Home State Government Scheme Rajasthan Govt Scheme

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना: क्या है? इसका फायदा कैसे ले जाने सबकुछ! (2023)

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना: जैसे कि आप सब जानते हैं कि राजस्थान सरकार अपने राज्य में रह रहे नागरिकों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करते आई है।

ऐसे में अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने नागरिको को महगाई से राहत देने हेतु रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की घोषणा की है।

इस योजना के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी परिवार लगभग 76 लाख उपभोक्ताओं को मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा।

आज हम आपको इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे योजना क्या है? योजना के लाभ, योजना के उद्देश्य, इसका फायदा किसे मिलेगा? इस योजना के लिए क्या पात्रता होगी? हेतु आवश्यक दस्तावेज जानकारी प्राप्त होगी।

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना क्या है ? (Indira Ganghi Gas Cylinder Yojana kya hai?)

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना राजस्थान सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आम जनों को महंगाई से राहत दिलाने हेतु एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी पाने वाले परिवारों को मात्र ₹500 में रसोई गैस के लिए सिलेंडर प्रतिमाह उपलब्ध करवाया जाएगा।

जिससे कि गैस सिलेंडर जो कि वर्तमान में 1100 से लेकर 1200 सौ के मध्य में है। वह सिलेंडर उन्हें आधे से भी कम दाम में मिल पाएगा।

जिससे कि महंगाई से उन्हें कुछ हद तक राहत मिल पाएगी। और वह अपना जीवन यापन सरलता से व्यतीत कर सकेंगे।

योजना का नाम इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
राज्य राजस्थान
उद्देश्य रसोई गैस के लिए सिलेंडर उपलब्ध करवाना
लाभार्थी 76 लाख परिवार
फायदा राज्य के निर्धन लोग
योजना की घोषणाअशोक गहलोद (माननीय मुख्यमंत्री)

योजना का शुभारंभ

अभी हाल ही में राजस्थान में वर्ष 2023-24 के बजट के समय राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा Indira Ganghi Gas Cylinder Yojana की शुभारंभ की घोषणा की है।

इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड और बीपीएल कैटेगरी के लगभग 76 लाख उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। और इसमें लाभार्थी को प्रतिमाह अधिकतम एक गैस सिलेंडर की सुविधा भी दी जाएगी।

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की जानकारी (Yojana Highlights)

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ लगभग 76 lakh उपभोक्ताओं को दिया जाना तय है। और इसमें रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई अलग से प्रक्रिया नहीं होगी। क्योंकि जो पहले से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड है और बीपीएल के कैटेगरी के लाभ लाभार्थी है।

उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जब भी आप किसी भी गैस सिलेंडर कंपनी के माध्यम से गैस सिलेंडर खरीदते हैं तो आपको इतने ही रुपए का गैस सिलेंडर खरीदना होगा।

इसके बाद यह सिलेंडर खरीदने के बाद आपको ₹500 को छोड़कर बाकी बकाया राशि सब्सिडी के रूप में आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी। जिससे कि इसकी कीमत आपको ₹500 की पड़ेगा।

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के फायदे (Benifits)

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के माध्यम से लाभार्थियों को कई प्रकार के फायदे मिलेंगे अगर आप नहीं जानते हैं तो लाभार्थियों को कौन-कौन से फायदे मिलेंगे तो नीचे आपको इसकी जानकारी दी जा रही है।

  1. इस योजना के माध्यम से राजस्थान के 76 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर की सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी।
  2. ऐसे समस्त लाभार्थी जो इस योजना की पात्रता रखेंगे उन्हें ₹500 में गैस सिलेंडर की सुविधा प्राप्त होगी।
  3. महंगाई से राजस्थान की आम जनता को इस योजना के माध्यम से राहत मिल सकेगी।
  4. जो लाभार्थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर है, उन्हें सीधे इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  5. बीपीएल कैटेगरी के गरीब परिवार को भी इस योजना का सर्वप्रथम लाभ दिया जाएगा।

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के उद्देश्य (Objective)

जैसे ही आप सब जानते हैं कि आज के समय में महगाई आए दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिससे की गैस सिलेंडर के दामों में भी काफी ज्यादा वृद्धि हुई है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने महंगाई राहत केंद्र के माध्यम से प्रदेश की आम जनता को गैस सिलेंडर में होने वाली आर्थिक परेशानी से निजात दिलाने हेतु इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को शुरू कि है।

जिसका उद्देश्य यह है कि गैस सिलेंडर को आम जनता के लिए ₹500 में उपलब्ध करवाया जाए। जैसे कि उन्हें महंगाई में कुछ हद तक राहत मिल सके।

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की मुख्य विशेषताये (Main key Features)

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की कई सारी मुख्य विशेषताएं नीचे आपको कुछ मुख्य बिंदु उसकी जानकारी प्राप्त करवा रहे हैं।

  • योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवारों को महंगाई से राहत मिल सकेगी।
  • प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर ₹500 की कीमत में दिया जाएगा।
  • राजस्थान के कुल 76 लाख परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर और बीपीएल कैटेगरी के उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना में लाभार्थी परिवारों को सब्सिडी के रूप में राशि सीधे उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेज दी जाएगी।

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की पात्रता एवं मानदंड (Criteria & Eligibility)

इस योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए परिवारों को दिए नीचे बताई गई बिंदुओं के अंतर्गत होना आवश्यक है।

  • इसे समस्त परिवार जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं अर्थात बीपीएल कार्ड धारी को इस योजना की लाभ पात्रता सर्वप्रथम दी जाएगी।
  • लोगों का प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पंजीयन हुआ है उन्हें सबसे पहले इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • एक परिवार में केवल एक ही गैस सिलेंडर की सुविधा दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज (Require Document)

वैसे आपको इस योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने हेतु किसी भी प्रकार की विशेष दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। बस इसके लिए आपको आपके गैस सिलेंडर की डायरी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक पासबुक की फोटोग्राफ होना अनिवार्य है।

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में आवेदन की प्रक्रिया (Registration Process)

योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को कही भी भटकने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि राजस्थान सरकार के द्वारा जगह-जगह अपने क्षेत्रों में राहत कैंप को लगाया जाएगा। वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या सरकारी कर्मचारी के द्वारा आप इस योजना के अंतर्गत जागरूक करके आवेदन करवाने हेतु समस्त प्रकार की दस्तावेजों को मांगा जाएगा। जिससे कि आपका पंजीयन इस योजना के अंतर्गत कर दिया जाएगा।

योजना से जुड़े सवाल-जवाब

Q.1 इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी किस राज्य की योजना है?

Ans: इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना राजस्थान राज्य की योजना है।

Q.2 इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ किसे मिलेगा?

Ans: से समस्त परिवार जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवार की कैटेगरी में आती है उन्हें सबको योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर की सुविधा दी जाएगी।

Q.3 इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में गैस सिलेंडर कितने का मिलेगा?

Ans: सभी चयनित 76 लाख परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

Q.4 पहले इस योजना का क्या नाम था?

Ans: पहले इस योजना का नाम मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के नाम से था।

Q.5 क्या उज्ज्वला योजना वालो को इसका लाभ मिलेगा?

Ans: जी हाँ उज्वला योजना के लाभार्थी और बीपीएल कार्ड धारी इसी योजना के पात्रता के योग्य होंगे।

Q.6 क्या इंदिरा Gandhi Gas Cylinder Yojana का उद्देश्य सही है?

Ans:  जी हां इस योजना का उद्देश्य बिल्कुल सही है जिससे कि गलत गरीब और निर्धन परिवार को कम कीमत में गैस सिलेंडर का सुविधा मिल सकेगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस प्रकार ऊपर बताई के समस्त परिजनों को फॉलो करके आप बिना गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से संबंधित सभी प्रकार की जरूरी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी।

अगर आपको अभी भी इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। जहां हम आपकी समस्या का निवारण करेंगे।

ऐसी ही नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Pmmodischeme.com को फॉलो करें।

धन्यवाद!

इन्हें भी पड़े-

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version