Home State Government Scheme Uttarakhand Govt Scheme

उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना फॉर्म | किट | Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उत्तराखंड में राज्य सरकार के द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की गई उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2021 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिलेगी I

हम आपको बता दें कि इस योजना को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है I

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरण की जाएगी I इस योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि महालक्ष्मी की योजना में किट में कौन-कौन सी सामग्री उपलब्ध रहेगी? और परिवार की कितनी बालिकाओं का उसका लाभ मिल पाएगा आदि I

समस्त जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से के माध्यम से Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana से जुडी जानकारी को आप जान पाओगे I

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना क्या है (Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana)

उत्तराखंड राज्य में परिवार की बेटियों की सही परवरिश और उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के माध्यम से महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरण की जा रही है I

जिसके माध्यम से परिवार की बालिकाओं की सही देखभाल हो सके जिससे कि वह आगे निरंतर बढ़ती रहे I इसी उद्देश्य से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री से रेखा आर्या के माध्यम से इस महालक्ष्मी किट वितरण योजना की शुरुआत की गई है I

इस योजना में योजना के अंतर्गत कुल 50,000 अधिक परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा I जिससे कि समाज में बेटियों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा और समाज में हो रहे भेदभाव को भी मुक्त किया सकेगा I

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को लागू करने वाला प्रथम राज्य उत्तराखंड ही है इसके अतिरिक्त इस योजना को अभी तक किसी और राज्य ने इसका शुभारंभ नहीं किया है |

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड क्या है?

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के माध्यम से वर्चुअल तरीके से इस योजना का शुभारंभ दिनांक 17 सितंबर 2021 को किया गया है I

इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई है I इस योजना में राज्य के सभी जिलों में कुल 16929 लाभार्थियों को पहले चरण में मां लक्ष्मी की सुविधा प्रदान की जा चुकी है इस योजना में अभी वर्ष भर में कुल 50000 महालक्ष्मी योजना में सरकार के द्वारा बनाई गई है I

जिससे कि प्रदेश की महिलाओं और उनके शिक्षकों के बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया ।

इन्हें भी पड़े-

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की जानकारी (Yojana Highlights)

योजना का नाम ✔️मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना ( महालक्ष्मी किट वितरण योजना)
लागू करने वाला राज्य उत्तराखंड U.K
लाभार्थी महिलाओं और नवजात कन्या शिशु
कुल लाभार्थी50,000
योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के द्वारा
उद्देश्य महिला और शिशु को स्वास्थ्य सुविधा देना I
योजना की तारीख17 सितंबर 2021
ऑफिशल वेबसाइट NA
हेल्पलाइन नंबर NA

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के फायदे (Benifits)

उत्तराखंड राज्य की इस महालक्ष्मी किट वितरण योजना के माध्यम से प्रदेश की गर्भवती महिला और शिशु को कई प्रकार के लाभ दिए जाएंगे जिसकी जानकारी नीचे आपको विस्तार पूर्वक बताई गई है।

  • ✔️ मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किटी योजना के अंतर्गत राज्य की समस्त गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की स्वच्छता और पोषण के लिए राज्य सरकार उन्हें एक किट उपलब्ध करवाएगी I
  • ✔️ जिसमें उनकी समस्त बुनियादी जरूरतों का सामान उपलब्ध रहेगा I
  • ✔️ इस योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के रूप में मिलेगा I
  • ✔️ मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के द्वारा वितरित की गई जिसमें इन गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए इनपुट में दैनिक उपयोग की जोड़ी उपयोग से जुड़ी समस्याओं की सुख की वस्तुओं की सूची सामान सामग्री इसमें विशेष रूप से मिलेगी I
  • ✔️ इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिला और शिक्षकों के बेहतर स्वास्थ्य और देखभाल की व्यवस्था की जा सकेगी जिससे कि प्रदेश के समस्त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सक्षम हो पाए I

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के उद्देश्य (Objective)

प्रदेश में ऐसे कई परिवार है जिन की महिला आर्थिक तंगी होने के कारण गर्भावस्था में होने पर या अपने शिशु की सही तरीके से पोषण कर पाने में असमर्थ होती है I

जिसके कारण इसका दुष्परिणाम उनके स्वास्थय या शिशुओं के मानसिक पर ज्यादा पड़ता है, जिससे कि उनका जीवन पर काफी ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है I

इस समस्उया से निजात पाने के लिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रदेश के गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है I

इसके अंतर्गत इन लाभार्थी महिलाओं और शिशु को एक महालक्ष्मी किट वितरण की जाएगी I जिसमें उनके स्वास्थ्य और पोषण की समस्त जानकारी समस्त सामग्री इस किट बैग में उपलब्ध रहेगी ।

Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana की मुख्य विशेषताये (Main key Features)

  1. महालक्ष्मी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य उत्तराखंड है I
  2. महालक्ष्मी किट योजना के माध्यम से महिलाओं और उनके शिशु के स्वास्थ्य के लिए कई सुविधा मुहैया करवाई जाएगी I
  3. महालक्ष्मी की योजना से प्रदेश के इन लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी I
  4. प्रदेश में बेटियों की सही परवरिश और उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में समान अवसर मिले इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है I
  5. इस योजना को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा इसे शुरू किया गया है I
  6. इस योजना के पहले चरण में कुल 16929 लाभार्थी को इसका लाभ दिया गया है और इसी योजना के अंतर्गत वर्ष भर में कुल 50000 से अधिक लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा I
  7. इस योजना में दोहरी मानसिकता रखने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी और बेटियों को प्रोसाहित किया जायेगा I

योजना की पात्रता एवं मानदंड (Criteria & Eligibility)

  • इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तराखंड की महिलाओं और उनकी कन्या शिशु को भी दिया जाएगा I
  • इस योजना में आवेदन करने वाले महिलाओं को सिर्फ गर्भवती होने पर एक बार ही इस कीट की पात्रता दी जाएगी I
  • महालक्ष्मी की योजना के अंतर्गत पहली दो जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को महालक्ष्मी किट उपलब्ध करवाई जाएगी I
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आपको आंगनवाड़ी केंद्र पर आप का पंजीकरण किया जा सकेगा ।
  • आवेदक का परिवार किसी भी प्रकार से कर दाता नहीं होना चाहिए I

आवश्यक दस्तावेज

  • ✔️ माता-शिशु रक्षा कार्ड (MCP कार्ड)
  • ✔️ संस्थागत प्रसव प्रमाण पत्र
  • ✔️ परिवार रजिस्टर की प्रति
  • ✔️ प्रथम द्वितीय / जुड़वा कन्या के जन्म हेतु स्वप्रमाणित घोषणा
  • ✔️ सरकारी /अर्धसरकारी सेवक तथा आयकरदाता ना होने का प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना में सामान की सूचि

अगर आप भी जानना चाहते कि mukhyamantri mahalaxmi yojana uttarakhand में लाभार्थी महिलाओं को मिलने वाली महालक्ष्मी किट में कौन-कौन सी सामग्री उपलब्ध है, तो आपको नीचे बताएगा टेबल के माध्यम से आप जान पाओगे कि इस कीट में कौन-कौन सी सामग्री उपलब्ध होगी I

नवजात बच्चों के किट में

कन्या शिशु के लिए सामग्री-

  1. शिशु के कपड़े
  2. सूती लंगोट के कपड़े
  3. बेबी तौलिया कॉटन
  4. बेबी साबुन तेल
  5. बेबी पाउडर
  6. रबर शीट
  7. बेबी ब्लैंकेट
  8. टीकाकरण कार्ड
  9. स्तनपान पोषाहार कार्ड I

महिलाओ के लिए किट में

गर्भवती महिला के लिए-

  1. बादाम, गिरी
  2. सुखी
  3. कुमाऊनी
  4. अखरोट
  5. छुहारा
  6. जुराब दो जोड़े
  7. तौलिया
  8. ब्लैंकेट गरम
  9. शॉल गर्म
  10. बेडशीट
  11. सेनेटरी नैपकिन
  12. सरसों का तेल
  13. नेल कटर
  14. साबुन और कपड़े धोने का साबुन I

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया (Registration Process)

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार से इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी I

  • ➤ इसके लिए बस आपको आपके नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाना होगा जहां आपको संबंधी दस्तावेजों पर लेकर दस्तावेजों की प्रति लिपि को इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जमा कराना होगा I
  • ➤ जिससे कि इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आपको इस महा लक्ष्मी योजना में आवेदन करवा दिया जाएगा I
  • ➤ और जल्द से जल्द सरकार के द्वारा इस महालक्ष्मी किट का वितरण कर दिया जाएगा जिससे कि आप इस पृष्ठ का लाभ ले पाओ पंजाब

इन्हें भी पड़े-

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना से जुड़े सवाल-जवाब

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना की शुरुआत कब हुई ?

इस योजना की शुरुआत उत्तराखंड में 17 सितंबर 2021 को पूरे राज्य में हुई I

महालक्ष्मी किट योजना में मिलने वाली सामग्री की लिस्ट क्या है ?

इस पोस्ट में आपको समस्त सामग्री की लिस्ट की जानकारी आपको मिलेगी I

महालक्ष्मी किट योजना के लाभार्थी को कितनी की किट प्रदान की जाएगी ?

सभी महिला को उनके गर्भवती होने पर इसकी सुविधा दी जाएगी I

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना किस राज्य से सम्बंधित है ?

यह योजना उत्तराखंड राज्य की योजना है I

इसमें लाभार्थी की कुल संख्या कितनी है ?

वर्ष भर के कुल ५० हजार से अधिक परिवारों को महालक्ष्मी किट वितरण की जाएगी I

अगर आप उत्तराखंड राज्य से संबंध रखते हो तो अब आप इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री और महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री के द्वारा शुरू की गई गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु कन्याओं के लिए शुरू की गई इस कल्याणकारी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिल गई होगी I

अगर आपने इस योजना में अभी तक आवेदन नहीं करवाया है तो आपके नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर इसमें अपना पंजीयन दर्ज करवा लें और इस योजना का लाभ ले ।

और इसी प्रकार उत्तराखंड राज्य से जुड़ी और भी लाभकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें जिससे कि आपको आने वाली समस्त योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचते रहे हो I

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version