वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत कैसे निकाले? 2023 | Gram Panchayat Voter list Download

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत मध्यप्रदेश 2023 | वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत बिहार | वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत cg | वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत उत्तर प्रदेश | gram panchayat voter list check

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत कैसे निकाले: जैसे कि आप जानते होंगे किसी भी राज्य के चुनाव आयोग के द्वारा उस राज्य के वोटर लिस्ट को समय-समय पर अपडेट किया जाता है जिसमें 18 वर्ष की आयु वर्ष की आयु के नागरिकों का वोटर आईडी कार्ड में नाम जोड़ा जाता है और नाम हटाया भी जाता है I

जिसकी अपडेट विभाग के द्वारा समय-समय पर कर दी जाती है, अगर आप नहीं जानते हो कि वोटर लिस्ट को हम कैसे जाने दोतो हम आपको बता दें की चुनाव विभाग के द्वारा आप घर बैठे वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत या शहरी (Gram Panchayat Voter list Download) को आसानी से जा सकते हो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन देखने के लिए आपको हमारा द्वारा बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा I

राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें? 2022 
वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत कैसे निकाले

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत कैसे निकाले? [Gram Panchayat Voter list Download]

आप को अब आपको वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत कैसे निकाले तो इसकी जानकारी नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से बता रहे हैं, इस स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी राज्य के किसी भी क्षेत्र की वोटर लिस्ट निकाल सकते हो तो आइए जानते हैं वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत निकालने की प्रक्रिया क्या है?

Step-1 अपने राज्य की Election Commission की वेबसाइट को ओपन करे

अपने क्षेत्र की वोटर आईडी या मतदाता सूची निकालने के लिए आपको अपने राज्य के इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट ब्राउजर से ओपन करना होगा, उदाहरण के लिए मध्य प्रदेश चुनाव आयोग ने मोबाइल ओपन करेंगे I

Step-1 अपने राज्य की Election Commission की वेबसाइट को ओपन करे

Step-2 वर्ष का चयन करे

अब आप इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट आने के बाद अब आपके सामने मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन से जुड़ा एक फोन दिखाई दे रहा होगा, इसमें सबसे पहले आपको मौजूदा पद का चयन करना होगा I

Step-2 वर्ष का चयन करे

Step-3 जिले का चयन करे

अब आप वर्ष का चयन करने के बाद अभी करके हमें अपने संबंधित जिले का नाम का चयन करना होगा, जिस राज्य से आप संबंध रखते हैं ।

Step-3 जिले का चयन करे

Step-4 जनपद पंचायत का चयन करे

अपने जिले को चयन करने के बाद अब आपको अपने जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत को चयन करना होगा। इसके बाद आपको शो बटन के लिंक को क्लिक करना होगा I

Step-4 जनपद पंचायत का चयन करे

Step-5 ग्राम पंचायत की मतदाता सूची

आप आपके सामने आपके द्वारा चयन किए गए सभी जानकारी के अनुसार आपके क्षेत्र के जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव की सूची दिखाई दे रही होगी I जिसमें आपको अपनी गांव का चयन करके मतदाता सूची की लिंक का चयन करना होगा, जिससे कि इस सूची की फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप ओपन करके आसानी से जान पाओगे ।

Step-5 ग्राम पंचायत की मतदाता सूची

इस प्रकार हमारे द्वारा बनाई गई प्रोसेस को फॉलो करके आप अपनी ग्राम पंचायत या शहरी क्षेत्र की वोटर लिस्ट को आसानी से डाउनलोड करो पाओगे ।

अगर आप किसी भी राज्य से संबंधित हो तो इसकी जानकारी हमें नीचे टेबल में राज्यवार और इसकी सूची उपलब्ध करवाई है, जिसमें से आपको अपने राज्य को खोज कर उस लिंक पर क्लिक करके अपने क्षेत्र के मोटर लिस्ट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो I

मतदाता सूची डाउनलोड करें

राज्यवर ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले 2022

राज्यों का नाम (State)वोटर लिस्ट चेक करे
आंध्र प्रदेशक्लिक
अरुणाचल प्रदेश क्लिक
आसामक्लिक
बिहारक्लिक
छत्तीसगढ़क्लिक
गोवाक्लिक
गुजरातक्लिक
हरियाणाक्लिक
हिमाचल प्रदेशक्लिक
झारखंडक्लिक
कर्नाटकाक्लिक
केरलाक्लिक
मध्य प्रदेशक्लिक
महाराष्ट्रक्लिक
मणिपुरक्लिक
मेघालयक्लिक
मिजोरमक्लिक
नागालैंडक्लिक
उड़ीसाक्लिक
पंजाबक्लिक
राजस्थानक्लिक
सिक्किमक्लिक
तमिल नाडुक्लिक
तेलंगानाक्लिक
त्रिपुराक्लिक
उत्तर प्रदेशक्लिक
उत्तराखंडक्लिक
वेस्ट बंगालक्लिक
चंडीगढ़क्लिक
दमन एंड दिउक्लिक
दिल्लीक्लिक
जम्मू एंड कश्मीरक्लिक
पुडुचेरीक्लिक

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत निकलने से सम्बंधित सवाल

ग्राम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम कौन जोड़ता है?

ग्राम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चुनाव से पहले आपको अपने ग्राम पंचायत में जाकर नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करना होगा।

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

इसके लिए अपने राज्य के चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर जाकर हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके वोटर लिस्ट में अपना नाम देख पाओगे ।

राजस्थान वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

राजस्थान वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए चुनाव विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवश्यक प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से वोटर लिस्ट में अपना नाम देख पाओगे ।

मध्यप्रदेश में चुनाव नजदीक है। क्या अब भी मतदाता पहचान पत्र बन सकते हैं?

हां बिलकुल!

ग्राम पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट २०२2 कैसे जाने?

अपने क्षेत्र के चुनाव आयोग के द्वारा जारी वेबसाइट को ओपन करके I

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रक्रिया?

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यालय में जाकर नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करना होगा l

दो जगह वोटर लिस्ट में नाम वाले क्या चुनाव लड़ सकते हैं?

नहीं !

निष्कर्ष (Conclusion)

आप इस लेख को पूरा पढ़ कर यह जान गए होंगे कि वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत अंतिम प्रकाशन कैसे निकाले और इसकी प्रक्रिया क्या है, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा जिसने आपको जानकारी प्राप्त हुई है तो इसे अपने मित्रो को शेयर करे I

वोटर आईडी से संबंधित कोई और भी जानकारी आपको चाहिए तो हमारे वेबसाइट pmmodischeme.com को ओपन करे I

धन्यवाद!

Previous articleआधार नंबर से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Next articleमुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना में आवेदन कैसे करे? 2023 | Bhu Adhikar Yojana in MP
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here