Home State Government Scheme Haryana Govt Scheme

Haryana Saksham Yojana हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन

Haryana Saksham Yojana: हरियाणा राज्य के सरकार के द्वारा शिक्षित बरोजगारों की सहायता के लिए शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम SAKSHAM Yuva Scheme है। इस येजना के अंतर्गत राज्य क बेरोजगार युवा जिनकी पात्रता 10 + 2 / स्नातक / स्नातकोत्तर (10+2/graduate/post graduate) शिक्षितों को मासिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा।

इस योजना जी शुरुआत 2016 में राज्य के मुख्य मंत्री के द्वारा की गई थी। यह हरियाणा राज्य के रोजगार विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है।
आज हम इस पोस्ट के सक्षम युवा योजना हरियाणा के बारे में विस्तार से जानेंगे। की कैसे इस योजना में पंजीयन कैसे करे।

और इस योजना के लाभ और उद्देश्य के बारे जानकरी प्रदान करेंगे। जिससे आप Saksham Yojana के बारे में जान सको।

Saral Portal Haryana

Haryana Saksham Yojana

हरियाणा सक्षम योजना क्या है?

हरियाणा राज्य क्र शिक्षित और बेरोजगार युवा जिन्हे नौकरी नहीं मिल पा रही ही। ऐसे युवक और युवतियों को सरकार के द्वारा बेरोजगार भत्ता के रूप से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

इस योजना का लाभ 21 से लेकर 35 वर्ष के युवाओ को तीन वर्षो तक दिया जायेगा। इस योजना में लाभार्थी के वर्षिक आय 3 लाख से काम होने चाहिए। इस योजना में भत्ता की पात्रता पाने वाले युवाओ को 1 महीने में 100 घंटे कार्य करना होगा।

इक्षुक उम्मीदवार इस योजना का लाभ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ले सकते हो। Haryana Saksham Yojana में आवेदन करते समय सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छी तरह से पड़ ले।

Basic Details of Haryana Saksham Yojana

Scheme Nameहरियाणा सक्षम युवा योजना
Launch Byरोजगार विभाग
Stateहरियाणा
Launch yearNov 2016
लाभार्थीराज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा
StatusOnline
Official Sitehreyahs.gov.in

हरियाणा सक्षम युवा योजना के उद्देश्य

ऐसे युवा जो शिक्षित होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है। जिससे उनके जीवन में तनाव पैदा हो जाता है इस योजना के माध्यम से बेरोजगार भत्ता प्रदान करके उनकी जीवन को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

और मानदेय योजना के तहत रोजगार मुहैया करवाया जा सके। यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

  • यह योजना पात्र शिक्षितों को भत्ता प्रदान करने का भी है
  • हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल उन्नयन के लिए।
  • इस योजना का उद्देश्य बेरोजगारी भत्ता और मानदेय प्रदान करना है
  • इससे ऐसे युवाओं को अपना कौशल विकसित करने में सक्षम होने की उम्मीद है

Haryana Saksham Yojana के लाभ

इस योजना के मुख्य लाभ निम्न प्रकार है।

  • आत्मनिर्भरता आएगी।
  • युवाओ को बेरोजगार भत्ता मिलेगा।
  • अब नौकरी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा|
  • हरियाणा से बेरोजगारी की समस्या दूर होगी।
  • बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

सक्षम योजना हेतु मुख्य दस्तावेज़

  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु 18 से लेकर 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास हरियाणा राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए |

हरियाणा सक्षम युवा योजना में मिलने वाला बेरोजगारी भत्ते की दर

हरियाणा राज्य के सरकार के द्वारा युवाओ को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार बेरोजगार भत्ते के पात्रता प्रदान की जाएगी। जिसकी जानकारी निचे टेबल के माध्यम से दर्शाई गई है।

शैक्षणिक योग्यताभत्ते की दर (प्रति माह)
मेट्रिक पास100/- रूपये
10 + 2900/- रूपये
ग्रेजुएट (UG)1500/- रूपये
पोस्ट ग्रेजुएट (PG)3000/- रूपये

Haryana Saksham Yuva scheme status

Haryana Saksham Yuva scheme में लाभ लेने वाली लाभर्थी की संख्या, आप्लिकेशन फॉर्म, Currently Approved आदि की जानकारी को आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है।

Applications10+2GraduatePost GraduateTotal
Received873598564057708230707
Approved636525085129044143547
Assigned honorary work56365356044692103888
Currently working173414448847624658
Applicants Placed Permanently14175717043475

Haryana Saksham Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

हरियाणा राज्य के सभी इक्षुक बेरोजगार युवा Haryana Saksham Yojana में अपना पंजीयन दर्ज कराके इसके लाभ लेने चाहते है ,तो आपको निचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप इसमें आसानी से अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है।

  • सबसे पहले आपको हरियाणा राज्य की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज को विजिट करना होगा।
Saksham Yojana ragistration process 1
  • इसके बाद आप मेनू बार में “Login/Sign in” के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको “Saksham Yuva” की लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको निचे दिए गए “SignUp/Register” के ऑप्शन के क्लिक करे।
Saksham Yojana ragistration process 2
  • इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता (इंटरमीडिएट / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन) को क्लिक करना होगा।
Saksham Yojana ragistration process 3
  • अब आपको इस रजिस्ट्रशन फॉर्म में सभी प्रकार की जानकरी देकर इसे “Submit” के बटन के क्लिक करे।
Saksham Yojana ragistration process 4
  • आपका पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप इसमें लॉगिन कर सकते हो।
  • इस प्रकार आप Haryana Saksham Yojana में अपना पंजीयन सकते हो।

हरियाणा सक्षम योजना Contact Us

आपको इस इस योजना में किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप निचे दिए गए अधिकारी के कांटेक्ट नंबर की सहायता से संपर्क कर सकते हो।


हरियाणा ई-खरीद ऑनलाइन

F&Q About Haryana Saksham Yuva Scheme

हरियाणा में Saksham योजना क्या है?

राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार भत्ता प्रदान और रोजगार मुहैया करें की एक कल्याणकारी योजना है।

Saksham योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इसमें हरियाणा राज्य की शिक्षित युवा जिनकी आयु 21 से 35 वर्ष के मध्य हो। और उनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।

मैं हरियाणा में अपने रोजगार विनिमय का नवीनीकरण कैसे कर सकता हूं?

official वेबसाइट के माध्यम से आप कर सकते हो। इस योजना की अवधि तीन वर्ष तक की होती है।

मैं हरियाणा में रोजगार का फॉर्म कैसे भर सकता हूं?

आप वेबसाइट के माध्यम से इस पोस्ट में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके आप इसमें अपना पंजीयन दर्ज करवा सकते हो।

सक्षम योजना के लिए कौन पात्र हैं?

इस योजना के पात्र हरियाणा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा है।

हरियाणा सक्षम योजना के लिए आयु पात्रता क्या है?

इसे आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष में मध्य होनी चाहिए।


अब आप Haryana Saksham Yojana के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकरी से आप अवगत हो चुके होंगे। आप इस पोस्ट के माध्यम से SAKSHAM Yuva Scheme के सम्बंधित सभी जरूरी जानकरी जिसे आपको जानना आवश्यक था।

आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना। इससे जुडी और अधिक जानकरी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here