Home State Government Scheme Rajasthan Govt Scheme

नवजीवन योजना राजस्थान के बारे में जानकारी 2023 | Navjeevan Yojana Kya Kai

नवजीवन योजना राजस्थान: जैसे कि आप जानते हो कि नशा हमारे मानव समाज के लिए एक काफी दुखदाई अभिशाप है I इस समस्या को देखते हुए नशे की लत छुड़वाने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा नवजीवन योजना को शुरू किया जा रहा है I

इस योजना के माध्यम से नशे की लत में डूबे और हथकढ़ शराब बनाने वाले व्यक्ति और उनके परिवारों को पुनः पुनर्वास की सुविधा प्रदान करवाई जाएगी I जिससे कि वह परिवार इस अपराध से दूर होकर अपना जीवन यापन खुशी से व्यतीत कर सकें I

आज की इस पोस्ट में हम आपको शराबबंदी आंदोलन चलाने वाले पूर्व विधायक गुरु शरण छाबड़ा की याद में राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया जन जागरूकता अभियान जिसका नाम Navjeevan yojana Rajasthan रखा गया है I

इससे जुड़ी आपको समस्त जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिलेगी । आपको स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान से जुड़े सभी आवश्यक जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

नवजीवन योजना राजस्थान क्या है ? (Navjeevan Yojana Rajasthan Kya Kai ?)

राजस्थान राज्य में ऐसे कई परिवार है जो जिनके व्यक्ति नशे की लत में डूबे हुए हैं, और हथकढ़ शराब बनाने में जुटे हुए हैं I जिससे कि वह अपने परिवार और समाज के लिए काफी घातक कार्य कर रहे हैं I

इस समस्या को देखते हुए वर्ष 2009 में राजस्थान सरकार के द्वारा नशे की लत छुड़ाने वाले इन परिवारों के लिए एक अभियान शुरू किया था I जिसका नाम मुख्यमंत्री नवजीवन योजना दिया गया था I

इस योजना के अंतर्गत नशे की लत छुड़वाने के लिए शराब बंद और शराबबंदी आंदोलन स्वर्गीय विधायक गुरुशरण छाबड़ा की याद में सरकार ने इसे चलाने का फैसला किया है I

नवजीवन योजना राजस्थान

जिसके तहत इन परिवारों को शराब से दूर रखने के लिए पुनर्वास की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाएगी I

और उनकी बुनियादी और परिवार के शिक्षा के लिए समस्त इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की सुविधा राजस्थान सरकार उपलब्ध करवाइए I जिससे कि यह परिवार शराब से दूर हो कर अपना जीवन खुशाल व्यतीत कर पाए I

नवजीवन योजना का शुभारंभ

वैसे तो इस योजना हो वर्ष 2009 में ही शुरू कर दिया गया था लेकिन अभी हाल ही में राजस्थान विधानसभा में पेश किया गया वित्तीय बजट 2022 के अंतर्गत हथकढ़ शराब और शराबियों से जुड़ी नवजीवन योजना को मंजूरी देते हुए उसके लिए 27.74 करोड रुपए का अतिरिक्त बजट इस योजना को दिया गया है I

इस योजना में विभिन्न गतिविधियों के लिए 22.60 करोड़ रुपए, लक्षित समूह के 5000 व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण फूल जिस पर कुल 11.2 करोड रुपए खर्च होंगे I

और उनकी आधारभूत संरचना के लिए 10 करोड़ रुपए का खर्च करने का बजट का प्रावधान किया गया है I

और उसके साथ संबंधित परिवार के 2 हजार साइकिल के वितरण के लिए ₹70 लाख परिवार के सर्वे के लिए ₹60 लाख और 500 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए ₹10 लाख तक का खर्च किया जाएगा I

इसके साथ ही ग्रसित परिवारों प्राथमिकता के आधार पर शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कई प्रकार के लाभ दिया जाएगा I

इन्हें भी पड़े –

नवजीवन योजना की जानकारी (Yojana Highlights)

योजना का नाम नवजीवन योजना
योजना का उद्देश्य नशे की लत छुड़वाना ग्रसित परिवारों को लाभ पुनर्वास की सुविधा प्रदान और बुनियादी सुविधा देना I
योजना का शुभारंभ वर्ष 2009
योजना का कुल बजट27.74 करोड रुपए
किस राज्य की योजना राजस्थान सरकार के द्वारा
किसके नाम पर गुरुशरण छाबड़ा जनजागरूकता अभियान
अभियान का नाम गुरुशरण छाबड़ा जनजागरूकता अभियान

नवजीवन योजना के फायदे (Benifits)

राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई इस Navjeevan yojana के माध्यम से ग्रसित परिवारों को कई प्रकार के फायदे दिए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी आपको नीचे पॉइंट्स के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताई गई है जो कि इस प्रकार से है-

नवजीवन योजना के लाभ

  • ✔️ राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई नवजीवन योजना के माध्यम से प्रदेश में शराबबंदी के लिए एक बेहतर कदम साबित होगी I
  • ✔️ नशे की लत से ग्रसित और हथकढ़ शराब बनाने में लिप्त व्यक्तियों को और उनके परिवारों को इससे छुटकारा दिलवाया जाएगा I
  • ✔️ ग्रसित परिवारों को इससे दूर करने के लिए पुनर्वास की सुविधा सरकार के द्वारा प्राप्त करवाई जाएगी I
  • ✔️ सरकार ने शराबबंदी आंदोलन के लिए 25.74 करोड़ का अतिरिक्त बजट की मंजूरी दी गई है I
  • ✔️ नशे की लत से ग्रसित परिवारों और उनके व्यक्तियों के लिए उनकी बुनियादी सुविधाओं जैसे कौशल विभाग प्रशिक्षण बच्चों की स्कूली शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए सरकार ने सर्वप्रथम प्राथमिकता देगी I
  • ✔️ इस योजना के ग्रसित परिवारों का जीवन खुशहाल और सम्मान जनक बन पाएगा I

नवजीवन योजना के उद्देश्य (Objective)

जैसे कि आप जानते हो कि नशा मानव समाज के लिए कितना घातक है I जिससे कि ना कि उस व्यक्ति को नुकसान होता है, बल्कि उसके परिवार सहित पूरा समाज को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है I

इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने शराब की लत में डूबे व्यक्ति और हथकढ़ शराब बनाने वाले परिवारों को इस से मुक्ति दिलाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है I

जिससे कि इन परिवारों को इससे दूर कर पुनर्वास की सुविधा सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी I

और इनके परिवार को समस्त बुनियादी सुविधाओं की प्राथमिकता दी जाएगी I जिससे की इन परिवार को शराब से दूर रहकर अपना जीवन यापन एक सही ढंग से व्यतीत कर सकें I

इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वर्गीय विधायक गुरुचरण छाबड़ा जी के याद में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने का फैसला राजस्थान सरकार ने किया I

नवजीवन योजना

Navjeevan Yojana की मुख्य विशेषताये (Main key Features)

Navjeevan yojana की वैसे तो कई विशेषताये है, लेकिन कुछ खास खास बातें जिसे आप को जानना जरूरी है नीचे आपको बताई गई है जो कि इस प्रकार से है ।

  1. यही योजना शराबबंदी आंदोलन के लिए एक कल्याणकारी अभियान है I
  2. नवजीवन योजना से शराब में लिप्त परिवारों के लिए एक वरदान योजना साबित होगी I
  3. शराबबंदी आंदोलन के अंतर्गत शुरू की गई इस नवजीवन योजना का लाभ समस्त शराब के नशे में ग्रस्त व्यक्ति और हथकढ़ शराब बनाने वाले परिवारों को इससे छुटकारा मिलने मिलने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी I
  4. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अभी हाल ही में राजस्थान सरकार के द्वारा पेश किया गया बजट में इस योजना के लिए अतिरिक्त बजट राजस्थान सरकार के द्वारा 25.74 करोड़ रुपये जोड़ने की मंजूरी दे दी गई है I

योजना की पात्रता एवं मानदंड (Criteria & Eligibility)

सरकार की इस नवजीवन योजना का लाभ पाने वाले परिवारों को इन पात्रता और मानदंड के अनुसार होना आवश्यक है जो कि इस प्रकार से है-

  • ✔️ इस योजना का लाभ पाने के लिए ग्रसित परिवारों का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है I
  • ✔️ इस योजना में उन परिवारों को लाभ दिया जाएगा, जो कि शराब से ग्रसित और हाथ पर शराब का व्यवसाय करते हैं I
  • ✔️ इस योजना में इसके अतिरिक्त किसी अन्य परिवारों को नहीं जोड़ा जाएगा I
  • ✔️ अगर नवजीवन योजना में पहले से ही परिवार इसका लाभ ले रहा है तो इसे इसमें इसमें पुनः नहीं जोड़ा जाएगा I
  • ✔️ इस योजना में लाभार्थियों का चयन परिवार के मुखिया को मध्यनजर रखते हुए ही इसका लाभ देने की पात्रता दी जाएगी I

Navjeevan Yojana का कुल बजट

नवजीवन योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा कुल 25.74 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बजट की मंजूरी दे दी गई है इसके अतिरिक्त इस योजना में इस अभियान के संचालन के लिए निम्न प्रकार से खर्च आएगा जो कि इस प्रकार से है-

  1. पुनर्वास के लिए 22.60 करोड़ रुपए खर्च I
  2. लक्षित समूह के 5000 व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण का कुल खर्च ₹11 करोड़ रुपये I
  3. इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल ₹10 करोड़ का खर्च I
  4. 2000 साईकल के लिए व्यक्ति और परिवार के लिए ₹70 लाख I
  5. विद्यार्थियों के छात्रावास के लिए सरकार के द्वारा 10 लाख रुपए खर्च I
  6. परिवारों के सर्वे के लिए 60 लाख रुपए I

नवजीवन योजना राजस्थान में आवेदन की प्रक्रिया (Registration Process)

अगर आप भी योजना की पात्रता पाना चाहते हो तो अगर आप जानना चाहती हो कि आप सरकार के द्वारा शुरू की गई इस नवजीवन योजना में अपना आवेदन कैसे दर्ज करें I

तो हम आपको बता दें कि इस योजना में लाभार्थी का चयन सरकार के द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार ही के अनुसार इसमें लाभार्थियों को चयन का लाभ की सहायता दी जाएगी I

इस योजना में लाभ पाने के लिए यदि आप योग्यता रखते हो तो सरकार के द्वारा आपको इस योजना में चयनित कर आगे की संपूर्ण प्रक्रिया सरकार के द्वारा के द्वारा मार्गदर्शन पर आपको इसका लाभ दे दिया जाएगा ।

इन्हें भी पड़े-

नवजीवन योजना राजस्थान से जुड़े सवाल-जवाब

नवजीवन योजना किससे सम्बंधित है ?

नवजीवन योजना शराब से ग्रसित परिवारों को मुक्ति दिलाने के लिए इसे शुरू किया गया है।

नवजीवन योजना राजस्थान के अंतर्गत लाभार्थी को क्या क्या लाभ दिया जायेगा ?

नवजीवन योजना के अंतर्गत लाभार्थी पानी आने वाले ग्रसित परिवारों को पुनर्वास की सुविधा के साथ-साथ उनकी बुनियादी जरूरतों के लिए भी सरकार प्राथमिकता प्रदान करेगी I

नवजीवन योजना राजस्थान का कुल बजट कितना है ?

२७.54 करोड़

इस योजना का शुरू करने वाला राज्य कौनसा है ?

इस योजना को वर्ष 2009 में शुरू करने वाला राज्य राजस्थान है I

नवजीवन योजना में क्या लाभार्थी को पुनर्वास सुविधा दी जाएगी ?

हां बिल्कुल इस योजना में चयनित लाभार्थियों को पुनर्वास की सुविधा के साथ-साथ उनके परिवारों को समस्या सुविधाओं की प्राथमिकता दी जाएगी ।

आशा है कि अब आप इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के द्वारा शुरू की गई शराब में लिप्त और हथकढ़ शराब बनाने वाले परिवारों को शराब से छुटकारा दिलाने के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजना नवजीवन योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिल गई होगी I

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आते हो तो सरकार के द्वारा आप आपको इसका लाभ दे दिया जाएगा I और आप भी इससे छुटकारा पाकर अपना जीवन खुशहाल व्यतीत कर पाओगे I

और इसी प्रकार राजस्थान राज्य से जुड़ी ऐसी और अन्य जानकारी जाने के लिए हमारे वेबसाइट Pmmodischeme.com को फॉलो करें जिससे कि आप आने वाली समस्याओं जनाब की जानकारी से अवगत होते रहो यही हमारा मुख्य उद्देश्य है ।

2 COMMENTS

    • कृपया इस पोस्ट में बताई गई जानकरी को फॉलो कीजिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version