Home State Government Scheme Haryana Govt Scheme

(PPP) हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक स्टेटस | पोर्टल | डाउनलोड | पीडीऍफ़ | Parivar Pehchan Patra Haryana

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना: हरियाणा सरकार राज्य के नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाओं को लाते रही है I

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना से जुड़े सभी आवश्यक जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से साझा करेंगे I

जिससे कि आप Parivar Pehchan Patra के लाभ, उद्देश्य, परिवार पहचान पत्र कैसे बनवाएं, उसकी मानदंड और पात्रता, और इसके इस पहचान पत्र के क्या-क्या फायदे होंगे, आदि सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आपको जानने को मिलेगी I तो इस पोस्ट को अंत तक पड़े I जिससे कि आप परिवार फैमिली आईडी कार्ड से से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी से अवगत हो सको I

इस पोस्ट में आपको-

  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक स्टेटस
  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड
  • परिवार पहचान पत्र Form PDF
  • परिवार पहचान पत्र क्या होता है

आदि समस्त आवश्यक जानकारी इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी I

हरियाणा परिवार पहचान पत्र
 [hide]

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है ? (Parivar Pehchan Patra Haryana kya hai?)

परिवार पहचान पत्र हरियाणा राज्य के नागरिकों पहचान का एक बुनियादी डाटा को डिजिटल रूप में एकत्रित करना है I इस पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा के प्रत्येक परिवार का संपूर्ण डाटाजैसे- फैमिली आईडी बर्थडे मैरिज रिपोर्ट आदि I प्रकार की कई जानकारी इस कार्ड के माध्यम से परिवार पहचान पत्र पोर्टल में उपलब्ध रहेगी I

हरियाणा परिवार पहचान पत्र राज्य के प्रत्येक परिवारों के लिए एक संपूर्ण बुनियादी डिजिटल डाटा है I

जिससे इसका फायदा सरकार किसी भी योजनाओं का लाभ देने के लिए इन बातों को उपयोग करके सीधे ही उन्हें मुहैया करवा सकेगी I

हरियाणा परिवार पहचान

एक बार परिवार पहचान पत्र आईडी कार्ड मिल जाने के बाद लाभार्थी को किसी भी योजना में आवेदन करने की कोई भी आवश्यकता नहीं होगी, इस आईडी कार्ड के माध्यम से सभी प्रकार की योजनाएं सब्सिडी पेंशन आदि प्रकार की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी I

हरियाणा राज्य में सरकार के द्वारा इस पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य ही यही है की प्रत्येक लाभार्थी को योजना का लाभ देने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े जिससे कि सरकार आने वाली सभी नई योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंचा सके I

इन्हें भी पड़े-

परिवार पहचान पत्र फैमिली कार्ड का शुभारंभ

हरियाणा राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल का शुभारंभ 26 जुलाई 2019 को किया I इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक परिवार के समस्त आंकड़ों की जानकारी डिजिटल रूप में स्टोर रहेगी I

जिसका लाभ सीधे सरकार के द्वारा लाभार्थियों को इन जानकारी के आधार पर दे दिया जाएगा I परिवार पहचान पत्र 8 अंक का एक आईडी नंबर होगा, जो कि हरियाणा के संपूर्ण परिवार के डाटा ओं का एक यूनिट नंबर होगा I

हरियाणा परिवार पहचान पोर्टल का शुभारंभ

एक बार हरियाणा राज्य के नागरिकों को उपलब्ध कराया जाएगा और यह पहचान पत्र सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य होगा, जिससे कि आने वाले वक्त लाभ लाभार्थियों को पहुंचा सके I

हरियाणा परिवार पहचान पत्र फैमिली आईडी डिटेल

योजना का नाम परिवार पहचान पत्र (PPP)
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
परिवार पहचान पत्र पोर्टल शुरू कब हुआ26 Jul २०१९
इसमें कौन अप्लाई कर सकता हैसभी हरियाणा राज्य के निवासी
आवेदन फीसशून्य (0)
उद्देश्यप्रत्येक परिवार की जानकारी डिजिटल फॉर्म में स्टोर करना
लाभार्थी परिवार पहचान पत्र उपलब्ध करवाना एवं डाटाको डिजिटली स्टोर करना I
फैमिली आईडी नंबर संख्या8 अंक
ऑफिशियल वेबसाइट क्या हैhttps://meraparivar.haryana.gov.in/

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के फायदे

एक बार आपका हरियाणा फैमिली कार्ड बन जाने के बाद आपको कोई सरकार के द्वारा मुहैया करवाए जाएंगे, जिससे कि आप किसी भी आने वाली शासकीय सेवाओं का लाभ बड़ी ही आसानी से दे सकोगे इस फैमिली आईडी कार्ड के फायदे कुछ इस प्रकार से है-

  • ✔️ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आप सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पाने में सक्षम हो पाओगे I
  • ✔️ परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य के लगभग 54 लाख परिवारों को इसमें जोड़ा जाएगा I
  • ✔️ इस पहचान पत्र के माध्यम से छात्रों को स्कूल कॉलेजों में एडमिशन लेने में काफी ज्यादा सहायता मिलेगी I
  • ✔️ यदि सरकार के द्वारा पीपीपी डाटा बार डेटाबेस में डाटा सत्यापित को साबित हो जाने के बाद लाभार्थी को किसी अन्य प्रकार के दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी I
  • ✔️ अर्थात सरकार के द्वारा किसी भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदनों को आवेदकों को यह परिवार पत्र के माध्यम से ही लाभार्थियों का चयन कर दिया जाएगा I
  • ✔️ इस पहचान पत्र के माध्यम से परिवार की बुनियादी डाटा को डिजिटल फॉर्म में पोर्टल में रखना है, जिसे की सरकार राज्य के संपूर्ण नागरिकों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें लाभ पहुंचाने की पात्रता मुहैया कराई जा I
  • ✔️ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी I
  • ✔️ आईडी के बनने से आ जाएगी डिजिटल इंडिया मिशन में गति आएगी परिवार पहचान पत्र से आपको सरकार के आने वाली योजनाओं में आवेदन करने के लिए मात्र इस कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी I
  • ✔️ हरियाणा राज्य के परिवारों को परिवार आईडी कार्ड अनिवार्य होगा जिससे कि सरकार आप के डाटा को एनालिसिस अब तक लाभ पहुंचाया जा सके I

हरियाणा परिवार पहचान के उद्देश्य

जैसे कि आप जानते हो कि हमारे देश में किसी भी सरकारी योजनाएं सेवाओं आवेदन करने के लिए कितनी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है I जिसमें कि आपको आवेदन करने हेतु आपके कई सारे दस्तावेजों को दस्तावेजों की जानकारी देकर और उसका सत्यापन करवाता है I

आप किसी भी योजना के लाभ देने के लिए इस समस्या को देखते हुए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा को 26 जून 2019 को परिवार पहचान पत्र पोर्टल को लांच किया गया है I जिसके माध्यम से राज्य के परिवारों का समस्त डाटा की जानकारी डिजिटल फॉर्म में निहित की जा सके I

हरियाणा परिवार पहचान के उद्देश्य

जिससे की आवश्यकता पड़ने पर सरकार के द्वारा किसी भी योजनाओं का लाभ के लिए पंजीयन बिना ही लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके I

और जिससे कि सरकार और आवेदकों का समय काफी ज्यादा बचत हो सके I इसी उद्देश्य को पूर्ति के लिए हरियाणा राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजना जिससे परिवार फैमिली आईडी कार्ड भी कहते हैं कि शुरुआत की है I

इन्हें भी पड़े-

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के मुख्य तथ्य

परिवार पहचान पत्र योजना से संबंधित कई सारे विशेषताएं और मुख्य तथ्य हैं, जिसे आप को जान लेना अति आवश्यक है-

  • ✔️ इस योजना के मुख्य तथ्य इस प्रकार से है प्रत्येक परिवार को 8 अंक की एक यूनिक आईडी कार्ड मुहैया करवाई जाएगी I
  • ✔️ सभी निवासियों की बुनियादी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी I
  • ✔️ पीपीपी हरियाणा में एक बार आवेदकों का पहचान पहचान सत्यापित होने के बाद आपको किसी भी योजना में आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी I
  • ✔️ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार स्वता ही आपको योजना का लाभ दे पाएगी I
  • ✔️ यह आईडी कार्ड आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो पाएगा I
  • ✔️ राज्य के सभी नागरिको ले नागरिको के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र माननीय होगा ।

परिवार पहचान पत्र बनवाने के पात्रता एवं नियम

आपने अभी तक परिवार पहचान पत्र में नामांकन नहीं दर्ज करवाया है तो इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा कर इस पहचान पत्र को पाने की पात्रता हासिल करें I इस पहचान पत्र को पाने के लिए आपको कुछ पात्रता और मानदंडों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस बातें प्रकार से है-

  1. फैमिली आईडी कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक आवेदकों का हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा I
  2. यदि आपने परिवार आईडी कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर चुके हो तो दोबारा इसमें अप्लाई करने की किसी भी प्रकार की आवश्यकता नहीं होगी I
  3. इस फैमिली आईडी कार्ड मैं आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि देने के बाद भी आपका पहचान पत्र हरियाणा सरकार के द्वारा जारी किया जाएगा I
  4. एक बार संपन्न होने के बाद आप इस फैमिली आईडी कार्ड की मदद से किसी भी योजनाओं के लिए आवेदन करने से मुक्त हो सकोगे I
  5. यदि आप अन्य राज्य के निवासी हो तो आप इस पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं कर सकोगे I
  6. यदि आपका किसी कारणवश परिवार पहचान पत्र निरस्त किया जाता है, तो आप पुनः इसके लिए आवेदन कर सकोगे I

परिवार पहचान पत्र के लिए दस्तावेज (Documents)

परिवार फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है जो कि इस प्रकार से है-

  • ✔️ स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • ✔️ आधार कार्ड
  • ✔️ वोटर आईडी कार्ड
  • ✔️ विवाह सर्टिफिकेट
  • ✔️ मोबाइल नंबर
  • ✔️ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ग्राफ
  • ✔️ राशन कार्ड आदि I

परिवार पहचान पत्र में नामांकन हेतु चैनल

Parivar Pehchan Patra (PPP) आईडी कार्ड को प्राप्त करने के लिए आप 3 चैनलों के माध्यम से आवेदन कर सकते हो आवेदन करने के लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी सरकार के द्वारा शुल्क नहीं लिया जाएगा I परिवार पहचान पत्र में आवेदन करने के लिए यह निम्न तीन प्रकार है जो इस प्रकार से है-

✔️ सीएससी वीएलई– ग्राम स्तर उद्यमियों द्वारा प्रबंधित कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन कर पाओगे I

✔️ सरल केंद्र- राज्य सरकार के अंतोदय सरल के लिए केंद्र के माध्यम से हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के लिए योग्य होगा I

✔️ पीपीपी ऑपरेटर- राज्य के सभी पीपीपी काम करने के लिए पंजीकृत ऑपरेटर भी इसी योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकेगा I यह तीन मुख्य चैनल है जिसका उपयोग करके आप अपना परिवार पहचान पत्र बनवा पाओगे I

इन्हें भी पड़े-

हरियाणा परिवार पहचान पत्र मिलने वाली योजनाओ का लाभ

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से आप कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकोगे जिसकी जानकारी नीचे आपको पॉइंट्स से माध्यम से बताई गई है I

इसमें मुख्य योजनाओं का लाभ मिलेगा जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड संबंधित परिवार पेंशन, आदि प्रकार की योजनाएं इसमें शामिल रहेगा ।

  1. Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)
  2. Ayushman Bharat Scheme
  3. Issuance of Ration Card/Ration
  4. Family Pension
  5. All Pension
  6. Various Scholarship Scheme
  7. Issuance of RC/Driving Licence
  8. Social Welfare schemes
  9. Agriculture/ Horticulture Departments Schemes
  10. Helpful in tracking missing member of the family
  11. Helpful in obtaining Govt/. Private Jobs
  12. Helpful in seeking admission in school/college etc.
  13. Any other Scheme for which the resident is eligible

हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया ?

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में आवेदन कर इसे बनवाना चाहते हो तो आप को नीचे बताए गए दो तरीके के माध्यम से आप अपना फैमिली आईडी कार्ड को बनवा पाओगे यह दो प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • ऑफलाइन प्रक्रिया
  • ऑनलाइन प्रक्रिया

परिवार पहचान पत्र योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस

परिवार पहचान पत्र को ऑफलाइन तरीके से बनवाने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा जो कि इस प्रकार से है-

परिवार पहचान पत्र form pdf
  • राज्य के इच्छुक नागरिक हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा परिवार मेरा परिवार होटल की आधिकारिक वेबसाइट पर आना पड़ेगा I
  • अब आपके सामने होम पेज पर मेनू बार में ऑफलाइन आवेदन का फॉर्म दिखाई दे रहा होगा I
  • जिसे आप डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल ले I
  • अब आप इस फॉर्म में पूछे भी जानकारी जैसे आपका जिला ग्राम तहसील नाम पिता का नाम माता का नाम जन्म प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर आधार कार्ड स्थानीय पता और अपने परिवार के संपूर्ण सदस्य की जानकारी इस फॉर्म में भरना होगा I
  • अब आपको सभी संबंधित परिवार के दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ संलग्न करना पड़ेगा I
  • अब आप इस फॉर्म को आपके नजदीकी कार्यलय जैसे- ग्राम पंचायत कैंटोनमेंट बोर्ड नगर पालिका या तहसील कार्यालय में जाकर इसे जमा करवाना होगा I
  • अब संबंधित विभाग के अधिकारी के द्वारा सत्यापित कर आपका परिवार पहचान पत्र जारी कर दिया जाएगा I

इस प्रकार की प्रक्रिया का पालन करके आप ऑफलाइन तरीके से फैमिली आईडी कार्ड को बनवा पाओगे ।

परिवार पहचान पत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

हरियाणा राज्य के नागरिक ऑनलाइन तरीके से आवेदन दर्ज करना चाहते हो तो आप इसमें बताई गई स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन कर पाओगे I इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आपके नजदीकी सीएससी सेंटर, सरल केंद्रीय पीपीपी ऑपरेटर के पास जाकर संपर्क करना होगा I
परिवार पहचान पत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन
  • अब वहां पर आपको पहचान पत्र बनाने के लिए अनुरोध करना होगा I
  • अब आपके इन सेंटर्स के द्वारा आपके और आपके परिवार की समस्त जानकारी की जानकारी मांगी जाएगी I
  • जिसे आपको बताना होगा अब आपके सभी दस्तावेजों को अपलोड इनके द्वारा कर दिया जाएगा और सभी जानकारी भरने के बाद और डिटेल को अच्छे से चेक करने के बाद सबमिट कर दिया जाएगा I

इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से भी अपना परिवार पहचान पत्र बनवा पाओगे जो की एक बड़ी सरल प्रक्रिया है I

हरियाणा परिवार पहचान पत्र अपडेट कैसे करे

परिवार पहचान पत्र Family ID में बदलाव कैसे करें? इसके लिए आपको सेल्फ मोड की सहायता से आपको स्वयं ही इस पोर्टल पर जाना होगाऔर आपको अपने फैमिली आईडी नंबर डालकर अपने समस्त जानकारी को जिसे आप सही करना चाहते हो बदलकर सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर अपने स्वयं के द्वारा किसी भी गलती में सुधार कर सकते हो I

  • अगर आपने हरियाणा परिवार पहचान पत्र पत्र बनवा लिया है तो यदि आपको इस पत्र से जुड़े किसी भी प्रकार की टूटी दिखाई दे रही हो जैसे नाम जन्म तारीख स्थानीय पता को आप इसे बड़ी ही आसानी से इसमें सुधार कर सकते हो इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से ही परिवार पहचान पत्र को अपग्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर आना पड़ेगा I
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको मेनू बार में अपडेट फैमिली डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
हरियाणा परिवार पहचान पत्र अपडेट
  • या आपको यदि आपके पास पहचान पत्र आईडी है, तो yes पर क्लिक करना होगा I
  • अब आपके द्वारा 8 अंकों की फैमिली आईडी को डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा I
  • जिससे कि आपके सामने आपके परिवार के समस्त सदस्य की जानकारी दिखाई दे रही होगी I
  • जिसे आप सुधार करके ठीक कर सकते हो इस प्रकार इन स्टेट को फॉलो करके आप अपने परिवार की किसी को सदस्य की आईडी में किसी भी गलती को आसानी से सुधार पाओगे I

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे ?

आपको अपना परिवार पहचान पत्र को डाउनलोड करने के लिए आपको मेरा परिवार पोर्टल पर आना होगा I यहां आपको अपने फैमिली आईडी को डालकर सर्च करना होगा I जिससे कि आपके सामने आप की परिवार आईडी से जुड़ी समस्त जानकारी दे रही होगी आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो या आप प्रिंट भी निकाल सकते हो इस प्रकार आप आसानी से अपने पहचान पत्र को डाउनलोड कर निकालने के योग्य हो सकोगे I

Track BPL Status कैसे चेक करें

अपने हरियाणा में बीपीएल कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आप आसानी से मेरा परिवार पोर्टल की सहायता से Track BPL Status ट्रैक कर सकते हैं I

Track BPL Status
  • इसके लिए सबसे पहले आपको मेरे परिवार पोर्टल पर आना होगा I
  • अब हम पेज पर आपको ट्रैक बीपीएल स्टेटस के लिंक का चयन करना होगा I
  • जिससे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको सर्च बारे में अपने फैमिली आईडी या आधार कार्ड नंबर डालना होगा I
  • और कैप्चा भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा जिससे की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके बीपीएल कार्ड से संबंधित समस्त जानकारी दिखाई दे रही होगी ।

इन्हें भी पड़े-

हरियाणा परिवार पहचान पत्र से जुड़े सवाल जवाब

Q. हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में नाम व अन्य डिटेल ठीक करना चाहते हैं कृपया मार्गदर्शन करें ?

आपको अपने पहचान पत्र में नाम व अन्य डिटेल को ठीक करने के लिए https://meraparivar.haryana.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा I यहां आपको अपडेट फैमिली डिटेल की लिंक पर क्लिक करके अपने 8 अंकों परिवार पहचान पत्र डालकर सभी आवश्यक जानकारी डिटेल को सुधार करके सेव कर दीजिए I इस प्रकार आप अपने पहचान पत्र में अन्य डिटेल को ठीक कर पाओगे I

Q. हरियाणा परिवार फैमिली कार्ड से क्या होता है?

यह आपके परिवार के पहचान का बुनियादी डाटा डिजिटल के रूप में है जिसमें आपके परिवार के समस्त सदस्य की जानकारी उपलब्ध होती है इस कार्ड में 8 अंक की आईडी कार्ड होता है जिसे आप पोर्टल पर डाल कर आपके सभी परिवार के सदस्यों को जानकारी प्राप्त कर सकते हो ।

Q. परिवार पहचान पत्र अपडेट कैसे करें?

मेरे परिवार पोर्टल पर जा कर होम पेज की लिंक पर क्लिक करके या आप CSC सेंटर या पीपीपी सेंटर में जाकर अपनी कार्ड में नाम या अन्य डिटेल्स को बदल कर पाओगे I

Q. हरियाणा परिवार पहचान पत्र कितने प्रकार की होती है ?

यह परिवार पहचान पत्र दो प्रकार का होता है, पहला स्थाई परिवार कार्ड और दूसरा टेंपरेरी परिवार कार्ड I

Q. Temporary Family ID कितने अंको की होती है ?

टेंपरेरी परिवार कार्ड 9 अंको का होता है I

Q. Permanent Family ID कितने अंको की होती है ?

परमानेंट परिवार कार्ड 8 अंकों का होता है I

Q. परिवार पहचान पत्र हरियाणा आईडी कैंसिल करने का क्या तरीका है? 

यदि आपने अपना परिवार आईडी कार्ड बनवा लिया है तो इसे कैंसिल करने के लिए आप संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास जाकर उचित कारण बताकर इसे कैंसल कर पाओगे I इस पोर्टल में इसकी कोई सुविधा नहीं दी गई है ।

आशा है कि अब आप हरियाणा सरकार के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण पोर्टल meraparivar में अब आप परिवार पहचान पत्र से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गई होगी I

अगर आप भी फैमिली कार्ड को बनवाना चाहते हो तो आज ही आप इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हो और इसमें और सरकार के द्वारा आने वाले सभी सेवाओं का लाभ सीधे ही इस Parivar Pehchan Patra Yojna के माध्यम से ले पाओगे I

सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस पहचान पत्र को बनवाना अति आवश्यक है, I इस प्रकार हरियाणा राज्य से जुड़े अन्य और भी योजनाओं की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें हमारा उद्देश्य कि आप तक सरकार के द्वारा पहुंचाए जाने वाले लाभों की जानकारी आप तक पहुंचाना ।

4 COMMENTS

  1. Sir maine meri wife ka marital status change krne k liye request dali thi aur ushe ek mahine ho chuka h phr abhi tak us per koi action nhi liya gya h

    • Karan जी आप इस पोस्ट में बताई जा रही प्रोसेस को फॉलो करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here