मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड क्या है? (2023)

Mukhyamantri Vatsalya Yojana: जैसे की आप सब जानते है की कोरोना महामारी के चलते देश में कितने ही परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, इसी समस्या को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया है I इस Vatsalya Yojana के माध्यम से ऐसे बच्चो को लाभ दिया जायेगा I

जिनकी माता पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हो गई है, ऐसे अनाथ बच्चो के लिए वात्सल्य योजना के माध्यम से उनके भरण पोषण के लिए प्रति माह आर्थिक सहायता राशि सीधे उनके खाते में दी जाएगी I

आज हम इस पोस्ट में आपको मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से जुडी सभी जरुरी जानकारी जैसे इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता आदि प्रकार की सभी आवश्यक जानकारी जिसे आपको जानना जरुरी है आदि जानने को मिलेगी I

कृपया पोस्ट के अंत तक पड़े जिससे जी आप इस योजना के बारे सभी डिटेल आप जान पाओ I

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना क्या है ?

यह योजना उत्तराखंड राज्य के उन अनाथ बच्चो के लिए है जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते उन्होंने अपने माता पिता को खोया है I ऐसे यतीम बच्चो की राज्य सरकार के द्वारा प्रति माह ३ हजार रुपये की आर्थिक राशि सीधे ही उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी I

 Mukhyamantri Vatsalya Yojana | मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना

जिससे की ऐसे निर्धन बच्चो का लालन पोषण किया जा सके I इस योजना के माध्यम से ऐसे यतीम बच्चे जिनके सर से माँ बाप का साया उठ चूका हो उनके लिए एक अति कल्याण करना योजना है I

Besic Detail Of Mukhyamantri Vatsalya Yojana

नाम मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थी निर्धन बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना के समय हो गई हो I
लाँच डेट 2021
उद्देश्य भरण पोषण के लिए आर्थिक राशि प्रदान करवाना
राशि ३ हजार रुपये प्रतिमाह
शुरू सीएम पुष्कर सिंह धामी

वात्सल्य योजना के उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते जानते है की देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश में कई सारे परिवार के बच्चे अनाथ हुए है I जिससे की इन मासूमो के लिए एक अति गंभीर समस्या है, इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की शुरुआत की है I

जिससे की उनके जीवन का लालन पोषण किया जा सके I इसी उद्देश्य की पूर्ती की लिए इस स्कीम का शुभारंभ किया गया I

इस योजना के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार से है-

  • कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चो का लालन-पोषण किया जा सके I
  • उनके शिक्षा का व्यवस्था की जा सके I
  • ऐसे निर्धन परिवार के बच्चों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके I
  • लाभार्थी को मिलने वाली राशि सीधे उनके बैंक खाते में पहुचाई जा सके I

Video Source- YouTube | By Super Ideas

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभ

जैसे की सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली योजना के कई लाभ और उद्देश्य होते है, वैसे ही इस मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभ है I

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चो के बैंक खाते ने 3 हजार रुपये की राशि दी जाएगी I जिससे उनके भरण पोषण हो सके और उनके जीवन आत्मनिर्भर बन पाए I

  • लाभार्थी के बैंक खाते में 3 हजार रूपए की धनराशी दी जाएगी I
  • ऐसे बच्चो की भरण पोषण की जिम्मेदारी सरकार लेगी I
  • उनके शिक्षा की उत्तम व्यवस्था की जाएगी I

वात्सल्य योजना का शुभारंभ

Mukhyamantri Vatsalya Yojana को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दारा 2 अगस्त 2022 को इसकी शुरुआत की गई है I इसके माध्यम से लाभ पाने वाले लाभार्थी को प्रतिमाह की दर से 3 हजार रुपये की आर्थिक राशी की सहायता प्रदाण की जाएगी I

इस योजना का शुभारंभ करते समय राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया है की इसके अनतेरगत निर्धन संतानों का ध्यान माँ की तरह रखा जायेंगे I

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की पात्रता

इस योजना के माध्यम से से ऐसे परिवार के निर्धन बच्चो की की दी जाएगी, जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हो गई हो, इसके लिए लाभार्थी को इन नियमो के अंतर्गत योग्य होना चाहिए I

  • लाभार्थी पाने वाले संतान का उत्तराखंड का होना जरुरी है I
  • इस योजना का लाभ ऐसे लाभार्थी को ही दिया जायेगा जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हुई हो I
  • लाभार्थी पाने वाला परिवार सरकारी सेवा से सम्बन्ध नहीं रखता हो I
  • गरीब और कमजोर लोग के परिवार ही इसके पात्रधारी होंगे I

वात्सल्य योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ पाने वाले के पास इन मुख्य दस्तावेजो का होना आवश्यक है I

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पात्र
  • मृत्यु प्रमाण पात्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • फोटोग्राफ

वात्सल्य योजना की मुख्य विशेषताये

  • इस योजना को उत्त्रखन के मुख्यमंत्री के द्वारा इसकी शुरुआत की गई है I
  • इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चो के माता पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक राशि दी जाएगी I
  • प्रति संतानों को 3000\- रुपये की आर्थिक राशि दी जाएगी I
  • लाभार्थी के खाते में धनराशी प्रति माह सीधे उनके बैंक में भेज दी जाएगी I
  • सरकार के द्वारा उनके लालन पालन का पूरा खर्च उठाया जायेगा I
  • इस योजना में संतानों का २१ वर्ष तक की आयु तक 300० हजार रुपये की सहायता मिलेगी I
  • शिक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए इन्हें ५% का आरक्षण अतिरिक्त दिया जायेगा I

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना में आवेदन कैसे करे ?

अगर आप भी इस योजना की पात्रता रखते है और उत्तराखंड के निवासी है तो आपको इस योजना में अपना पंजीयन करवाना चाहिए I जिसके लिए आपको निचे दिए गए process को फॉलो करना होगा I

official website
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Recent Update की लिंक का चयन करना होगा I
Recent Update
एप्लीकेशन फॉर्म
  • इस पंजीयन फॉर में आपके द्वारा सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा जैसे- नाम, जाति, धर्म, पता, मोबाइल नंबर आदि प्रकार के आवश्यक जानकारी के इस पेज में भरे I
  • जानकारी क भरने के बाद सभी दस्तावेजो को इसके साथ सलग्न कर ले I
  • और इस फॉर्म को आपके द्वारा आपके नजदीकी सम्बंधित कार्यलय में जमा कर दे I
  • इस तरह आप इस योजना का फायदा ले पाओगे I

FaQ: मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना

Q 1 मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना किस राज्य की योजना है ?

इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तराखंड के लिए है I

Q 2 इस योजना में कितनी राशि मिलती है ?

इसके ३००० रुपये की आर्थिक राशि दी जाती है I

Q 3 क्या इस वात्सल्य योजना में आरक्षण भी मिलता है ?

हां इस योजना में ५ प्रतिशत का सरकारी नौकरी पर आरक्षण है I

Q 4 इस योजना का फायदा दुसरे राज्य के नागरिको के लिए है क्या ?

जी नहीं इसका फायदा केवल उत्तराखंड के लिए है I

मुझे आशा है लो अब आप इस मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के बारे में सभी जरुरी जानकारी जिसे आपको जानना जरुरी यह सब जान गए होंगे I अगर आप भी Mukhyamantri Vatsalya Yojana का फायदा उठाना चाहते है तो आज ही इसमें अप पंजीयन दर्ज करवाए I

Read More–

Previous articleBihar Kisan Registration Online Form 2023 बिहार किसान रजिस्ट्रेशन
Next articleसंत रविदास स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Sant Ravidas Swarojgar MP in Hindi
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here