Home State Government Scheme Haryana Govt Scheme

(MBBY) मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के फायदे | रजिस्ट्रेशन | Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना: आज की पोस्ट में हम आपको हरियाणा सरकार के द्वारा बागवानी फसलों की खेती वाले किसानों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है I

इस योजना के अंतर्गत 21 सब्जियों फल और मसालों की फसलों का बीमा कवर का उन किसानों को फसलों के नुकसान होने पर हरियाणा सरकार के द्वारा बीमा कवर दिया जाएगा I

हरियाणा सरकार बागवानी फसलों को उगाने वाले किसानों आय को वर्ष 202२ तक दोगुनी करने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana की शुरुआत की गई है I

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे इसमें कौन-कौन सी फसलों का बीमा होगा, इस योजना के लाभ, उद्देश्य बीमा के लिए कितनी राशि की आवश्यकता होगी आदि प्रकार की समस्त जानकारी आपको इसमें जानने को मिलेगी I

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
 [hide]

हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना क्या है ? (Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana hya hai?)

जैसे कि आप जानते हो कि भारत सरकार के द्वारा वर्ष तक समस्त किसानों की आयु को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है I इस लक्ष्य के लिए केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाओं को शुरू करते रही है I हरियाणा सरकार के द्वारा आरंभ की गई बागवानी करने वाले किसानों जो फल सब्जी और मसाले की फसलों का उत्पादन करते हैं I

उनकी फसल को क्षति होने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का प्रारंभ किया गया है I इस योजना के अंतर्गत आवेदक करने वाले किसानों को मात्र 750 और 1000 रुपये की देकर अपनी फसलों का बीमा करवाना होगा I

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना

जिससे कि यदि उनकी फसलों का नुकसान होता है तो हरियाणा सरकार के द्वारा उन्हें एवज में ₹30,000/- और ₹40,000/- हजार तक की बीमा कवर दिया जा सकेगा I

जिससे कि उनकी आय में किसी भी प्रकार से कोई समस्या ना हो सकेगी I

इन्हें भी पड़े-

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का शुभारंभ

हरियाणा सरकार ने किसानों को उच्च जोखिम वाले बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 22 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी खट्टर के द्वारा अजैविक कारकों के कारण बागवानी फसलों के होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरुआत करने की मंजूरी दे दी गई है I

इसके अंतर्गत कुल 21 प्रकार की सब्जी मसाले की फसलों का बीमा कर होने लाभ पहुंचाया जाएगा I इस योजना के अंतर्गत किसानों को सब्जी एवं मसाले वाली फसलों पर ₹30,000 का बीमा कवर और फल की फसलों पर ₹40,000 की बीमा राशि प्रदान की जाएगी I

इसके लिए बस उन्हें मात्र सब्जियों और मसालों वाली फसलों के लिए ₹700 और फल वाली फसलों पर ₹1000 की राशि अदा करके आप अपनी समस्त फसलों का बीमा करवा पाओगे I

आप की फसलों को क्षति है तो सरकार द्वारा निम्न चार श्रेणी 25%, 50%, 75% और 100% के अंतर्गत सर्वेक्षण के द्वारा लाभार्थी का चयन कर आपको बीमा कवर प्रदान करवाया जाएगा ।

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की जानकारी (Yojana Highlights)

योजना का नाम मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
किस सरकार की योजना हरियाणा सरकार
योजना के लाभार्थी उच्च जोखिम वाली बागवानी फसलों के किसान
उद्देश्य किसानों को बागवानी फसल की खेती करने हेतु प्रोत्साहित करना
लक्ष्य बागवानी फसलों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए में राशि प्रदान करवाना
योजना की शुरुआत 22 सितंबर 2021
योजना की शुरुआत की घोषणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर
बीमा प्रीमियम की राशि सब्जियों और मसालों के लिए 750 तथा फलों के लिए 1000 की राशि
बीमा कवर सब्जी एवं मसालों के लिए 30000 एवं फलों के लिए ₹40000 रुपये I
ऑफिशल वेबसाइट http://hortharyana.gov.in/

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के फायदे (Benifits)

  • इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के बागवानी करने वाले किसान जो उच्च जोखिम की बागवानी करते हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से फसल का बीमा दिया जाएगा I
  • मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत कुल 21 सब्जियां फल और मसाले की फसलों का बीमा कवर इसके माध्यम से दिया जाएगा I
  • उच्च जोखिम वाली बागवानी फसल में यदि किसी अप्राकृतिक घटना के कारण इनकी फसलों को क्षति पहुंचती है तो सरकार के द्वारा उनकी फसलों को ₹30000 सब्जियों और मसालों की फसलों के लिए और ₹40000 फलों फलों की फसलों पर बीमा कवर का आश्वासन दिया जाएगा I
  • इस योजना के माध्यम से फसलों को होने वाले नुकसान से किसानों की आय में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा I
  • मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य लाभ यह होगा कि किसान आत्मनिर्भर होकर बागवानी फसलों के प्रति प्रोत्साहित होकर प्रदेश में इन फसलों का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा करने में सक्षम हो पाएंगे I
  • जिससे कि केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2022 तक समस्त किसानों के आयोग को दोगुना करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी ।

इन्हें भी पड़े-

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के उद्देश्य (Objective)

हरियाणा राज्य में ऐसे कई किसान है जो उच्च जोखिम वाली बागवानी फसलों का उत्पादन करते हैं जिसमें कि उन्हें फसलों को उगाने के लिए काफी ज्यादा खर्च करना होता है I

यदि किसी कारणवश इनकी फसलों को नुकसान होता है तो उन्हें वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे कि या तो यह किसान बागवानी फसलें करना छोड़ देते हैं या फिर कर्जे में डूब कर अपना जीवन व्यतीत करते हैं I

इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इन बागवानी करने वाले किसानों को एक बड़ा तोहफा के रूप में मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के माध्यम से बागवानी से जुड़े समस्त 21 फसलों का बीमा कवर ₹750 से लेकर ₹1000 में आप अपनी फसलों का बीमा करवा कर किसी भी प्रकार से क्षति होने पर आपको ₹30000 से लेकर ₹40000 तक का बीमा कवर हरियाणा सरकार के द्वारा दिया जाएगा I

जिससे कि आप बागवानी के प्रति प्रोत्साहित होकर प्रदेश में बागवानी फसलों का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा कर पाने में सक्षम हो पाए इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana की शुरुआत की है ।

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की मुख्य विशेषताये (Main key Features)

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को कई प्रकार के फायदे पहुंचाए जा रहे हैं इस योजना की कई विशेषताएं और मुख्य तथ्य हैं जोकि नीचे आपको पॉइंट से माध्यम से बताए गए हैं जो कि इस प्रकार है-

  • इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के उच्च जोखिम बागवानी फसलों की खेती करने पर किसी भी प्रकार की होने पर राज्य सरकार के द्वारा लाभार्थी किसानों को बीमा खबर दिया जाएगा ।
  • इस योजना का शुभारंभ मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 22 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के नाम से किया गया है I
  • मुख्यमंत्री बागवानी फसल बीमा के अंतर्गत कुल 21 सब्जियों और मसालों का बीमा कवर सरकार प्रदान करेगी I
  • इस योजना के माध्यम से फलों और मसालों की फसलों पर सरकार ₹750 का प्रीमियम भुगतान करना होगा और फलों की फसलों पर ₹1000 तक का प्रीमियम भुगतान करना होगा I
  • यदि किसी कारणवश आपकी बागवानी फसलों को क्षति पहुंचती है तो किसानों को सब्जियों और मसालों की फसलों पर ₹30000 का बीमा खबर दिया जाएगा और फलों की फसलों को नुकसान होने पर सरकार के द्वारा ₹40000 का बीमा कवर दिया जाएगा I
  • बीमा दावे के निराकरण के लिए सरकार के द्वारा आपकी फसलों का निरीक्षण किया जाएगा I
  • इस सर्वे के माध्यम से निम्न चार श्रेणियों का चयन किया जाएगा जो कि 25% 50% 75% एवं 100% होगी इन प्रतिशत के आधार पर ही आपको बीमा कंवर की राशि प्रदान की जाएगी I
  • इस योजना में आवेदन करना किसानों के लिए एक सुरक्षित विकल्प होगा I
  • इस योजना को हरियाणा राज्य के समस्त जिलों में लागू किया जाएगा ।
  • इस योजना में सरकार के द्वारा कुल ₹10 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है I
  • इस योजना निगरानी आरक्षण के समाधान के लिए राज्य और जिला सर पर समितियों का गठन भी किया गया है I

इन्हें भी पड़े-

Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana में आने वाली फसल की जानकारी

इसी योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा बागवानी फसल जैसे सब्जियां मसाले एवं एवं फलों की कुल 21 फसलों का चयन कर इस योजना के अंतर्गत इन फसलों को रखा गया है I जिनकी जानकारी आपको नीचे पॉइंट्स के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताई गई है जो कि इस प्रकार से ।

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, लौकी, करेला, बैगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी और मूली, हल्दी, लहसुन, आम, किन्नू, बेर, अमरूद की फसल को कवर किया जाएगा I

टमाटर प्याज आलू, फूलगोभी
मटर गाजर भिंडी लौकी
बैगन करेला हरी मिर्च शिमला मिर्च
पत्ता गोभी मूली हल्दी लहसुन
आम किन्नू बेर अमरूद

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में मिलने वाले मुआवजे की जानकारी

मुख्यमंत्री बागवानी फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा की समस्त जानकारी आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है इस योजना में किसानों को सब्जियों और मसालों की फसलों के लिए ₹750 का मामूली भुगतान और फलों की फसलों के लिए ₹1000 का भुगतान करना होगा I

जिसकी एवज में उन्हें सब्जियों और मसालों और ₹30000 का बीमा कवर और फलों की फसलों पर ₹40000 का बीमा कवर की सुविधा दी जाएगी ।

फसल नुकसान का सर्वे से इसका आकलन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत निम्न चार श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा जो कि 25% 50% 75% और 100% में किया जाएगा I इन्हीं के आधार पर लाभार्थियों को बिमा की सुविधा दी जाएगी I

सब्जियों और मसालों की फसलों के लिए –750 रुपये का प्रीमियम
फलों की फसलों के लिए1000 रुपये का प्रीमियम
सब्जियों और मसालों पर30,000 का बीमा कवर
फलों की फसलों पर40000 का बीमा कवर
विभाजित श्रेणी25% 50% 75% और 100%

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की पात्रता एवं मानदंड (Criteria & Eligibility)

इस योजना में पात्रता पाने वाले किसानों को निम्न प्रकार की पात्रता एवं मानदंड के अंतर्गत आना अनिवार्य होगा जो कि इस प्रकार है ।

  • इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य के किसानों को भी दिया जाएगा I
  • इसमें ऐसे किसानों का ही चयन किया जाएगा जो उच्च जोखिम वाली बागवानी फसलों जैसे सब्जियां मसालों और फलों की खेती करते हो I
  • इस योजना का लाभ लेने से पहले आपको अपनी फसलों का बीमा करवाना होगा I
  • यदि आप की फसल को किसी प्रकार से छति पहुंची है तो आपको बिना बीमा कवर सरकार के द्वारा सर्वे के आकलन के माध्यम से ही आपको बीमा कवर की राशि प्रदान की जाएगी I

आवश्यक दस्तावेज (Require Document)

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • वर्तमान फसल बीमा के दस्तावेज

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में आवेदन की प्रक्रिया (Registration Process)

  • मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
horticulture department
  • आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा जहां इस होम पेज पर आपको Apply Now के ऑप्शन का चयन करना होगा I
  • जिससे कि आपके सामने आवेदन पर ओपन खुल जाएगा आप इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी जैसे आपका नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी बागवानी फसल का विवरण बैंक बैंक अकाउंट नंबर आदि समस्त जानकारी को इसमें दर्ज करना होगा I
  • अब आपको आपके समस्त से आवश्यक दस्तावेजों को इसमें अपलोड करना पड़ेगा I
  • अब अंतिम प्रक्रिया में आपको सबमिट के विकल्प पर चयन करना होगा I
  • अब चयन की गई फसलों के अनुसार बीमा प्रीमियम का भुगतान करने के बाद आप आसानी से हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में आवेदन कर पाओगे I
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद आपको आपके पंजीयन नंबर की कॉपी को प्रिंट करके आपके पास संभाल कर रख ले, समय आने पर यह कागजात आपके लिए उपयोग में आएंगे I

मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना से जुड़े सवाल-जवाब

Q.1 मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना किस राज्य की योजना है ?

Ans- यह योजना हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है I

Q.2 MBBY का फुल फोरन क्या है ?

Ans- एमबीबीवाई योजना का फुल फॉर्म मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना है ।

Q.3 मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में कितनी फसलो का बीमा किया जायेगा ?

Ans- इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार के द्वारा बागवानी फसल जैसे- सब्जियां, मसाले और फलों की फसलों का बीमा किया जाएगा ।

Q.4 हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में कौनसी सब्जियों को चयनित किया गया है ?

Ans- इसमें कुल 21 फसलो जैसे- टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिंडी, लौकी, करेला, बैगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी और मूली, हल्दी, लहसुन, आम, किन्नू, बेर, अमरूद आदि की सम्मिलित किया गया है I

Q.5 हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में मिलने वाली बीमा की राशि कितनी मिलेगी ?

Ans- बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत सब्जियों और मसालों की फसलों की लिए ₹30000 और फलों की फसलों पर ₹40000 तक की बीमा राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी ।

Q.6 मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में आवेदन कैसे करे ?

Ans- इसके लिए आप हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आयोजन कर सकते हो I

आशा है कि अब आप हरियाणा राज्य के द्वारा बागवानी करने वाले किसानों की फसलों को क्षति होने पर उनकी भरपाई के लिए शुरू की गई प्रोत्साहन योजना जिसका नाम मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना है से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से खाने को मिल गई होगी I

अगर आप भी बागवानी करने वाले किसान हो तो आप इस योजना में न्यूनतम भुगतान करके अपनी फसलों का बीमा करवा लीजिए I यदि किसी कारणवश आप की फसलों को नुकसान होता है तो इसकी भरपाई हेतु हरियाणा सरकार आप को प्रोत्साहन के रूप में बीमा कंवर की राशि दी जाएगी I

जिससे कि आप इस राशि से अपनी फसलों के नुकसान की भरपाई कर पाओगे I

इसी प्रकार हरियाणा राज्य की और भी अन्य योजनाओं की जानकारी पाने के लिए अब हमारी वेबसाइट को फॉलो करें जिससे कि आप आने वाली समस्याओं की जानकारी से अपडेट हो पाओगे हमारा मुख्य उद्देश्य है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here