Home State Government Scheme Himachal Pradesh Govt Scheme

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हिमाचल प्रदेश गाइडलाइन्स | Mukhyamantri Swavalamban Yojana in Hindi

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना: हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को स्वावलंबी (आत्मनिर्भर) बनने हेतु मुख्यमंत्री जी की अनूठी पहल के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वावलंबी योजना चलाई जा रही है I इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा को स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है I

इस योजना में राज्य के 18 से 45 वर्ष के समस्त युवाओं के लिए जो उद्योग, सर्विस सेक्टर, व्यापार स्थापित करना चाहते हैं, उसके लिए युवाओं के लिए सब्सिडी का भी प्रावधान किया जाएगा I

आज की इस पोस्ट में हम आपको Mukhyamantri Swavalamban Yojana in Hindi से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जैसे योजना के लाभ, उद्देश्य, इस योजना में मिलने वाली सब्सिडी योजना की पात्रता एवं मानदंड योजना में ऑनलाइन आवेदन, आदि, प्रकार की सभी जरूरी जानकारी आपको मिलेगी, कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

बाल कल्याण योजना क्या हिमाचल प्रदेश है ? 

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना
 [hide]

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हिमाचल प्रदेश क्या है ?

जैसे कि आप जानते हैं कि देश में बेरोजगारी एक मुख्य समस्या है, जो कि किसी भी देश के युवाओं के लिए काफी ज्यादा चिंता का विषय है I इस समस्या को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में हिमाचल सरकार ने इन या राज्य के इच्छुक युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है I

सरकार के द्वारा इस योजना में राज्य के 18 से 45 वर्ष की उन युवाओं के लिए व्यापार शुरू करने में मदद की जाएगी जो उधोग, सर्विस सेक्टर, व्यापार, स्थापित करना चाहते हैं I

जिसके अंतर्गत इन्हें सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी, जिससे कि वह स्थानीय उधमी को बढ़ावा दे पाएंगे और रोजगार के साधन उपलब्ध करवा पाएंगे इस योजना हो सरकार के द्वारा आवेदकों के लिए ₹60 लाख तक की सहायता करने का प्रावधान किया गया है I

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हिमाचल प्रदेश बेसिक डिटेल

योजना का नाम मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना
लांच बाय हिमाचल प्रदेश सरकार
द्वारा मुख्यमंत्री
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना
आरंभ होने की तिथि 9 फरवरी 2021
सब्सिडी 25% से 35% तक
सहायता राशि ₹60 लाख
ऑफिशियल वेबसाइट http://mmsy.hp.gov.in/

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत कुल अनुमोदित परियोजनाओं

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 46 नई परियोजना को शुरू करने की मंजूरी सरकार के द्वारा दे दी गई है I इस परियोजना के संचालन करने के लिए कुल 35 35 करोड़ की लागत लगेगी I

जिसके लिए अनुदान राशि 3.27 करोड निर्धारित की गई है, इन परियोजना में मुख्य रूप से छोटे मालवाहक वाहन दुकान शटरिंग आदि जैसी परियोजनाओ को इस योजना के माध्यम से अनुमोदन किया जाएगा I

इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर की एक समिति का भी आयोजन किया जा रहा है इस समिति के सामने 51 योजनाओं के लिए प्रस्ताव रखा गया था जिसमे से 46 नई परियोजना को मंजूरी दी गई I

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की जानकारी

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में मिलने वाली सब्सिडी

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत स्वरोजगार की चाह रखने वाले आवेदकों को ₹6० लाख तक का प्रोजेक्ट कवर दिया जाएगा I जिसमें औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटित सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी ।

इस योजना के अंतर्गत ₹4,000,0० तक के प्लांट मशीनरी व उपकरण पर विधवाओं को 35% महिलाओं को 30% अन्य को 25% सब्सिडी मिलेगी I 40 लाख के ऋण पर 3 वर्ष तक ब्याज में 5% की छूट मिलेगी अतः इस प्रकार इस योजना में 25 से 35% तक की सब्सिडी सरकार के द्वारा मुहैया करवाई जाएगी I

बैंकों के ऋण पर प्रदान की जाएगी सब्सिडी

अगर आप जानना चाहते हो की किन बैंकों के माध्यम से ऋण लेने पर कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी, तो इसके लिए नीचे बताए गए बैंकों के नाम की लिस्ट नीचे पान के माध्यम से आपको बताई गई है जो कि इस प्रकार से है-

  • कोऑपरेटिव बैंक
  • रीजनल रूरल बैंक
  • पब्लिक सेक्टर बैंक
  • प्राइवेट सेक्टर शेड्यूल्ड
  • कमर्शियल बैंक्स
  • स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट
  • बैंक ऑफ इंडिया आदि I

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में मिलने वाली सब्सिडी की दर

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से ₹60 लाख तक के प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए राशि प्रदान करवाई जाएगी I योजना के अंतर्गत ₹40 लाख तक के प्लांट मशीनरी और उपकरण भी प्रदान करवाए जाएंगे I

इस योजना में मिलने वाली सब्सिडी नीचे पॉइंट के माध्यम से बताई गई है

1. विधवाओं के लिए 35%
२. महिलाओं को 30%
3. अन्य को 25% तक की सब्सिडी मिलेगी I
४. 40 लाख के ऋण पर 3 वर्ष के लिए ब्याज में 5% की छूट भी दी जाएगी I
5. औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटन सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी I

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभ

जैसे कि आप जानते हैं कि हमारा देश में शिक्षा प्राप्त करने के बाद युवाओं को रोजगार की तलाश में काफी ज्यादा भटकना पड़ता है I

कई बार तो योग्यता के अनुसार रोजगार भी नहीं मिल पाता है, यदि वह इस रोजगार पर ध्यान ना देते हुए वह स्वरोजगार की तरफ अपना ध्यान लगाए तो जॉब की भी कमी को काफी हद तक कम किया जा सकेगा I

और रोजगार के नए साधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे इसी उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभ इस प्रकार से है-

  • योजना में 18 से 45 वर्ष के उन युवाओं के लिए ऋण दिया जाएगा जो स्वरोजगार के लिए उद्योग सर्विस सेक्टर व्यापारी व्यापार स्थापित करना चाहते हैं I
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी युवाओं को वित्तीय सब्सिडी भी सरकार के माध्यम से दी जाएगी I
  • इस योजना के अंतर्गत आप कुल ₹60 लाख तक के प्रोजेक्ट के पात्र होंगे I
  • इस योजना में अगर आप 40 लाख तक की मशीनरी भी सरकार के द्वारा दिए जाएंगे I
  • उसके अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी विधवाओं को 35% महिलाओं को 30 और अन्य को 25% मिलेगी I
  • यदि आप ₹40 लाख का लोन 3 वर्षों के भीतर भरते हो तो सरकार के द्वारा आपको ब्याज में 5% की छूट भी दी जाएगी I
  • इस क्षेत्र में यदि आपके पास भूमि नहीं है तो सरकार के द्वारा भूमि आवंटन सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी I
  • योजना के फल स्वरुप स्वरोजगार और रोजगार उत्पन्न कर सकेंगे और अन्य को भी रोजगार के साधन मुहैया करवा पाएंगे I
  • इसके अंतर्गत प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा I

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (हि.प्र.) के उद्देश्य

जैसे कि आप जानते हो कि देश में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है जिसके कारण पढ़े लिखे शिक्षित युवा बेरोजगार के लिए उन्हें काफी ज्यादा बढ़ती पड़ता है

इस कारण कभी-कभार कई बार पसंद की जॉब तक नहीं मिलती है, जिसके कारण उन्हें इन नौकरियों से समझौता करना पड़ता है I

Source – Click

इस समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इन युवाओ को स्वरोजगार उत्पन्न करवाए जाते हैं I तो इसके लिए उन्हें सरकार के द्वारा ऋण प्रदान किया जाएगा I

और इसके अतिरिक्त भूमि भी आवंटित की जाएगी, जिससे कि वह अपना व्यापार को शुरू कर से रोजगार तथा अन्य को भी रोजगार दिलाने के संसाधन मुहैया करवा सके I इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को शुरू किया है ।

इसका बजट ₹80 करोड़ आवंटित करने की घोषणा सरकार के द्वारा की गई है I

Mukhyamantri Swavalamban Yojana के Key Features

सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली योजना के कोई ना करें विशेषताएं और मुख्य तथ्य जरुर होते हैं, जिसे आप को जानना जरूरी होता है I

इस योजना के भी मुख्य विशेषताएं हैं ,जो कि नीचे आपको पॉइंट के माध्यम से बताई गई है-

  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा I
  • वह अपने व्यवसाय को शुरू कर, सके इसका मुख्य उद्देश्य जो जॉब की कमी को कम करना है I
  • यदि किसी आवेदक के पास रोजगार हेतु भूमि नहीं है तो सरकार के द्वारा किराए पर जमीन कम भाव में उपलब्ध करवाई जाएगी I
  • युवाओं को स्वरोजगार स्कीम में ज्यादा भाग लेने के लिए इस स्टाम्प ड्यूटी में भी कमी की जाएगी I
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए कोई भी हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी जिसकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच हो वह रोजगार योजना में आवेदन कर सकेगा ।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के पात्रता एवं मानदंड

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो सबसे पहले आपको इस योजना से जुड़े पात्रता मानदंड को अच्छी तरीके से जान लेना जरूरी होगा I

क्योंकि अगर आप इस नियम के विरुद्ध पाए जाते हो तो आपको इस योजना में मिलने वाले लाभ नहीं दिए जाएंगे इसलिए आप इस योजना से जुड़े सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें जो कि नीचे आपको विस्तार पूर्वक बताएं गए हैं ।

  • इस योजना का लाभ केवल हिमाचल प्रदेश के युवाओं को भी दिया जाएगा I
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के युवाओं की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना आवश्यक होगी I
  • यदि आपने किसी अन्य बैंक से व्यापार के लिए लोन लिया है तो आपको इस योजना में आवेदन करने की पात्रता नहीं दी जाएगी I
  • इस योजना में प्रत्येक वर्ग जैसे महिला पुरुष के लिए अलग-अलग सब्सिडी निर्धारित की जाएगी I
  • इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी I
  • आवेदन करने के बाद आपके इस फॉर्म का सत्यापन संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा करके ही आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा I

किसान रथ मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे ?

आवश्यक दस्तावेज (Important Document)

अगर आप इस योजना में अपना आवेदन करना चाहते हो तो सबसे पहले आपके पास इन दस्तावेजों का होना जरूरी है I अगर आपके पास इन दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज नहीं है, तो सबसे पहले इन डॉक्यूमेंट को बनवा लें इसके बाद ही इस योजना में आवेदन करें I

इस डॉक्यूमेंट को जानने के लिए नीचे पॉइंट्स के माध्यम से आपको बताया गया है कि कौन से दस्तावेज सरकार के द्वारा मांगे जाएंगे-

इसके लिए आपके पास

  1. स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  2. आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  6. बैंक पासबुक
  7. मोबाइल नंबर आदि होना जरूरी होगा I

स्वावलंबन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर आपने अभी तक मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में अपना आवेदन दर्ज नहीं कराया है तो आज ही अपना आवेदन दर्ज कराए लेकिन आप नहीं जानते हो, तो चिंता मत कीजिए I

नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप process में ऑनलाइन एप्लीकेशन करने की प्रक्रिया को बताएं बताया है, जो कि इस प्रकार से है ।

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना होगा I
  • अब आपके सामने होमपेज दिखाई दे रहा होगा I
  • इस होम पेज पर Apply Online for Mukhyamantri Swavalamban Yojana के लिंक पर क्लिक करना होगा I
  • जिससे कि आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी सामने ओपन हो गया होगा I
  • इस पेज में आपको आपकी आवश्यक जानकारी जैसे ईमेल आईडी मोबाइल नंबर पर्सनल डिटेल जैसे नाम बता आदि को भरकर इसमें रजिस्टर की लिंक को क्लिक कर दे I
  • अब आगे की प्रक्रिया में सभी आवश्यक पूछे गए दस्तावेजों को इसमें अपलोड कर दें I
  • और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें इस प्रकार आप इस योजना में आसानी से आवेदन कर सकोगे ।

Applicant Login करने की प्रोसेस

अपने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, तो आपको आप इस पोर्टल में लॉगिन कर सकोगे, जिसकी प्रोसेस इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना होगा I
  • आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा I
  • जहां आपको Applicant Login के बटन पर क्लिक करना होगा I
  • जिससे कि आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पासवर्ड और कैप्चा को दर्ज करना होगा I
  • अंतिम प्रक्रिया में लॉगइन बटन का चयन करके आप आसानी से इसमें लॉगिन हो सकोगे I

Bank Login करने की प्रोसेस

अगर आप पोर्टल के माध्यम से अपने बैंक लोगिन करने की प्रक्रिया जानना चाहते हो तो नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिए जो कि इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा I
  • जिससे कि आपके सामने होम पेज आपके सामने खुल जाएगा I
  • इस होम पेज पर आपको बैंक लोगिन के बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक लॉगइन फॉर्म दिखाई दे रहा होगा, जिसमें आपको आपका यूजरनेम पासवर्ड कैप्चा दर्ज करना होगा I
  • अब आप साइन इन बटन पर क्लिक करके अपनी बैंक लॉगइन कर पाओगे I

Officer Login करने की प्रोसेस

इस पोर्टल पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को लोगिन करने की भी सुविधा दी गई है, इन विभाग के अधिकारी ही स्कूल लॉगिन कर सकेंगे अगर आप संबंधित विभाग एक कर्मचारी हो तो आपको लॉग इन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करना होगा I

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा I
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा I
  • इस होम पेज पर ऑफिशल लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा I
  • जिसमें आपको आपका यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा I
  • अब अंतिम प्रक्रिया में साइन इन बटन पर क्लिक करके आप इस में आसानी से लॉगिन हो पाओगे ।

Helpline Number

अगर आपको मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या हे, तो आप सरकार को इससे समस्या के निवारण के लिए सहायता और अपनी राय को दे सकते हो I

अपनी समस्या को देने के लिए आप टोल फ्री नंबर या ईमेल आईडी की सहायता से दे पाओगे जो कि इस प्रकार से है।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से जुड़े सवाल जवाब

स्वावलंबन योजना कब शुरू हुई ?

इस योजना की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 9 फरवरी 2021 को की गई I

हिमाचल प्रदेश में कितने जिलों में स्वावलंबन योजना चल रही है?

योजना हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में शुरू की जा चुकी है मुख्य रूप से यह योजना हमीरपुर, मंडी जिले, और कांगड़ा जिले, मे इस योजना के माध्यम से कई परियोजना की शुरुआत की गई है ।

स्वालंबन योजना के अंतर्गत महिलाओं को कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

इस योजना के अंतर्गत विधवा महिलाओं को 35% और महिलाओं को 30% तक की सब्सिडी दी जाएगी I

इस योजना में ब्याज दर में कितनी छूट दी जाएगी ?

यदि आप 4 लाख के लिए ऋण को 3 वर्ष के भीतर भरते हो तो आपको ब्याज दर में 5% की छूट दी जाएगी I

इस योजना का बजट प्रदेश सरकार के द्वारा कितना निर्धारित किया है ?

हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने 80 करोड़ का बजट आवंटित करने की घोषणा की है I

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में आवेदक की उम्र कितनी होना चाहिए ?

इस योजना का लाभ राज्य के 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं ले पाएंगे I

इस योजना में प्रोजेक्ट कितने लाख तक का होगा ?

इस योजना में प्रोजेक्ट की कितने लाख का प्रोजेक्ट करवाया जाएगा I

आशा है कि आप इस आर्टिकल के माध्यम से “मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना” से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जिससे इस योजना के लाभ उद्देश्य लाभार्थी को मिलने वाली सब्सिडी प्रोजेक्ट की कुल लागत आदि प्रकार की सभी आवश्यक जानकारी आपको इस में मिल गई होगी I

अगर आप इस प्रकार अन्य और हिमाचल प्रदेश सरकार की योजना के बारे में जानकारी पाना चाहते हो तो इस विषय को फोलो करें, जिससे कि आप अन्य योजनाओं से जुड़ी सभी खबरें आप तक पहुँच सके हमारा मुख्य उद्देश्य है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version