Home State Government Scheme Madhya Pradesh Govt Scheme

एमपी भूलेख: नक्शा कैसे देखें? | अपने नाम की जमीन कैसे देखें? | Mp Bhulekh

नमस्कार दोस्तों ! अगर आप भी मध्यप्रदेश के MP Bhulekh (एमपी भूलेख) पोर्टल के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है I इस पोस्ट में आज हम आपको MP Bhulekh Naksha कैसे देखे? भूलेख के लाभ, उद्देश्य अपना खसरा नंबर कैसे जाने, पंजीयन की प्रक्रिया, भूमि का नक्शा कैसे डाउनलोड करे आदि प्रकार की जानकरी आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगी I

कृपया इस पोस्ट के अंत तक पड़े जिससे की आप इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ और इसके बारे में सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सके I

Mp Bhulekh Portal

एमपी भूलेख खसरा खैतानी पोर्टल क्या है?

Bhu Abhilekh Khasra khatauni Madhya Pradesh के नागरिको के लिए अत्यंत कल्याणकारी पोर्टल है I इस पोर्टल के माध्यम से अब लाभार्थी को पंजीयन कराने के लिए सरकारी कार्यलय में आपको अब दस्तावेजो को जमा कराने से छुटकारा मिलेगा I

अब आप घर बैठे अपनी भूमि खसरा और खतौनी नंबर को ऑनलाइन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है I जिससे की आपकी जमीन की जानकारी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आपको जमीन की नक़ल के लिए भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा I

एमपी भूलेख पोर्टल में आपको कई प्रकार की सेवाये मिलेगी जिससे की यह आपके लिए अति लाभदायक होंगे I Mp Bhulekh Portal में आपको खसरा नंबर से जमीन का नक्शा और अपनी भूमि की जानकारी, खसरा खतौनी, जमाबंदी नक़ल आदि को ऑनलाइन देस्ख सकते है I

कई बार कुछ सरकारी योजना के लिए खेत का नक्शा या ज़मीन की जानकारी प्राप्त होती है I जिसकी जानकारी आपको मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल के माध्यम से पा सकते है I इसके साथ ही इस पोस्टल पर कई प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी I

युवा स्वाभिमान योजना

Mp Bhulekh portal

MP Bhulekh पोर्टल की जानकारी

पोर्टल का नाम Mpbhulekh
राज्यमध्यप्रदेश
विभाग राजस्व विभाग
उद्देश्य भूमि की जानकारी उपलब्ध करवाना I
अधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/
http://www.landrecords.mp
.gov.in/

मप्र भूलेख पोर्टल के लाभ क्या है ?

इस पोर्टल के माध्यम से आपको कई प्रकार के लाभ होंगे, जिसकी जानकारी आपको निचे पॉइंट्स के माध्यम से दर्शाई गई है I

  • ➽ अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पा सकते है I
  • ➽ आप अपना खसरा खतोनी की जानकारी प्राप्त होगी I
  • ➽ कई सारी फ्री सेवाये इस पोर्टल में मिलेगी I
  • ➽ आप आपको सरकारी पोर्टल के चक्कर से छुटकारा मिला I
  • ➽ भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा I
  • ➽ पैसे और समय की बचत होगी I

मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना

Mp Bhulekh Portal के उद्देश्य

इस पोर्टल के आने से पहले भूमि की जानकारी पाने के लिए सरकारी पोर्टल के चक्कर काटने पड़ते थे I पहले यह प्रक्रिया काफी ज्यादा लम्बी होती थी I जीससे की आवेदकों को काफी ज्यादा समय खर्च होता है, और इसके साथ कई ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता था I

इसी उद्देश्य के पूर्ती के लिए Mp Bhulekh Portal की शुरुआत की गई I बस आप इन्टरनेट के माध्यम से इस पोर्टल की सेवा का लाभ मोबाइल के माध्यम से ले सकते है I

एमपी भूलेख पर login की Process

इस पोर्टल में आपको लॉग इन करने के लिए आपको इन प्रक्रिया को Follow करके आप आसानी से इस Mpbhulekh पर login कर पाओगे I

  • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश के भूलेख पोर्टल की Official website को विजिट करना होगा I
  • अब आपके सामने होम पेज दिखाई देगा यहाँ आपको Login के आप्शन का चयन करे I
Mp bhulekh login process
  • इस पेज में आपको अपनी login डेटल जैसे login Id, Department, Captcha, को भरकर सबमिट Sumbit बटन को क्लिक करे I
  • इस प्रकार आप login कर पाओगे I

एमपी भूलेख नक्शा कैसे देखें? 2023

आपको इस पोर्टल के माध्यम से भूलेख नक्शा देखने के लिए आपको निचे दिए गए Process को फॉलो करके आप आसानी से अपनी गाँव या शहर का bhunaksha देख पाओगे I

Select District
  • आपके सामने पूरे मध्य प्रदेश का नक्शा दिखाई देगा, इस मैप में आपको अपने जिले का चयन करे I
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा इस पेज में आप खसरा विवरण जैसे- जिला, शहर, और गाँव का चयन करे I
select detail area wise
  • अब आप भू स्वामी, खसरा नंबर, खाता संख्या का चयन करे और कैप्चा को भरे I
  • पूरी जानकारी भरने के बाद आप विवरण देखे का ऑप्शन को सेलेक्ट करे I

लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश

MP खसरा खतौनी नाम अनुसार Online कैसे चेक करे ?

आप अपनी भूमि का खसरा खतौनी का नंबर नाम के अनुसार जानना चाहता हो तो आपको बस निचे बताये गए सरल स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपनी भूमि का खसरा नंबर जान सकते है I

  • सबसे पहले आपको https://mpbhulekh.gov.in/ की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा I
  • अब होम पेज पर आने के बाद आपको मेनू बार में फ्री सर्विसेस के ऑप्शन का चयन करे I
select option
  • अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे I इसमें आपको खसरा/खतौनी/नक्शा के ऑप्शन को क्लिक करे I
select detail area wise
  • अब इस नए पेज आपको अपने जिले, शहर, ग्राम की जानकारी भरकर भू स्वामी का चयन करे और कैप्चा भरकर विवरण देखे को सेलेक्ट करे I
  • इस प्रकार आप आसानी से MP खसरा खतौनी नाम अनुसार Online चेक कर पाओगे I

पब्लिक यूजर (Public User) में पंजीयन की प्रक्रिया ?

आपको पब्लिक यूजर में पंजीयन करने के लिए निचे दिए गए आसान से प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी Registration कर सकते है I

  • सबसे पहले आपको official वेब पोर्टल पर जाना होगा I
  • अब आपको मेनू बार में Public User के ऑप्शन का चयन करे I
  • इस ऑप्शन में आपको Register Public User का चयन करे I
Register Public User form
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, यहाँ आपको सारी डिटेल को भरना होगा I
  • सभी डिटेल देने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से verify कर ले I अंत में पंजीकृत करे ऑप्शन को चयन करे I
  • इस प्रकार आप पब्लिक यूजर में रजिस्ट्रेशन कर पाओगे I

भू अभिलेख प्रतिलिपि (Copy of Land Records)

भू अभिलेख प्रतिलिपि को देखने के लिए आपकओ इन निचे दिए गए सरल से उपाय को फॉलो करके आप अपनी Bhuabhilekh की प्रतिलिपि देख सकते है I

  • सबसे पहले आपको इस मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल पर Visit करना होगा I
  • अब आपको पब्लिक यूजर के ऑप्शन का चयन करके नए पेज पर आ जाओगे I
  • इस पेज में आपको भू अभिलेख प्रतिलिपि के ऑप्शन का चयन करे I
copy of land record
  • अब आप login करके अपनी प्रतिलिपि को देख सकते है I

भू अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड (Copy of Land Records Download)

इसके लिए आपको इन निचे दिए गए process को follow करे I

  1. सबसे पहले पोर्टल पर जाए I
  2. अब आपके सामने मेनू बार में पब्लिक यूजर के ऑप्शन का चयन करे I
  3. अब आप भू अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड के लिंक को सेलेक्ट करे I
  4. login होने के बाद आप आसानी से अपनी लैंड की कॉपी डाउनलोड कर सकते है I

व्यपवर्तन सुचना (Diversion Intimation)

Diversion Intimation के लिए भी आपको इन प्रक्रिया को फॉलो करे I

  1. एमपी भूलेख पोर्टल को विजिट करे I
  2. अब मेनू बार में पब्लिक यूजर को सेलेक्ट करे I
  3. अब आप व्यपवर्तन सुचना को चयन करे और login करे I
  4. अब आप अपनी जानकारी को एक्सेस कर सकते है I

मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना

भू-राजस्व भुगतान (Land Revenue Payment)

  1. सबसे पहले आपको पोर्टल पर विजिट करना होगा I
  2. यह आपको पब्लिक यूजर का ऑप्शन का चयन करे I
  3. अब आप भू-राजस्व भुगतान की लिंक को सेलेक्ट करे I
  4. आप आप login पेज को login करके अपनी भूमि का भुगतान कर सकते है I

वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge) Process

मध्यप्रदेश भूअभिलेख पोर्टल में अपना वॉलेट रिचार्ज करना आसान से प्रक्रिया है बस आपको यहाँ पर login करने के बाद आपको आप अपना वॉलेट को रिचार्ज कर पाओगे I

ग्राम नक्शा देखने के प्रक्रिया

अपने ग्राम का नक्शा देखने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करे जिससे की आप आसानी से आप अपने गाँव का नक्शा देख पाओगे I

  • वेबसाइट के होम पेज पर को विजिट करे I
  • यहाँ पब्लिक यूजर के लिंक को सेलेक्ट करे I
  • अब आप ग्राम नक्शा के ऑप्शन को सेलेक्ट करे I
  • और इस login पेज पर login कर ले I
  • अब आप अपने सम्बंधित जिले, शहर, और गाँव चयन करे I
  • इस प्रकार आप अपने गाँव का नक्शा देख पाओगे I

Mp Bhulekh के निशुल्क सेवा नियंत्रण-पटल की सर्विसेस

मध्यप्रदेश के इस भूलेख पोर्टल में आपको कई प्रकार की निशुल्क सेवाये मिलेगी जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी भूमि सम्बन्धी सेवाये जैसे- नया खसरा/खतौनी प्रारूप, खसरा / खतौनी / नक्शा, भू-नक्शा, प्रतिलिपि आवेदन पत्र, डाउनलोड, खसरा / खतौनी / नक्शा प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेख, अभिलेखागार प्रतिलिपि आदि सेवाओ को आप बिल्कुल मुफ्त इसका लाभ ले सकते है I

  • नया खसरा/खतौनी प्रारूप (New Khasra/Khatauni Format)
  • खसरा / खतौनी / नक्शा (Khasra / Khatauni / Map)
  • भू-नक्शा (Bhu-Naksha)
  • प्रतिलिपि आवेदन पत्र (Copy Application Form)
  • डाउनलोड (Downloads)
  • खसरा / खतौनी / नक्शा प्रतिलिपि (Khasra / Khatauni / Map Copy)
  • अधिकार अभिलेख (Adhikar Abhilekh)
  • अभिलेखागार प्रतिलिपि (Record Room Copy)

शिकायत/सुझाव Grievance दर्ज करने की प्रोसेस

आप इस पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव दर्ज करना चाहते है तो आप इन प्रक्रिया का पालन कर सकते है I जिससे की आप अपनी शिकायत/सुझाव को दर्ज करा सकते है I

पब्लिक

  • सबसे पहले आपको पोर्टल पर आना होगा I
  • यह आपको मेनू बार में Grievance के लिंक को क्लिक करना होगा I
  • अब आपको सामने पब्लिक का शिकायत सुझाव form ओपन हो गया होगा I
public shikayat
  • इस form में आपको दी गई जानकारी को भरना होगा I
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप सबमिट बटन का चयन करके आप अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते है I

पंजीकृत उपयोगकर्ता

  • इसके लिए भी आपको पोर्टल पर आना होगा I
  • अब आपको फ्री सर्विसेस के ऑप्शन को क्लिक करे I
  • आप आप पंजीकृत उपयोगकर्ता के ऑप्शन को सिलेक्ट करे I
पंजीकृत उपयोगकर्ता
  • जिससे की आपके सामने एक नया form ओपन हो जायेगा I
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आप सबमिट बटन को क्लिक करे I

शिकायत/सुझाव ट्रैक करने के प्रक्रिया

अगर आपने इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी प्रकार के शिकायत या सुझाव दिए है I तो आप इसे आसानी से ट्रैक कर सकते है I बस आपको इन process को फॉलो करके आप आसानी से इसका लाभ ले सकते है I

  • सबसे पहले आपको एमपी भूलेख की अधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा I
  • आब इस होम पेज में आपको मेनू बारे में Grievance को ऑप्शन दिखाई देगा I
  • इसे सेलेक्ट करके आपके निचे की तरफ शिकायत/सुझाव ट्रैक की लिंक दिखाई देगी I
track shikayat
  • अब इस पेज में आपके अपनी शिकायत संख्या या मोबाइल नंबर देकर खोजे के ऑप्शन का चयन करे I
  • इस प्रकार आप किसी भी प्रकार की शिकायत से आसानी से ट्रैक सकर सकते है I

आम जानो के लिए डायवर्जन जानकारी PDF

अगर आप भी अपनी भूमि का डायवर्जन करवाना चाहते है तो आपको निचे दिए गए पीडीऍफ़ के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी पा सकोगे I

Helpline Number

आप किसी भी प्रकार की समस्या सुझाव का निवारण चाहते है तो आप निचे दिए गए टोल फ्री की सहायता से ऑनलाइन सहायता पा सकते है I

Address- आयुक्त भू-अभिलेख
मोती महल, ग्वालियर, मध्यप्रदेश – 474007

टोल फ्री नंबर – 18002336763
ईमेल – [email protected]

जिला समन्वयक संपर्क सूची – Downlead PDF

FAQ About: एमपी भूलेख खसरा खैतानी पोर्टल

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें MP?

इस पोस्ट में आपको रिकॉर्ड कैसे देखे पूरी जानकारी डिटेल में दी गई है I

जमीन का खसरा कैसे निकाले MP?

आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपनी आवश्यक जानकारी देकर जमीन का खसरा निकल सकते है I

खसरा नंबर क्या होता है?

यह ग्राम क्षेत्र में दिए जाने वाले जमीन के टुकड़े का सर्वे नंबर होता है I शहरी क्षेत्र में इसे प्लॉट नंबर्स या सर्वे नंबर कहते है I

इस पोर्टल का लाभ कौन कौन ले सकता है?

इस पोर्टल का लाभ समस्त मध्यप्रदेश के निवासी ले सकते है I

क्या मेरे भूमि की समस्त जानकारी मप्र भूलेख पर उपलब्ध होगी?

हां अगर आपकी भूमि की जानकारी राजस्व विभाग के पास है तो आप अपनी भूमि के बारे जान सकते है I


आशा है की आप इस पोस्ट के माध्यम से MP Bhulekh Naksha के बारे में सभी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी I अगर आप भी पोर्टल का लाभ लेना चाहते है तो आज ही इस पोर्टल को विजिट करे I

Video By- Rojgars India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here