Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY): यह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनथ द्वारा प्रदेश के बालिकाओ के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसे वर्ष 2019 में इसकी शुरुआत की गई थी । मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के तहत बलिको के 6 श्रेणी में धन राशि दी जाती है।
बालिकाओ के उज्जवल भविष्य के लिए प्सरदेश रकार पूर्ण प्रयास करती है। इसे कन्या सुमंगला योजना नाम से जाना जाता है। इस योजना में आप पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल mksy.up.gov.in की सहायता करा सकते है। इस योजना के तहत बालिकाओ के 15,000 रूपए के सहयता राशि कुल छः चरणों में प्रदान की जाती है।
आप इस पोस्ट के सहायता से आप कैसे Apply Online और Application Form को भर सकते है। और इस योजना के मुख्य उद्देश्य और लाभ आदि के बारे में हम विस्तार से जानेंगे।
इस पोस्ट में आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जैसे-
- कन्या सुमंगला योजना 2022 क्या है?
- कन्या महिला योजना की पात्रता क्या है?
- कन्या सुमंगला योजना की लास्ट डेट कब है?
- कन्या सुमंगला योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
- सुमंगला योजना लिस्ट
- सुमंगला योजना के नियम 2022
- कन्या सुमंगला योजना Online Apply
- कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन फॉर्म PDF
- कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा
इन्हें भी पड़े >> Up pension Scheme
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है ?
- कन्या सुमंगला योजना की मुख्य 6 श्रेणियाँ
- कन्या सुमंगला योजना के लिए मुख्य दस्तावेज
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की कार्य प्रक्रिया (Process Flow) किस प्रकार है ?
- कन्या सुमंगला योजना Online Apply कैसे करे ?
- ऑफिसर लोगिन करने की process
- अपनी लॉग इन आईडी खोजने की प्रोसेस ?
- कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन सर्वेक्षण/चर्चा फॉर्म कैसे भरे ?
- सुमंगला योजना फीडबैक लिस्टिंग कैसे देखे ?
- Kanya Sumangala Yojana Helpline Number
- कन्या सुमंगला योजना के सभी pdf
- कन्या सुमंगला योजना से जुड़े कुछ प्रश्न-उत्तर (FaQ)
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है ?
जैसा की अब आप जान गए होंगे की यह योजना up सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शुरू की गई प्रदेश की बालिकाओ के लिए एक मह्त्वपूर्ण और कल्याणकारी योजना है।
जिसके माध्यम से कन्या के जन्म से लेकर उसके कक्षा 12वी पास होने के बाद उसके स्नातक शिक्षा तक उसकी पढाई के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा अनुदान राशी दी जाएगी I
जिससे की समाज में प्रचलित कुरीतिय और भेद भाव समाप्त हो, और बालिकाओ को भी पड़ने लिखने और आगे बढने के अवसर मिल सके I
आप इस योजना में कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के सहयता से करा सकते है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आसानी से इस योजना में अपना पंजीयन करके अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते है।
इस योजना की सहायता से प्रदेश की प्रत्येक बालिकाओ को 6 श्रेणी में 1500/- रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
कन्या सुमंगला योजना पोर्टल में आपको-
- योजना के बारे में जान सकोगे I
- ऑनलाइन आवेदन कर पाओगे I
- MKSY से जुडी सभी अपडेट जान पाओगे I
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना Status
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY) |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
योजना | राज्य स्तर |
प्रारम्भ | 1st April 2019 |
लाभार्थी | बालिका |
चरण | 6 श्रेणी |
स्टेटस | ऑनलाइन |
अनुदान राशि | 15,000/- |
वेबसाइट | https://mksy.up.gov.in/ |
इन्हें भी पड़े >> Up Ration Card List
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY) के लाभ (Benifits)
वैसे तो मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तरप्रदेश की योजना के कई लाभ है। लेकिन कुछ लाभ इस पॉइंट से जानेंगे। इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बालिकाओ की जीवन को सुरक्षित करना है। लोगो द्वारा बालिकाओं के प्रति नजरिये को बदलना है।
इस समाज में बालिका भी अपना स्थान बना सके इस योजना के मुख्य उद्देश्य से सरकार इस योजना के उद्देश्य को पूर्ण कर सके।
- बालिकाओ को शिक्षा मिल पाएगी I
- समाज में फैली कुरीतिय और भेद भाव मिटेंगे I
- अब कन्याओ को आगे बढने का अवसर मिलेगा I
- भ्रूण हत्या, बाल विवाह, असमान लिंगानुपात जैसे नकारात्मकता दूर होगी I
- बालिकाओ को उच्च शिक्षा और रोजगार के मौके मिल पायेंगे I
Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana (MKSY) के उद्देश्य
कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से प्रदेश के बालिकाओ के लिए यह बहुत ही लाभकारी योजना है, जिसके अंतर्गत समाज में एक नई सोच और एक अच्छी पहल आ पाए, इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए इस स्कीम को शुरू किया गया I
- इस योजना के तहत बालिका को जन्म से स्नातक /डिग्री /डिप्लोमा तक सरकार शिक्षा के लिए 15000 रूपये की कुल धनराशि प्रदान करेगी।
- इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है |
- इसमें बालिका को शिक्षित और सक्षम बनाना है।
- समाज में फैली असमानता दूर हो सके I
- गरीब परिवारों को बालिका की लालन पालन कोई बोझ न लगे I
- बालिकाओ को उच्च शिक्षा के माध्यम से सम्मान दिलाना I
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता एवं मानदंड
इस योजना में पात्रता के लिए आपको निचे दिए गए नियम शर्तो का होना अति आवकश्यक है । इस सुमंगला योजना के नियम और पात्रता के अंतर्गत आने पर ही लाभार्थी परिवार की बालिकाओ का इसका लाभ दिया जायेगा I
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के मणियाँ दर्ज करने से पहले इन बाते को ध्यान में रखे-
- इसमें योजना का लाभार्थी केवल उत्तरप्रदेश का नागरिक होगा I
- और जिसके पास ऊप्र का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र होगा I
- आवेदक के पास राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/विद्युत/टेलीफोन का बिल होना चाहिए I
- पारिवारिक वार्षिक आय 3.00 रु लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए I
- परिवार की अधिकतम दो ही बालिकाओ को ही योजना का लाभ मिलेगा।
- परिवार में अधिकतम दो बच्चे से ज्यादा नहीं होना चाहिए I
- यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा।
इन्हें भी पड़े >> जनसुनवाई पोर्टल उप्र
कन्या सुमंगला योजना की मुख्य 6 श्रेणियाँ
Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana को निम्न ६ श्रेणी में विभाजित की जाएगी जिसकी लिस्ट निचे दी गई है । इसके अंतर्गत ही लाभार्थी को राशि प्रदान की जाएगी I
कन्या सुमंगला योजना की कार्य प्रक्रिया का चरण
पहला चरण | जिन बालिकाओ जा जन्म उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ है उन लड़कियों को 2000 रूपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी। |
दूसरा चरण | जिन बालिकाओ का टीककरण एक वर्ष के भीतर हो चूका है। जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले न हुआ हो उसे 1000 रूपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी | |
तीसरा चरण | जिन बालिकाओ ने शैक्षणिक सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश लिया हो उसे सरकार की ओर से 2000 रूपये की राशि दी जायेगे | |
चौथा चरण | जिन बालिका ने कक्षा 6 में प्रवेश लिया हो उसे 2000 रूपये की धनराशि एकमुश्त प्रदान कि जाएगी I |
पाँचवा चरण | इस श्रेणी में वह बालिका शामिल होगी जिन्होंने कक्षा 9 में प्रवेश लिया हो उन्हें 3000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी | |
छठा चरण | 10 /12 वी उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक /डिग्री या कम से कम डिप्लोमा के लिए प्रवेश ले लिया हो तो। उन्हें 5000 रूपये की आर्थिक राशि प्रदान की जाये जाएगी। |
बालिका को मिलने वाली धनराशि कूल छः चरणों में इस प्रकार से दी जाएगी I
जन्म होने पर | 2000 Rs |
टीकाकरण होने पर | 1000 Rs |
कक्षा 1 में प्रवेश करने पश्चात् | 2000 Rs |
कक्षा 6 में प्रवेश करने पश्चात् | 2000 Rs |
कक्षा 9 में प्रवेश करनेपश्चात् | 3000 Rs |
स्नातक /डिग्री या कम से कम डिप्लोमा में प्रवेश के पश्चात् | 5000 Rs |
कन्या सुमंगला योजना के लिए मुख्य दस्तावेज
कन्या सुमंगला योजना (MKSY) के लिए आवेदन करने के लिए इस मुख्य दस्तावेज का होना अति आवकश्यक है। इस योजना में आवेदकों को समय समय पर निचे बताये गए दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी जो की इस प्रकार से है I
Applicant Registration के दौरान
- पते की जानकारी (स्कैन कॉपी)
- पहचान पत्र
- बैंक A/C पासबुक (माता पिता का )
- वोटर आईडी कार्ड (optional)
- मृत्यु प्रमाण पत्र (माता या पिता की यदि मृत्यु हुई हो तो)
बालिका के Registration के दौरान
- Adoption Certificate
Online Application under Scheme
- Latest Girl Child Photo
- Affidavit Certificate
- Joint Family Photo
Stage -1 के दौरान आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की लेटेस्ट फोटो
- परिवार और बालिका की जॉइंट फोटो
- शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में
- जन्म प्रमाण पत्र
Stage -2 के दौरान आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की लेटेस्ट फोटो
- परिवार और बालिका की जॉइंट फोटो
- शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में
- टीकाकरण कार्ड ।
Stage -3 के दौरान आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की लेटेस्ट फोटो
- परिवार और बालिका की जॉइंट फोटो
- शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में
- कक्षा पहली का एडमिशन सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड (optional)
Stage -4 के दौरान आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की लेटेस्ट फोटो
- परिवार और बालिका की जॉइंट फोटो
- शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में
- कक्षा छठवी का एडमिशन सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड (optional)
Stage -5 के दौरान आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की लेटेस्ट फोटो
- परिवार और बालिका की जॉइंट फोटो
- शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में
- कक्षा नौवी का एडमिशन सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड (optional)
Stage -6 के दौरान आवश्यक दस्तावेज
- बालिका की लेटेस्ट फोटो
- परिवार और बालिका की जॉइंट फोटो
- शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में
- 10th/12th Certificate/Mark sheet (अंकसूची)
- ID of Institution
- Admission fee receipt in Degree/Diploma course
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की कार्य प्रक्रिया (Process Flow) किस प्रकार है ?
इस योजना की प्रक्रिया किस प्रकार से होगी जैसे इसमें लाभार्थी का चयन से लेकर सारे दस्तावेजो को verify आदि शामिल है I हम इस कार्य प्रक्रिया को चार्ट के माध्यम से बता रहे है जोकि इस प्रकार से है I
- पहले और दुसरे चरण के लिए
- तीसरे और चौथे चरण के लिए
- पाँचवे और छठे चरण के लिए
कन्या सुमंगला योजना Online Apply कैसे करे ?
इस मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन फॉर्म पोर्टल की सहायता से आसानी से पंजीयन करा के इस योजना का लाभ ले सकते है। बस आपको निचे दिए नियम को अनुसार आप आसानी से इस पोस्ट में अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है।
इसमें आपके पंजीयन दर्ज करने के लिए कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा, पहले आपको पोर्टल में अपना पंजीयन दर्ज करना होगा फिर login करके आप बालिका का पंजीयन दर्ज करा पाओगे I
- Step 1 सबसे पहले आपको UP सरकार की Department of Women and Child Development की MKSY Official Website पर आने के आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- Step 2 होम पेज पर आने के बाद आपको शीघ्र संपर्क करे के निचे दिख रहा Citizen Service Portal को क्लिक करना होगा।
- Step 3 इसके बाद आप नए पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आपको नियम और शर्ते पढकर I Agree को टिक करे और continue बटन दबाये I
- Step 4 इसके बाद एक और नया पेज खुल जायेगा। जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जायेगा।
- Step 5 इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर user name, password और OTP डालकर सत्यापित करनी होगी ।
- सत्यापित होने के बाद आपकी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण ही जाएगी ।
- Step 6 रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको मोबाइल में यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगी। इस यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर आप लॉगिन कर सकते है ।
- Step 7 लॉगिन आपकी प्रोफाइल में पूछी गई बालिका की डिटेल को भरना होगा I जिसमे की आपको माता का नाम, पिता का नाम, माता-पिता की वोटर आईडी कार्ड और बैंक की सम्पूर्ण डिटेल भरने के बाद go बटन को क्लिक करे I
- इस फॉर्म में जानकारी को सही भरने के बाद अपने उपयुक्त दस्तावेजों को अपलोड करे जैसे बैंक i डिटेल, आईडी कार्ड, स्थानीय पता आदि I
- अब आपके द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करके submit बटन को क्लिक करे I
- सभी प्रक्रिया को पूर्ण होने के बाद आप अपनी बेटी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता के योग्य हो जाओगे। अपनी लाभार्थी की डिटेल को देख पाओगे I
Video Sources- YouTube | By- The Exam Point
कन्या सुमंगला योजना का स्टेटस कैसे चेक करें ?
अगर आपने इस योजना में अपना पंजीयन दर्ज कराया है तो आप कैसे जानेगे की आपके द्वारा इस योजना में कार्यवाही कहाँ तक पहुँची है I
इसके लिए आपको हम स्टेटस जानने के लिए कुछ आसान से process बता रहे जिसे आप फॉलो करके चेक कर पाओगे I
- सबसे पहले आपको योजना पोर्टल पर विजिट करना होगा I
- होम पेज में आने के बाद आपको इस पोर्टल में login कर लेना है I
- login करने के बाद “Track Application Status” की लिंक का चयन करे I
- इस पेज में आपको अपनी पंजीयन आईडी को डालकर सबमिट कर दे I
- आप आपकी स्क्रीन में Track Status की जानकारी दिखाई दे रही होगी I
Format of Affidavit किस प्रकार का होना चाहिए ?
इस योजना के लिए किस प्रकार का शपथ पत्र का फोर्मेट होना चाहिए जिसका प्रारूप निचे दिया गया है I
National Scholarship Portal Registration
ऑफिसर लोगिन करने की process
कन्या सुमंगला पोर्टल में अधिकारी कैसे login करे करे लिए हम आपको इस process को निचे स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे, जिससे की विभाग के सम्बंधित ऑफिसर इस पोर्टल में लॉग इन कर इस पोर्टल की सेवाओ का लाभ ले पाओ I
- सबसे पहली स्टेप में आपको https://mksy.up.gov.in/ की ऑफिसियल पोर्टल पर आना होगा I
- होम पेज में आपको “अधिकारी login करे” की लिंक को चयन करना पड़ेगा I
- जिससे की आपके सामने एक नया पेज (login) ओपन हो जायेगा
- इस लॉग इन form में आपको अपना officer role और District का चयन करके username और password का चयन करके login कर पाओगे I
- इसमें बाद ऑफिसर डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी I
अपनी लॉग इन आईडी खोजने की प्रोसेस ?
अगर आप अपनी लॉग इन आईडी को भुल गए है तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में आपको निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करके अपनी login id को जान पाओगे जोकि इस प्रकार से है I
- पहली process में आपको कन्या सुमंगला पोर्टल को विजिट करना होगा I
- होम पेज के निचे वाले भाग में आपको New/features अपडेट के ऑप्शन में “अपनी लॉगिन आईडी खोजे“ की लिंक का चयन करे I
- जिससे की स्क्रीन में नया पेज दिखाई देगा जिसमे आपका पंजीयन नंबर और कैप्चा भरकर Verify Mobile No की लिंक को सेलेक्ट कीजिये I
- अब स्क्रीन में आपको अपनी login आईडी की जानकारी दिखाई देगा I
कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन सर्वेक्षण/चर्चा फॉर्म कैसे भरे ?
क्या आप कन्या सुमंगला योजना की वेबसाइट में ऑनलाइन सर्वे दर्ज करवाना चाहता हो तो इस पोर्टल के माध्यम से करा पाओगे I
जीससे की इस योजना पोर्टल के बारे में सटीक जानकारी सरकारी विभाग के अधिकारी को मिल सके जिससे की वे आवश्यक बदलाव कर सके I
- ऑनलाइन पोर्टल में सर्वेक्षण दर्ज कराने के लिए आपको वेबसाइट को विजिट करना होगा I
- होम पेज में आपको मेनू बार में आपको सर्वेक्षण की लिंक दिखाई दे रही होगी जिसे आप इसका चयन करे I
- आब आपके सामने सर्वे form दिखाई दे रहा होगा जिसे पूछे गए पांच सवालों का जवाब हाँ/नहीं में इसका जवाब दे
- और अंत में कैप्चा भरकर सबमिट कर दे I
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना वेबसाइट में पूछे जाने वाले सवाल ?
- क्या आप कहेंगे कि हमारी वेबसाइट कुशल और समय की बचत है ?
- क्या कन्या सुमंगला योजना वेबसाइट प्रबंधित जानकारी प्रदान करती है ?
- क्या कन्या सुमंगला योजना वेबसाइट ने पेपर लेस काम किया ?
- कन्या सुमंगला योजना वेबसाइट के माध्यम से केंद्रीकृत निगरानी संभव है ?
- क्या कन्या सुमंगला योजना वेबसाइट त्वरित निर्णय की सुविधा देती है ?
Opinion Listing कैसे देखे ?
इस पोर्टल में अभी तक कितनी सर्वे हुए है, और कितने लोगो ने अपनी क्या राय दी है इसे जानने के लिए निचे दी गई process को फॉलो करना होगा जोकि इस प्रकार है I
- सबसे पहली वेबसाइट को विजिट करे I
- अब मेनू बारे में “Opinion Listing” की को सलेक्ट करे I
- अब आपकी स्क्रीन में OPINION LISTING दिखाई दे रही होगी I
सुमंगला योजना फीडबैक लिस्टिंग कैसे देखे ?
इस पोर्टल में नागरिको के द्वारा दिये गए राय को भी इस website में लिस्ट के माध्यम से देख सकते जो जिसकी प्रोसेस इस प्रकार से है I
- सबसे पहली वेबसाइट को विजिट करे I
- अब मेनू बारे में “Feedback Listing” की को सलेक्ट करे I
- अब आपकी स्क्रीन में फीडबैक लिस्टिंग दिखाई दे रही होगी I
Kanya Sumangala Yojana Helpline Number
इस योजना से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या या राय के देने के लिए निचे दिए गए पीडीऍफ़ लिंक को डाउनलोड करके अपने जिले वैसे अधिकारी से संपर्क कर सकते है I
कन्या सुमंगला योजना के सभी pdf
इस योजना के सभी प्रकार के पीडीऍफ़ जिसे आपको जानना आवश्यक है उनकी लिंक निचे हमने दी रखी है I
- सिविल मैनुअल
- न्यू सिटिजन रजिस्ट्रेशन गाइड
- अधिकारी मेनुअल गाइड
- सर्कुलर डाउनलोड
- कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन फॉर्म PDF
कन्या सुमंगला योजना से जुड़े कुछ प्रश्न-उत्तर (FaQ)
Q.1 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता किसे मिलेगी ?
Ans. इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के बालिकाओ को मिलेगी जोकि सरकार के द्वारा बनाये गए नियम के अंतर्गत आते है।
Q.2 कन्या सुमंगला योजना में कितनी कन्या को लाभ मिल चूका है ?
Ans. Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana में अभी तक कुल १६००० कन्या को इसका फायदा मिल चूका है I
Q.3 इस योजना के तहत लाभार्थी की कितनी राशि मिलती है?
Ans. इस योजना में बालिकाओ को 15,000/- रूपए तक की राशि विभिन्न चरणों में मिलती है।
Q.4 MKSY में मिलने वाली राशि कितने चरणों में विभक्त है?
Ans. इस योजना को मुख्यतः 6 श्रेणी में विभाजित किया है।
Q.5 MKSY में अन्य राज्य की बालिकाओ को भी लाभ मिल सकता है?
Ans. बिलकुल नहीं! यह स्कीम सिर्फ उत्तरप्रदेश में रहने वाले परिवारों की बालिकाओ के लिए है
Q.6 कन्या सुमंगला योजना की लास्ट डेट कब है ?
Ans. इसमें अपनी बालिका के जन्म केहोने के बाद आप कुछ महीनो में आप कन्या का नाम जोड़ सकते है I
Q.7 कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा ?
Ans. जैसे की आप जानते है इसमें लाभार्थी को लाभ छः चरणों में इसका लाभ मिलेगा जिसे जन्म से लेकर उसके स्नातक शिक्षा तक कुल छः किस्तों के माध्यम से मिलेगा I
Q.8 कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म कहाँ जमा होंगे ?
Ans. आप कन्या सुमंगला योजना के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन form जमा कर पाओगे या फिर आप सम्बंधित विभाग के कार्यलय में भी जमा कर सकते है I
Q.9 कन्या सुमंगला योजना में कितनी कन्याओ को लाभ मिलेगा ?
Ans. इसमें अभी तक कुल 16,००० कन्याओ को लाभ मिल चूका है I
Q.10 कन्या सुमंगला योजना लाभार्थी को कैसे पैसे मिलेंगे I
Ans. योजना के पात्रता पाने वाले लाभार्थी को सीधे डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर दिए जायेंगे I
Q.11 कन्या सुमंगला योजना कब से लागू है ?
Ans. कन्या सुमंगला योजना को उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा वर्ष 2019 में इसकी शुरुआत की गई थी I
अब आप उत्तरप्रदेश की बालिकाओ के लिए शुरू की गई योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY) के बारे में अब आप जान गए होंगे की इस योजना में कैसे अप्लाई करना है। इसकी स्कीम क्या है? और इसके नियम और शर्ते के बारे में अब आप पूरी तरह से जान गए होंगे।
लेकिन आपको यह बता देना चाहता हूँ की यह कोई उत्तरप्रदेश सरकार की कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है। इस साइट का मुख्य उद्देश्य आपको सरकार की कल्याणकरी योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध करना है। ताकि आप इसके माध्यम से जागरूक और शिक्षित हो सको।
mukhyamantri kanya sumangala yojana की और अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर विजिट करे।