किसान रथ मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे? | Kisan App Download

किसान रथ मोबाइल ऐप: जैसे कि आप जानते हो कि भारत देश में संपूर्ण lockdown लगने के कारण देश के किसानों को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस समस्याओं को हल करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा किसान की मुश्किल को हल करने के लिए किसान रथ मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया है I

इस ऐप के माध्यम से किसान अपनी फसलों को ऑनलाइन बेच पाएगा और किसान और व्यापारी इस ऐप पर अपनी फसल और अनाज का ब्यौरा देख पाएंगे I

इसके माध्यम से किसान और व्यापारी के बीच काफी ज्यादा तालमेल बनेगा जिससे कि किसान अपने फसलों को बड़े ही सुगमता से बेच पाएगा I

आज हम इस पोस्ट में आपको Kisan Rath Mobile App २०२2 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे इस योजना के लाभ उद्देश्य उसके फायदे और इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें ? आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कृपया इस आर्टिकल को पूरा करो जिससे कि आप इस मोबाइल ऐप के संबंधित सभी जानकारी आप तक पहुंच सके I

जारी रखे –

किसान रथ मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी

जैसे की आप सब जानते हो कि देश में लोकडाउन के समय सभी सारी यातायात सेवाएं और सारी सरकारी कार्य अभी पूरी तरह से बंद है इस कारण किसानों को अपनी फसल सब्जी गेहूं, मक्का, ज्वार आदि प्रकार की फसल को बेचने के लिए काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है I

किसान रथ मोबाइल  ऐप

इस समस्या को देखते हुए मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी फसल कटाई से लेकर उसे कृषि उपज मंडी पहुंचाने तक की सारी सुविधा आपको इस किसान रथ मोबाइल ऐप के माध्यम से मिलेगी इसके लांच होने से किसान आसानी से अपनी फसलों की खरीद और बिक्री कर सकेगा जो कि किसान के लिए घर बैठे एक लाभकारी साबित होगा I

PM Modi Scheme

Kisan Rath Mobile App Basic Details

एप्लीकेशन का नामकिसान रथ मोबाइल ऐप
किसके द्वारा लांच कीनरेंद्र सिंह तोमर
संबंधित विभागकृषि विभाग
सरकारकेंद्र सरकार
लाभार्थी किसान
उद्देश्यदेश में किसान अपनी फसल को मोबाइल के माध्यम से बेच पाए
डाउनलोड लिंकClick Here

किसान रथ मोबाइल ऐप के फायदे क्या है ?

भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया इस किसान रखवाले के माध्यम से किसान भाई और भी कई को कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे जो कि नीचे पॉइंट के माध्यम से आपको बताए गए हैं ।

  • किसान रथ ऐप के माध्यम से देश में भारतीय किसानों और व्यापारियों के लिए परिवहन के लिए कृषि उत्पादन सुविधाओं प्रदान करेगा ।
  • किसान और व्यापारी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक दूसरे से जोड़ सकेंगे ।
  • इस मोबाइल के जरिए किसान भाई इस लॉगिन कर कर अपने फसलो की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे।
  • सभी किसान अपनी फसलों को उचित भाव के द्वारा आसानी से बेच पाने में सक्षम होंगे I
  • ऐप में किसान और व्यापारी के परिवार वाहनों की जानकारी भी इसमें उपलब्ध रहेगी I
  • किसान अपनी फसलों की समस्त जानकारी इस ऐप के माध्यम से घर बैठे देख पाएगा I
  • किसान रथ मोबाइल ऐप में 14000 से अधिक कस्टमर केयर सेंटर और 20,000 से अधिक वाहन रजिस्टर है जिससे कि आपको अपने वाहन की स्थिति जानने में सहूलियत मिलेगी I

Video Source- YouTube | By- Sarkari DNA

किसान रथ मोबाइल ऐप किस उद्देश्य से शुरू किया गया ?

देशभर में लॉक डाउन के कारण समस्त कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए थे इस कारण किसान भाइयों को अपने किसी से संबंधित समस्या जैसे अपनी फसलों को बेचना आदि सरकार के दिन काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था I

इस समस्या को देखते हुए कृषि कल्याण विभाग के द्वारा कल्याणकारी मोबाइल ऐप जिसका नाम किसान रथ मोबाइल ऐप को लांच किया गया इस मोबाइल के माध्यम से किसान अपनी फसलों के भाव को उचित दर पर बेच पाएगा I

और इसके साथ ही व्यापारी और किसानों के द्वारा यह कार्य आसानी से किया जा सकेगा जो कि यह मोबाइल ऐप काफी ज्यादा भूमिका के रूप में रहेगा I

Central Government Scheme

Kisan Rath Mobile App के Key Features

  • Kisan Rath Mobile App किसान को इन फसलों को बेचने के लिए मुख्य भूमिका निभाएगा I
  • इस ऐप के माध्यम से किसान अपने घर बैठे अपनी फसलों को उचित दाम में बेच पाएंगे I
  • किसान रथ मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किसान देश भर में ट्रांसपोर्ट सुविधा के जरिए आसानी से अपना अनाज का आदान प्रदान कर सकेंगे I
  • इसमें किसान की समस्त जानकारी को पारदर्शी रखा जाएगा इस में पंजीयन करने पर किसान अपने फसल की सारी जानकारी आसानी से देख सकेगा I
  • इसमें समय-समय पर हर सीजन की फसलों की जानकारी का विवरण उपलब्ध उपलब्ध रहेगा ।

किसान रथ मोबाइल ऐप में कौन-कौन सी भाषा उपलब्ध होगी ?

यह किसान रथ मोबाइल ऐप में कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगा आप अपने क्षेत्र की भाषा के अनुसार ऐसी योजना इस एप्लीकेशन की भाषा बदल सकते हो इस ऐप में मुख्यत: अंग्रेजी हिंदी गुजराती मराठी तमिल तेलुगू कन्नड़ और पंजाबी भाषा है I

  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • गुजराती
  • मराठी
  • तमिल
  • तेलुगू
  • कन्नड़
  • पंजाबी

किसान रथ मोबाइल एप डाउनलोड कैसे करे ? (How to download Kisan Rath Mobile App)

अगर आप भी इस मोबाइल एक का फायदा उठाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना पड़ेगा I जिसके लिए आपको इसकी प्रक्रिया हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बड़ी भी आसान तरीकों से बताई गई है इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई है I सारी प्रक्रिया को ध्यान से पड़े जिससे कि इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर पाओ I

download Kisan Rath Mobile App
  • इस ऐप को आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हो पहला तरीका आपको गूगल में किसान रथ मोबाइल एप पर सर्च करें या फिर अपने मोबाइल ऐप में प्ले स्टोर पर जाए।
  • प्ले स्टोर पर आने के बाद अब आपको Kisan Rath Mobil App लिखकर सर्च करना होगा 1
  • अब आपके सामने मोबाइल ऐप एप्लीकेशन दिखाई दे रही होगी जिसे आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले I
  • इस प्रकार आपके मोबाइल में सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप मोबाइल नंबर पासवर्ड डालकर साइन इन कर सकते हो I

Download App

किसान रथ मोबाइल ऐप में रजिस्टर कैसे करे ? (Register on Kisan App)

अगर आपने यह मोबाइल एप्लीकेशन आपने यह मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है, तो अब आपको इसमें अपना रजिस्टर दर्ज करना होगा जिसके लिए आपको इन सरल सी स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा जो कि इस प्रकार से है ।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इस और और ऐप को ओपन करें I
  • फिर अब आपके सामने भाषा का चयन करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा होगा इसमें आप अपनी पसंद की भाषा का चयन करें I
  • आप आपके सामने लॉग इन पेज दिखाई दे रहा होगा इस पेज में आप रजिस्टर की लिंक को क्लिक कीजिए I
  • जिसमें जिससे आपके सामने एक नया पंजीयन फॉर्म दिखाई दे रहा होगा जिसमें आपको आपके द्वार द्वारा सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा I
  • सभी आवश्यक जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें I
  • और OTP के द्वारा अपने मोबाइल का सत्यापन कर ले इस प्रकार अब आसानी से इसमें रजिस्टर कर पाओगे I

किसान रथ मोबाइल ऐप से जुड़े सम्बंधित सवाल

इस ऐप का फायदा किसे मिलेगा ?

इसी का फायदा किसानों को मिलेगा I

Kisan Rath Mobil App को कहां से डाउनलोड करें ?

इसे आप गूगल प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हो I

योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया ?

इस योजना को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर तोमर जी के द्वारा शुरू किया गया I

मोबाइल एप्लीकेशन को लांच करने की तारीख कब की है ?

17 अप्रैल 2020

योजना किस सरकार के अंतर्गत आती है

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है I

किसान रथ योजना किस राज्य के लिए है I

यह एप्लीकेशन सम्पूर्ण भारत के लिए है I

अब भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया सबसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन किसान रथ मोबाइल ऐप से जुड़े सभी आवश्यक जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जान गए होंगे I

अगर आपने अभी तक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया है तो आज ही प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो और इस प्रकार से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जैसी योजनाओं को पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें क्योंकि आप देश में लांच होने वाली नई-नई योजनाओं से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंच गया है ।

Previous articleगुजरात राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें? 2023 | Gujarat Ration Card List Village wise
Next articleडीडीए फ्लैटों योजना लाभ कैसे ले? | DDA Housing Scheme
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here