलने के मामले, नया राशन कार्ड बनवाने की सुविधा तक राशन कार्ड से जुड़ी समस्त जानकारी इस पोर्टल में उपलब्ध है, जिसे सरकार समय-समय पर इस ईपीडीएस पोर्टल में बिहार राज्य के ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र के राशन कार्ड की लिस्ट अपडेटेड करती रहती है I

जिसे आप इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से जान सकते हो और अपने राशन कार्ड को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हो I

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

Epds Bihar Portal में बिहार जिले राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन

बिहार राज्य के इस ईपीडीएस पोर्टल ( Epds Bihar Portal ) में समस्त जिलों को सम्मिलित किया गया है I इन जिलों का चयन करके आप आसानी से बिहार राशन कार्ड की लिस्ट को आसानी से जान सकते हो अगर आप भी जानना चाहते हो कि बिहार के कौन-कौन से जिले को इस पोर्टल के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है, जिस की जानकारी नीचे आपको टेबल के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताई गई है जो कि इस प्रकार से है-

ArariaKishanganj
ArwalMadhubani
AurangabadMonghyr
BankaMuzaffarpur
BegusaraiNawada
BhagalpurPatna
BhojpurPurnea
BuxarRohtas
DarbhangaSaharsa
East Champaran Samastipur
GayaSaran
Gopalganj Shiekhpura
Jamui Sheohar
Jehanabad Sitamarhi
Kaimur Siwan
Katihar Vaishali
Khagaria West Champaran

बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ? (Bihar Ration Card List Kaise Dekhe)

अगर आप बिहार राज्य के राशन कार्ड की सूची को ऑनलाइन Epds पोर्टल के माध्यम से जानना चाहते हो तो यह एक सरल सी प्रक्रिया है I

जिसकी जानकारी आपको हमने नीचे पॉइंट्स के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताई गई है, इन सभी process को फॉलो करके आप आसानी से अपने राशन कार्ड की लिस्ट को जान सकते हो I

हम आपको बता दें कि इस पोर्टल के माध्यम से आप इन निम्न दो श्रेणी के राशन कार्ड को जान सकते हो जो कि इस प्रकार से है I

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन

बिहार राशन कार्ड लिस्ट के प्रकार-

  • शहरी क्षेत्र बिहार राशन कार्ड सूची 2023
  • ग्राम पंचायत बिहार राशन कार्ड सूची 2023

ग्राम पंचायत बिहार राशन कार्ड सूची 2023

यदि आप बिहार राज्य के ग्राम पंचायत यानी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हो तो, आपको ग्राम पंचायत बिहार राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन चेक करने के नीचे बताई गई प्रक्रिया में को ध्यान से पढ़ना होगा I इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने राशन कार्ड की लिस्ट को जान सकोगे I

  • Epds Bihar Portal को विजिट करें- सबसे पहले आपको अपनी ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची चेक करने के लिए आपको खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा I इसके लिए आप कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र की सहायता से इस अधिकारी वेब पोर्टल epds.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा I
  • RCMS के विकल्प को Select करें- अब आप इस पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको साइड बार के मेनू ऑप्शन में आपको RCMS का विकल्प दिखाई दे रहा होगा I जिसकी लिंक को आपको चयन करना होगा I
  • अपने District जिले को चुने- RCMS के विकल्प को Select करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया होगा, जहां आपको आपके आपका सम्बंधित जिले को सिलेक्ट करके Show बटन पर क्लिक करना होगा I
  • Rural ऑप्शन को क्लिक करें- अब आप अगले पेज में आपके द्वारा चयन किए गए जिले में Rural के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा I
  • अपने ब्लॉक को सेलेक्ट करें- अब आप Rural का चयन करने के बाद आपके सामने आपके जिलों के समस्त लोग की जानकारी दिखाई दिए रहेगी I जिसमें आपके संबंधित ब्लाक को सिलेक्ट करना होगा I
  • अपनी ग्राम पंचायत को चुने- अब अपने ब्लॉक को सेलेक्ट करने के बाद आपको उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की सूची आपके सामने दिखाई दे रही होगी, जिसमें आपको अपनी ग्राम पंचायत का चयन करना होगा I उदाहरण के लिए- बनासवादी
  • अपने गांव (Village) को सिलेक्ट करें- ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद आपको इस पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव में अपने गांव के नाम का चयन करे I
  • FPS को सिलेक्ट करे- आपको अपने गांव का चयन करने के बाद अब आपके सामने समस्त FPS यानि राशन दुकानदारों के नाम की लिस्ट दिखाई दे रही होगी I जिसमें आपके अपने Fps के नाम का चयन करना होगा I
  • ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूचि पर क्लिक करें- FPS के नाम का चयन करने के बाद आपको सभी राशन कार्ड हितग्राही की लिस्ट आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे रही होगी I जिसमें आपका नाम को सर्च कर क्लिक करना होगा I
  • राशन कार्ड की जानकारी देखे- अब आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड से जुड़ी सभी जोन जानकारी जैसे- राशन कार्ड संख्या, कार्ड का प्रकार, कार्ड धारी का नाम, पता, मोबाइल नंबर, उचित मूल्य दुकानदार Fps का नाम आदि I सभी संबंधित जानकारी आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रही होगी I
  • परिवारों के सदस्य का विवरण कैसे चेक करें- राशन कार्ड धारियों के साथ उनके कितने परिवारों का नाम इस कार्ड में सम्मिलित है, इसकी जानकारी पाने के लिए आपको नीचे सदस्यों का पूर्ण विवरण विस्तार पूर्वक दिया गया होगा, जिसे आप इस राशन कार्ड को प्रिंट निकाल कर या इसकी हार्ड कॉपी निकाल सकते हो I जिसका उपयोग राशन की दुकान पर राशन लेने के लिए इसका उपयोग कर सकोगे l

बिहार राशन कार्ड की लिस्ट को विडियो के माध्यम से जाने-

शहरी क्षेत्र बिहार राशन कार्ड सूची 2023

शहरी क्षेत्र के समस्त लाभार्थी पात्रता पाने वाले नागरिक यदि इस पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड की सूची जानना चाहते हो तो नीचे बताइए प्रोसेस को फॉलो करे I

  • Epds Bihar Portal को विजिट करें- सबसे पहले आपको अपनी शहरी क्षेत्र राशन कार्ड की सूची चेक करने के लिए आपको खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा I इसके लिए आप कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र की सहायता से इस अधिकारी वेब पोर्टल epds.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा I
  • RCMS के विकल्प को Select करें- अब आप इस पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको साइड बार के मेनू ऑप्शन में आपको RCMS का विकल्प दिखाई दे रहा होगा I जिसकी लिंक को आपको चयन करना होगा I
  • अपने District जिले को चुने- RCMS के विकल्प को Select करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया होगा, जहां आपको आपके आपका सम्बंधित जिले को सिलेक्ट करके Show बटन पर क्लिक करना होगा I
  • Urban को सिलेक्ट करें-अब आपके सामने Rular और Urban के इंफॉर्मेशन के लिंक दिखाई दे रही होगी I जिसमें आपको Ureban के नीचे दिए गए लिंक का चयन करना होगा I
  • Town को सिलेक्ट करें- अब Urban के लिंक का चयन करने के बाद आप आपके सामने सारे टाउन नगर पालिका परिषद की लिस्ट दिखाई दे रही होगी, जिसमें अपना टाउन का चयन करना होगा I
  • FPS नाम को सिलेक्ट करें- जैसी आप टाउन के लिंक को चयन करेंगे तो आपके सामने सारे फ्पस यानी दुकानदारों के नाम की सूची दिखाई दे रही होगी I जिसमें आपको अपने दुकानदार के नाम का चयन करना होगा I
  • राशन कार्ड की लिस्ट को चेक करें – आपके एफपीएस नाम का चयन करने के बाद अब इस पेज में आपको राशन कार्ड से जुड़ी सभी समस्त जानकारी दिखाई दे रही होगी I जिसमें राशन कार्ड के प्रकार और राशन कार्ड होल्डर के नाम दिखाई दे रहे होंगे I जिसमें आप अपने नाम के सामने राशन कार्ड के नंबर का चयन करें I
  • राशन कार्ड का विवरण देखें- जैसी आप अपने राशन नंबर की लिंक क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन के सामने आपका राशन कार्ड का विवरण दिखाई दे रहा होगा जिसमें आप के राशन कार्ड से जुड़ी समस्या जानकारी दिखाई दे रही होगी I जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हो I
  • परिवार के सदस्यों की सूचि जाने- आप अपने नाम का चयन करेंगे तो आपको राशन कार्ड के नीचे आपके परिवार के समस्त सदस्यों के नाम की सूची दिखाई दे रही होगी, जिससे आप आसानी से जान सकोगे I
 इस प्रकार आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 क्षेत्र से संबंधित सभी जानकारी बिहार पोर्टल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हो I यदि आपका नाम इस Epds portal में नहीं है तो आप इस पोर्टल की सहायता से पंजीयन कर सकते हो I 

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी

बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें ? (how to check bihar ration card list 202)

यदि आप बिहार राज्य में रहते हो तो, आपको बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के नीचे बताई गई प्रक्रिया में को ध्यान से पढ़ना होगा I इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने राशन कार्ड की लिस्ट को जान सकोगे I

1. बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें ? (how to check bihar ration card list 2023)

इसके लिए आपको सबसे पहले बिहार के Epds Bihar Portal की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा I

2. RCMS के विकल्प को Select करें

होम पेज पर आपको मेनू बार में RCMS रिपोर्ट की लिंक को Select करे I

3. अपने District जिले को चुने

अब इस ऑप्शन में आपको बिहार राज्य जिसमे आप निवास करते हो उसे आप चयन कीजिये I

4. Rural या Urban ऑप्शन को क्लिक करें

अब इस पेज में ग्रामीण निवासी rular को और शहरी निवासी Urban की लिंक को सेलेक्ट करे I

5. अपने Block/Town को सेलेक्ट करें

आगे की प्रक्रिया में अपने सबंधित ब्लॉक या टाउन का चयन कीजिये I

6. ग्रामीण क्षेत्र के अपनी ग्राम पंचायत और गाँव को चुने

ग्राम के निवास को अपनई ग्राम पंचयत और गाँव का चयन करना होगा I

7. FPS को सिलेक्ट करे

अब लिस्ट के देखने के लिए FPS की लिंक का चयन करना होगा I

8. अपने नाम की जानकारी को देखे

अब आपके सामने समस्त लाभार्थी की लिस्ट दिखाई दे रही होगी, जिसमे आपको अपने नाम का चयन करना होगा I

9. राशन कार्ड की जानकारी अब आपके सामने है I

अब आपके सामने आपके राशन से जुडी सभी डिटेल आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रही होगी I

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? (Download Bihar Ration Card)

हम आपको बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा अभी तक इस ईपीडीएस बिहार पोर्टल में आपको आपका राशन कार्ड को डाउनलोड करने की किसी भी प्रकार की प्रक्रिया नहीं दी गई है I अगर आप ऑनलाइन पोर्टल से राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते हो I

इस पोर्टल में अब आपको अपने राशन कार्ड की सूची का नाम, जान सकते हो और परिवार के सदस्यों का विवरण जान सकते हो I यदि आप इस पर्ची को डाउनलोड करना चाहते हो तो इस ईपीडीएस पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  1. सबसे पहले आपको Epds Bihar Portal में आना होगा I
  2. जहां RCMS विकल्प का चयन करना होगा I
  3. अब अपने जिले का चयन करें I
  4. यहां आपको रूलर या अर्बन दोनों में से किसी एक का ऑप्शन का चयन करना होगा I
  5. अपने ब्लॉग या टाउन का चयन करना होगा I
  6. अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो ग्राम पंचायत और अपने गांव का चयन करना होगा I
  7. अब FPS का नाम यानी दुकानदार के नाम की सूची में से आपके दुकानदार के नाम का चयन करें I
  8. अब ग्राम पंचायत या शहरी क्षेत्र राशन कार्ड की सूची में से अपने नाम को सिलेक्ट करें I
  9. आपके सामने राशन कार्ड का विवरण कंप्यूटर स्क्रीन में दिखाई दे रहा होगा I
  10. जिसमें आपको आपके परिवार के सदस्य के समस्त जानकारी दिखाई दे रही होगी I
  11. इस राशन कार्ड के विवरण को आप स्क्रीनशॉट की मदद से या प्रिंट की मदद से पेपर में प्रिंट कर सकते हो I
इस प्रकार इन सामान्य से स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिहार राशन कार्ड सूची को देख हो I 

बिहार राशन कार्ड कैसे प्रिंट करे ?

ऊपर बताई गई सारी प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने राशन कार्ड के विवरण को जान सकते हैं इस विवरण के नीचे आपको प्रिंट की लिंक का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा I जिसे सिलेक्ट करके आप अपने राशन कार्ड के समस्त जानकारी को प्रिंट कर सकते हो ।

बिहार राशन कार्ड से सम्बंधित ऑनलाइन शिकायत कैसे करें ?

आप को राशन कार्ड किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप इस समस्या का निराकरण की शिकायत ऑनलाइन रजिस्टर दर्ज कर सकते हो I इसकी सुविधा भी खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध है जिसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए I

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए sfc.bihar.gov.in वेबसाइट को विजिट करना होगा I
  • होम पेज पर आने के बाद आपको कंजूमर इन्फो के सेक्शन में सबमिट ग्रीवेंस विकल्प को सिलेक्ट करना होगा I
  • इसके बाद आपके सामने शिकायत रजिस्टर का एक फॉर्म दिखाई दे रहा होगा I इसमें आप समस्त जानकारी को भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट को सम्मिट करके रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें इस प्रकार आप आसानी से इस पोर्टल में अपनी शिकायत को दिखा पाओगे I
  • और आपके द्वारा दर्ज की गई शिकायत के स्टेटस को चेक करने के लिए कंजूमर इनफॉरमेशन स्टेटस के विकल्प जाइए और ग्रीवेंस रजिस्ट्रेशन आईडी इंटर के सारे स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हो I

जल जीवन हरियाली योजना क्या है? 

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 से जुड़े सवाल जवाब

Q.1 epds bihar पोर्टल क्या है ?

यह पोर्टल बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा शुरू किया गया है, जिसमें आप अपने राशन कार्ड से जुड़ी समस्या जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से जान सकते हो ।

Q.2 बिहार राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें ?

इसके लिए आप ईपीडीएस पोर्टल पर जाकर इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई सारी प्रोसेस को फॉलो करके बिहार राशन कार्ड की सूची में अपना नाम देख सकते हो ।

Q.3 बिहार राशन कार्ड कैसे चेक करें ?

आपको बिहार राशन कार्ड को चेक करने के लिए  epds.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा ।

Q.4 न्यू राशन कार्ड कैसे चेक करें ?

आपको बिहार राज्य के किसी भी न्यू राशन कार्ड की लिस्ट के बारे में जानकारी आपको बिहार राज्य के ईपीडीएस पोर्टल में इसकी सभी जानकारी उपलब्ध है I

Q.5 मेरा नाम इस पोर्टल पर नहीं है तो मैं क्या करूं ?

अगर आपका नाम इस पोर्टल पर नहीं है तो आप निर्धारित फॉर्म को भर कर और संबंधी दस्तावेजों को खाद विभाग में जमा करवा कर इन विभाग के द्वारा आपके पात्रता के अनुसार योग्य पाए जाने पर आपका नाम एक लिस्ट में आ जाएगा I

आशा है कि अब आप इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राशन कार्ड सूची को आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में के माध्यम से जान सकते हो और इसका प्रिंट भी निकाल सकते हो I

इसी प्रकार बिहार राज्य से जुड़ी समस्त योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodischeme.com को फॉलो करें I जिससे कि आप बिहार राज्य से आने वाली सभी नई नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचती रहे ।

Read-

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version