हमारा घर हमारा विद्यालय पाठ योजना मध्यप्रदेश | विद्यालय की रिपोर्ट | साप्ताहिक समय सारणी pdf

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना MP: जैसे की आप सब जानते है की हमारे देश में कोरोना वायरस के चलते Lockdown के कारण शिक्षा से सम्बंधित सभी संस्थाएं बंद है। जिसके कारण स्कूली बच्चो की शिक्षा में काफी जयादा नुक्सान ही रहा है।

इसी समस्या के निवारण हेतु मध्यप्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी के द्वारा स्कूली बच्चो के उज्जवल भविष्य हेतु Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme की घोषणा 27 जून 2020 को की गई है। जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को घर पर ही स्कूली शिक्षा प्रदान की जाएगी।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको MP HGAV योजाना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी प्रोवाइड करेंगे। जिससे की आप इस स्कीम को और अच्छी तरह से समझ पाओ।

एमपी किसान अनुदान योजना

Hamara ghar hamara vidyalaya हमारा घर हमारा विद्यालय योजना

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना मध्यप्रेश क्या है? (hamara ghar hamara vidyalaya yojana kya hai?)

बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 12 कक्षा तक सभी विद्यार्थी को घर पर ही प्रत्येक विषयो की शिक्षा 1 घंटे प्रदान की जाएगी। जिससे शैक्षणिक माहौल घर पर ही उपलध कराये जायेगा।

और हर शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ भी कराई जाएगी। जिससे बच्चो को तनाव मुक्त माहौल मिल सके। और योग कार्यक्रम भी किया जायेगा। जिससे की शिक्षा के दौरान ध्यान और एकाग्रता बनी रहे।

हमारा घर हमारा विद्यालय योजनामाध्यम से स्कूली छात्रों को घर पर ही मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद करवाया जायेगा। जिससे की उनका मन लगा रहे। और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मध्य प्रदेश सरकार का यह एतिहासिक निर्णय है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

Highlights of Hamara ghar hamara vidyalaya

योजना का नामहमारा घर हमारा विद्यालय (HGHV)
Launch Byप्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी
Start date06 July 2020
Class1st से 12th
StateMadhya Pradesh
Official Siteeducationportal.mp.gov.in

हमारा घर हमारा विद्यालय पाठ योजना का शुभारंभ

जैसे कि आप सब जानते हो क्या कोरोना वायरस के कारण lockdown में शिक्षा से संबंधित सभी संस्थाएं बंद हो गई है I जिसका नुकसान स्कूलों बच्चों को भुगतना पडा है I इस समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मा जी के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु हमारा घर हमारा विद्यालय योजना की घोषणा 27 जून 2020 को की गई है I

इस योजना के माध्यम से प्रत्येक बच्चों को कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक सभी विषयों की पढ़ाई घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करवाई जाएगी I उसके साथ हर शनिवार को मनोरंजन की जुड़ी गतिविधियां भी करवाई जाएगी जिससे कि बच्चों में तनाव का माहौल और एकाग्रता बनी रहे I

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के उद्देश्य

देश में कोरोना के चलते पूरे देश की शिक्षा संस्थान बंद रही। जिससे की देश में सभी बच्चो शिक्षा नहीं ले पा रहे। इसी समस्या के निवारण के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने Hamara ghar hamara vidyalaya yojana की शुरुआत की। जिससे सभी स्टूडेंट की पढ़ाई जारी रखी जा सके। जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो पाए। इसी उद्देश्य की पूर्ती हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है।

  1. योजना में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी I
  2. योजना में हर विषय की क्लास 1 घंटे की होगी ।
  3. इस योजना के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई होगी ।
  4. इससे छात्रों को घर में पूरी तरह स्कूल का माहौल मिल पायेगा I
  5.  इस योजना के माध्यम से योग शिक्षा भी दी जाएगी ताकि उनका फॉक्स भी बना रहे ।
  6. छात्र घर में रहकर ही बोर या तनाव में ना आ जाएं इसके लिए शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी ।

MP Pravasi Majdur Online

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya yojana अपडेट

इस स्कीम की घोषणा प्रदेश के मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी जी के द्वारा 27 जून को की गई है। जिसकी आरंभ होने की तिथि 6 जुलाई को तय की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश की शिक्षक सभी बच्चो के घर घर जाकर या फ़ोन के माध्यम से संपर्क करेंगे।

मध्यप्रदेश के 2433 प्राथमिक और 787 माध्यमिक शालाऐ है। 1 लाख 74 हजार 307 बच्चे पढ़ाई कर रहे है। जिनकी शिक्षा उनके घर पर ही होगी। 1 से 4 जुलाई तक सभी स्कूलो द्वारा सभी को किताबे प्रदान करवाई जा सकेगी।

सोमवार से शुक्रवार शाम 4 से 5 बजे तक बालसभा होगी। और शाम को 7 से 8 बजे बच्चो को स्वयं पढ़ाई करना होगा। और हर शनिवार को मस्ती की पाठशाला का आयोजन होगा।जिससे की बच्चो में शिक्षा के प्रति तनाव का माहौल न बन सके।

SSSM ID: मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल

MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya के लाभ

इस योजना के माध्यम से स्कूली बच्चो को निम्न प्रकार के लाभ मिलेंगे। जो की उनके उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

  • सभी बच्चो की शिक्षा में कोई भी व्यवधान नहीं हो सकेगा। जिससे की उनकी शिक्षा जारी रहेगी।
  • बच्चो के अपने पालको के अंतर्गत घर पर ही शिक्षा प्रदान होगी।
  • बच्चो को प्रतिदिन 1 घंटे की क्लास मुहैया करवाई जायेगी।
  • सोमवार के शुक्रवार शिक्षा दी जाएगी। और प्रत्येक शनिवार को मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया जायेगा।
Scheme Notice

MP E Uparjan 2022

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya की समय सारणी

हमारा घर हमारा विद्यालय टाइम टेबल की समय सारणी प्रत्येक कक्षा की अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है I जिसे जानकर आप अपने बच्चों का समय के बारे में जानकारी हासिल कर सकोगे और इस समय सारणी के अनुसार आप देखे गए दिन में अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करवा पाओगे ।

Time Table

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना में प्रत्येक कक्षा के हिसाब से इसका समय सारणी का निर्धारण किया है। जिसकी जानकरी निम्न प्रकार से है।

  1. कक्षा-12 हेतु गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर
  2. कक्षा-11 हेतु गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर
  3. कक्षा-10 हेतु गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर
  4. कक्षा-09 हेतु गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर
  5. कक्षा-06 से 08 हेतु गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर
  6. कक्षा-03 से 05 हेतु गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर
  7. कक्षा-01 & 02 हेतु गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर

हमारा घर हमारा विद्यालय (MP-HGHV) में क्या क्या होगा?

इसमें स्कूली बच्चो के निम्न प्रकार की गतिविधि करवाई जाएगी।

  • बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान अब नहीं होगा।
  • कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी।
  • योजना में हर विषय की क्लास 1 घंटे की होगी।
  • बच्चो को घर में पूरी तरह स्कूल का माहौल मिलेगा। जिससे वो घर पर अच्छे से पड़ सके।
  • छात्र घर में बोर या तनाव में ना आ जाएं इसलिए हर शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ कराई जाएंगी।
  • योग शिक्षा भी दी जाएगी ताकि उनका फॉक्स भी बना रहे।
  • योजना के जरिए पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।
  • यह उनके लिए बिलकुल नया अनुभव होगा जिसका वह खूब मजा ले पाएंगे।

हमारा घर हमारा विद्यालय शिक्षक डायरी कैसे बनाये ?

हमारा घर हमारा विद्यालय में आप शिक्षक डायरी को बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए वीडियो के माध्यम से आप आसानी से ही जान सकोगे की शिक्षक डायरी लिखने का तरीका क्या होता है I

उसे कैसे बनाई जाता है आप इस वीडियो को पूरा देखें आसानी से यह जान जाओगे कि हमारा घर हमारा विद्यालय शिक्षक डायरी कैसे बनाई जाती है ।

MP Rojgar Portal


F&Q About हमारा घर हमारा विद्यालय योजना

इस योजना की शरुआत कब हुई?

इस योजना को 6 जुलाई 2020 को शुरू किया गया है।

यह कार्यक्रम किस राज्य में संचालित किया जा रहा है?

इस कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से किया जा रहा है।

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का लाभ कितनी कक्षा के छात्रों को मिलेगा?

योजना में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को सम्मिलित किया गया है।

इसका मुख्य उद्देश्य क्या है?

कोरोना वायरस के चलते देश में बच्चो की शिक्षा में काफी ज्यादा नुक्सान हुआ है। आगे भी बच्चो का नुकसान न हो इस लिए इस योजना की शरुआत की गई है।

क्या इस योजना में मोरजन की एक्टिविटी भी कराई जाएगी?

हाँ बिल्कुल! प्रत्येक शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी।

क्या इसमें योग भी कराया जायेगा?

इस योजना के माध्यम से योग शिक्षा भी दी जाएगी।

हमारा घर हमारा विद्यालय पाठ योजना क्या है ?

इस योजना के माध्यम से घर पर ही स्कूल के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी I


आशा है की आप हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के बारे में सभी जानकरी आपको मिल गई होगी। की कैसे इस योजना में प्रदेश के छात्रों को लाभ पहुंचाया जायेगा। जिससे की आगे से उनकी स्कूली शिक्षा में किसी भी प्रकार का नुक्सान न हो।

आप इस योजना से जुडी और जानकरी के लिए Hamara ghar hamara vidyalaya pdf भी को इस पोस्ट के माध्यम से डाउनलोड करके योजना की समय सारणी को जान सकते है।

इस योजना से जुडी और अधिक जानकरी के लिए आप Pm Modi Scheme को Follow करे। ताकि आपको इस योजना से जुडी सभी लेटेस्ट जानकरी मिल सके।

Previous articleUP Jansunwai Portal | 2023 उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल Complaint Status, & [APP]
Next articleविधवा पेंशन योजना 2023 | Vidhwa Pension Online Apply [List]
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here