Home State Government Scheme Delhi Govt Scheme

डीडीए फ्लैटों योजना लाभ कैसे ले? | DDA Housing Scheme

डीडीए फ्लैटों योजना की अंतिम तिथि | GDA फ्लैटों योजना | बिक्री के लिए डीडीए फ्लैटों | डीडीए फ्लैटों ऑनलाइन बुकिंग | dda housing scheme in hindi

डीडीए फ्लैटों योजना: जैसे की आप सब जानते है की दिल्ली सरकार राज्यों के नागरिको के कल्याण के हेतु कई सारी योजना ला रही है। जिससे उन्हें लाभ मिल सके। आज हम राज्य सरकार के DDA Housing Scheme के बारे में जानेगे।

यह स्कीम राज्यों के नागरिको के कम कीमत के फ्लैट उपलब्ध करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। जिससे की सभी लाभार्थी को घर मुहैया करवाया जा सके।

हम आपको बता देना चाहते है की DDA Flat Scheme के तहत फ्लैट पाने वाले लाभार्थी का चयन ड्रॉ के ज़रिये किया जायेगा। इस स्कीम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पड़े जिससे की आप सभी जानकरी से अवगत हो पाए।

Latest Update– दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के द्वारा वर्ष २०२2 में नई आवासीय योजना 02 Jan 2022 को लांच की गई है। इसके माध्यम से चयनित लभार्थियो को 1350 फ्लैटों की इस स्कीम में उपलब्ध करवाना लक्ष्य रखा गया है।

Delhi Govt Scheme

डीडीए फ्लैटों योजना २०२2 क्या है?

यह योजना दिल्ली राज्यों के लोगो को कम दामों में फ्लैट उपलब्ध करवाए जाते है। जिसका संचालन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के द्वारा किया जाता है। इसलिए इस योजना को DDA Housing Scheme के नाम से भी जाना जाता है।

इसके लाभ पाने वाली श्रेणियाँ सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग ,विधवा महिलाए, SC ,ST वर्ग आदि है। इस योजना का दूसरा चरण वर्ष २०१९ पूर्ण किया गया गई जिसमे निम्न आय ,माध्यम आय ,उच्च आय वर्ग (LIG ,MIG ,HIG ) वर्गो के लोगो सम्मिलित किया गया था।

इस स्कीम में कुल 10 ,300 फ्लैट मुहैया करवाए जायेंगे। इस स्कीम में सबसे पहले उन लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी। जोकी आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग इसके प्रथम लाभार्थी होंगे।

Delhi e-district Portal

आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता देना चाहते है डीडीए फ्लैटों योजना का तीसरा चरण वर्ष २०22 में मई-जून 2022 के शुरू किया जायेगा। जिसमे लाभार्थी को ५००० फ्लैट मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा गया है। लग्जरी फ्लैट्स, पेंट हाउस, सुपर HIG, HIG सेगमेंट के फ्लैट्स को द्वारका, नरेला, रोहिणी, जसोला जैसे क्षेत्रो के मुहैया करवाए जायेंगे।

Basic Detail of DDA Housing Scheme

योजना का नामDDA Housing Scheme
Launch ByDelhi Government
Department Delhi Development Authority (DDA)
लाभार्थीदिल्ली राज्य के नागरिक
उद्देश्य (Aim)फ्लैट मुहैया करवाना
योजना का StatusAvailable
Category Delhi Govt Scheme
Official Sitehttp://dda.org.in/

डीडीए फ्लैटों योजना के मुख्य उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की हम सब का अपना घर होना सभी का सपना होता है। और जिन लोगो के पास घर नहीं होता है, वो चाहते है की वो घर खरीद सके। लेकिन कई सारे लोगो के पास आर्थिक बजट नहीं होने के पास वो अपना स्वयं का घर खरीद नहीं पाते है।

इसी समस्या के निवारण हेतु दिल्ली सरकार ने DDA Housing Scheme की शुरुआत की। इसके माध्यम से राज्य के नागरिक कम कीमत में घर के खरीदने में सक्षम हो पाएंगे।

जिससे की सभी जरुरत मंद लोगो को इस स्कीम का लाभ मिल सके। इसी उद्देश्य की पूर्ती हेतु Delhi सरकार ने इसकी शुरुआत की है।

PM Modi Health ID Card क्या है?

DDA Housing Scheme के लाभ (Benifits)

इस स्कीम के माध्यम से लाभार्थी को निम्न प्रकार के लाभ उपलब्ध करवाए जायेंगे।

  • DDA Housing Scheme के माध्यम से सभी पात्र लोगो को घर प्रदान किया जायेगा।
  • इस स्कीम से सस्ते और रियायती दरों में घर को दिया जायेगा।
  • ऐसे सभी लोग जिनके पास अपना स्वयं का घर नहीं है। उनका सपना इस स्कीम के माध्यम से पूरा हो पायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से फ्लैट को खरीदने में ५ लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी।
  • इस स्कीम में लाभार्थी को घर लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा। जोकि कंप्यूटर के माध्यम से किया जायेगा।
  • लाभार्थियों को मिलने वाले फ्लैट में लगभग सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी।

मुख्य दस्तावेज़

इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आपके पास निम्न प्रकार के दस्तवेज (Documents) का होना बहुत ही आवश्यक है।

  1. पेन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Note: इस स्कीम के लाभ उन्हें ही दिया जायेगा जिसकी आयु १८ वर्ष से अधिक हो। और जिन्होंने इस स्कीम में पहले कभी लाभ प्राप्त नहीं किया हो।

किसान रेल योजना

डीडीए फ्लैटों योजना में बैंको की List

निचे आपको टेबल के माध्यम से बैंक की लिस्ट provide की गई है।

S.NoBank Name
1HDFC Bank
2ICICI Bank
3IDBI Bank
4Axis Bank
5State Bank of India
6Central Bank of India
7Syndicate Bank
8Indusind Bank
9YES Bank Loan
10Kotak Mahindra Bank
11IDFC FIRST Bank

डीडीए फ्लैटों योजना में पंजीयन कैसे करे?

डीडीए फ्लैटों योजना में पंजीयन (Ragistration) करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा जिससे की आप आसानी से इसमें अपना फ्लैट की बुकिंग दर्ज करा पाओगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको DDA की Official Website को विजिट करना पड़ेगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आप आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब आपको इस पेज में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम ,जन्म तिथि ,पेन कार्ड ,मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि सभी जानकारी आदि को देना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप को लॉगिन करना पड़ेगा।
  • इस प्रकार आप इस स्कीम में आसानी से अपना पंजीयन दर्ज करा पाओगे।

डीडीए हेल्पलाइन नंबर

किसी भी की समस्या के निवारण के लिए आप निचे दिए गए नंबर की सहायता हल पा सकते है।

Add:- Deputy Director (Coordn.) Housing
Housing Department
Vikas Sadan, INA, New Delhi

Phone No:- 24661803, 24661810

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 


F&Q About DDA Housing Scheme

डीडीए फ्लैटों ऑनलाइन बुकिंग 2022 कैसे करे?

dda.org.in की आधिकारिक वेबसाइट पर आकर आप इसमें अपनी फ्लैट की बुकिंग कर सकते है।

डीडीए फ्लैटों योजना 2022 की अंतिम तिथि कब है?

स्कीम की अंतिम तारीख 16 फरवरी तक की है।

DDA Housing Scheme का उद्देश्य क्या है?

इस योजना की माध्यम से दिल्ली राज्य के नागरिको का फ्लैट खरीदने में छूट दी जाएगी।

इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना की पात्रता सिर्फ दिल्ली के नागरिको को दी जाएगी।

DDA फुल फॉर्म क्या है?

इसका पूरा नाम Delhi Development Authority है।


आशा है की आप इस पोस्ट के माध्यम से डीडीए फ्लैटों योजना के बारे से सभी जरुरी जानकारी इस पोस्ट में आपको जानने को मिल गई होगी। अगर आप भी DDA Housing Scheme 2022 की पात्रता रखते है तो आज इसमें अपना ऑनलाइन बुकिंग इसके इसके लाभ के पात्र बन सकते है।

इस प्रकार की अन्य सरकारी योजना की जानकरी के लिए Pm Modi Scheme वेबसाइट को फॉलो करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version