गुजरात राशन कार्ड लिस्ट: नमस्कार दोस्तों गुजरात सरकार अपने राज्य में रह रहे गरीब और निर्धन परिवारों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने हेतु उन्हें समय-समय पर राशन कार्ड की सुविधा प्रदान करवाती रहती है जिसमें उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय व अंतोदय प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध करवाती रहती है ।
अगर आपने भी गुजरात राशन कार्ड में अप्लाई किया है और आप गुजरात राशन कार्ड लिस्ट को चेक करना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है ।
इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप गुजरात राज्य में कैसे हम ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से राशन कार्ड लिस्ट चेक करते हैं, इसके लिए संपूर्ण प्रक्रिया आज हम आपको बताने वाले हैं जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अपने Gujarat Ration Card List को जान पाओगे। कृपया इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े I

- ऑनलाइन गुजरात राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ? 2023
- nfsa gujarat ration card list 2023 ऑनलाइन देखे
- स्टेप-1 fcsca की वेब पोर्टल को ओपन करे
- स्टेप-2 Area wise ration card details-NFSA के विकल्प को चुने
- स्टेप-3 वर्ष और Verification Code भरे
- स्टेप-4 अपने रीजन का चयन कीजिये
- स्टेप-5 अपने Block का चयन करें
- स्टेप-6 AAY/BPL/APL राशन कार्ड संख्या लिंक को सिलेक्ट करे
- स्टेप-7 अब ऑनलाइन राशन कार्ड गुजरात की लिस्ट देखे
- गुजरात राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन खोजने की प्रक्रिया
- गुजरात राशन कार्ड पोर्टल में शिकायत दर्ज कैसे करे?
- गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म 2023 डाउनलोड कैसे करे?
- गुजरात राशन कार्ड कैसे बनाये? ऑनलाइन/ऑफलाइन
- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची गुजरात कैसे देखे?
- गुजरात राशन कार्ड लिस्ट जिलेवर देखे?
- गुजरात राशन कार्ड लिस्ट से जुड़े कुछ सवाल
ऑनलाइन गुजरात राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ? 2023
तो चलिए शुरू करते हैं कि कैसे हम गुजरात राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जिसके लिए हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस विस्तार पूर्वक बताई गई गई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से गुजरात में किसी भी जिले के किसी भी गांव किसी भी कस्बे में आप रहते हो आप उस जगह का राशन कार्ड की लिस्ट को जान पाने में समर्थ हो पाओगे I
तो चलिए शुरू करते हैं कि कैसे हम गुजरात राशन कार्ड लिस्ट को चेक कर सकते हैं ।
इन्हें भी पड़े-
- बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
- मोबाइल से राशन कार्ड नाम लिस्ट ऑनलाइन देखे?
- राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें?
- दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
Step-1 राशन कार्ड लिस्ट वेबसाइट को open करें
सबसे पहली प्रक्रिया में आपको अपने मोबाइल फोन के क्रोम ब्राउज़र या अन्य ब्राउज़र की सहायता से गुजरात राज्य के खाद्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा ।

Step-2. वर्तमान वर्ष और माह सिलेक्ट करे
अब इस पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको राशन कार्ड की लिस्ट जानने के लिए आपको वर्ष और महीने का चयन करना होगा ।

Step-3. आपका जिला का नाम चुनें
अगले पेज में आपको अपने जिले के नाम का चयन करना होगा ।

Step-4. ब्लॉक (RegionName) का नाम को सिलेक्ट करे
अपने जिले के चयन करने के बाद आपके सामने आपके ब्लॉक की सूची दिखाई दे रही होगी जिसमें आपको अपने ब्लॉक की सूची के नाम को सिलेक्ट करना होगा ।

Step-5. Area Name और Ration Card प्रकार को सिलेक्ट करे
अगली प्रक्रिया में अब आपको अपने एरिया का नाम और राशन कार्ड के विकल्प का चयन करना होगा ।

Step-6. अब ऑनलाइन गुजरात राशन कार्ड लिस्ट चेक करें
जैसी आप इन समस्त स्टेप को फॉलो करोगे तो अब आपकी स्क्रीन पर आप आसानी से गुजरात राशन कार्ड की लिस्ट आपके द्वारा चयन किए गए विकल्पों के अनुसार सूची दिखाई दे रही होगी I जिसमें आप अपने नाम को आसानी से जान पाओगे ।

nfsa gujarat ration card list 2023 ऑनलाइन देखे
अगर आप fcsca खाद्य पोर्टल की सहायता से गुजरात राशन कार्ड लिस्ट को जाना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा पुनः बताई गई संपूर्ण प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें जिससे कि आप आसानी से अपने गुजरात राशन कार्ड की सूचि आप जिस भी क्षेत्र में रहते हो उसकी लिस्ट को अपने मोबाइल में जान पाओगे तो चलिए शुरू करते हैं, कैसे हम एनएफएसए पोर्टल की सहायता से राशन कार्ड की लिस्ट देखे ।
स्टेप-1 fcsca की वेब पोर्टल को ओपन करे
सबसे पहली प्रक्रिया में आपको गुजरात राज्य के fcsca.gujarat.gov.in खाद्य पोर्टल को अपने मोबाइल के ब्राउज़र की सहायता से ओपन करना होगा ।

स्टेप-2 Area wise ration card details-NFSA के विकल्प को चुने
इस पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको साइड बार में एरिया वाइज राशन कार्ड डिटेल के ऑप्शन का चयन करना होगा ।

स्टेप-3 वर्ष और Verification Code भरे
अब आप अगली प्रक्रिया में आपको वर्तमान वर्ष और वेरिफिकेशन कोड को भरकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा ।

स्टेप-4 अपने रीजन का चयन कीजिये
अब आप जिस भी रीजन के अंतर्गत आते हैं उसमें आपको अपने रीजन (क्षेत्र) का चयन करना होगा ।
स्टेप-5 अपने Block का चयन करें
अपने रीजन के अंतर्गत आने वाले समस्त ब्लॉकों की सूची में अपने ब्लॉक की सूची के नाम का चयन कीजिए I
स्टेप-6 AAY/BPL/APL राशन कार्ड संख्या लिंक को सिलेक्ट करे
अब आपको नीचे दी गई लिस्ट में राशन कार्ड के प्रकार दिखाई दे रहे होंगे जिसमें आपको अपने राशन कार्ड के प्रकार के नीचे दे दिए दे रही राशन कार्ड संख्या के लिंक का चयन करना होगा ।
स्टेप-7 अब ऑनलाइन राशन कार्ड गुजरात की लिस्ट देखे
जैसी आप राशन कार्ड संख्या की लिंक पर चयन करोगे तो आपके सामने ऑनलाइन गुजरात राशन कार्ड की लिस्ट को आप देख पाने में समर्थ हो रहे होंगे । इस प्रकार आप आसानी से एनएफएसए पोर्टल की सहायता से भी गुजरात राज्य के राशन कार्ड सूची में अपना नाम जान सकते हो ।

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन खोजने की प्रक्रिया
अगर आप राशन कार्ड को ऑनलाइन खोजना चाहते हैं तो आप गुजरात राज्य में कैसे अपने राशन कार्ड को खोजें इसके बारे में हम आपको इसकी प्रक्रिया बात आ रहे हैं, जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन खोज सकते हो तो उसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है ।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में नीचे दी गई लिंक को ओपन करना होगा ।
- आप जैसे ही इस पोर्टल पर आप आ जाओगे तो इसमें आपको सबसे पहले राशन कार्ड की लिंक के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा I
- अब आगे आपको अपने जिले का चयन करना होगा I
- अपने तालुका का नाम का चयन करने के बाद नेम ऑफ फेयर प्रिंसिपल स्पोक पर्सन का नाम क्लिक करने के बाद आपको वेरिफिकेशन कोड को भरके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा I
- जिससे की स्क्रीन शॉट के माध्यम से अपने आपको इसकी समस्त प्रक्रिया बताइए जैसी आप इन समस्त प्रक्रिया को पूर्ण करोगे तो अब आपके सामने अपने राशन का कार्ड की सूची दिखाई दे रही होगी ।
इन्हें भी पड़े-
- घर बैठे अपना राशन कार्ड कैसे देखें
- बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें
- राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें?
- हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
गुजरात राशन कार्ड पोर्टल में शिकायत दर्ज कैसे करे?
अगर आपको गुजरात राज्य में राशन कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान हेतु ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते हो तो इसकी सुविधा भी गुजरात के खाद्य पोर्टल के फूड सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट गुजरात में यह सुविधा उपलब्ध करवाई है, आपको अपनी कंप्लेंट दर्ज करवाने की प्रक्रिया नीचे इस प्रकार से दी गई है ।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गुजरात के खाद्य पोर्टल की fcsca.gujarat.gov.in को पोर्टल को ओपन करना होगा ।
- अब इस पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको रजिस्ट्री और कंप्लेंट के विकल्प का चयन करना होगा ।
- अब आप राशन कार्ड से संबंधित शिकायत दर्ज करने हेतु नीचे बॉक्स में अपनी राय को लिखिए और और समस्त जानकारी भरने के बाद अपनी कंप्लेंट को रजिस्टर कर दे ।
- इस प्रकार आप गुजरात के खाद्य विभाग में अपनी ऑनलाइन शिकायत को दर्ज करा पाओगे ।
हेल्पलाइन नंबर: 1967
टोल फ्री नंबर: 1800-233-5500
गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म 2023 डाउनलोड कैसे करे?
अगर आपने अभी तक गुजरात में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं किया है, अगर आप चाहते हैं कि गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे प्राप्त करें तो इसके लिए हमने आप को राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे हमने एक लिंक उपलब्ध कराई है, जिसे क्लिक करके आप गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे भरके आप अपने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दर्ज करा पाओगे ।
गुजरात राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप गुजरात में राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके पास इन निम्न प्रकार के दस्तावेजों के होना अति आवश्यक है जो कि इस प्रकार से है ।
- आवेदक के पास गुजरात का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र ।
- मुखिया का आधार कार्ड
- परिवार के सदस्य का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ।
- मोबाइल नंबर एवं परिवार के समस्त सदस्यों की जानकारी ।
गुजरात राशन कार्ड की पात्रता एवं मानदंड
- राशन कार्ड उन्हीं परिवारों को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है ।
- इससे परिवार जिनमें घर का लालन-पालन सिर्फ मात्र घर का मुखिया ही करता होगा ।
- ऐसा कोई सा भी परिवार जिसमें कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्य करता है उसे राशन कार्ड नहीं प्रदान करवाया जाएगा ।
- परिवार में केवल मुखिया के नाम पर ही राशन कार्ड मुहैया करवाया जा सकेगा ।
- किसी भी प्रकार से आयकर करदाता परिवारों को राशन कार्ड मिलने की सुविधा नहीं होगी ।
- और राशन कार्ड एपीएल बीपीएल आयुष्मान कार्ड अंत्योदय अन्नपूर्णा कारण यह समस्या परिवार की आर्थिक स्थिति और सर्वे के अनुसार ही इस प्रकार के राशन कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे ।
गुजरात राशन कार्ड कैसे बनाये? ऑनलाइन/ऑफलाइन
अगर आपने अभी तक गुजरात में राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई नहीं किया है तो हम आपको बता दें कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना राशन कार्ड को बनवा पा सकते हो तो कैसे हम अपने राशन कार्ड को बनवाए इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है ।
ऑफलाइन
- सबसे पहले आपको राशन कार्ड बनवाने हेतु आपको राशन कार्ड के फॉर्म को भर कर आपके नजदीकी सरकारी कार्यालय पर जाना होगा ।
- यहां जाकर आपको इस फॉर्म को अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों को सलग्न करके राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दर्ज करना होगा ।
- जैसी इस फॉर्म को आप आपके सरकारी कार्यालय में जमा करोगे तो खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा आपके फोन की सत्यापन कर के आप की पात्रता के अनुसार आपके राशन कार्ड को उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।
ऑनलाइन
- अगर आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होगा I
- जो आपसे अपने परिवार से संबंधित कुछ जानकारी पूछी जाएगी जिसमें आपको अपने राशन कार्ड के प्रकार को चुनकर और समस्त दस्तावेजों को अपलोड करवा कर सबमिट बटन पर क्लिक करवाना होगा I
- जिससे कि आप आसानी से ऑनलाइन गुजरात राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दर्ज करा पाओगे ।
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची गुजरात कैसे देखे?
अगर आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची गुजरात की देखना चाहते हो तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए समस्त प्रक्रिया को फॉलो करें जिससे कि आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची गुजरात की आसानी से जान सकते हो इसे जानने के लिए आपको कोई अतिरिक्त प्रक्रिया का फार्म फॉलो नहीं करना होगा I
इसके लिए ऊपर जैसे हमने आपको राशन कार्ड लिस्ट जानने की प्रोसेस बताइए उसी प्रोसेस को फॉलो करना होगा बस इसमें आपको अपने ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत निवासी ही ग्राम पंचायत राशन राशन कार्ड की सूची को जान सकते हैं ।
गुजरात राशन कार्ड लिस्ट जिलेवर देखे?
इस प्रकार हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करके आप गुजरात राशन कार्ड की सूची में अपना नाम जान सकते हो नीचे हमने आपको टेबल के माध्यम से गुजरात के अंतर्गत आने वाले समस्त जिलों की सूची उपलब्ध करवाई है, जिसमें आप अपने जिले के नाम को ढूंढकर आप समझ पर को फॉलो करके आसानी से राशन कार्ड की सूची में अपना नाम जान सकते हो जो कि एक सरल सी प्रक्रिया है I
Ahmedabad (अहमदाबाद) | Kheda (खेड़ा) |
Amreli (अमरेली) | Mahisagar (महीसागर) |
Anand (आनंद) | Mehsana (मेहसाणा) |
Aravalli (अरावली) | Morbi (मोरबी) |
Banaskantha (बनासकांठा) | Narmada (नर्मदा) |
Bharuch (भरुच) | Navsari (नवसारी) |
Bhavnagar (भावनगर) | Panchmahal (पंचमहल) |
Botad (बोटाड) | Patan (पाटन) |
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर) | Porbandar (पोरबंदर) |
Dahod (दाहोद) | Rajkot (राजकोट) |
Dang (डांग) | Sabarkantha (साबरकांठा) |
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका) | Surat (सूरत) |
Gandhinagar (गांधीनगर) | Surendranagar (सुरेंद्रनगर) |
Gir Somnath (गिर सोमनाथ) | Tapi (तापी) |
Jamnagar (जामनगर) | Vadodara (वड़ोदरा) |
Junagadh (जूनागढ़) | Valsad (वलसाड) |
Kutch (कच्छ) | – |
गुजरात राशन कार्ड लिस्ट से जुड़े कुछ सवाल
-
गुजरात का राशन कार्ड कैसे चेक करें?
गुजरात का राशन कार्ड चेक करने के लिए आपको गुजरात के खाद्य पोर्टल पर जाकर हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपने राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है I
-
गुजरात राशन कार्ड की पूरी लिस्ट चेक कैसे करें ?
गुजरात राशन कार्ड की पूरी लिस्ट को अगर आप चेक करना चाहते हैं तो ऊपर हमने स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताइए जिसे आप फॉलो कीजिए ।
-
राशन कार्ड समस्या हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
राशन कार्ड से संबंधित अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो नीचे बताई गई टोल फ्री नंबर पर डायल करके अपना समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हो या फिर ऑनलाइन भी अपनी समस्या को दर्ज करा सकते हो ।
-
गुजरात खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़ा जाता है?
गुजरात खाद सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से सबसे पहले आवेदन दर्ज कराना होगा इसके बाद ही आप खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जुड़वा सकते हो ।
-
गुजरात में नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
गुजरात में नया राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें जिससे कि आप अपने राशन कार्ड मैं मुख्य से संबंधित जानकारी को प्रिंट आउट के रूप में डाउनलोड कर पाओगे I
निष्कर्ष (Conclusion)
इस प्रकार हमारे द्वारा बताए गए संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करके आप गुजरात राशन कार्ड की सूची में अपने नाम को जान पाने में समर्थ हो जाओगे आप गुजरात में किसी भी क्षेत्र में रहते हो आप बस इन हमारे द्वारा बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें जिससे कि आप आसानी से अपने मोबाइल में घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड की लिस्ट को देख सकते हो ।
अगर यह आपको जानकारी उपयुक्त लगी है तो अपने मित्रों और परिचितों को अवश्य शेयर करें । और ऐसी ही राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodischeme.com को फॉलो करें ।