Home Central Government Scheme

किसान क्रेडिट कार्ड 2023 : ऑनलाइन कैसे बनवाएं? (मोबाइल से)

 अगर आप किसान हो और किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हो लेकिन अभी तक आपने किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाया नहीं है, तो यह पोस्ट आपके लिए है I आज हम इसके माध्यम से आपको घर बैठे kisan credit card कैसे बनाएं? इससे जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे I

जिससे कि आप इन सभी डिटेल को जानकर आप घर पर अपने मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन की सहायता से आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से अपना क्रेडिट कार्ड बनवा कर इससे कई लाभ ले पाओगे I

इस आर्टिकल के माध्यम से आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया, इसकी सहायता से कितना लोन मिलेगा I आदि प्रकार की सभी समस्या जरूरी जानकारी आपको जानने को मिलेगी I

कृपया kisan credit card बनवाने की प्रक्रिया को पूरा अंत तक पढ़े I

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में
 [hide]

किसान क्रेडिट कार्ड क्या काम आता है ?

किसान क्रेडिट कार्ड किसान भाइयों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्ड है I जिसकी सहायता से यदि किसान को धन की सख्त जरूरत होती है, तो वह इस कार्ड के माध्यम से गारंटी और सिक्योरिटी के लिए 1.60 लाख रुपए का लोन क्रेडिट कार्ड की सहायता से ले सकता है I

घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

इस लोन को पाने के लिए किसान को आसान सी नियम और शर्तों पर लोन मिल पाता है, और ब्याज में भी केंद्र सरकार के द्वारा छूट दी जाती है I जिसका लाभ लेकर किसान भाई अपनी खेती से संबधित समस्त कार्य को आसानी पूर्वक कर पायेंगे I

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत

देश के समस्त किसानों को अपनी कृषि से संबंधित जैसे- बीज, उर्वरक, कीटनाशक, दवाइयां, आदि समस्त प्रकार की खेती की जरूरतों को पूरा करने हेतु समस्त किसानों को बैंक के द्वारा किसानों को लोन उपलब्ध कराने की सुविधा दिलाने हेतु वर्ष 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया था I

जिससे किसान बैंकों के माध्यम से लोन लेकर अपने कृषि से संबंधित कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करके आसानी से कर पाए खेती से संबंधित कार्यो को कर सकेंगे I

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी

ओजन योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC)
लॉन्च बायकेंद्र सरकार
वर्ष 1998
उद्देश्य किसानो को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाना I
योजान का विभाग राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास
लाभार्थी देश के किसान भाई
अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान भाइयों को निम्न प्रकार से दिए जाएंगे इसकी जानकारी नीचे पॉइंट के माध्यम से बताई गई है-

  • कार्ड के माध्यम से किसानों को कम ब्याज दरों में ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा I
  • किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से किसी भी बैंकों के माध्यम से किसान भाई ₹300000 तक का लोन ले सकेगा I
  • जिसकी ब्याज दर 7% के हिसाब से होगी समस्त किसान भाइयों को लोन लेने हेतु ज्यादा नियम और शर्तों का पालन नहीं करना होगा I
  • किसान क्रेडिट कार्ड की पात्रता रखने वाले किसान भाई अपनी इसी खेती से जुड़े समस्त कार्यों हेतु उन्हें धन की आवश्यकता पड़ती है तो वह इसकी सहायता से तुरंत ऋण पाने के पात्रता रखेंगे I

किसान क्रेडिट कार्ड के तथ्य (फायदे और नुकसान)

  • इस योजना माध्यम से समस्त पात्रता पाने वाले किसानों को एक डेबिट कार्ड प्रदान किया जाएगा I
  • किसानों को लोन लेने के लिए सभी प्रकार का नियम और शर्तें एवं अन्य कागजी कार्रवाई नहीं करनी होगी I
  • इस कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले लोन के माध्यम से आवेदक को ब्याज में छूट दी जाएगी I
  • यदि किसी कारणवश यह कार्ड बंद हो जाता है, तो आप ही से पुणे चालू करवा सकते हो समस्त किसानों को इस किसान क्रेडिट कार्ड की समय अवधि 5 वर्ष तक की होगी I
  • जिसे आप पुनः इसकी अवधि आओगे शिविर के माध्यम से समस्त किसान ₹300000 तक के लोन को 9% ब्याज घर पर ले पाएगा हो समस्त किसानों को ब्याज दरों में 2% तक की सब्सिडी दी जाएगी I
  • यदि किसान समय पर अपने ऋण को छुपा देता है तो उसे 3% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी I

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता

समस्त किसान भाइयों को kisan credit card बनवाने के लिए नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है, जिसकी सत्यापन होने के बाद ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की पात्रता दी जावेगी ।

  1. पैन कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  4. जमीन से जुड़े दस्तावेज
  5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  6. आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड

घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया ?

अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड पाने की पात्रता रखते हो और आप यह नहीं जानती होगी kisan credit card को बनवाने के लिए कौनसी प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है I तो हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस की बता रहे हैं, जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा पाओगे I

Step.1 eseva.csccloud.in पोर्टल को विजिट करे

सबसे पहले आपको किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए eseva.csccloud.in को ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा I जहाँ होम पेज के टॉप मेनू बार में Apply New KCC कार्ड लिंक का चयन करे I

Step.2 पोर्टल के लोगिन कर ले

जैसे ही आप Apply New KCC कार्ड की लिंक का चयन करोगे आपके सामने डिजिटल सेवा का लोगिन पेज खुल जायेगा जहाँ आपको आपकी लोगिन आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा को भरकर लोगिन बटन पर क्लिक करना होगा I

Step.3 किसान अपना आधार नंबर भरे

अब आपकी स्क्रीम पर किसान भाइयो को अपना आधार कार्ड नंबर को भरना होगा, जिसने पहले से ही किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन किया हो उसकी डिटेल इस फॉर्म में स्वतः आ जाएगी I

Note- हम आपको बता दे की इस कार्ड को वो ही किसान भाई बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है जिन्होंने Kisan Samman Nidhi Yojana में अपना पंजीयन दर्ज करवा लिए है I अगर आपने इस योजना में पंजीयन नहीं किया है, तो पहले आप इसमें पंजीयन कर ले I इसके बाद ही आप इस कार्ड को बनवाने की पात्रता रख पाओगे I

Step.4 Registration Form में अपनी जानकारी दे

अब इस फॉर्म में आपको किसान भाइयो के सभी आवश्यक जानकारी जो की इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई है, उसे इसमें भरकर सबमिट डिटेल की लिंक को सेलेक्ट करना होगा I

Step.5 CSC Wallet Payment Request करे

जैसे ही आप सबमिट डिटेल की लिंक को सेलेक्ट करोगे अब नेक्स्ट पेज में आपके सामने csc wallet payment request दिखाई दे रहा होगा I जिसमे आपको 30 रुपये की राशि इस पोर्टल को pay करनी होगी I

Step.6 अपने वॉलेट पासवर्ड डालकर Validate करे

जैसे ही आप मेक पेमेंट की लिंक को सेलेक्ट करोंगे, आपके सामने अपने वॉलेट पासवर्ड डालकर Validate को कहेगा I इसके अपना पासवर्ड डालकर vailidate कर लीजिये I

Step.7 आपना 6 डिजिट का वॉलेट पिन को डाले

अब आपको अगली प्रक्रिया में आपना 6 डिजिट का वॉलेट पिन को डालकर pay बटन को क्लिक करना होगा I

Step.8 Payment Acknowledgement को प्रिंट कर ले

जैसे ही आप pay बटन को क्लिक करोगे, वैसे ही आपके खाते से पैसे का भुगतान हो जायेगा I इस प्रकार आप इन प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर पाओगे I इस सलिप को प्रिंट करके आप अपने पास रख ले I

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया की प्रक्रिया विडियो के माध्यम से जाने

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर

  • helpdesk@csc.gov.in
  • 1800 121 3468

FaQ: किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से सम्बंधित सवाल-जवाब

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान भाइयो के पास अपने स्वयं की जमीन के कागजात होना चाहिए I सरकार के द्वारा इसकी सीमा निर्धारित नहीं की गई है I

क्या किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन होना जरुरी है?

हां यदि किसान ने सम्मान निधि योजना में पंजीयन नहीं करवाया है तो पहले आप इसमें दर्ज करवा ले I इसके बाद ही आप किसान क्रेडिट कार्ड को बनवा पाओगे I

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

इसके लिए आपको eseva.csccloud.in की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा I

himachal pradesh mein kya kisan credit card ka loan maaf kiya gaya hai ya nahin?

अभी तक हिमाचल सरकार ने लोन को माफ़ नहीं किया है I

मैं एक गरीब किसान हूं और मेरी केसीसी के लिए बैंक वाले परेशान कर रहे हैं क्या करें?

आप बैंक में जाकर इस समस्या का समाधान प्राप्त करे, या फिर 1800 121 3468 नंबर पर अपनी समस्या को दर्ज करे I

केसीसी अकाउंट में कितना पैसा है?

इसके लिए आपको ऑनलाइन मात्र 30 रुपये का भुगतान करना होगा I

किसान क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में कौनसे बैंक आते है ?

गूगिस कार्ड की लिस्ट Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank, Oriental Bank of Commerce, State Bank of India, Punjab National Bank, Bank of Baroda, ICICI Bank, Andhra Bank, Sarva Haryana Gramin Bank, Canara Bank, Odisha Gramya Bank, Bank of Maharashtra, HDFC Bank, Axic Bank है I

आशा है की आप इस पोस्ट के मध्यम से घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया ? के बारे सभी जरुरी जानकारी इस पोस्ट में माध्यम से जाने को मिल गई होगी I

और भी अधिक जानकारी पाने के लिए निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे I जिससे की हम आपको इससे सम्बंधित समाधान प्राप्त करवा सके I

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version