Delhi e-district Portal 2023 रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ई-डिस्ट्रिक्ट

Delhi e-district Portal: दिल्ली सरकार के द्वारा नागरिको के लिए इस ई पोर्टल की शुरुआत की है। इस ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल माध्यम से इस पोर्टल पर लिस्टेड सेवाओं का लाभ घर बैठे बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे इस पोर्टल की सेवाओं का लाभ ले सकते है।

डिजिटल भारत के और यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे नागरिक को का समय की काफी ज्यादा बचत होगी।

इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे इस पोर्टल में रजिस्टर करे, लाभ, विशेषता, और उद्देश्य के बारे में हम डिटेल में जानेंगे।

इस पोर्टल में उपलब्ध मुख्य सेवा जैसे राजस्व विभाग, समाजिक कल्याण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग, एससी / एसटी कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, दिल्ली जल बोर्ड आदि का उपयोग कर सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण एवं शहरी

Delhi e-district Portal

About Delhi e-district Portal Registration

जैसे की आप सब जानते है की आज का समय में किसी भी सेवा का डिजिटल सेवा का उपयोग करना कितना आसान होता है। जिससे समय की काफी ज्यादा बचत होती है। इसलिए दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल में जिले के अनुसार सेवाओं शामिल है। आज इस पोस्ट में मुख्य सेवा के बारे में डिटेल में जानेंगे।

जिसे की आप जानते है की दिल्ली को स्मार्ट सिटी कहा जाता है इसी लिए नागरिको को सहूलियत देने के लिए कार्य की क्षमता परेशानी मुक्त सेवा प्रदान करता है।

इस सेवा का उपयोग किसी भी प्रकार का नागरिक इस पोर्टल में इंटरनेट कनेक्शन के सहायता से कर सकता है।

Basic detail of दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल

Nameई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल दिल्ली
विभागदिल्ली सरकार
ModeOnline
लाभार्थीदिल्ली वासी
Websiteedistrict.delhigovt.nic.in

दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के उद्देश्य

यह सेवा दिल्ली राज्य के नागरिको को होने वाली परेशानी के निवारण के निवारण के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की।

जिससे इस पोर्टल में उपलब्ध सेवा के उपयोग राज्य के नागरिक बिना किसी परेशानी की सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाए बिना सेवाओं में अपना आवेदन दर्ज करे सकते है। और अपनी स्तिथि की भी जाँच कर सकते है।

जिससे स्मार्ट सिटी कहा जाने वाली दिल्ली में सरकारी कार्यो में गुणवत्ता मानकों में सुधार, समयबद्ध और परेशानी मुक्त सेवाएं, परिचालन क्षमता वाली सेवा प्रदान करता है।
Delhi e-district portal नागरिको के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है।

Delhi e-district पोर्टल के लाभ

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से नागरिको के मिलने वाले लाभ की सूचि निचे दी गई है

  • समय की बचत
  • सरकारी कार्य की गुणवत्ता के सुधार
  • डिजिटलिज़ेशन से सुविधा
  • भ्रष्टाचार से मुक्ति
  • स्वयं आवेदन कर सकते है।
  • रकारी दफ्तरों में जाने से छुटकारा।

Important Document

इस पोर्टल में पंजीयन दर्ज हेतु इन मुख्य दस्तावेज की आवकश्यता होगी।

  1. दिल्ली का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र।
  2. आधार कार्ड
  3. पहचान पत्र
  4. वोटर कार्ड (पहचान पत्र)
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

National Scholarship Portal 

Delhi e-district पोर्टल पर उपलब्ध सेवाए

इस पोर्टल पर मुख्य सेवा जिनका उपयोग आप कर सकते है। निचे इन सेवाओँ की सूचि दी गई है।

  1. Department of revenue
  2. Department of social welfare
  3. Women & child development department
  4. Department of food & supply
  5. Department of the welfare of sc/st
  6. Higher education
  7. Labour department
  8. Building & other construction workers and welfare board
  9. Rajya Sainik board
  10. Bases Rajdhani power ltd.
  11. Bses yamuna power ltd.
  12. Tata Power – DDL
  13. Delhi Jal board
  14. Transport

दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया?

लाभार्थी को Delhi e-district Portal पर पंजीयन करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को चरण दर चरण फॉलो करके आप इसमें पंजीयन दर्ज कर सकते है।

e-district Portal
  • इस पेज पर आपको “New User” के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
New User
  • इसके बाद आप “Citizen Registration Form” पेज पर आ जाओगे।
Citizen Registration Form 1
Citizen Registration Form 2
  • इस पेज में आपको पहचान पत्र या आधार कार्ड की जानकारी भरने के बाद कैप्चा टाइप करे।
  • और टिक करके के बाद आप कंटिन्यू के बटन के क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में सम्बंधित जानकारी भरने के बाद आप इस पोर्टल में आसानी से लॉगिन हो सकते है।

How to Login in Delhi e-district Portal?

इस पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है।

Login in Delhi e-district Portal
  • User Id, Password और कॅप्टचा भरके लॉगिन के बटन को क्लिक करे।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी।

Check दिल्ली e-district Application Status

आपके द्वारा अप्लाई की गई किसी भी सेवाओं की स्तिथि की जाँच करके के लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप स्टेटस को चेक कर सकते है।

  • होम पेज विजिट करे।
  • Track your Application के बटन को क्लिक करे।
Track your Application
  • इस पेज आप इन्हे सेलेक्ट करे।
    • Applied For
    • Application No
    • Select Department
    • Enter Applicant Name
  • और कॅप्टचा भरने के बाद “Search” के बटन को क्लिक करे।

e-district Helpline Number

अगर आपको इस पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप निचे दिए कांटेक्ट नंबर से सम्पर्क कर सकते है।

PFMS Scholarship Schemes

F&Q About Delhi e-district

What is E District Delhi?

यह एक वेब पोर्टल है जो दिल्ली के नागरिको के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण सेवा है। जिसमे सरकार दफ्तर जाये बिना आप इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है।

How do I register for e district?

इस पोस्ट में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Home Page>New User>Fill Require details

How can I download income certificate from Delhi E District?

Home Page>Print/Download Certificate>Fill Require details>Click to Submit Button

How do I change my e District password?

Home Page>Registered Users Login>Forget UserId or Password ?>Fill details
1. Whether you had availed any service/Certificate form e-District Delhi
2. Certificate No of the Availed Service
3. Name of Applicant as Printed on the Certificate
4. Date of Birth
5. Gender
Click to the Next button.


अब आप इस पास के माध्यम से Delhi e-district Portal के बारे से सभी महत्वपूर्ण जानकारी जान गए होंगे। अगर आप दिल्ली के नागरिक है तो आपको इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हो।

Previous articleRaj SSP सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान Social Security Pension Yojana
Next articleAP Ration Card [Status] 2023 Apply Online, Rice Card, Eligibility List
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here