प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कई प्रकार की योजनाओं को लागू करती रही है I आज हम इस पोस्ट के माध्यम से निक्षय पोषण योजना क्या है? से जुड़े सभी आवश्यक जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिलेगी I
आपको बता दें कि अधिकतर लोग टीबी जैसी गंभीर बीमारी के दौरान अपने खानपान का ठीक से ध्यान में रखना पाने के कारण हमें इन टीबी जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने में काफी ज्यादा समस्या होती है I
इसका मुख्य कारण पोषण युक्त खाद पदार्थों का सही से नहीं मिल पाना इसी समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी व अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों को प्रतिमाह ₹500 तक की राशि प्रदान की जाएगी बीमारी के समय अपने पौष्टिक आहार को लेते हुए बीमारियों से लड़ सके I
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण एवं शहरी
- निक्षय पोषण योजना क्या है ? (What is Nikshay Poshan Yojana?)
- प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के फायदे (Benifits)
- प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के मुख्य उद्देश्य (Objective)
- निक्षय पोषण योजना से जुडी मुख्य बाते (Main Key Features)
- निक्षय पोषण योजना की पात्रता एवं मानदंड
- टीबी के की श्रेणी के आधार पर भुगतान अनुसूची (Payment Schdule)
- आवश्यक दस्तावेज
- मरीजों के सूची निर्माण समय रेखा (Outline)
- निक्षय पोषण योजना में आवेदन कैसे करे ?
- निक्षय पोषण योजना से जुड़े सवाल जवाब
निक्षय पोषण योजना क्या है ? (What is Nikshay Poshan Yojana?)
भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत देश के लगभग कुल 13 लाख टीबी के मरीजों को इस योजना में शामिल किया गया है I इस योजना के माध्यम से टीबी के मरीजों को इलाज के साथ-साथ पौष्टिक आहार की सुविधा प्रदान करने हेतु इन्हें प्रतिमाह ₹500 की राशि प्रदान की जाएगी I

जिससे कि वह इस लंबी बीमारी से लड़ने हेतु अपने लिए पौष्टिक भोजन भोजन कर अपने शरीर को इन लोगों से लड़ने की के लायक बना सके I
जिससे कि टीबी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी I इसी कारण केंद्र सरकार ने Nikshay Poshan Yojana टीबी के मरीजों के उपचार के दौरान ऐसा प्रदान की जाने के लिए शुरू किया गया है ।
निक्षय पोषण योजना का शुभारंभ (Launch)
देश में ऐसे कई गरीब परिवार है जो टीबी(TB) बीमारी के चलते पैसे की कमी के अभाव में अपने आप पर सही पोषण नहीं ले पाते हैं I
जिसके कारण इस गंभीर बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है I इसी विकट समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने अप्रैल 2018 को स्वास्थ्य और कल्याण विभाग के द्वारा निक्षय पोषण योजना को लांच करने की घोषणा की गई है I
इस योजना में लाभार्थी पाने वाले रोगियों को प्रतिमाह केंद्र सरकार के द्वारा ₹500 तक की धनराशि प्रदान की जाएगी I
जिससे कि वह इस धनराशि की सहायता से पौष्टिक आहार ले सकें और अपने शरीर को इन रोगों से लड़ने के युक्त बना पाए इसी उद्देश्य से इस योजना का शुभारंभ किया गया है ।
इन्हें भी पड़े-
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना लिस्ट
- Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi
- अटल वयो अभ्युदय योजना से लाभ किसे मिलेगा?
- पीएम गति शक्ति योजना के लाभ
Highlights of Nikshay Poshan Yojana
योजना का नाम | निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana) |
किसके द्वारा लांच की गई | केंद्र सरकार |
योजना की घोषणा | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के द्वारा |
योजना का शुभारंभ | अप्रैल 2018 को |
योजना का संबंधित | स्वास्थ्य कल्याण विभाग |
मुख्य उद्देश्य | रोगियो को पोषण की सुविधा प्रदान करवाना I |
टोल फ्री नंबर | 1800-11-6666 |
लाभार्थी | TB से ग्रसित रोगी |
कुल लाभार्थी | 13 लाख |
योजना का पोर्टल | https://nikshay.in/ |
लाभार्थी उद्देश्य टीबी के उपचार हेतु रितिक रोशन प्रदान करवाना पूरा
प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के फायदे (Benifits)
टीबी से ग्रसित लोगों के इलाज के दौरान सही पोषण और इलाज नहीं मिल पाने के कारण कई बार मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है I इसी समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना को शुरू किया गया है I
इस स्कीम माध्यम से लाभार्थी मरीजों को इन सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा जो कि इस प्रकार से है-
- ✔️ योजना में लाभार्थी पाने वाली टीबी के मरीजों को प्रतिमा ₹500 तक की वित्तीय राशि केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी ।
- ✔️ इस राशि की जरिए ग्रसित मरीजों को अच्छे से पोषण की सुविधा मिल पाएगी I
- ✔️ जिससे कि वह रोगों से लड़ने के योग्य बन पाएंगे I
- ✔️ देश के कुल 13 लाख टीबी के मरीजों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा I
- ✔️ निक्षय पोषण योजना के माध्यम से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में कमी आएगी और टीबी से होने वाली मृत्यु में कमी आ सकेगी ।
- ✔️ Nikshay पोषण योजना के अंतर्गत समुदाय में छिपे टीबी मरीजों की खोज के लिए सरकार विशेष अभियान चलाएगी I इसके अंतर्गत इन मरीजों का पता लगाने वालों को पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा I
प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के मुख्य उद्देश्य (Objective)
भारत देश में ऐसे कई परिवार है जो वित्तीय समस्या के कारण किसी भी गंभीर बीमारियों के इलाज करवाने में असमर्थ रहते हैं I
इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने टीबी के मरीजों के लिए उपयुक्त पोषण की व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है I
जिसके अंतर्गत टीबी इलाज करा रहे ग्रसित मरीजों को प्रतिमाह ₹500 की राशि प्रदान करके उनके स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सके I
जिससे कि वह टीबी के उपचार में सफल हो कर अपने जीवन को व्यवस्थित करने के लिए केंद्र सरकार ने पोषण योजना को शुरू किया है I
निक्षय पोषण योजना से जुडी मुख्य बाते (Main Key Features)
प्रधानमंत्री के द्वारा लागू की गई इस निक्षय पोषण योजना की कई सारी विशेषताएं हैं लेकिन कुछ खास विशेषताएं इस प्रकार हैं-
- निक्षय पोषण योजना के माध्यम से टीबी के मरीजों के लिए एक उपयुक्त मंच उचित किया जा सकेगा I
- जिससे कि टीबी के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा I
- निक्षय पोर्टल के माध्यम से टीबी के मरीजों का रिकार्ड डिजिटल रूप में रखकर संबंधित विभाग के द्वारा इसकी निगरानी की जा सकेगी I
- लाभार्थी पाने वाले ग्रसित मरीजों को वित्तीय सहायता के रूप में ₹500 प्रति माह का लाभ दिया जाएगा I
- जिससे कि वह अपने पोषण उत्तम व्यवस्था कर पाएंगे I
- निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत देश के लगभग कुल 13 लाख टीबी मरीजों को इस योजना के दायरे में रखा गया है I और यह आंकड़ा आगे जाकर इसमें वृद्धि होगी I
- इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा वितरण की जाने वाली राशि को सीधे ही मरीजों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी I
- इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
- इस योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विशेष मेडिकल योजना के तहत लागू किया गया है I
निक्षय पोषण योजना की पात्रता एवं मानदंड
इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्रसित मरीजों को नीचे बता बताए गए नियमों के अंतर्गत पाए जाने पर ही इसका लाभ दिया जाएगा जो कि इस प्रकार से है ।
- ✔️ इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ टीबी के मरीजों को भी दिया जाएगा I
- ✔️ निक्षय पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीयन करवाने के बाद ही योजना की पात्रता होगी I
- ✔️ जो लोग पहले से इस योजना में लाभ ले रहे हैं, उन्हें भी इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा I
टीबी के की श्रेणी के आधार पर भुगतान अनुसूची (Payment Schdule)
इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने वाले ग्रसित मरीजों को इन चार चरणों के अंतर्गत ही लाभ दिया जाएगा जो के नीचे टेबल के माध्यम से आपको निश्चित रूप से बताया गया है
मरीजों की केटेगरी | First Benifits | Secound Benifits | Third Benifits | Fourth Benifits |
नये मरीज (New Petions) | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिए | फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिए | NA |
औपचारिक रूप से रोगियों का ईलाज | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिए | ईलाज के बाद 5 महीने के लिए | फॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए |
टीबी से पीढित व्यक्ति | नामांकन के साथ | फॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिए | क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिए | फॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए |
इन्हें भी पड़े-
- प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है?
- किसान रथ मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे ?
- प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की जानकारी
- (PMJAY) आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने से पहले आपके पास इन दस्तावेजों का होना जरूरी है, जो कि इस प्रकार से है-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक की प्रतिलिपि
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- और डॉक्टर के द्वारा जारी किया गया टीबी का प्रमाणित सर्टिफिकेट I
मरीजों के सूची निर्माण समय रेखा (Outline)
निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी के प्रेषण का निक्षय में एंट्री तथा फॉलोअप डिटेल | Same Day |
लाभार्थी सूची को तैयार करने का दिन | महीने की 1 तारीख को |
लाभार्थी सूची की जांच करने का दिन | महीने की 3 तारीख को |
लाभार्थी सूची को प्रसारित होने का दिन | महीने की 5 तारीख को |
भुगतान करने का दिन | महीने की 7 तारीख को |
निक्षय पोषण योजना में आवेदन कैसे करे ?
अगर आप आपके परिचित या कोई और निक्षय योजना में आवेदन करना चाहते हो तो, आपको इस योजना में अपना नामांकन करने के लिए निम्न में से दो प्रक्रिया में से किसी एक का पालन करके इसमें अपना आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हो I
आपको नीचे योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दो प्रक्रिया में से किसी एक का चयन करना होगा जो कि इस प्रकार है-
- ✔️ ऑनलाइन प्रोसेस से
- ✔️ हेल्थ केयर सेंटर से
ऑनलाइन प्रोसेस से
योजना में आवेदन करने के लिए आपको बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है जो कि इस प्रकार से है-
- सबसे पहले आप मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट या पोर्टल पर आना होगा I

- अब आप इस पोर्टल के होम पेज पर आ जाओगे I
- अब होम पेज पर आपको नीचे “New Health Facility Registration” की लिंक दिखाई दे रही होगी जिसे आपको चयन करना होगा I
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपसे पूछे आवश्यक जानकारी को इसमें भरना होगा I

- और अंत में कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा I
- अब आपके सामने स्क्रीन पर एक यूनिक आईडी और कोड दिखाई दे रहा होगा जिसे कि आप सेव करके रख लीजिए I
- इसे आप पोर्टल में कभी भी यूजरनेम और पासवर्ड डालकर इसमें लोगिन कर सकते हो I
- इस तरह आप नेशनल हेल्थ हेल्थ केयर के निक्षय पोषण योजना में बड़ी ही आसानी से अपना आवेदन दर्ज करा कर इससे लाभ की पात्रता पा सकते हो I
हेल्थ केयर सेंटर से
यदि आप निश्चय योजना में आवेदन ऑनलाइन करने में सक्षम नहीं है तो कोई बात नहीं आप ऑफलाइन के माध्यम से इसमें अपने आवेदन दर्ज करा सकते हो I
- इसके लिए आपको आपके नजदीकी हेल्थ केयर सेंटर में जाना होगा ।
- इस सेंटर में संबंधित डॉक्टर से आपको इस योजना में आवेदन के लिए कहना होगा I
- जिससे कि उनके द्वारा आपके द्वारा बताए गए समस्त दस्तावेजों का सत्यापन करके आपका इस योजना में आवेदन कर दिया जाएगा I
- इस प्रकार आप हेल्थ केयर पोर्टल के माध्यम से हुई इसमें अपना आवेदन दर्ज करा सकोगे I
PM स्वनिधि योजना PM Savnidhi Yojana
निक्षय पोर्टल पर लॉगइन प्रोसेस
- इस पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले निक्षय पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I
- अब आपको होम पेज पर दिखाई दे रहा होगा I
- होम पेज पर लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I

- इसके बाद आप लोगिन खोलकर इसमें आपका यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा I
- अंतिम प्रक्रिया में लॉगइन बटन पर क्लिक करके आप लोग इन कर सकोगे I
जिससे आपके द्वारा लोगिन करने के बाद आप इस योजना से जुड़ी समस्त जानकारी का डाटा दिखाई दे रहा होगा I
HelpLine Number (Contact Us)
अगर आपको इस योजना से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान चाहते हो या आप सरकार को टीबी के मरीजों के बारे में जानकारी देना चाहते हो, तो सरकार के द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर नेशनल हेल्पडेस्क नंबर पर 1800-11-6666 पर कॉल कर इस योजना से जुड़ी जानकारी और समस्या का हल प्राप्त कर सकोगे I
National Help Desk - 1800-11-6666
निक्षय पोषण योजना से जुड़े सवाल जवाब
प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना में किन बीमारियों का उपचार किया जायेगा ?
केंद्र सरकार की इस निक्षय पोषण योजना में टीबी से ग्रसित मरीजों को इस योजना के अंतर्गत उपचार दिया जाएगा I
निक्षय पोषण योजना में मरीजो को कितनी सहायता राशी दी जाएगी ?
इस योजना में लाभार्थी पाने वाले ग्रसित मरीजों को प्रति माह ₹500 तक की राशि दी जाएगी I
निक्षय पोषण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
स योजना की ऑफिशल वेबसाइट यह है- https://nikshay.in/
इस योजाना की शुरुआत कब हुई ?
इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2018 में हुई है I
निक्षय पोषण योजना को कौनसे मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?
इस योजना को भारत सरकार के स्वास्थ्य कल्याण विभाग के द्वारा शुरू किया गया है I
NI-KSHAY योजना का अर्थ क्या है ?
निश्चय योजना का अर्थ है NI का अर्थ END (मुक्ति) और KSHAY का अर्थ (TB) टीबी अर्थात इस योजना में नीचे का पूर्ण अर्थ टीबी का अंत है I
निक्षय पोषण योजना के लिए टोल फ्री नंबर क्या है ?
1800-11-6666
आशा है की अब आप केंद्र सरकार के द्वारा टीबी के मरीजों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजना जिसका नाम निक्षय पोषण से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे इस योजना के लाभ, उसमें पंजीयन कैसे दर्ज करें, उस को मिलने वाले लाभ, आदि I से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मील गई होगी I
अगर आपके पास कोई भी टीबी जुड़ा मरीज है तो आज ही उसके लिए इस योजना का लाभ मुहैया करवाए जायेगा ।
केंद्र सरकार से जुड़ी ऐसी और भी अन्य योजनाओं की जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें जिसका उद्देश्य आपको देश की आने वाली समस्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करवाना है I
MERI nikchay I’d kho gyi hai dusri Baar dila do mobile no 8057365413
इसके लिए आप आपके सरकारी कार्यलय में जाइये.