एमपी किसान अनुदान योजना 2023 | e कृषि यंत्र अनुदान योजना

किसान अनुदान योजना एमपी 2023 ऑनलाइन आवेदन | मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 | मप्र सरकारी योजना 2023

एमपी किसान अनुदान योजना: मध्यप्रदेश सरकार के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश शासन) के द्वारा इस योजना की शुरुआत की है। इसके माध्यम से किसानो कृषि करने हेतु आधुनिक उपकरण को खरीदने हेतु सरकार के द्वारा अनुदान (सब्सिडी) दिया जायेगा।

जिससे की किसान अपने कृषि सम्बंधित कार्यो को आधुनिक यंत्रो की सहायता से आसान बनाया जा सके। इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण कल्याणकरी योजना का आंरभ किया।

आज इस पोस्ट में हम आपको e Krishi Yantra Anudan Scheme से जुडी सभी जरूरी जानकरी आपको इस पोस्ट में माध्यम जानने को मिलेगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

एमपी किसान अनुदान योजना

एमपी किसान अनुदान योजना 2023 क्या है?

MP किसान अनुदान Scheme 2023 प्रदेश की किसानो को कृषि यंत्रो हेतु अनुदान राशि प्रदान किया जायेगा। जो ३०% से ५०% तक की होगी।

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्यप्रदेश के किसानो के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी। जिससे किसान आधुनिक कृषि यंत्रो का उपयोग करके अभी फसलों को पैदावार को और बड़ा सकते है।

लाभर्थी को कृषि हेतु ४०,०००/- से लेकर ६०,०००/– रूपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे की किसान कृषि उपकरणों को खरीदने में सक्षम हो सके।

Basic key Feature of एमपी किसान अनुदान योजना

योजना का नामe Krishi Yantra Anudan Scheme
विभागकिसान कल्याण तथा कृषि विकास
Launch Byमध्यप्रदेश सरकार
लाभार्थी(MP) राज्य के किसान
ProcessOnline
उद्देश्यकृषि यंत्र उपलब्ध करवाना
Official Sitehttps://dbt.mpdage.org

मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के उद्देश्य

जैसे हम सब जानते है की आज के समय से कृषि से हेतु नए नए आधुनिक यंत्रो का निर्माण हो रहा है। जिससे की किसानो को कृषि करने में काफी ज्यादा सुविधा और समय की बचत होती है।

इस यंत्रो के द्वारा फसल का उत्पादन ज्यादा और अच्छा होता है। लेकिन बहुत सारे किसान भाई इन उपकरणों को खरीदने में असर्थ रहते है।

इसलिए मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की शुरुआत की जिससे सब्सिडी के द्वारा इस प्रकार के यंत्रो को ख़रीदा जा सके। यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

e Krishi Yantra Anudan योजना की नई अपडेट

मप्र सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन NFSM योजना अंतर्गत किसानो को सिचाई हेतु यंत्रो पर सब्सिडी दे रही है।

इक्षुक किसान मिलने वाली अनुदान राशी की मात्रा सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से जान सकते है। इन सिचाई यंत्रो के लिए आप 7 जून 2020 दोपहर 12 बजे से 28 जून 2020 तक Online पोर्टल पर अपना आवेदन दर्ज करा सकते है।

जिसकी लॉटरी की तारीख 29 जून 2020 पूर्ण होगी। जो भी किसान इन यंत्रो को पाना चाहते हो तो आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन दर्ज करा सकते है।

MP Kisan Anudan Yojana के लाभ

MP Kisan Anudan Yojana के लाभ निम्न प्रकार से प्रदेश की किसानो दिया जायेगा।

  • इस योजना के लाभ प्रदेश का प्रत्येक किसान भाई कृषि यंत्रो को खरीदने में ल सकता है।
  • इसके माध्यम से किसानो को मिले वाली सब्सिडी राज्य सरकार के द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की दी जाएगी।
  • सरकार के द्वारा प्राप्त अनुदान राशि की सहायता से खेती हेतु बेहतर कृषि उपकरण खरीद सकते है।
  • इसके माध्यम से किसान भाई को 40,000/- से 60000/- रुपये तक की वित्तीय राशी मिलेगी।
  • महिला किसानो को इस योजना के माध्यम से ज्यादा आर्थिक मदद मिलेगी।

MP Kisan Anudan Yojana 2023 के मुख्य तथ्य

इस योजना के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य है। जिसे आपको जानना जरूरी है।

  • किसान के द्वारा बताया गया अभिलेख जिला अधिकारी के द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीकृति आदेश जारी किये जायेंगे।
  • एक बार आपका आवेदन निरस्त होने के बाद आपको आने वाले अगले छः माह तक पुनः आवेदन प्रस्तुत नहीं कर पाओगे।
  • सभी नियमो और शर्तो के पालन करने पर ही लाभ की पात्रता दी जाएगी।
  • इस Scheme में वही किसानो को लाभ मिलेगा जो पात्र है।
  • आप राशी भुगतान नगद राशी में माध्यम से नहीं कर सकते है।
  • आपके द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ७ दिवसीय के अंतर्गत सम्बंधित अधिकारी के द्वारा सत्यापन करवाना होगा।

पात्रता एवं (मानदंड)

MP किसान अनुदान योजना की पात्रता विभिन्न यंत्रो के माध्यम से निम्न प्रकार से होगी।

1. स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप:

  • किसान के पास स्वयं के नाम की भूमि का होना अनिवार्य है।
  • पूर्व में जिन किसानो से ७ वर्षो तक इस योजना का लाभ लिया है वो इस योजना का पत्रधारी नहीं होंगे।
  • कृषक के पास विधुत कनेक्शन होना चाहिए।

2. ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र:

  • जिन किसानो के पास पूर्व से ही ट्रेक्टर वो इन यंत्रो को क्रय करने में समर्थ है।
  • जिन कृषको ने पूर्व में किसी योजना का लाभ लिया हो वो इसके पत्रधारी नहीं होंगे।

3. स्वचलित कृषि उपकरण:

  • इन यंत्रो को किसी भी श्रेणी का किसान खरीद सकता है।
  • पूर्ण में ५ वर्ष के अंतर्गत किसी भी प्रकार का यंत्र क्रय पर इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी नहीं मिलेगी।

4. टेक्टर के लिए:

  • इसे किसी भी वर्ग का किसान खरीद सकता है।
  • जिन किसानो से विगत ७ वर्षो के अंदर ट्रैक्टर या पॉवरटिलर
  • इस उपकरणो को खरीदने पर सभी को लाभार्थी को अनुदान राशी प्रदान की जाएगी।

एमपी ई –उपार्जन

मुख्य दस्तावेज

आवेदक के पास निम्न प्रकार के दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली का बिल
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Basic Statics

NameStatics
कुल पंजीकृत निर्माता 445
कुल पंजीकृत डीलर18921
पंजीकृत आवेदन (कृषि यंत्र)6878
कुल अनुदान जारीUpdate Soon

SSSM ID: मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल

MP किसान अनुदान योजना में Ragistration कैसे करे?

सभी इक्षुक किसान भाई एमपी किसान अनुदान योजना में आवेदन निचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से अपना पंजीयन दर्ज करा सकते हो।

e Krishi Yantra Anudan onlie process 1
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के Home पेज पर आने के बाद आप कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय “आवेदन करे” के ऑप्शन के क्लिक करे।
  • लिंक को क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form खुल जायेगा।
e Krishi Yantra Anudan onlie process 2
  • इस फॉर्म में आपको “बायोमेट्रिक” या “बायोमेट्रिक के बिना” के विकल्प को चुने।
  • अब आपको पूछी गयी सामान्य जानकरी जैसे- जिला ब्लॉक, ग्राम, कृषक वर्ग, कृषि यंत्र, योजना, आधार, मोबाइल आदि को भरे।
  • I Accept Terms and Condition” के टिक करने के बाद आप “Capture Figure” के ऑप्शन के क्लिक करे।
  • इसके बाद आपने सामने एप्लीकेशन नंबर Generate होगा। जिसे आप अपने पास भविष्य के लिए संभाल के रख ले।
  • इस प्रकार आपकी ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण ही जाएगी।

Online आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?

आवेदन की स्तिथि की जाँच करने ली लिए आपको Official वेबसाइट पर आने के बाद आपको निचे दिए गए प्रिक्रिया का पालन करे।

Online आवेदन की स्थिति की जांच
  • होम पेज पर आने के बाद आप “पंजीकृत आवेदन की जानकारी” के ऑप्शन के क्लिक करे।
  • अब आपको आधार क्रमांक, और आवेदन क्रमांक डालने के बाद “खोजे” के ऑप्शन को क्लिक करे।
  • इसके बाद अगले पेज में आपके सामने आवेदन की स्तिथि आ जाएगी।

Toll Free Number

  • 0755 4935001 (कृषि यंत्रो के लिए)
  • 0755-4935002 (सिंचाई यंत्रो के लिए)

MP Rojgar Portal

F&Q About एमपी किसान अनुदान योजना

MP किसान अनुदान योजना लाभ किसे मिलेगा।

इसके लाभ के पात्र किसान भाइयो को मिलेगा।

इस योजना का लाभ किन राज्यों के लिए है?

योजना सिर्फ और सिर्फ मध्यप्रदेश वासी किसानो के लिए है।

इसमें किस क्षेत्र के उपकरण शामिल है?

इसमें कृषि क्षेत्र के उपकरण शामिल है।


अब आप प्रदेश के अति महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजना जो किसानो के हित के लिए है। से जुडी सभी महत्वूर्ण जानकरी से अवगत हो चुके होंगे।

आशा है की आप एमपी किसान अनुदान योजना 2023 के सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिल गई होगी।

Previous articleप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट 2023 [PMUY]
Next articleहरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन Registration 2023
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here