लेदर पार्क योजना: चमड़ा निर्यात परिषद ने दिल्ली के द्वारा केंद्र सरकार से चमड़ा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लेदर पार्क में योजना (Leather Park Yojana) लाने का अनुरोध किया गया है, जैसे कि अभी जानते हो कि अभी हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा प्रॉडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना (पीएलआई योजना) में चमड़ा उद्योग को भी शामिल करने के लिए चमड़ा उद्योग परिषद ने सहमति जताई है I
आज इस पोस्ट में हम आपको चमड़ा पार्क योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे, जिससे कि आप इसे पूरा पढ़ कर आसानी से योजना से जुड़े सभी मुख्य तथ्य जानकारी आप तक पहुंच पाएगी I
- लेदर पार्क योजना क्या है ? (leather park yojana kya hai?)
- लेदर पार्क योजना के फायदे (Benifits)
- लेदर पार्क योजना के उद्देश्य (Objective)
- लेदर पार्क योजना की मुख्य विशेषताये (Main key Features)
- लेदर पार्क योजना की पात्रता एवं मानदंड (Criteria & Eligibility)
- लेदर पार्क योजना में आवेदन की प्रक्रिया (Registration Process)
- लेदर पार्क योजना से जुड़े सवाल-जवाब
लेदर पार्क योजना क्या है ? (leather park yojana kya hai?)
हमारे देश में उद्योगों के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योजना जिसका नाम पीएलआई योजना शुरू किया गया है I इसके अंतर्गत केंद्र सरकार में कई उद्योगों को शामिल किया है I चमड़ा परिषद के द्वारा इस योजना में लेदर पार्क योजना को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है I

इस योजना के अंतर्गत चमड़ा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए देश में प्रत्येक जगह लेदर पार्क विकसित किए जाएंगे जैसे कि चमड़ा क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाकर रोजगार के नए नए साधन उत्पन्न किए जा सकेंगे I
लेदर पार्क योजना का शुभारंभ
अभी हाल ही में चमड़ा परिषद के द्वारा इस योजना का प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष रखा गया है, जैसे ही केंद्र सरकार के द्वारा विचार-विमर्श करके इस विषय पर जैसे ही कोई मंजूरी मिलती है वैसे ही इस क्षेत्र को भी पीएलआई योजना के अंतर्गत रखकर शुरू कर दिया जाएगा I अभी वर्तमान में इस योजना को शुरू नहीं किया गया है ।
लेदर पार्क योजना की जानकारी (Yojana Highlights)
योजना का नाम | लेदर पार्क योजना |
क्षेत्र | चमड़ा उद्योग |
विभाग | चमड़ा परिषद |
उद्देश्य | लेदर पार्क बनवाना |
लाभ | उद्योग को बढावा और रोजगार के साधन I |
अनुमानित बजट | 13,000 करोड़ रूपये |
रोजगार | 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से |
लेदर पार्क योजना के फायदे (Benifits)
लेदर पार्क योजना को केंद्र सरकार के द्वारा मंजूरी मिल जाने के बाद कई प्रकार के लाभ से मिलते रहेंगे जोकि निम्न प्रकार से-
- योजना के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से 50000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा I
- कपड़ा उद्योग की तरह ही चमड़ा उद्योग पार्क बनाया जाएगा देश में लेदर क्षेत्र में उत्पादन बढ़ेगा और सरकार को आर्थिक लाभ मिलेगा I
- लेदर पार्क प्रोजेक्ट से कुल ₹5850 का निवेश आएगा और पूरे मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट में लगभग 13000 करोड रुपए का निवेश आएगा I
- इससे चमड़ा उद्योगों से जुड़े सभी उद्योगों में मंदी का दौर खत्म होगा और व्यवसाय में तेजी आ पाएगी I
लेदर पार्क योजना के उद्देश्य (Objective)
पीएलआई योजना के माध्यम से कपड़ा उद्योगों के लिए पार्क का निर्माण किया गया है, वैसे ही चमड़ा उद्योगों के लिए भी लेदर पार्क का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है I जिससे कि देश में चमड़ा उद्योगों में वृद्धि की जा सके I
जिससे कि देश में रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ा जा सके इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए चमड़ा परिषद में लेदर पार्क योजना को शुरू करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष रखा है ।
लेदर पार्क योजना की मुख्य विशेषताये (Main key Features)
यह योजना चमड़ा उद्योग के लिए एक कल्याणकारी योजना साबित होगी, देश में चमड़ा उद्योगों ने काफी ज्यादा वृद्धि हो पाएगी उद्योगों से जुड़े सभी उद्योग जैसे चमड़े के सामान को इस योजना के माध्यम से बढ़ावा मिल पाएगा I इस योजना में कुल 13000 करो रुपए खर्च आएगा I इस योजना में अंतर्गत रोजगार के नए-नए जरिये प्राप्त हो पाएंगे, जिससे कि देश में लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल पाएगा I
लेदर पार्क योजना की पात्रता एवं मानदंड (Criteria & Eligibility)
जैसे कि अब आप जान गए होंगे कि लेटर पार्क योजना चमड़ा क्षेत्रों से जुड़े उद्योगों के लिए शुरू की जाएगी I जिसका लाभ आम नागरिकों को रोजगार के रूप में मिलेगा I इस योजना की पात्रता पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की पात्रता एवं मानदंड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बस आपको इसका लाभ अप्रत्यक्ष रूप से मिल पाएगा I
लेदर पार्क योजना में आवेदन की प्रक्रिया (Registration Process)
जैसे कि आप हमने इस पोस्ट के माध्यम से बता दिया है कि इधर पास योजना को लाने का अभी सिर्फ केंद्र सरकार के सामने प्रस्ताव रखा गया है, अभी वर्तमान में है I इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया सरकार के द्वारा घोषणा की जाती है, तो हम आपको एक पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त करवा पाएंगे ।
लेदर पार्क योजना से जुड़े सवाल-जवाब
Q.1 लेदर पार्क योजना का लाभ किसे मिलेगा ?
Ans: इस योजना का लाभ बेरोजगार लोगों को लेदर उद्योगों को और इनसे होने वाली आमदनी से सरकारों को इसका लाभ मिलेगा ।
Q.2 लेदर पार्क योजना का कुल बजट कितना रखा गया है ?
Ans: प्रोजेक्ट में करीब 13,000 करोड़ रूपये कब बजट निर्धारित किया जायेगा I
Q.3 इस योजना का उद्देश्य क्या है ?
Ans: देश में चमड़ा उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया जाएगा जिससे कि नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार सुविधा मिल पायेगी I
Q.4 लेदर पार्क योजना का लाभ किसे मिलेगा ?
Ans: लेजर पार्क योजना का लाभ देश में बेरोजगार लोगों को इस योजना का फायदा मिल पाएगा I
Q.5 लेदर पार्क योजना कब शुरू होगी ?
Ans: अभी वर्तमान में इस योजना को शुरू नहीं किया गया है I
Q.6 लेदर पार्क योजना में आवेदन कैसे करे ?
Ans: इस योजना में किसी भी प्रकार से आवेदकों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है I
आशा है कि अब आप इस आर्टिकल के माध्यम से लेदर पार्क योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जाने को मिल गई होगी I
अगर आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार के सवाल दिया को समस्या हेतु नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें I और ऐसी ही देश और राज्य की लाभकारी योजनाओं से जुड़ी आवश्यक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodischeme.com को फॉलो करें जिससे कि आप आने वाली नई नई योजनाओं की जानकारी से अपडेटेड रह सकोगे ।
Recent Posts
- उड़ान योजना राजस्थान क्या है ? 2021 | Udaan Yojana Rajasthan
- (KCC) घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2021 | ऑनलाइन अप्लाई | Kisan Credit Card Registration Kaise Kare ?
- बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें? (2021) | Bihar Ration Card List Kaise Dekhe
- घर बैठे समग्र आईडी कैसे निकाले? (2021) | नाम | सदस्य आईडी | परिवार आईडी | Samagra id Kaise Nikale
- (SSSM ID) समग्र आईडी कैसे निकाले ? 2021 | समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची | Samagra id