मनरेगा की मजदूरी कितनी है UP 2023 | राजस्थान | उत्तर प्रदेश | MP | हिमाचल | मनरेगा की दिहाड़ी | ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी | मनरेगा की शर्तें क्या हैं? |
मनरेगा की मजदूरी कितनी है: भारत सरकार देश के गरीब मजदूरों को 100 दिन की रोजगार गारंटी उपलब्ध करवाने हेतु देशभर में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना) को शुरू किया है I
जिसके माध्यम से उन्हें रोजगार के माध्यम से मजदूरी प्राप्त होती है जिससे कि उन्हें रोजगार के माध्यम से उनकी जीविका सुचारू रूप से चलती रहती है । अगर आप भी मनरेगा में मजदूरी रेट से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो? तो यह लेख आपके लिए है I
इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि मनरेगा की मजदूरी कितनी है? मनरेगा में कितने घंटे काम करना पड़ता है? मनरेगा में कौन-कौन से कार्य कार्य सम्मिलित है? आदि प्रकार की समस्त जानकारी आपको आज हम बताएंगे I
जिससे कि आप मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, भारत की किसी भी राज्य कि मनरेगा मजदूरी रेट के बारे में जानकारी हासिल कर सको I
तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पड़े जिससे कि आप मनरेगा योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी आप तक पहुंच पाए ।
- मनरेगा योजना क्या है?
- मनरेगा योजना 2022-2023
- मनरेगा की मजदूरी कितनी है प्रतिदिन की राज्यवार
- मनरेगा के तहत कौन कौन से काम आते हैं?
- मनरेगा में जॉब कार्ड कैसे बनवाएं
- मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- Mgnrega Job Card List 2023 कैसे देखे?
- मनरेगा में कितने घंटे काम किया जाता है?
- मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें?
- मनरेगा का पैसा कैसे चेक करें? (ऑनलाइन)
- मनरेगा में मेट की मजदूरी कितनी है 2023 में ?
- नरेगा ग्राम पंचायत list
- मनरेगा योजना से जुड़े सवाल-जवाब
मनरेगा योजना क्या है?
मनरेगा भारत सरकार के द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत शुरू की गई यह ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत अनपढ़ या अकुशल श्रमिकों को प्रतिवर्ष कम से कम 100 दिवस का रोजगार की व्यवस्था करवाने का काम भारत सरकार करती है I
जिससे कि उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके उनकी आज उनकी जीविका सुचारू रूप से चल सके, जिसके लिए मनरेगा के अंतर्गत इन सभी मजदूरों को एक जॉब कार्ड प्राप्त करवाया जाता है, जिसके माध्यम से उन्हें दिहाड़ी का लाभ मिलता है, और रोजगार ना मिल पाने पर बेरोजगार भत्ता भी उपलब्ध करवाया जाता है ।
मनरेगा योजना 2022-2023
योजना का नाम | मनरेगा योजना |
पूरा नाम | महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम |
उद्देश्य | 100 दिवस तक का रोजगार |
लाभार्थी | अनपढ़ या अकुशल श्रमिक |
कुल श्रमिक | 14.82 Cr |
योजना की शुरुआत | 2 फरवरी 2006 |
बजट | 70 हजार करोड़ रुपये |
वेबसाइट | क्लिक |
और भी जानकारी पड़े-
- (KCC) घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
- NVSP: National Voters Service Portal
- (RKVY) रेल कौशल विकास योजना
- ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- अटल वयो अभ्युदय योजना
मनरेगा की मजदूरी कितनी है प्रतिदिन की राज्यवार
अब यह प्रश्न हर किसी के मन में आता है कि आखिर मनरेगा में मजदूरी कितनी मिलती है? प्रतिदिन तो हम आपको बता दें कि मनरेगा की मजदूरी राज्यवार अलग-अलग निर्धारित की गई है जैसे उदाहरण के लिए हरियाणा में ₹309 गुजरात में ₹224 जम्मू कश्मीर में ₹204 हिमाचल प्रदेश में ₹198 बिहार में ₹194 पंजाब में ₹263 उत्तर प्रदेश में ₹256 आदि अलग अलग राज्य भर राज्य के हिसाब से नरेगा में प्रतिदिन की दिहाड़ी राज्य के हिसाब से निर्धारित की गई है I
समस्त भारत में राज्य भर नरेगा मजदूरी की जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताई गई है जो कि इस प्रकार से है ।
राज्य या संघ राज्य क्षेत्र के नाम | प्रतिदिन की मजदूरी |
आंध्र प्रदेश मे मनरेगा की मजदूरी | 237 रुपये |
अरुणाचल प्रदेश मे मनरेगा की मजदूरी | 205 रुपये |
असम मे मनरेगा की मजदूरी | 213 रुपये |
बिहार मे मनरेगा की मजदूरी | 194 रुपये |
छत्तीसगढ़ मे मनरेगा की मजदूरी | 190 रुपये |
गोवा मे मनरेगा की मजदूरी | 280 रुपये |
गुजरात मे मनरेगा की मजदूरी | 224 रुपये |
हरियाणा मे मनरेगा की मजदूरी | 309 रुपये |
हिमाचल प्रदेश मे मनरेगा की मजदूरी | 198 रुपये |
जम्मू और कश्मीर मे मनरेगा की मजदूरी | 204 रुपये |
लद्दाख मे मनरेगा की मजदूरी | 204 रुपये |
झारखंड मे मनरेगा की मजदूरी | 194 रुपये |
कर्नाटक मे मनरेगा की मजदूरी | 275 रुपये |
केरल मे मनरेगा की मजदूरी | 291 रुपये |
मध्य प्रदेश मे मनरेगा की मजदूरी | 190 रुपये |
महाराष्ट्र मे मनरेगा की मजदूरी | 238 रुपये |
मणिपुर मे मनरेगा की मजदूरी | 238 रुपये |
मेघालय मे मनरेगा की मजदूरी | 203 रुपये |
मिजोरम मे मनरेगा की मजदूरी | 225 रुपये |
नागालैंड मे मनरेगा की मजदूरी | 205 रुपये |
उड़ीसा मे मनरेगा की मजदूरी | 207 रुपये |
पंजाब मे मनरेगा की मजदूरी | 263 रुपये |
राजस्थान मे मनरेगा की मजदूरी | 220 रुपये |
सिक्किम मे मनरेगा की मजदूरी | 205 रुपये |
तमिलनाडु मे मनरेगा की मजदूरी | 256 रुपये |
तेलंगाना मे मनरेगा की मजदूरी | 237 रुपये |
त्रिपुरा मे मनरेगा की मजदूरी | 205 रुपये |
उत्तर प्रदेश मे मनरेगा की मजदूरी | 201 रुपये |
उत्तराखंड मे मनरेगा की मजदूरी | 201 रुपये |
पश्चिम बंगाल मे मनरेगा की मजदूरी | 204 रुपये |
अंडमान और निकोबार मे मनरेगा की मजदूरी | 267 रुपये |
दादरा और नगर हवेली मे मनरेगा की मजदूरी | 258 रुपये |
दमन और दीप मे मनरेगा की मजदूरी | 227 रुपये |
लक्ष्यदीप मे मनरेगा की मजदूरी | 266 रुपये |
अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र मे मनरेगा की मजदूरी | 248 रुपये |
पांडुचेरी मे मनरेगा की मजदूरी | 256 रुपये |
मनरेगा के तहत कौन कौन से काम आते हैं?
मनरेगा में कई प्रकार के कार्य इसके अंतर्गत आते हैं, इसमें मुख्य रूप से मजदूरों को आवास निर्माण, जल संरक्षण, बागवानी, गौशाला निर्माण, वृक्षारोपण, ग्रामीण संपर्क मार्ग निर्माण, चक बंद कार्य व लघु सिंचाई कार्य आदि प्रकार के कार्य इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित है ।
- आवास निर्माण कार्य
- जल संरक्षण कार्य
- बागवानी कार्य
- गौशाला निर्माण कार्य
- वृक्षारोपण कार्य
- लघु सिंचाई कार्य
- ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य
- चकबंध कार्य
मनरेगा में जॉब कार्ड कैसे बनवाएं
अगर आपको मनरेगा के अंतर्गत रोजगार गारंटी प्राप्त करना है, तो सबसे पहले आपको मनरेगा जॉब कार्ड बनवाना होगा I यह मनरेगा जॉब कार्ड क्या होता है, कैसे बनवाना है इसकी प्रक्रिया नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं I
जिससे कि आप आसानी से मनरेगा में ऑनलाइन आवेदन कर के जॉब कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं, जो कि इसकी प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से बताई गई है जिसे आप फॉलो कीजिए ।
मनरेगा में जॉब कार्ड कैसे बनाये ऑफलाइन
ऑफलाइन तरीके से मनरेगा में जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले नीचे बताए गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार से है ।
- सबसे पहले आपको ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम सचिव जा ग्राम प्रधान से संपर्क करना होगा ।
- अब अगली स्टेप मैं आपको आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को सलग्न करना होगा ।
- सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करने के बाद आपको उस आवेदन फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा ।
- इसके बाद संबंधित कार्यालय के कर्मचारी आपके फॉर्म को सबमिट कर के मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आपका नाम दर्ज कर देंगे I
- वह जल्द से जल्द आपका मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध करवा देंगे ।
- इस प्रकार आप ऑफलाइन तरीके से नरेगा जॉब कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हो ।
Offline Form Download- यहाँ क्लिक करें
मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- ऑनलाइन जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले manrega कि आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा जिससे कि आप इस पेज के होम पेज पर आ जाओगे I
- होम पेज पर आने के बाद आपको देशबोर्ड में मेनू बार में ग्राम पंचायत का सेक्शन दिखाई दे रहा होगा ।
- वह सेक्शन में आपको डाटा एंट्री के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा ।
- डाटा एंट्री लिंक क्लिक करने के बाद आपके सामने राज्यों की सूची आ जाएगी जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा ।
- अगले पेज में आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आप को डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत, यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा भरना होगा और इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा ।
- लॉगइन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन एंड जॉब कार्ड के विकल्प को प्ले करना होगा ।
- अब अगली प्रक्रिया में आपको बीपीएल डाटा के विकल्प का चयन करना होगा, जिससे कि आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
- अब इस फॉर्म में आपको पूछे गए सभी जानकारी जैसे आपके ग्राम का नाम परिवार के मुखिया का नाम मकान नंबर वर्ग पंजीयन की तारीख आवेदन का नाम आदि होगी ।
- समस्त जानकारी को पढ़ने के बाद एक बार पुनः जानकारी की जांच कर ले और सेव बटन पर क्लिक कर दें ।
- सेव करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई दे रहा होगा ।
- अब अगली पर करें मैं आपको अपनी फोटो अपलोड करना होगी और समस्त दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी ।
इस प्रकार हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप मनरेगा जॉब कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से बड़े ही आसानी तरीके से बनवा सकते हो जो कि एक साधारण सी प्रक्रिया है ।
Mgnrega Job Card List 2023 कैसे देखे?
आपने मनरेगा में जॉब कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर दिया है और आपको आवेदन किए 30 दिन से अधिक का समय हो गया है तो आप अपने जॉब का स्टेटस को ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हो जिसकी प्रक्रिया नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं I
जिसे फॉलो करके आप ऑनलाइन अपने जॉब कार्ड के बारे में समस्त जानकारी हासिल कर सकोगे ।
- पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जिससे कि आप हो वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे ।
- Step2 में हो वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको रिपोर्ट में जॉब कार्ड की लिंक दिखाई दे रही होगी जिसे आपको आपको चयन करना होगा I
- जैसी आप इस लिंक का चयन करोगे, आपके सामने समस्त से राज्य भर की सूची टेबल में दिखाई दे रही होगी जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा ।
- अपने राज्य के चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने जिला ब्लाक ग्राम पंचायत के नाम का चयन करके proceed बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब अगली स्टेप में आपके सामने आपके द्वारा चयन की गई जानकारी के अनुसार समस्त जॉब कार्ड धारियों की सूची दिखाई दे रही होगी, जिसमें आपको अपने नाम के लिंक का चयन करना होगा ।
- जिससे कि आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में जॉब कार्ड दिखाई दे रहा होगा जिससे कि नीचे स्क्रीनशॉट में आपको दर्शाया गया है ।
- आप इस जॉब कार्ड को डाउनलोड करके या लिंक भी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हो। इस प्रकार इस प्रकार हमारे द्वारा प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से जॉब कार्ड स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल कर पाओगे ।
मनरेगा में कितने घंटे काम किया जाता है?
मनरेगा कार्यक्रम में मजदूरों को कार्य के दौरान कुल 6 घंटे तक उनसे कार्य करवाया जाता है, इन छह घंटों के मध्य उनसे उन्हें आधे घंटे का विश्राम भी दिया जाता है और इसके साथ कार्य के दौरान उनके भोजन हेतु छूट भी दी जाती है ।
मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें?
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से नरेगा में अपनी हाजिरी कैसे चेक करें यह जानना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए परिचय को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन नरेगा में अपनी आईडी को चेक कर सकोगे जो कि इस प्रकार से है ।
- सबसे पहले आपको narega.nic.in के वेब पोर्टल को अपने मोबाइल फोन में कंप्यूटर स्क्रीन की सहायता से ओपन करना होगा ।
- अब आपको होम पेज पर जॉब कार्ड के विकल्प के ऑप्शन का चयन करना होगा I
- अब अगली प्रक्रिया मैं आपको राज्य के नाम का चयन करना होगा ।
- राज्य को चयन करने के बाद अब आपको अपने जिले ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के नाम का सिलेक्शन करना होगा ।
- अब वह कार्ड एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को क्लिक करना होगा ।
- अब आपको पंजीयन के बाद दी गई जॉब कार्ड संख्या के ऑप्शन में जॉब कार्ड संख्या दर्ज करना होगी ।
- और शो बटन पर क्लिक करना होगा जिससे कि आपको नरेगा से संबंधित सभी जानकारी जैसे नरेगा में हाजरी कितनी हुई है आसानी से चेक कर सकोगे ।
मनरेगा का पैसा कैसे चेक करें? (ऑनलाइन)
मनरेगा में अपना पेमेंट कैसे चेक करें इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप आसानी से नरेगा में आप अपना पेमेंट चेक कर सकोगे जो कि इस प्रकार से है ।
- सबसे पहले आपको नरेगा की अधिकारीक वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन की सहायता से ओपन करना होगा ।
- अब इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा ।
- अब अपने राज्य के चयन करने के बाद आपको अपने जिले एवं ब्लॉक को सिलेक्ट करना होगा ।
- अब अगली बार करें में आप ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते हो अपने ग्राम पंचायत के नाम का चयन कीजिए I
- अगली स्टेप में आपको पेमेंट वर्कर के लिंक का चयन करना होगा जिससे कि आपके सामने आपके ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले समस्त श्रमिकों की लिस्ट दिखाई दे रही होगी I
- जिसमें आप अपने नाम को खोज कर आसानी से मनरेगा की पेमेंट रिपोर्ट को जान सकोगे ।
मनरेगा में मेट की मजदूरी कितनी है 2023 में ?
जिस प्रकार मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को जितनी मजदूरी राज्य के हिसाब से प्रदान की जाती है, उसी प्रकार उतनी ही मजदूरी मेट को भी प्रदान करवाई जाती है अर्थात मेट और मजदूर की सैलरी में कोई अंतर नहीं होता है यह राज्यों में अलग-अलग कम या ज्यादा हो सकती है ।
नरेगा ग्राम पंचायत list
नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट जानना चाहते हो वर्ष 2023 में तो आपको नीचे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप भारत में किसी भी राज्य के ग्राम पंचायत की नरेगा लिस्ट प्राप्त कर सकोगे जिसकी जानने की प्रक्रिया इस प्रकार से।
- आपको अपने राज्य का चयन करना होगा जिसकी आपको ग्राम पंचायत लिस्ट ऑनलाइन चेक करनी है
- अब अगली प्रक्रिया में आपको ग्राम पंचायत लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले narega.nic.in के ऑफिशल वेब पोर्टल को अप के इंटरनेट ब्राउज़र की सहायता से ओपन करना होगा I जिससे कि आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे ।
- अब आपको जॉब कार्ड ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसे आपको चयन करना होगा ।
- जैसी ही इसका चयन करोगे आपके सामने अपने राज्य की सूची दिखाई दे रही होगी जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा उदाहरण के लिए हम यहां बिहार चयन कर रहे ।
- अब अगले पेज में आपको अपने जिले ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करना होगा और स्क्रीनशॉट में बताई गई फॉर्म को भर कर तो proceed पर क्लिक करना होगा ।
- अब अगली में रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन का चयन करना होगा आप जैसी आप रिसेप्शन का चयन करोगे तो आपके सामने नरेगा ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई दे रही होगी इस प्रकार आप ग्राम पंचायत नरेगा ग्राम पंचायत की लिस्ट 2023 मेंआसानी से जान सकोगे ।
मनरेगा योजना से जुड़े सवाल-जवाब
-
राजस्थान में मनरेगा की मजदूरी कितनी है?
राजस्थान मे मनरेगा की मजदूरी 220 रुपये I
-
मनरेगा का 1 दिन का मजदूरी कितना है?
मनरेगा में 1 दिन की मजदूरी हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित होती है ।
-
मनरेगा में कितने घंटे काम किया जाता है?
नरेगा में 6 से 8 घंटे तक का काम किया जाता है ।
-
मनरेगा में काम कैसे मिलेगा?
अगर आप भी मनरेगा में काम प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने ग्राम पंचायत में जाकर काम के लिए संपर्क करना होगा I
-
मनरेगा में नाम कैसे जोड़े?
मनरेगा में नाम जोड़ने के लिए आपको पर हमारे द्वारा बताए गए ऑनलाइन या ऑफलाइन परिचर्या दोनों में से किसी एक का चयन करके आप आसानी से मनरेगा में अपना नाम जोड़ सकते हो ।
-
मनरेगा का फुल नाम क्या है?
मनरेगा का फुल फॉर्म महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम है ।
-
नरेगा की शुरुआत कहाँ से हुई?
नरेगा की शुरुआत सबसे पहले आंध्रप्रदेश से हुई थी ।
-
हिमाचल में मनरेगा की दिहाड़ी कितनी है
हिमाचल प्रदेश मे मनरेगा की मजदूरी 198 रुपये I
-
नरेगा की वेबसाइट कौन सी है?
https://nrega.nic.in/netnrega/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx
-
क्या मनरेगा केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है?
हाँ I
-
नरेगा जॉब कार्ड का पेमेंट कैसे चेक करें?
नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर I
-
मनरेगा का पैसा कितने दिन में आता है?
15 – 20 दिनों के अन्दर I
निष्कर्ष
अब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर मनरेगा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे मनरेगा में प्रतिदिन कितनी मजदूरी मिलती है? मनरेगा में जॉब कार्ड कैसे बनाएं? आदि प्रकार की सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको अब इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिल गई होगी ।
अगर आप भी मनरेगा के अंतर्गत योग्यता रखते हो तो आज ही अपने ग्राम पंचायत में जाकर जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दर्ज करें जिससे कि आपको भी 100 दिन के रोजगार हेतु रोजगार गारंटी सुनिश्चित की जा सके।
और ऐसी ही आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Pmmodischeme.com को फॉलो करें जहां ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी आप तक पहुंचाते रहते हैं ।
- Andhra Pradesh Govt Scheme
- Bihar Govt Scheme
- Central Government Scheme
- CG Govt Scheme
- Delhi Govt Scheme
- Govt Job
- Haryana Govt Scheme
- Himachal Pradesh Govt Scheme
- Jharkhand Govt Scheme
- Karnataka Govt Scheme
- Madhya Pradesh Govt Scheme
- Odisha Govt Scheme
- Other
- PM Modi Scheme
- Portal
- Punjab Govt Scheme
- Rajasthan Govt Scheme
- Tamil Nadu Govt Scheme
- Telangana Govt Scheme
- UP Govt Scheme
- Uttarakhand Govt Scheme
- West Bengal Govt Scheme
- परीक्षा संगम पोर्टल
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना
- राशन कार्ड
- राशन कार्ड लिस्ट
- वोटर आईडी लिस्ट