कोर्ट केस स्टेटस: भारत देश में कोर्ट कचहरी के चक्कर काटना काफी ज्यादा समस्या और परेशानी माना जाता है I हमारा देश में किसी भी देश के न्यायलय (कोर्ट) के द्वारा फैसला आने में कई सालों का समय लग जाता है I
इसके लिए आरोपी और फरियादियों को कई तारीखों के कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं I
इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, इस समस्या को हल करने के लिए अब कोर्ट कैसे स्टेटस जानने उसके आदेश पढ़ने, केस की अगली तारीख और कोर्ट कचहरी से संबंधित सभी जानकारी आप घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल (services.ecourts.gov.in) और मोबाइल ऐप ईकोर्ट सर्विसेज (eCourt Services) की सहायता से जान पाओगे I
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन चेक करने से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी कोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें ? सुप्रीम कोर्ट स्टेटस, हाई कोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें ? आदि प्रक्री की आवश्यक जानकरी आदि आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगी I
कोर्ट केस स्टेटस के माध्यम से आपको-
- सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस (Supreme Court Case Status)
- हाई कोर्ट केस स्टेटस (High Court Case Status)
- सिटी सिविल कोर्ट केस स्टेटस (City Civil Court Case Status)
- सदम कोर्ट केस स्टेटस (Sadam Court Case Status)
- ट्रिब्यूनल कोर्ट केस स्टेटस
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है?
- कोर्ट केस स्टेटस क्या है ? (What is Court Case Status ? )
- कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के फायदे
- कोर्ट केस स्टेटस पोर्टल और मोबाइल ऐप के उद्देश्य
- ecourt portal (ecourts.gov.in) मोबाइल ऐप की विशेषताये
- ई कोर्ट सर्विस मोबाइल एप से स्टेटस कैसे चेक करे ? (eCourt Case Status)
- सिटी सिविल कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करे ? (how to check city court case status)
- सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करे ? (supreme court case status check)
- इलाहाबाद हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करे ? (allahabad high court case status check)
- ई कोर्ट सर्विस मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करे ? (Download Ecourts Services App)
- National Judicial Data Grid (NJDG) Statics
- ई कोर्ट सर्विस मोबाइल एप ( Ecourts Services ) की सहायता से कौनसे कोर्ट के स्टेटस चेक कर सकते है ?
- कोर्ट केस स्टेटस से जुडी सवाल (FaQ)
कोर्ट केस स्टेटस क्या है ? (What is Court Case Status ? )
जैसे कि आप जानती हो कि भारत देश की न्याय प्रक्रिया में किसी भी केस का फैसला आने में काफी ज्यादा समस्या समय लगता है I यह समय का अंतराल कई सालों का होता है, जिसके कारण फरियादी और आरोपियों आरोपियों को कोर्ट के चक्कर काटने में अपने का समय का नुकसान होता है I

लेकिन केंद्र सरकार ने Court Case Sataus से संबंधित सभी कार्य जैसे- कोर्ट केस स्टेटस चेक करना, न्यायलय के आदेश, अगली तारीख, आदि प्रकार की सभी न्यायालय संबंधी जानकारी आप घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल या ecourt services app के माध्यम से कोर्ट केस स्टेटस को जान सकते हो I
इसके फल स्वरुप आपके समय की काफी ज्यादा बचत होगी जिससे कि आप अपने अन्य काम को सुचारू रूप से जारी रख पाओगे I
कोर्ट केस स्टेटस की जानकारी (Court Case Status in Hindi)
पोर्टल का नाम | ecourt services case status |
ऐप का नाम | Ecourts Services |
लॉन्च बाय | केंद्र सरकार |
अंतर्गत | न्यायिक विभाग |
डेट | नवम्बर २०१८ |
Website Link | Click Now |
कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के फायदे
आपको ecourts services App or ईकोर्ट सर्विसेज पोर्टल के माध्यम से कई प्रकार के लाभ मिलेंगे जिसकी सहायता से आप कोर्ट से संबंधित समस्त कार्य जैसे- कोर्ट केस स्टेटस चेक करने और सुनवाई और कोर्ट के फैसले तक की जानकारी आप मोबाइल के माध्यम से घर बैठे जान पाओगे I
ecourt portal और Ecourts Services App के लाभ –
- ecourt poral के माध्यम से आप घर बैठे अपने केस की डिटेल को जान पाओगे I
- न्यायालय में दर्ज केस की जानकारी को आसानी से देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार से कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने की झंझट नहीं पड़ेगी I
- इस पोर्टल के माध्यम से आपको से संबंधित सभी जानकारी जैसे कोर्ट केस स्टेटस चेक करना अगली तारीख देखना और कोर्ट के डिसीजन आदि को जान पाओगे है I
किसान रथ मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे ?
कोर्ट केस स्टेटस पोर्टल और मोबाइल ऐप के उद्देश्य
जैसे की आप सब जानते हो कि हमारे देश की न्यायिक प्रक्रिया कितनी लंबी और समस्या से भरी है I इस कारण किसी भी कोर्ट के फैसले को आने में काफी ज्यादा समय लग जाता है I
इस कारण फरियादी को न्याय के लिए कोर्ट के चक्कर काटना पड़ता रहता है I जिस कारण वह अपने निजी कार्यो को छोड़कर न्यायलय में जाकर कई घंटों समय की बर्बादी करता है I
इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने ecourt portal और ई कोर्ट सर्विस मोबाइल को लांच किया है I जिससे की आप घर बैठे अपने केस की जानकारी पोर्टल और मोबाइल ऐपकी सहायता से जान पाओ I
जिससे की आपके समय की काफी ज्यादा बचत होगी और आप अपने रोजमर्रा के पास काम को सुचारू रूप से जारी रखें सको I यही इसका मुख्य उद्देश्य है I
ecourt portal (ecourts.gov.in) मोबाइल ऐप की विशेषताये
- आप इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर की सहायता से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाओगे I
- ई कोर्ट सर्विस मोबाइल एप के माध्यम से आप अपने कोर्ट केस के स्टेटस के समस्त जानकारी जान पाओगे I
- अपने केस की डिटेल आप सीएनआर नंबर, पार्टी का नाम, केस नंबर, फाइल नंबर, और एडवोकेट नंबर आदि प्रकार से जान सकते हो I
ई कोर्ट सर्विस मोबाइल एप से स्टेटस कैसे चेक करे ? (eCourt Case Status)
अगर आपने ecourts Services App डाउनलोड कर लिया है तो इस ऐप की सहायता से आप आसानी से भारत में किसी भी जगह पर ऑनलाइन कोर्ट स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I
इस मोबाइल की सहायता से कोर्ट स्टेटस की जानकारी को नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए बताया है जो कि इस प्रकार से है ।
- Step 1 इसके लिए आपको अपना मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा I

- Srep 2 मोबाइल Application को ओपन होने के बाद डैशबोर्ड में आपको CNR Number (केस नंबर रिकॉर्ड) डाल कर आप ऐसा आसानी से अपने केस की जानकारी पा सकते हैं ।
- Step 3 इसके अतिरिक्त अब आप या फिर केस स्टेटस के ऑप्शन का चयन करके आप CNR नंबर, पार्टी के नाम, फ़ाइलिंग नंबर द्वारा, एडवोकेट के नाम द्वारा, एफ़आईआर नंबर द्वारा या फिर एक्ट के प्रकार द्वारा जानकारी की सहायता से भी आप अपने इस ई कोर्ट सर्विसेज मोबाइल ऐप की सहायता से अपने कोर्ट केस स्टेटस की जानकारी को आसानी से जान पाओगे ।

इस प्रकार आप इस मोबाइल की सहायता से अपने केस की समस्त जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकोगे जिससे कि आपके समय की काफी ज्यादा बचत होगी जिससे आप इस समय का सदुपयोग कर सकोगे I
ऑनलाइन केस की जानकारी किसके द्वारा चेक करे ?
अगर आप ecourt case status मोबाइल ऐप के माध्यम से कोर्ट की जानकारी जैसे- अगली तारीख, कोर्ट के फैसले, इस प्रकार की आवश्यक जानकारी मोबाइल ऐप की सहायता से जान सकते हो I
लेकिन जानकारी को आप कई प्रकार से ऐसे कई तरीके हैं, जिससे कि आप इसमें जानकारी डालकर आसानी से प्राप्त कर सकते हो I जिसके आधार पर केस की जानकारी जान पाओगे अपने मोबाइल में कोर्ट केस स्टेटस की जानकारी पाने के लिए आपको निम्न की आवश्यकता पड़ेगी ।
- CNR नंबर द्वारा
- पार्टी नाम के द्वारा
- केस नंबर द्वारा
- फ़ाइलिंग नंबर द्वारा
- एडवोकेट के नाम द्वारा
- एफ़आईआर नंबर द्वारा
- एक्ट के प्रकार द्वारा
Source Youtube | Play Store
सिटी सिविल कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करे ? (how to check city court case status)
आपको सिटी सिविल कोर्ट केस स्टेटस की कैसे चेक करें? इसकी जानकारी पाने के लिए आप नीचे बताए गए इस steps को फॉलो करें I जिससे कि आप आसानी से सिटी सिविल कोर्ट केस स्टेटस को जान सकोगे I जो भी इस प्रकार से है
- इसके लिए सबसे पहले आपको इन 2 तरीकों में से किसी एक तरीका के माध्यम से आप इसे चेक कर कर सकते हो I

- सबसे पहले आप ईकोर्ट सर्विसेज मोबाइल ऐप या ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना होगा I
- जहां आपको आपको सी एन आर नंबर/पार्टी नाम/केस नंबर/फाइलिंग नंबर/एडवोकेट का नाम या नंबर या एक्ट प्रकरण में से किसी एक का चयन करना होगा I
- आपके द्वारा कैप्चा फिल करने के बाद सर्च बटन का चयन करना होगा I
- जिससे कि आपके सामने सिटी सिविल कोर्ट केस स्टेटस की जानकारी दिखाई दे रही होगी ।
सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करे ? (supreme court case status check)
सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस की जानकारी पाने के लिए नीचे बताए गई प्रक्रिया फॉलो करें I

- सबसे पहले आपको सुप्रीम कोर्ट की अधिकारीक वेबसाइट को विजिट करना होगा I
- जिससे कि आपके सामने home screen दिखाई दे रहा होगा I
- इस होम पेज में आपको इनमें से किसी एक का (Diary Number / Case Number / Party Name / AOR / Court / Tribunal / Free Text) चयन करना होगा I
- अब इसमें बताया कि किसी बताई गई जानकारी को भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें I
- जिससे कि आपके सामने आप के केस के स्टेटस की जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे रही होगी I
इलाहाबाद हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करे ? (allahabad high court case status check)
अगर आप जाना चाहते हो कि इलाहाबाद हाई कोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें ? जिसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ इस स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से allahabad high court case status check की जानकारी प्राप्त कर सकोगे जो कि इस प्रकार से है ।

- इस पर भी सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा I
- आप इलाहाबाद की इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे I
- जहां आपको चेक स्टेटस की लिंक का चयन करना होगा I
- अब इस स्टेटस को आप इन तरीको से जान सकते है-
- allahabad high court case status by /crime no/filing number/case no/advocate name/fir number/name/St Number
- इसमें से किसी का चयन करके आप आसानी से इलाहाबाद हाई कोर्ट केस स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर पाओगे I
ई कोर्ट सर्विस मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करे ? (Download Ecourts Services App)
अगर आप नहीं जानते हो कि इस Ecourts Services ऐप को कैसे डाउनलोड किया जाए I तो नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप आसान से चरणों में यह बताएंगे कि आप भी को कैसे डाउनलोड करें ?

- ई कोर्ट सर्विसेज मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर में सर्च बार में आना पड़ेगा I
- इस सर्च बार में आपको Ecourts Services लिखकर सर्च करना होगा I
- जिससे कि आपके सामने इस ऐप के रिजल्ट शो होंगे I
- प्रथम ऑप्शन पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले I
- डाउनलोड होने के बाद यह आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा I
आप इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर इसमें लोगिन कर पाओगे I इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से ईकोर्ट सर्विसेज मोबाइल को मोबाइल की सारी सेवाओं का लाभ आसानी से घर बैठे ले पाओगे ।
ई कोर्ट सर्विस मोबाइल एप के लाभ क्या है ?
ई कोर्ट सर्विस मोबाइल मोबाइल ऐप के माध्यम से आपको कई प्रकार के फायदे मिलेंगे I जिसकी जानकारी नीचे पॉइंट के माध्यम से आपको बताई गई है I जो कि इस प्रकार से है-
- मोबाइल ऐप का फायदा से आप कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश के सभी डिटेल आसानी से जान सकोगे I
- केस की जानकारी आसानी से घर बैठे मिल पाएगी I
- जिससे कि कोर्ट के चक्कर काटने की समस्या से छुटकारा मिल पाएगा I
- कोर्ट के द्वारा आने वाला फैसला भी इस मोबाइल की सहायता से पढ़ा जा सकेगा ।
National Judicial Data Grid (NJDG) Statics
- 10686353 (Total Civil Cases)
- 29644844 (Total Criminal Cases)
- 40331197 (Total Cases)
- 8298398(77.65%) (Civil Cases More Than 1 Year Old)
- 22711552(76.61%) (Criminal Cases More Than 1 Year Old)
- 31009950(76.89%) (Cases More Than 1 Year Old)

ई कोर्ट सर्विस मोबाइल एप ( Ecourts Services ) की सहायता से कौनसे कोर्ट के स्टेटस चेक कर सकते है ?
ecourt case status की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से भारत की समस्त कोर्ट के स्टेटस और केस की जानकरी को इसके माध्यम से जान पाओगे I
(PMJAY) आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक
ecourt case status के माध्यम से इन कोर्ट स्टेटस की जानकारी मिलेगी –
- सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस (Supreme Court Case Status)
- हाई कोर्ट केस स्टेटस (High Court Case Status)
- सिटी सिविल कोर्ट केस स्टेटस (City Civil Court Case Status)
- सदम कोर्ट केस स्टेटस (Sadam Court Case Status)
- ट्रिब्यूनल कोर्ट केस स्टेटस ( Tribunal court case status)
- 24 हाई कोर्ट List of High Courts in India
Case status District Court–
- एमपी जबलपुर हाई कोर्ट केस स्टेटस (mp high court case status)
- इलाहाबाद हाई कोर्ट केस स्टेटस
- पटना हाई कोर्ट केस स्टेटस
इसके अलावा
- Andhra and Telangana
- Delhi High Court
- Gujarat High Court
- Jharkhand High Court
- Karnataka High Court
- Meghalaya High Court
- Manipur High Court
- Orissa High Court
- Sikkim High Court
- Tripura High Court
- Madras High Court
- Calcutta High Court
- Guwahati High Court
- Rajasthan High Court
- Uttarakhand High Court
- Chhattisgarh High Court
- Himachal Pradesh High Court
- Punjab and Haryana High Court
- Jammu and Kashmir High Court
- Bombay High Court of Maharashtra
- Kerala and Lakshadweep High Court
कोर्ट केस स्टेटस से जुडी सवाल (FaQ)
कोर्ट केस कैसे चेक करें ?
कोर्ट केस को ऑनलाइन चेक करने के लिए आप ecourt Portal या ई कोर्ट सर्विसेज मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने कोर्ट के केस की जानकारी पा सकते हो I
इस ऐप में कौन-कौन से कोर्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ?
इसमें देश के समस्त कोर्ट जैसे- हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट डिस्ट्रिक्ट हाई कोर्ट आदि सभी की जानकारी के स्टेटस की जानकारी पा सकते हैं I
अपने केस की जानकारी किन-किन तरीकों से सर्च कर सकते हो ?
आप इसके लिए अपना CNR नंबर पार्टी नाम केस नंबर फाइलिंग नंबर एडवोकेट के नाम आदि की सहायता से अपने केस की जानकारी जान सकते हो I
ई कोर्ट सर्विस मोबाइल एप की डाउनलोड लिंक क्या है ?
आशा है कि आप आओ किस आर्टिकल के माध्यम से eCourt Portal और Ecourt Services मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने घर बैठे किसी भी न्यायलय की कोर्ट केस स्टेटस (court case status) को बड़ी ही आसानी से घर बैठे इसकी जानकारी पा सकते हो I
जिससे कि आपका इससे समय बचेगा और कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा इस प्रकार कि और भी अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें जिससे कि आप आने वाली योजना की जानकारी से अवगत हो सको यही हमारा मुख्य उद्देश्य है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण एवं शहरी
Good blog post. Keep up the good work.
Thanks,