Home राशन कार्ड लिस्ट

(New) महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे? (2023)

महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट (Maharashtra Ration Card List): अगर आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं और आप भी बीपीएल, एपीएल या अन्य किसी भी प्रकार की राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं और आपने राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है और आप जानना चाहते हो महाराष्ट्र राशन कार्ड की नई लिस्ट कैसे देखे तो यह आर्टिकल आपके लिए है I

इस लेख में हम आपको विस्तार पूर्वक Maharashtra Ration Card List कैसे देखें इससे संबंधित समस्त जानकारी आज हम आपको उपलब्ध करवाएंगे I

जिसे पढ़कर आप आसानी से अपने मोबाइल फोन की रास्ता से महाराष्ट्र रन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जान सकते हो ।

महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट

महाराष्ट्र राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक कैसे करें? (Maharashtra Ration Card List)

तो चलिए शुरू करते हैं कि कैसे हम मोबाइल फोन की सहायता से महाराष्ट्र राशन कार्ड नाम लिस्ट कैसे चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई गई है जिसे आप फॉलो करके आसानी से महाराष्ट्र राशन कार्ड में अपना नाम जान सकते हो I

तो चलिए आइए जानते हैं महाराष्ट्र राशन कार्ड में अपने नाम जाने की प्रक्रिया क्या है I

इन्हें भी पड़े-

Step-1. खाद्य पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करना होगा और फिर आपको महाराष्ट्र राज्य के खाद्य पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट की लिंक को ओपन करना होगा जिससे कि आप इस पोर्टल के होम पेज पर आ जाओगे ।

Step-2. Online Services ऑप्शन को सेलेक्ट करें

अब आपके सामने मेनू बार में ऑनलाइन सर्विस के विकल्प का चयन करना होगा जिससे कि आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा I

Step-3. AePDS-All Districts

अब आप महाराष्ट्र के अंतर्गत आने वाले जितने भी जिले हैं उसकी सूची आप देख रहे हैं जिसमें आपको अपने जिले की सूची का चयन करना होगा I

Step-4. RC Details विकल्प को चुनें

अब आपको रिपोर्ट में आरसी डिटेल के विकल्प का चयन करना होगा जिससे कि अब आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल जाएगा I

Step-5. SRC Number एंटर करें

जिसमें आपको अपना एसआरसी नंबर को इंटर करना होगा ।

Step-6. ऑनलाइन महाराष्ट्र राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक करे

जैसी आप इसमें एसआरसी नंबर को एंटर करोगे तो आपके सामने आप ऑनलाइन महाराष्ट्र राशन कार्ड की सूची को आसानी से चेक कर रहे होंगे ।

इस प्रकार आप आसानी से महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट को जान सकते हो ।

महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची ऑनलाइन जिलेवर

अगर आप महाराष्ट्र में किसी भी जिले के अंतर्गत आते हैं, तो आप अपने जिले के अनुसार हमारे द्वारा बताई गई स्टेप बाय स्टेप फॉलो को प्रेस करके जिला वार महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची को आसानी से अपने मोबाइल फोन की सहायता से देख सकते हो I

नीचे हमने आपको महाराष्ट्र के अंतर्गत आने वाले जितने भी मुख्य जिले हैं उसकी लिस्ट नीचे हमने टेबल के माध्यम से उपलब्ध करवाई है ।

Ahmednagar (अहमदनगर)Nagpur (नागपुर)
Akola (अकोला)Nanded (नांदेड़)
Amravati (अमरावती)Nandurbar (नंदुरबार)
Aurangabad (औरंगाबाद)Nashik (नासिक)
Beed (भंडारा)Osmanabad (उस्मानाबाद)
Bhandara (बोली)Palghar (पालघर)
Buldhana (बुलढाणा)Parbhani (परभानी)
Chandrapur (चंद्रपुर)Pune (पुणे)
Dhule (धुले)Raigad (रायगढ़)
Gadchiroli (गढ़चिरौली)Ratnagiri (रत्नागिरि)
Gondia (गोंदिया)Sangli (सांगली)
Hingoli (हिंगोली)Satara (सतारा)
Jalgaon (जलगांव)Sindhudurg (सिंधुदुर्ग)
Jalna (जलना)Solapur (सोलापुर)
Kolhapur (कोल्हापुर)Thane (ठाणे)
Latur (लातूर)Wardha (वर्धा)
Mumbai City (मुंबई शहर)Washim (वाशिम)
Mumbai Suburban (मुंबई उपनगरीय)Yavatmal (यवतमाल)

इन्हें भी पड़े-

महाराष्ट्र राशन कार्ड नाम लिस्ट से सम्बंधित सवाल-जवाब

  1. महाराष्ट्र राशन कार्ड कैसे देखें?

    इसके लिए आपको महाराष्ट्र के खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा ।

  2. राशन कार्ड नंबर कैसे चेक करें?

    राशन कार्ड नंबर चेक करने के लिए आप राशन कार्ड की लिस्ट चेक करोगे जिसमें आपको अपने नाम के सामने राशन कार्ड का नंबर दिखाई दे रहा होगा ।

  3. राशन कार्ड में नाम है कि नहीं कैसे चेक करें

    राशन कार्ड में अपना नाम जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए समझते प्रक्रिया को फॉलो करें जिससे कि आप यह जान पाओगे कि राशन कार्ड में आपका नाम है या नहीं I

  4. नए राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें?

    अगर आप नए राशन कार्ड की लिस्ट देखना चाहते हो तो आप महाराष्ट्र के खाद्य विभाग के द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर जाकर समस्त प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से राशन कार्ड की नई लिस्ट को देख सकते हैं ।

  5. राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र लिस्ट कैसे देखे?

    राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र की लिस्ट को देखने के लिए आप नीचे बताए गए पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें ।

  6. राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर महाराष्ट्र के क्या है?

    अगर आपको राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके आप अपनी समस्या का निवारण करवा सकते हो ।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस तरह से आप हमारे द्वारा बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आप अपने महाराष्ट्र राज्य के राशन कार्ड सूची में अपना नाम को देख सकते हो अगर आपका इस सूची में नाम नहीं होगा तो आप पुनः राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हो I

अगर यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी है तो अपने परिचितों को अवश्य शेयर करें और ऐसी ही राशन कार्ड से संबंधित नई नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodischeme.com को फॉलो करें ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version