Home Other

परीक्षा संगम पोर्टल: जानिए किन परीक्षा के बारे में मिलेगी जानकारी? (Pariksha Sangam)

परीक्षा संगम पोर्टल (Pariksha Sangam): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी (सीबीएसई) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया पोर्टल लांच किया है, जिसका नाम परीक्षा संगम पोर्टल रखा गया है, इस पोर्टल पर आपको सीबीएसई पैटर्न से संबंधित सभी छात्रों के लिए सभी परीक्षा गतिविधियों के लिए समस्त जानकारी आपको इस पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगी।

आपको इस परीक्षा संगम पोर्टल के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े जिससे कि आप इस पोस्ट को के अंत तक आप परीक्षा संगम पोर्टल क्या है? और इस पोर्टल का उपयोग कैसे करें, आदि प्रकार की समस्त जानकारी आप तक पहुंच जाएगी कृपया इस आर्टिकल को आगे बढ़ना जारी रखें ।

परीक्षा संगम पोर्टल

परीक्षा संगम पोर्टल क्या है? (Pariksha Sangam kya hai)

अगर आपको नहीं पता है, कि परीक्षा संगम पोर्टल क्या है तो वह आपको बता दें कि यह सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा संबंधी सभी जानकारी को इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से Pariksha Sangam पोर्टल को लांच किया है।

यह एक व्यापक वन स्टॉप पोर्टल है । इस पोर्टल पर आने वाली समस्त परीक्षाओं की गतिविधि जैसे परीक्षा के टाइम टेबल परीक्षा के परिणाम समस्त प्रकार की जानकारी आपको इस पोर्टल के माध्यम से मिलती रहेगी।

बस आपको इसे अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन दर्ज कराना है। इस पोर्टल के बारे में और भी जानकारी पाने के लिए कृपया इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें-

परीक्षा संगम पोर्टल कब लांच हुआ?

परीक्षा सम्मान समूह संगम पोर्टल को सीबीएसई जातरी के सभी स्टेशनों को परीक्षा संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त करवाने के लिए इस पोर्टल को 2 जुलाई 2020 को ऑफिस अली रुप से लांच किया गया है। आप इंटरनेट पर परीक्षा संबंध संगम पोर्टल पर उपलब्ध समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

परीक्षा संगम पोर्टल की ख़ास बाते

पोर्टल का नामपरीक्षा संगम
लॉन्च डेट 2 जुलाई 2022
किसके द्वारा CBSE बोर्ड के द्वारा
उद्देश्य परीक्षाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना
लाभार्थी सभी सीबीएसई स्कूल के छात्र
ऑफिसियल वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in

परीक्षा संगम पोर्टल के सेक्शन

आप आपको इस परीक्षा संगम पोर्टल पर मुख्य साथ तीन प्रकार के सेक्शन देखने को मिलेंगे जिसमें आपको स्कूल (गंगा), रीजनल ऑफिस के लिए (यमुना) और हेड ऑफिस के लिए (सरस्वती) नाम के पोर्टल दिखाई दे रहे होंगे।

जिसमें आपको स्कूल नाम के सेक्शन गंगा में समस्त प्रकार की जानकारी मिलेगी जिसमें आपको एग्जाम रेफरेंस मैटेरियल प्री एग्जाम एक्टिविटीज एग्जाम एक्टिविटी स्कूल डिजिलॉकर एंड पोस्ट एग्जाम एक्टिविटी और कम्युनिटी कम्युनिकेशन एंड एंट्री गेट पेमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा।

वही आपको रीजनल ऑफिस यानी गंगा सेक्शन बार आपको आपके क्षेत्र से संबंधित ऑफिस के बारे में सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

वही आपको हेड ऑफिस यानी सरस्वती में मुख्यालय से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी भी इस पोर्टल पर आपको उपलब्ध हो सकेगी।

  • स्कूल (Ganga)
  • रीजनल ऑफिस (Yamuna)
  • और हेड ऑफिस (Saraswati)

परीक्षा संगम पोर्टल के फायदे (Benifits)

सभी सीबीएसई छात्रों को इस परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से कई प्रकार के फायदे मिलेंगे इसकी जानकारी नीचे पॉइंट्स के माध्यम से बताइए जो कि इस प्रकार से।

  • सीबीएसई पैटर्न से संबंधित जितनी भी परीक्षा से संबंधित गतिविधि होती है आपको इस पोर्टल के माध्यम से जानने को मिल जाएगी।
  • परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार के पेपर मटेरियल और एग्जाम एक्टिविटी के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी।
  • इसमें मुख्यता आपको तीन प्रकार के सेक्शन जिसमें गंगा जमुना सरस्वती नाम के देखने को मिल जाएंगे।
  • इस पोर्टल पर स्कूल, रीजनल ऑफिस और हेड ऑफिस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल हो सकेगी।

परीक्षा संगम पोर्टल के उद्देश्य (Aim)

जैसे कि आप जानते हो कि आज के समय में डिजिटल का युग है ऐसे में स्कूल संबंधित समस्त प्रक्रिया को डिजिटल लाने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा परीक्षा संगम पोर्टल को समस्त स्कूल छात्रों को परीक्षा संबंधित समय समस्त प्रकार की गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त करवाने के उद्देश्य से इस पोर्टल को लांच किया गया है।

परीक्षा संगम पोर्टल की मुख्य विशेषताए (Key Points)

  • इस पोर्टल पर आपको स्कूल से संबंधित समस्त प्रकार के परीक्षाओं के बारे में जानकारी हासिल हो पाएगी।
  • आने वाली परीक्षाओं के बारे में उचित एग्जाम मटेरियल देखने को मिल जाएगा।
  • आप सीबीएसई क्लास में दसवीं बारहवीं के परीक्षा परिणाम को ही इस पोर्टल के माध्यम से जान सकोगे।
  • इस पोर्टल में आपको स्कूल से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
  • इस पोर्टल को मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है जिसमें स्कूल के लिए गंगा रीजनल ऑफिस के लिए जमुना और मुख्य ऑफिस के लिए सरस्वती के नाम से सेक्शन बनाए गए हैं।

परीक्षा संगम में किन गतिविधियों की जानकारी मिलेगी?

परीक्षा संगम के इन तीनों सेक्शन जिन्हें गंगा जमुना सरस्वती के नाम से जाना जाता है, इन तीनों सेक्शन में परीक्षा संबंधित समस्त प्रकार की गतिविधि के बारे में जानकारी नीचे हमने आपके लिस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करवाई है जिसे आप आसानी से देख सकोगे।

SCHOOL (Ganga)

  • EXAM REFERENCE MATERIAL
  • PRE EXAM ACTIVITIES
  • EXAM ACTIVITIES
  • SCHOOL DIGILOCKER & POST EXAM ACTIVITIES
  • COMMUNICATION & INTEGRATED PAYMENT SYSTEM

REGIONAL OFFICES (YAMUNA)

  • Exam Reference Material
  • RO Dashboard for Command, Control and Data Mgmt
  • E-SANDESH
  • हरकारा
  • Duplicate Academic Document System
  • Integrated Payment System Monitoring Term 1
  • RO Digilocker Access
  • Historical Information Repository of Schools
  • Centralized LOC Correction
  • Examiners Appointment System for Examination (EASE)
  • Centres Allocation System for Examination (CASE)
  • CMTM

HEAD OFFICE (SARASWATI)

  • Exam Reference Material
  • Pre-Exam Data/ MIS
  • Exam Conduct
    MIS
  • Post-Exam Data/ MIS
  • Centralized LOC Correction
  • परिणाम मंजूषा
  • हरकारा
  • Integrated Payment System Monitoring Term 1
  • E-SANDESH
  • CMTM

परीक्षा संगम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

हम आपको बता दें कि इस परीक्षा संगम पोर्टल में आपको किसी भी प्रकार से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह पोर्टल आपको बिना रजिस्ट्रेशन के ही समस्त प्रकार की जानकारी आपको मुफ्त में उपलब्ध करवा देगा ।

इस पोर्टल का उपयोग कोई भी छात्र ले सकता है। बस आपको इस पोर्टल को अपने इंटरनेट ब्राउजर की सहायता से ओपन करना होगा और आपको अपने स्कूल सेक्शन में दिए गए समस्त ऑप्शन में से अपने ऑप्शन का चयन करके एग्जाम से संबंधित सभी गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

FaQ: परीक्षा संगम पोर्टल से जुड़े सवाल

  1. परीक्षा संगम पोर्टल कब से शुरू होगा?

    यह पोर्टल 2 जुलाई 2020 से इस फोटोस को शुरू किया गया है इस पोर्टल को अधिकारी ग्रुप से सभी छात्रों को के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

  2. Pariksha Sangam का उपयोग कौन कर सकेगा?

    अच्छा संबंध पोर्टल का उपयोग व समस्त छात्र ज्योत सीबीएसई पैटर्न के अंतर्गत आते हैं वह इस पोर्टल का उपयोग कर सकेंगे।

  3. परीक्षा संगम पोर्टल में पंजीयन कैसे करे?

    परीक्षा संगम पोर्टल में आपको किसी भी प्रकार से पंजीयन करवाने की आवश्यकता नहीं है बस आपको इस पोर्टल पर जाकर अपने संबंधित शिक्षण का चयन करके अमित पोर्टल का लाभ ले सकते हो।

  4. इस पोर्टल में परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा?

    जैसे ही किसी भी कक्षा से संबंधित एग्जाम प्रक्रिया पूर्ण होगी तो सीबीएसई के द्वारा परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा संगम पोर्टल पर ही जारी किया जाएगा यह जारी करने की तारीख परीक्षा के बाद संबंधित विभाग के द्वारा तय की जाएगी।

  5. परीक्षा संगम पोर्टल में तीन सेक्शन कौनसे है?

    परीक्षा संगम पोर्टल में तीन सेक्शन स्कूलों के लिए गंगा रीजनल ऑफिस के लिए जमुना और हेड ऑफिस के लिए सरस्वती मुख्य रूप से है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आशा है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर परीक्षा संगम पोर्टल क्या है? इस पोर्टल का फायदा किसे मिलेगा और इस पोर्टल का फायदा कैसे लें इससे संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी आप तक पहुंच गई होगी।

अगर आपको इस पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ही तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। और यह पोर्टल से संबंधित जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें।

और ऐसी ही नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारी माफ करने के लिए हमारी वेबसाइट Pmmodischeme.com को फॉलो करें।

Recent Posts

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version