हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे ऑनलाइन? [2023]

Haryana Ration Card List 2023 (हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट): हरियाणा सरकार अपने राज्य में रह रहे नागरिकों को खाद्य सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें उनकी आर्थिक योग्यता के अनुसार राशन कार्ड प्रदान करवाती रहती है, सरकार के द्वारा इन पात्रता पाने वाले परिवारों के राशन कार्ड के नाम के लिस्ट को समय-समय पर अपडेट करती रहती है I

जिसमें नए नाम जोड़े जाते हैं और कुछ अपात्र लोगों के नाम की लिस्ट को हटाया जाता है । अगर आप हरियाणा राज्य से संबंध रखते हैं और आप नहीं जानती हो कि हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें तो यह आर्टिकल आपके लिए है, इसलिए को पूरा पढ़कर अब आसानी से घर बैठे हरियाणा राज्य की राशन कार्ड लिस्ट कैसे जान सकते हैं I

इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आज आपको उपलब्ध हो सकेगी ।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ? (Haryana Ration Card List 2023 kaise dekhe)

तो चलिए आप जानते हैं कि हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जानने की प्रोसेस क्या है तो नीचे हम आपको हरियाणा राज्य के राशन कार्ड लिस्ट में नाम जानने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बता रहे हैं I

जिससे आप फॉलो करके आसानी से हरियाणा में राशन कार्ड कैसे चेक कर सकते हैं जो कि इस प्रकार से है । कृपया इस प्रक्रिया को पूरा ध्यान से पड़े- 

Step-1. harayana food portal को विजिट करे

सबसे पहली प्रोसेस मैं आपको अपने मोबाइल फोन की सहायता से हरियाणा फूड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट haryanafood.gov.in को ओपन करना होगा ।

Step-1. harayana food portal को विजिट करे

Step-2. e-Public Distribution System विकल्प का चयन करें

जब आप इस पोर्टल के होम पेज पर आ जाओगे तो आपको होम पेज पर ए पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम का विकल्प का चयन दिखाइएगा चैन को सेलेक्ट करना होगा ।

Step-2. e-Public Distribution System विकल्प का चयन करें

Step-3. Reports ऑप्शन को चुनें

जब आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लोगे तो आपके सामने रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसको आपको प्लीज करना होगा I

Step-3. Reports ऑप्शन को चुनें

Step-4. Ration Card के विकल्प को चुनें

अगली प्रक्रिया में आपके सामने राशन कार्ड की लिंक दिखाई दे रही होगी जिसे आपको क्लिक करना होगा जो कि स्क्रीनशॉट में आपको बताया गया है ।

Step-4. Ration Card के विकल्प को चुनें

Step-5. अपना DFSO Name सिलेक्ट करें

जब अब अगली प्रक्रिया में आपको अपना डीएफएसओ नेम का चयन करना होगा ।

Step 5. अपना DFSO Name सिलेक्ट करें

Step-6. अपना AFSO Name सिलेक्ट करें

अब आपके सामने डीएफएसओ क्लिक करने के बाद आपके सामने AFSO Name का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमें आपको अपने नाम का चयन करना पड़ेगा ।

Step-6. अपना AFSO Name सिलेक्ट करें

Step-7. FPS ID का चयन करें

अब अगली प्रक्रिया में आपको एपीएस आईडी को सिलेक्ट करना होगा जिसमें आपके सामने समस्त आईडी की सूची दिखाई दे रही होगी I

Step-7. FPS ID का चयन करें

Step-8. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट देखें (चेक लिस्ट)

जैसी आप अपने FPS ID का चयन करोगे तो आपके सामने राशन कार्ड में पात्रता पाने वाले समस्त परिवारों की सूची दिखाई दे रहेगी इस प्रकार आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम को आसानी से देख सकते हो कि राशन कार्ड में आपको राशन कार्ड नंबर मुखिया का नाम, पिता का नाम, परिवार के समस्त सदस्य की जानकारी आपको जानने को मिल सकेगी ।

Step-8. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट देखें (चेक लिस्ट)

हरियाणा जिलों की लिस्ट में अपना राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देखे

हरियाणा के अंतर्गत जितने भी जिले आते हैं उनकी जिले के नाम की सूची नीचे हमने आपको टेबल के माध्यम से उपलब्ध करवाई है आप इसमें अपने जिले के नाम का चयन चयन करके आप आसानी से हरियाणा में अपने राशन कार्ड की सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया जिले पर आसानी से जान सकोगे ।

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित सवाल (FAQs)

हरियाणा का राशन कार्ड कैसे देखें?

आपको इसके लिए हरियाणा राज्य के अधिकारी खाद्य पोर्टल पर आसानी से हरियाणा राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हो I

हरियाणा में कितने प्रकार के राशन कार्ड है?

हरियाणा में राशन कार्ड मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं ।
 हरा राशन कार्ड (APL)
खाकी राशन कार्ड (OPH)
पीला राशन कार्ड 
गुलाबी राशन कार्ड

हरियाणा राशन कार्ड 2023 के क्या-क्या लाभ हैं?

हरियाणा राशन कार्ड 2023 में आपको आपके राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार आपको खाद्य पदार्थ जैसे गेहूं चावल मक्का ज्वार आदि जैसी खाद्य सुरक्षा प्रदान प्रदान सरकार के द्वारा की जाएगी ।

हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट कौनसी है?

हरियाणा राशन कार्ड की वेबसाइट यह है । https://haryanafood.gov.in/

निष्कर्ष (Conclusion)

अब आप आर्टिकल को पूरा पढ़ के ही आसानी से जान गए होंगे कि हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रोसेस क्या है और इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिल गई होगी I

अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को शेयर करें और राशन कार्ड सूची जाने से संबंधित और कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें ।

और ऐसी ही राशन कार्ड से संबंधित नई नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodischeme.com को फॉलो करें ।

धन्यवाद !

Previous article[List] YSR Pension Kanuka List 2023 Search Online
Next articleकिसान क्रेडिट कार्ड 2023 : ऑनलाइन कैसे बनवाएं? (मोबाइल से)
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here