Home राशन कार्ड लिस्ट

खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची कैसे देखे? [2023]

खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची | खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची इन्दौर, मध्य प्रदेश | राशन कार्ड चेक | नए राशन कार्ड की सूचि | राशन कार्ड ऑनलाइन | khadya rasad vibhag

खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची (khadya rasad vibhag ration card list): किसी भी राज्य में नागरिकों को राशन कार्ड के माध्यम से राशन की सुविधा मिलती है, जिन्हें संबंधित राज्य के खाद रसद विभाग के द्वारा ऐसे पात्रता पाने वाले लोगों को राशन कार्ड मुहैया करवा करवाई जाती है I

अगर आपने भी राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है और आप जानना चाहते हो कि खाद रसद विभाग राशन कार्ड सूची इसे जारी करता है, और खाद रसद विभाग में हम राशन कार्ड की सूची कैसे देखें यह लेख आर्टिकल आपके लिए हैं I

इसलिए इसमें हम आपको खाद रसद विभाग की राशन कार्ड सूची ऑनलाइन कैसे देखें तो हमारे द्वारा बताए गए समस्त प्रोसेस को फॉलो करके आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन की सहायता से राशन कार्ड सूची में अपना नाम को आसानी से चेक कर सकते हैं I

क्योंकि अधिकतर लोगों को ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण ज्ञान नहीं होता है, हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें I

खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची ऑनलाइन कैसे देखें ? 2023

अब हम जानते हैं कि खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची ऑनलाइन कैसे देखें तो इसके लिए नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया में स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताई है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से किसी भी राज्य की थी खाद्य रसद विभाग के द्वारा जारी की गई राशन कार्ड सूची को आसानी से देख सकते हो I

तो आइए जानते हैं कि कैसे हम राशन कार्ड खाद रसद विभाग के द्वारा जारी किए पोर्टल के माध्यम से जान सकते हैं I

Step-1 खाद्य रसद विभाग की वेबसाइट Visit करे

सबसे पहले आपको खाद रसद विभाग की राशन कार्ड सूची देखने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के माध्यम से खाद रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा I यह हर राज्य में अलग-अलग होती है ।

Step-2 Ration Cards विकल्प का चयन करे

वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको राशन कार्ड की लिंक आपको मेनू बार में दिखाई दे रही होगी जिसे मैं आपको राशन कार्ड डिटेल और स्टेट वाइज का चयन करना होगा I

Step-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे

अब आपके सामने आपके समस्त राज्यों की सूची दिखाई देगी जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा I

Step-4 अपने जिले का नाम का चयन कीजिये

जब आपके राज्य का चयन करो अपने राज्य के अंतर्गत आने वाले जिलों की सूची दिखाई दे रहे हैं जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा I

Step-5 अपने ब्लॉक का नाम चयन कीजिये

अपने जिले का चयन करने के बाद आपको अपने जिले से संबंधित समस्त ब्लॉक का नाम दिखाई दे रहा होगा जिसमें ब्लॉक के नाम का चयन करना होगा I

Step-6 अपने पंचायत का नाम चयन कीजिये

तो आपके द्वारा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले शहर या ग्राम पंचायत की सूची दिखाई देगी जिसमें आपको ग्राम पंचायत के नाम का चयन करना है ।

Step-7 ग्राम (Village) का नाम सिलेक्ट करे

अपनी ग्राम पंचायत के नाम का चयन करने के बाद अब आपको अपने ग्राम के नाम को सिलेक्ट करना पड़ेगा I

Step-8 दूकानदार (FPS) का नाम सिलेक्ट करे

जैसे अपने ग्राम के नाम को प्ले करोगे आपके सामने अपने ग्राम के अंतर्गत आने वाले दुकानदार के नाम की सूची दिखाई दे रही होगी जिसमें आपको अपने दुकानदार के नाम को क्लिक करना होगा I

Step9 खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची Mobile में देखें

जैसी आप अपने दुकानदार के नाम का चयन तो हो गए आपके सामने खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड की सूची आपके मोबाइल में दिखाई दे रहे जिसमें आप अपने नाम को खोज कर बता लगा सकते हो कि राशन कार्ड की सूची में नाम है या नहीं ।

इस तरह से आप हमारे द्वारा बताए गए संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करके खाद रसद विभाग राशन कार्ड सूची को आसानी से जान सकोगे और यह भी सुनिश्चित कर सकोगी की इस सूची में आपका नाम है या नहीं ।

खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची राज्यवार देखे

ऊपर बताई गई पर के रहने हमने किसी किसी एक राज्य का राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया बताइए ठीक इसी प्रक्रिया को फॉलो करते आप किसी भी राज्य का राशन कार्ड सूची में नाम जानने में समर्थ हो पाओगे I

नीचे हमने आपको कई राज्यों की सूची उपलब्ध करवाई है जिसमें आप अपना राज्य का नाम खोज कर राशन कार्ड सूची में अपना नाम जान सकोगे ।

राज्य का नाम ( State Name)राशन कार्ड स्टेटस ऐसे देखे
Bihar (बिहार)Click Kare
Madhya Pradesh (मध्यप्रदेश)Click Kare
Uttar Pradesh (उत्तरप्रदेश)क्लिक करे
Haryana (हरियाणा)Click Kare
Odisha (उड़ीसा)Click Kare
Punjab (पंजाब)Click Kare
Rajasthan (राजस्थान)Click Kare

खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची से सम्बंधित सवाल

  1. खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची देवरिया उत्तर प्रदेश कैसे देखे?

    हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप खाद्य विभाग राशन कार्ड सूची देवरिया उत्तर प्रदेश की जान पाओगे ।

  2. खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची सिद्धार्थनगर जिला उत्तर प्रदेश कैसे जाने?

    राशन कार्ड सूची सिद्धार्थनगर जिला उत्तर प्रदेश की जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए समस्य प्रक्रिया को फॉलो करना होगा ।

  3. खाद्य रसद विभाग हेल्पलाइन नंबर क्या है?

    हेल्पलाइन नंबर:1967/14445
    टोल फ्री नंबर:1800 1800 150

  4. खाद्य रसद विभाग अधिकारी कौन है?

    खाद रसद विभाग अधिकारी वह होते हैं जो खाद्य विभाग के संबंधित कार्य करने का जिम्मा इन के अंतर्गत होता है यह हर राज्य में अलग-अलग होते हैं ।

  5. खाद्य रसद विभाग क्या है?

    खाद्य रसद विभाग यह एक सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल में आपको खाद्य से संबंधित सभी जानकारी और किसानों के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध होती रहती है ।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस तरह से हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से खाद रसद विभाग राशन कार्ड सूची में अपने नाम को देखने की समस्त स्टेप बाय स्टेप तरीकेरे के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर यह आपको जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें I

और खाद रसद विभाग के द्वारा राशन कार्ड लिस्ट निकालने से संबंधित कोई एनी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें । और ऐसी ही राशन कार्ड संबंधित होने की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Pmmodischeme.com को फॉलो करें I

धन्यवाद!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version