IAY List 2023: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in)

IAY List 2022 यह लिस्ट ग्रामीण विभाग मंत्रालय (MRD) के अंतर्गत आने वाली एक BPL कार्डधारियों के लिए योजना है। इस योजना के पूरा नाम इंदिरा गाँधी आवास योजना है। इस योजना लिस्ट गोवेर्मेंट के मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गई। चयनित लाभार्थी इसकी सूचि आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है। वर्तमान में इस योजना का नाम बदलकर प्रधामंत्री आवास योजना (PMAY) कर दिया गया है।
इस पोस्ट में आपको इस स्कीम से जुडी सभी मत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। जो की आपको जानना अति आवक्षयक है।

और इस Scheme की लिस्ट कैसे चेक करनी है उसकी भी सम्पूर्ण जानकारी पूरे डिटेल में आपको उपलब्ध करूँगा। तो बिना किसी देर किया इस पोस्ट में आपको इस योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध करता हूँ।

IAY List 2020

इंदिरा गांधी आवास योजना IAY

यह योजना गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को आवास सेवा मुहैया करने की केंद्र सरकार की एक अनूठी पहल है। इस योजना की शुरुआत देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको के लिए की गई है।

इस योजना से हर साल मध्यम वर्गीय परिवारों तक लाभ पहुँचता है। इस योजना के अंतर्गत 1 .20 लाख रूपये राशि पप्रदान की जाती है। IAY Scheme को प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम से भी जाना जाता है।

मुख्य बिंदु IAY योजना के

नामइंदिरा गांधी आवास योजना (IAY)
विभाग ग्रामीण विभाग मंत्रालय
प्रकारआवास योजना
StatusOnline
लाभार्थीBPL कार्डधारी
वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

National Scholarship Portal Registration

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in list)

इस पोस्ट में आपको इस योजना की लिस्ट के बारे में बताने वाला हूँ। आपको लिस्ट की बारे में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा उसके बाद निचे बताई गई प्रोसेस को follow करके आप आसानी से इसके लिस्ट देख सकते है।

Report of IAY Fund Transfer

यह योजना जो की अब प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम से जानी जाती है। इस योजना के अंतर्गत वेबसाइट में बताये गए आकड़ो के अनुसार अभी तक 1,57,70,485 पंजीयन हुआ है। इन पंजीयन में से केंद्र सरकार द्वारा 1,42,77,807 माकन की स्वीकृति मिल गई है। इनमे से 100,28,984 लाभार्थी का माकन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चूका है। इस योजना के तहत कुल राशि 1,44,745.05 करोड़ रूपये का वितरण किया है।

IAY योजना (Scheme) के मुख्य उद्देश्य

इस योजना के मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार के नागरिक जो की आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। जो अपना घर का निर्माण नहीं कर सकते है। यह योजना उन सभी गरीब परिवारों के लिए है जो अपना घर को बनाने के योग्य है।

भारत सरकार ने तक “हाउस फॉर ऑल” प्रधान करने का एक अटल लक्ष्य लाख है। अभी हाल ही में IAY की लिस्ट जारी की गई है। जिसकी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।

For House Development

इस योजना के गृह निर्माण के लिए दीगई राशी को तीन वर्गो में वभजित किया गया है।

Plain Area1,20,000
Hilly States and troublesome areas & IAP districts 1,30,000
A beneficiary can also avail the institution finance 70,000

Eligibility for IAY Scheme

इस योजना का लाभ उठने वाले लाभार्थी को निचे दिए गए लिस्ट के अंतर्गत आने पर ही आपको इस योजना का लाभ मिल पाए गए।

  • गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वालो के श्रेणी में होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवार को दी जाएगी।
  • जिनके पास घर नहीं है उन्हें इस योजना के लाभ दिया जायेगा।

SECC IAY List Data Check Online

Socio Economic Caste Census (secc) database को चेक करने आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। और निचे दिए Process को फॉलो करना होगा।

  1. वेबसाइट विजिट करे
  2. इस बाद आपको “अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें”
  3. इसमें आपको लाभार्थियों की संख्या एवं कुल निरस्त किए गए लाभार्थियों की संख्या मिलेगी
  4. अब आप इस सूची को pdf या एक्सेल फॉर्मेट दे डाउनलोड कर सकते है।

IAY List लिस्ट को ऑनलाइन कैसे देखे।

इस योजना में लाभार्थी की लिस्ट देखने के लिए आपकी निचे दिए निर्देशों का पालन करके आप आसानी से अपनी लिस्ट चेक कर सकते है।

pmayg website
  • आपको भारत सरकार की Official वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको दी है लिंक को क्लिक के बाद इस पेज पर आ जाओगे।
  • यदि आपको पास रजिस्ट्रशन नंबर है तो आप अपनी लिस्ट की जानकारी का देख सकते है। अगर आपके पास रजिस्ट्रशन नंबर नहीं है तो आपको एडवांस सर्च के बटन को क्लिक करना होगा।
  • इसमें आपको निचे दी गई जानकारी भरनी है।
    • State:
    • District:
    • Block:
    • Panchayat:
    • Scheme Name:
    • Financial Year:
    • Account No:
    • Search By Name:
    • Search by BPL Number:
    • Search by Sanction Order:
    • Search by Father/Husband Name:
Advance Search
  • ऊपर दी गई जानकारी को भरने के बाद आप सर्च करे।
  • इसके आप आप प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट देख पाओगे।

Ragister for IAY Scheme .

IAY में रजिस्टर करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस के फॉलो करना होगा। जिसकी सहायता से आप आसानी से इसमें पंजीयन करा सकते है।

  • Official साइट विजिट करे।
  • होम पेज खुलने के बाद आप अप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प चुने।
  • इसके बाद आप अपना आधार नम्बर प्रविष्ट करे।
  • आपके द्वारा भरी गई जानकारी की एक बार ध्यान से चेक कर ले।
  • और फिर आप इस फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करके सबमिट करे।
  • आपकी रजिस्ट्रशन प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी।

MP E Uparjan 2020-21

F&Q About IAY List

Q.1 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

Ans. इस योजना का गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों के लोगो के लिए है।

Q.2 अगर जिनके पास पक्का माकन है क्या वो इसका लाभ की पात्रता ले सकते है?

Ans. इस योजना सिर्फ और ऐसे परिवारों के लिए है जो घर बनाने में सक्षम नहीं है।

Q.3 इंदिरा गांधी आवास योजना 2021 IAY List कैसे चेक करे?

Ans.इसकी लिस्ट को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इनके साइट पर आने के बाद आप इसकी लिस्ट को चेक कर सकते है।

Q.4 IAY List में मिलने वाले राशी कितनी होती है?

Ans. इसमें मिलने वाली राशी मुख्यता तीन वर्गो में विभाजित है।
१. Plain area of Rs.120000/-
२. The Hilly States and troublesome areas 130000
३. institution finance up to Rs.70000

अब आप IAY List 2022 के बारे में जानकारी मिल गई होगी। आप इस योजना की प्रोसेस और यह किसके लिए उपयोगी है।

आप इस पोस्ट के माध्यम से जान गए होंगे। आपके एक और बात बता देना चाहता हूँ यह कोई भारत की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। इस वेबसाइट का उद्देश्य सिर्फ और सर्फ आपको भारत सरकार और राज्य सरकार की योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध करना है।

Previous article(PMJAY) आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक 2023 | रजिस्ट्रेशन फॉर्म | हॉस्पिटल लिस्ट
Next article(MBBY) मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के फायदे | रजिस्ट्रेशन | Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here