Home राशन कार्ड

MP Ration Card List 2023 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची मध्यप्रदेश✔️✔️

MP Ration Card List: अगर आप मध्य प्रदेश के नागरिक हो तो यह पोस्ट आपके लिए है I अगर आप भी BPL, AAY और APL को बनवाना चाहते है तो हम आपको बता देना चाहते की अब आप राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है I

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एमपी राशन कार्ड कैसे बनवाये ? राशन कार्ड की लिस्ट 2023 में कैसे चेक करे ? राशन कार्ड पात्रता पर्ची आदि इस पोस्ट के माध्यम से जान पाओगे I

अभी हाल में में जिन परिवारों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया था। हम उनको बता देना चाहते है की मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2023 जारी कर दी गई है । जिसकी डिटेल को देखने के लिए आपको nfsa portal (http://nfsa.samagra.gov.in/) पर जाकर प्राप्त कर सकोगे I

जिन आवेदकों ने इसमें अपना पंजीयन कराया था, वो पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली यानि समग्र पोर्टल पर जाकर अपने राशन कार्ड की लिस्ट को देख सकते है।

आज की इस पोस्ट में आपको इस MP Ration Card New List 2023 से जुडी इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के मिलेगा। कृपया अंत तक पड़े जिससे की इन सभी तथ्यों को जान पाए ।

इस पोस्ट में आपको मप्र राशन कार्ड की इन जानकारी को जानने को मिलेगी I

  • राशन कार्ड चेक
  • राशन कार्ड की पूरी लिस्ट 2023
  • राशन कार्ड देखने की वेबसाइट
  • ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Mp
  • राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें MP?
  • बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें MP?
  • खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे देखें MP?
  • मध्यप्रदेश में नया राशन कार्ड कब बनेगा?

Madhya Pradesh Govt Scheme

MP Ration Card List 2021
 [hide]

Mp Ration Card क्या है ?

जैस एकी आप सब जानते है की हमारे समाज में ऐसे कई पिछड़े हुए परिवार रहते है जिन्हें अपनी परिवार की जीविका के चलने के लिए काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है I

ऐसे निर्धन परिवारों को मुफ्त या उचित दामो में (जिससे की वो खरीद सके) अनाज मुहिया करवाया जाता है I ऐसे पात्रता पाने वाले परिवारों को खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एक कार्ड दिया जाता है I

जिसे हम राशन कार्ड (Ration Card) कहते है I परिवार की आर्थिक स्तिथि के ध्यान में रखते हुए nfsa mp द्वारा ये कार्ड को मुख्यतः तीन श्रेणी में विभाजित किया गया है I

मध्यप्रदेश राशन कार्ड के प्रकार-

  • BPL (Below Poverty Line) राशन कार्ड
  • APL (Above Poverty Line) राशन कार्ड
  • AAY (Antyodaya Anna Yojana) राशन कार्ड

Mp Ration card status

कार्ड का नामएमपी राशन योजना
कार्ड के प्रकारBPL, APL, AAY
Launch Byमप्र सरकार
विभागखाद्य सिविल आपूर्ति और उपभोक्‍ता संरक्षण
लाभर्थीगरीब निर्धन परिवार
वेबसाइटnfsa.samagra.gov.in
rationmitra.nic.in
food.mp.gov.in

एमपी राशन कार्ड नई अपडेट

जैसे की वर्तमान स्तिथि हम सब जानते है कोरोना की दूसरी लहर के कारण हुई क्षति के कारण गरीब परिवार को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा I

इस समस्या के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश शिवराज सरकार ने बीपीएल और एएवाई राशन कार्डधारी को मुफ्त में राशन प्रदान किया जायेगा I जिससे की ऐसे निर्धन परिवार इस त्रासदी से उभर सके I

मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल

Mp Ration Card List Statics (APL/BPL/AAY)

एमपी राशन कार्ड में अभी तक बीपीएल के 9668990 परिवार के 47316667 को पंजीकृत किया गया है I जिसमे 2756761 परिवारों के 13786671 सदस्यों को इसमें verify किया गया है I

नाम परिवारसदस्य
पंजीकृत बीपीएल परिवार/सदस्य966899047316667
सत्यापित बीपीएल परिवार/सदस्य275676113786671
सत्यापन हेतु लंबित बीपीएल परिवार/सदस्य691220933529976
सत्यापन उपरांत बीपीएल परिवार से हटाए परिवार/सदस्य461343

मप्र राशन कार्ड नाम लिस्ट 2023

जैसे की आप सब जानते है हर राज्य में ऐसे कई सारे गरीब परिवार रहते है जिन्हे अपनी जीविका चलने में काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है।

ऐसे ही निर्धन परिवार की सहायता हेतु मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा राशन कार्ड बनाया जायेगा जिससे की उन्हें कम मूल्यों में खाद्य समग्र प्रदान की जाएगी। जिससे वो अपने परिवार को सुचारू रूप से चला सके।

एक बार लाभार्थी का एपीएल, बीपीएल .तथा अंत्योदय कार्ड बन जाने पर उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा चावल ,चीनी ,गेहू , केरोसिन ,दाल आदि को सरकार के द्वारा निर्धारित रियायती डरो पर उपलब्ध करवाई जाती है।

राशन कार्ड नाम लिस्ट 2023 मध्यप्रदेश के किन-किन जिलो में एमपी राशन कार्ड की पात्रता उपलब्ध है, निचे हमें table के माध्यम से इसकी जानकारी जिलेवार दी गई है I

मप्र राशन कार्ड नाम लिस्ट जिसमे ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची शामिल है-

Agar Malwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

MP Ration Card 2023 के लाभ

मध्यप्रदेश के नागरिको को राशन कार्ड एक बार बन जाने पर लाभार्थी को कई प्रकार के लाभ प्रदान किये जायेंगे, जिसमे राशन कार्ड के प्रकार जैसे- (BPL/AAY/APL) की पात्रता के अनुसार इसका लाभ दिया जाता है I जिसकी जानकारी निचे विस्तार से दी गई है।

  • इस स्कीम के माध्यम से सभी लाभर्थी परिवार को राशन कार्ड प्रदान किये जायेंगे।
  • सरकार के द्वारा कम कीमत में अनाज प्रदान किया जायेगा।
  • राशन कार्ड के माध्यम से परिवार के सदस्यों को स्कूली शिक्षा में छूट मिलेगी।
  • सरकार के द्वारा लांच की जाने वाली योजना के पात्रता इन कार्डधारी को भी मिलेगी।
  • कम कीमत में आनाज उपलब्ध होने पर उनके परिवार में वित्तीय समस्या से निजात मिल पायेगा।
  • गरीब और निर्धन परिवार आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

> लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश 

एमपी राशन कार्ड लिस्ट के उद्देश्य

राज्य में कई ऐसे गरीब परिवार है जिन्हे अपनी जीविका को चलाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी लिए मध्यप्रदेश सरकार के इन परिवारों को राशन कार्ड मुहैया करवाए जायेंगे।

जिससे की उन्हें सरकार के द्वारा निर्धारित (रियायती) दरों आनाज जैसे गेहू, चावल, आदि जैसे पदार्थ प्रदान किये जायेगे।

जिससे के वो अपने जीवन की आर्थिक समस्या से कुछ हद तक निजाद पा सके। और उनका परिवार आत्मनिर्भर बन पाए। इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए सरकार के द्वारा समय समय पर MP Ration Card जारी की जाती है ।

एमपी राशन कार्ड के उद्देश्य निम्न प्रकार से है-

  • लाभार्थी को एक राशन कार्ड दिए जायेगा, जिससे राशन की दर कम होगी I
  • सभी पात्रधारी को गेंहू, चावल और केरोसिन दिया जायेगा I
  • राशन कार्डधारी को सरकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा I

राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी राशन कार्ड के माध्यम से पात्रता पाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजो का होना आवश्यक है, जो की इस प्रकार से है I

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट size फोटो ग्राफ
  • पूरे परिवार की समग्र आईडी

Madhya Pradesh Ration Card की पात्रता एवं मानदंड

अगर आप अभी राशन कार्ड (BPL/AAY/APL) को पाने की पात्रता रखते है और आप भी अभी इस राशन को बनवाने का विचार कर रहे है तो हम आपको बता देना चाहते है की यह कार्ड उन लाभार्थी को ही दिया जाता है जो निचे बताये गए पात्रता और मानदंड को पूरा करते है I

  • आवेदक का मध्यप्रदेश का निवासी होना आवश्यक है I
  • परिवार की वार्षिक आय ३६,000/- रुपये से कम होनी चाहिए I
  • यदि आवेदक के परिवार का सदस्य की शासकीय नौकरी है तो ऐसे परिवारों को इसकी पात्रता नहीं दी जाएगी I
  • परिवार के मुखिया परिवार के आजीविका का साधन हो I
  • मुखिया की संताने व्यस्क न हो I
  • और ऐसे परिवार जिन्हें वर्तमान में किसी भी प्रकार की शासकीय सुविधा न मिली हो I

राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन ? (2023)

अगर आप एमपी राशन को बनवाने चाहते है तो इस पोस्ट के पूरा पड़े इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे बीपीएल (BPL), एएवाई (AAY) और एपीएल (APL) राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?

अब प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड बनाने के प्रोसेस ऑनलाइन कर दी गई है, जिससे की आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाओगे I

इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप अपना BPL Ration Card, or AAY Ration Card के लिए आवेदन कर सकते है I

बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?

बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है I कृपया पंजीयन करते समय आपके द्वारा जानकारी को सही तरीके से भरे अन्यथा आपका पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा I

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट (rcms mp) को विजिट करना होगा I
  • होम पेज पर आने के बाद मेनू बार में आवेदन की लिंक के बी.पी.एल आवेदन की लिंक का चयन करे I
  • अब आपकी स्क्रीन में BPL का पंजीयन दिखाई दे रहा होगा I
  • पहले चरण में आपको आवेदन का प्रकार को चुनना होगा I
    • ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र
    • शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र
  • अब परिवार की समग्र आई. डी और अपने जीने का चयन करके समग्र जानकारी प्राप्त करे की लिंक को सेलेक्ट करे I
  • अब आगे की प्रक्रिया में परिवार के मुखिया की सभी डिटेल को पूर्ण करे I
  • अब इसके बाद परिवार की जानकारी में सभी सदस्यों को इसमें जोड़ दे I जैसे जितने भी परिवार के मेम्बर (पत्नी, कुल बच्चे) को एक एक करके जोड़ दे I
  • अब चौथे चरण में संख्या 1 से 13 में प्रत्येक के लिए सर्वाधिक उपयुक्त किसी एक कॉलम को चुनने के बाद आवेदक की फोटो को अपलोड कर दे I
  • और अंतिम चरण में सहमती को चयनित करके Submit बटन को क्लिक करे I
  • इस प्रकार आपकी पंजीयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी I

नोट: विभाग के सम्बंधित अधिकारी पटावरी के द्वारा १०-15 दिनों के अंतर्गत इसका सत्यापन करके आपका BPL लिस्ट में नाम जोड़कर आपको बीपीएल कार्ड प्रदान करवा दिया जायेगा, जिससे की आप राशन पाने के पात्र हो पाओगे I

बीपीएल राशन कार्ड की स्थिति

अगर आपने बीपीएल राशन कार्ड में अपना पंजीयन दर्ज करा लिया है तो अपने इस कार्ड की स्थिति को जानने के लिए नीचें दिए गए स्टेप को फॉलो करे I

  • सबसे पहले आपको बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली की अधिकारिक पोर्टल (समग्र पोर्टल) में विजिट करना होगा I
  • होम पेज पर आने के बाद आपको ट्रैक बीपीएल स्टेटस की लिंक का चयन करे I
  • इस नए पेज में आपको समग्र आईडी और कैप्चा को भरकर Go बटन को क्लिक करे I
  • जिससे की आपके बीपीएल की डिटेल आपके स्क्रीन पर दिखाई दे रही होगी I

बीपीएल कार्ड प्रिंट करने की प्रक्रिया

BPL कार्ड को प्रिंट करने के लिए निचे दिए गए process को फॉलो करना होगा जो की इस से है I

  • जैसे ही आप समग्र पोर्टल के बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली पर समग्र आईडी डालकर सर्च करते हो तो I
  • आपने सामने bpl कार्ड दिखाई दे रहा होगा I
  • जिससे की आप डाउनलोड बटन को क्लिक करके इसे डाउनलोड कर पाओगे I

अंत्योदय राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?

यह राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार और दिव्यंगो व्यक्तियों को दिया जाता है I जिसमे पात्रता पाने वाले लाभार्थी को 35 kg तक राशन दिया जाता है, जिसमे 20 किलो तक गेंहू और 15 किलो तक चावल दिया जाता है I

antyodaya anna yojana (AAY) में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों को इन प्रक्रिया का पालन करना होगा I

  • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश के की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा I
  • होम पेज पर आने के बाद आपको आवेदन की लिंक का चयन करना होगा I
  • अब इस आवेदन form को भरकर आवश्यक दस्तावेजो को सलग्न करके सबमिट कर देना होगा I
  • अब अधिकारियो के द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारियों को सत्यापित किया जायेगा I
  • और अंत में आपका अंत्योदय राशन कार्ड की पात्रता दी जाएगी I

नोट: इन सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आपको मध्यप्रदेश के समग्र पोर्टल पर विजिट करके login करने के बाद आप अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकोगे I

एपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?

यह राशन कार्ड को आप ग्राम पंचयत के माध्यम से भी बनाया जा सकता है, इसके लिए कैसे आवेदन करे निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करे I

  • सर्वप्रथम आपको अपने आवश्यक दस्तावेजो को लेकर ग्राम पंचायत कार्यलय में जाना होगा I
  • यहाँ आपको APL राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र को भरना होगा I
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर इसे सचिव को जमा करवा दीजिये I
  • इस तरह आपका APL राशन कार्ड पंचायत द्वारा जारी कर दिया जायेगा I

Video Source- YouTube | DIGI DUNDI INFO

राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे देखें ?

राशन कार्ड की पात्रता पर्ची यह सुनिश्चित करती है की आपके परिवार को राशन की पात्रता कितनो किलो तक की रहेगी और कितने रुपये तक की रहेगी जिसकी जानकारी इस पर्ची में निहित रहती है I पात्रता पर्ची को जानने के लिए nfsa samagra पोर्टल पर जाना होगा I

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर विजिट करना होगा I
  • होम पेज पर आने के बाद आप पात्रता पर्ची का विवरण देखे की लिंक का चयन करे I
  • अब इस पेज आपको परिवार की समग्र आईडी को प्रविष्ट करना होगा I
  • जिससे की आपके सामने राशन कार्ड की पात्रता पर्ची स्क्रीन पर शो हो रही होगी I

अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड करें

जैसे ही आप अपने परिवार की समग्र आईडी को डालकर डाउनलोड के बटन के दबाते है तो स्क्रीन पर पात्रता की डिटेल दिखाई दे रही होगी I जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल पाओगे I

राशन कार्ड नाम लिस्ट 2023 कैसे देखे ?

अगर आप ने भी इस योजना में अपना पंजीयन दर्ज करवाया है और आप भी इसमें अपनी लिस्ट को देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करने आसानी से लिस्ट को देख सकते है।

  • अब आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट क अपगे ओपन हो जायेगा।
  • यह आपको आपको आवश्यक जानकारी जैसे डिस्ट्रिक्ट , Local Body , ग्राम पंचायत , कैप्चा कोड को भरे।
  • सभी जानकारी को सही तरीके से भरने के बाद अब आपको Go बटन को क्लिक करे।
  • इस प्रकार आप अपनी राशन कार्ड लिस्ट को देख पाओगे।

युवा स्वाभिमान योजना क्या है?

Mp ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची

अगर आप मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को जानना चाहते है तो आपके हमारे द्वारा process को फॉलो करना होगा जिससे की आप इस राशन कार्ड की सूचि ग्राम पंचायत के अनुसार जान पाओगे I

  • सबसे पहले आपको nfsa की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा I
  • अब होम पेज में मेनू बार में Ration Cards>Ration Card Details on State-UT Portals का चयन करे I
  • इसमें आपको अपने राज्य या प्रदेश का चयन कीजिये I
  • अब आपके सामने सभी जिले की लिस्ट दिखाई दे रही होगी जिसमे आपको अपने जीमे को सेलेक्ट कीजिये I
  • अब इसमें आपको अपने क्षेत्र की जनपत पंचायत जिले को चयनित करे I
  • अब आपकी स्क्रीन में ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ग्राम के अनुसार दिखाई दे रह होगी I

उचित मूल्य दुकानो की सूची देखने की प्रोसेस

यदि आप उचित मूल्य की दुकान एम पी राज्य में ऑनलाइन देखना चाहते है तो आपको कुछ सरल से प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो की इस प्रकार से है I

  • पहली स्टेप में आपको मध्य प्रदेश स्टेट फूड सिक्योरिटी पोर्टल को विजिट करे I
  • होम पेज पर आने के बाद उचित मूल्य दुकानो की सूची देखें लिंक को सेलेक्ट कीजिये I
  • अब अंतिम चरण में जिले का चयन करने के बाद “Show Report” की लिंक क्लिक करे I
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने उचित मूल्य दुकानो की लिस्ट सिखाई दे रही होगी I

उचित मूल्य की दुकान में परिवार खोजने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको nfsa samagra पोर्टल को विजिट करना होगा I
  • होम पेज में आपको उचित मूल्य की दुकान में परिवार खोजे की लिंक का चयन कीजिये I
  • अब इस पेज में आपको अपनी परिवार की समग्र आईडी और कैप्चा को भरकर बटन को क्लिक करे I
  • जिससे की आपके सामने आपके सदस्य की जानकारी दिखाई दे रही होगी I

अपने परिवार सदस्यों की सूची कैसे देखे

इसके लिए भी आपको समग्र पोर्टल पर जाना होगा I फिर आपको अपने परिवार सदस्यों की सूची के लिंक का चयन करना पड़ेगा I फिर आपको अपने परिवार आईडी को डालकर अपने सदस्य की जानकारी देख पाओगे I

राशन कार्ड शिकायत नंबर

अगर आपको मप्र राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार शिकायत या सुचाव है तो निचे बताये गए नंबर की सहायता से संपर्क कर पाओगे I

टोल फ्री नंबर- 181 or 1967

FAQ: MP Ration Card जुड़े सवाल

राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

आप मप्र सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

MP ration card online apply कैसे करे?

इसके लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी कार्यलय जैसे ग्राम पंचायत, नागल पालिका में जाकर फॉर्म को भरकर इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

APL, AAY, BPL राशन कार्ड की पात्रता किसे होती है?

ये कार्ड विभिन्न परिवारों की स्तिथि के अनुसार इसकी पात्रता दी जाएगी।

राशन कार्ड किन राज्यों के लिए है?

ये कार्ड सम्पूर्ण भारत के समस्त राज्यों में इस कार्ड की पात्रता दी जाती है।

राशन कार्ड देखने की वेबसाइट क्या है ?

रातों कार्ड की जानकरी पाने के लिए इन वेबसाइट को विजिट करना होगा I
https://rationmitra.nic.in/ or http://nfsa.samagra.gov.in/

राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें MP?

राशन कार्ड में अपना नाम को जाने के लिए nfsa samagra portal में पात्रता पर्ची के माध्यम से यह जान पाओगे की आप आप नाम है या नहीं I

मध्य प्रदेश में नया राशन कार्ड कब बनेगा?

अब अब कभी भी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो I

खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे देखें MP?

आप पात्रता पर्ची के खाद्य सुरक्षा में अपना नाम को देख सकते हो I

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर समग्र आईडी को डालकर राशन कार्ड को डाउनलोड कर पाओगे I

क्या nfsa registration करवना जरुरी है क्या ?

बिल्कुल नहीं आपको nfsa पोर्टल में पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं होगी I

आशा है की आप इस पोस्ट के माध्यम से मध्यप्रदेश के गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण स्कीम MP Ration Card List 2023 के बारे में आवश्यक जानकारी जानने को मिल गई होगी । जिससे की आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को देख सकते हो I

अगर आप भी इसकी पात्रता रखते हो तो आज ही राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन में अप्लाई करके इस कार्ड का लाभ ले सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version