Home राशन कार्ड

हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें online [2023]

Food and Supply Haryana | हरियाणा का राशन कार्ड कैसे देखें | राशन कार्ड खोजें हरियाणा | चेक राशन कार्ड स्टेटस | Ration Card Status Haryana Check | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस: अगर आप हरियाणा राज्य के नागरिक हैं, और आप यह जानना चाहते हो कि हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन तो आज की पोस्ट में हम आपको आसानी से स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के माध्यम से कैसे हम मोबाइल फोन की सहायता से हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं I

की संपूर्ण प्रक्रिया आज हम बता रहे हैं कृपया इस लेख को पूरा अब तक पड़े जिससे आप आसानी से कर बैठे मोबाइल से Online Food and Supply Ration Card Status Haryana Check चेक करने में समर्थ हो पाओगे I

यूपी राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें online

हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं अगर आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करके उपयोग करोगे तो आप आसानी से अपने हरियाणा राज्य में आप जहां से भी संबंध रखते हो उस जगह का राशन कार्ड स्टेटस की संपूर्ण जानकारी अपने मोबाइल स्क्रीन पर हासिल कर सकते हो I

तो आइए जानते हैं कि हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करते हैं ऑनलाइन I

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत कैसे निकाले?

स्टेप-1 saralharyana.gov.in पोर्टल को ओपन करे

राशन कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउज़र ब्राउज़र को ओपन करना होगा और अब आपको हरियाणा राज्य के पोर्टल saralharyana.gov.in की वेबसाइट पर जाकर कि हम पोस्ट पर आना होगा ।

स्टेप-1 saralharyana.gov.in पोर्टल को ओपन करे

स्टेप-2 Track Application Online का विकल्प को चुने

सरल हरियाणा पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपके सामने ट्रेक एप्लीकेशन ऑनलाइन लिंक आपको चयन करना होगा।

स्टेप-3 Select Department ऑप्शन चुने

स्टेप-3 Select Department ऑप्शन चुने

चयन करने के बाद आपके सामने एक page ओपन हो जाएगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमें आपको पहले ऑप्शन में अपने डिपार्टमेंट का चयन करना होगा। इसमें आपको फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट को सिलेक्ट करे I

स्टेप-2 Track Application Online का विकल्प को चुने

स्टेप-4 Select Service ऑप्शन सेलेक्ट करें

दूसरे ऑप्शन में आपको सिलेक्ट सर्विस के विकल्प का चयन करना होगा इसमें आपको Issue Of New Ration Card के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा । 

स्टेप-4 Select Service ऑप्शन सेलेक्ट करें

स्टेप-5 Application Referance ID भरे

अब आपको तीसरा नंबर के ऑप्शन में एप्लीकेशन में रेफरेंस आईडी को चेंज करना होगा इसके बाद आपको अपनी रेफरेंस आईडी को भरकर चेक स्टेटस की लिंक पर चयन करना होगा ।

स्टेप-5 Application Referance ID भरे

स्टेप-6 Check Status ऑप्शन को सेलेक्ट करें

हमारे द्वारा बताए गए इन तीनों ऑप्शन को चयन करने के बाद जैसी आप चेक स्टेटस का चयन करोगे तो अब आपके सामने एक नया रिजल्ट ओपन हो गया होगा ।

स्टेप-6 Check Status ऑप्शन को सेलेक्ट करें

स्टेप -7 हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस चेक करें

अब आप इन तीनों प्रोसेस को फॉलो करके अब आपकी अपनी मोबाइल स्क्रीन पर हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हो जिससे अब यह पता लगा सकते हो कि आपका नाम इस राशन कार्ड में है या नहीं आपका राशन कार्ड जारी हुआ है या नहीं I

Application status track SMS के द्वारा

अगर आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस चेक करने में समर्थ नहीं हो तो इसके अलावा आप मोबाइल फोन में एस एम एस के माध्यम से भी राशन कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए इस को फॉलो कीजिए I

  • Type SARAL and send to 7738299899 to track your application from your registered mobile number.
  • Type SARAL<space><Application ID/Ticket No.> and send to 7738299899 to track your application/ticket from any mobile number.
राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें?

हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस चेक करने से सम्बंधित सवाल

  1. हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें?

    हरियाणा राशन कार्ड चेक करने के लिए आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर आना होगा ।

  2. हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस वेबसाइट का नाम क्या है?

    हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस वेबसाइट का नाम (https://saralharyana.gov.in) है।

  3. हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे जाने?

    हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको हरियाणा राज्य के सरल हरियाणा पोर्टल पर आना होगा ।

निष्कर्ष (Conclusion)

हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी को आप इस पोस्ट के माध्यम से जान गए की हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करते हैं । अगर आपको हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस चेक करने से संबंधित जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें I

और हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस से संबंधित कोई और भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट में अपनी सवाल अवश्य पूछे ।

राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Pmmodischeme..com को फॉलो करें I

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here