Home PM Modi Scheme

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2.0: कैसे ले इसका लाभ | Ujala Yojana

ग्रामीण उजाला योजना : भारत सरकार देश के नागरिक के कल्याण के लिए कई सरकारी योजनाओं से लाभार्थी को कई लाभ दे रही है I आज ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जी के द्वारा महत्वपूर्ण योजना जिसका नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत लाभार्थी को मुफ्त में एलईडी बल्ब दिए जाएंगे जिनकी कीमत ₹10 होगी I

वितरित किए गए 7 से 12 वर्ष के बीच होंगे आज हम उजाला योजना से जुड़े सभी आवश्यक जानकारी आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे I

Gramin Ujala (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All-UJALA) Yojana से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी को जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पड़े जिससे कि आप सभी प्रकार की जानकारी आप जान पाओ I और आप उसके अंतर्गत कम कीमत में एलईडी बल्ब को प्राप्त कर सको ।

इन्हें भी पड़े-

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना क्या है ?

भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है I इस योजना के पहले चरण की अपार सफलता के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम कीमत में एलईडी बल्ब प्रदान किए जाएंगे I

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना क्या है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अपने सांसद भी क्षेत्र वाराणसी समेत देश के 5 बड़े शहरों के ग्रामीण इलाकों में इस योजना को शुरुआत किया जाएगा I इस योजना में बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को सबसे ज्यादा इसका फायदा पहुंचाया जाएगा I इस योजना के अंतर्गत 15 से 20 करोड़ लाभार्थियों को 60 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे I ग्रामीण इलाकों में दुनिया का सबसे सस्ता एलईडी बल्ब वितरण योजना है I

जिससे कि ऊर्जा में काफी ज्यादा बचत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा विद्युत प्रदाय निरंतर मिलती रहे इसी उद्देश्य के लिए इस योजना को प्रधानमंत्री के द्वारा लांच किया गया है। इस योजना को सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि (EESL) के माध्यम से चलाया जायेगा I

पीएम गति शक्ति योजना के लाभ

Gramin Ujala Yojana 2.0 की जानकारी

योजना का नाम Gramin Ujala Yojana 
लॉन्च प्रधानमंत्री
अंडरएनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड
लॉन्च दिनाकमई 2015 
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र
LED बल्ब का मूल्य१० रुपये
लाभार्थी संख्या 15 से 20
वितरित बल्ब की संख्या 60 करोड़
बजट ऊर्जा9324 करोड़ यूनिट
उद्देश्यविद्युत ऊर्जा का संरक्षण
जिले संख्या पटना समेत 12 जिलों के ग्रामीण

ग्रामीण उजाला योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री उजाला योजना की अपार सफलता के बाद केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस योजना का दूसरा चरण एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड के माध्यम से इसे दोबारा शुरू किया जाएगा I

इस तृतीय चरण की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसद क्षेत्र वाराणसी से की है इसके अंतर्गत अब ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत बल्ब प्रदाय किए जाएंगे जिसमें बिहार के पटना समय 12 जिलों को सम्मिलित किया जाएगा I

Video Source- SuccessCDs Education

इसके अंतर्गत सबसे कम मूल्य ₹10 में एलईडी बल्ब का वितरण किया जाएगा जो कि दुनिया की सबसे कम कीमत में संचालित की जाने वाली एक उपयोगी योजना

(PMJAY) आयुष्मान भारत योजना लिस्ट चेक

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2.0 के फायदे क्या है ?

उजाला योजना के माध्यम से लाभार्थी को कई लाभ दिए जाएंगे जिसमें की मुख्यत: एलईडी बल्ब का सबसे कम कीमत में दिया जाना है नीचे लाभार्थी को कौन-कौन से लाभ दिए जाएंगे जिसकी लिस्ट निचे हमने पॉइंट्स के माध्यम से बताई गई है I

  • लाभार्थी परिवार को तीन से चार एलईडी बल्ब प्रदान की जाएगी I
  • इन एलईडी बल्ब की दक्षता 7 से 12 वाट तक की होगी I
  • इस बल्ब की कीमत ₹10 तक की होगी I
  • देश के 20,000 ग्रामीण लाभार्थी को कुल 60 करोड एलईडी बल्ब वितरित किए जाने का प्रस्ताव है I
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में ऊर्जा की काफी ज्यादा बचत हो सकेगी I
  • सभी परिवार को एलईडी बल्ब वितरण के जाने से बिजली की बचत काफी ज्यादा मात्रा में होगी I
  • बिजली की बचत के साथ पैसों की भी बचत हो पाएगी I
  • कार्बन उत्सर्जन में 7.5 करोड़ की बचत हो सकेगी I

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के उद्देश्य ?

भारत सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली योजना का कोई न कोई कोई मुख्य उद्देश्य अवश्य होता है I प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना का भी एक मुख्य उद्देश्य है I

जैसे कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की काफी ज्यादा समस्या रहती है जिस कारण ग्रामीणों को काफी समय तक अंधेरे में रहना पड़ता है I इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 20000 नागरिकों को कम कीमत में एलईडी बल्ब प्रधान करवाए जाएंगे I

जिससे कि इन एलईडी बल्ब की सहायता से बिजली की काफी ज्यादा बचत की जा सके फलस्वरूप इन ग्रामीणों को ऊर्जा की निरंतरता में इसकी प्रदाय मिल सके I इसी उद्देश्य को पूरा करते हुए भारत सरकार ने उजाला योजना को शुरू किया है ।

PM स्वनिधि योजना 2022

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की मुख्य तथ्य

इस योजना की कई सारी विशेषताएं हैं जो कि नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आपको बताई थी आपकी तथ्य को जानकर आप भी इस योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जान पाओगे।

  • ग्रामीण उजाला योजना विश्व की सबसे कम कीमत में एलईडी बल्ब प्रदाय करवाने वाली योजना है I
  • इस योजना में एलईडी बल्ब की कीमत ₹10 तक की होगी I
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को तीन से चार एलइडी बल्ब देने की पात्रता होगी I
  • इस योजना को पब्लिक सेक्टर की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के माध्यम से आरंभ किया गया है I
  • इस योजना को पटना जिला के अलावा 12 जिलों के ग्रामीण परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा I
  • इस योजना के इस चरण में ग्रामीण क्षेत्रों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा I
  • योजना के माध्यम से 15 से 20 करो लाभार्थियों को 60 करोड़ एलईडी बल्ब वितरण करवाए जाएंगे I
  • इस योजना की योजना से लगभग 25 करोड़ यूनिट बिजली की बचत हो पाएगी I
  • और प्रतिवर्ष कार्बन उत्सर्जन 7565 कमी आएगी इस योजना के माध्यम से एलईडी बल्ब लगाने के बाद 50 ₹100 की बचत हो सकेगी I
  • इस योजना के माध्यम से बिजली की कमी को दूर कर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई निरंतरता से पहुंचाई जा सकेगी I

फ्री एलईडी बल्ब के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के माध्यम से एलईडी बल्ब प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है इसकी जानकारी को नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आपको बताया है I

आयोजित जब आप इसी स्कीम के अंतर्गत एलईडी बल्ब खरीदने जाओगे जब इन दस्तावेजों की आपको आवश्यकता पड़ेगी इन दस्तावेजों को दिखाने के बाद ही आप एलईडी बल्ब की पात्रता पा सकोगे ।

  • सरकार सरकारी आइडेंटिटी प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड
  • पिछला बिजली बिल ।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण एवं शहरी

ग्रामीण उजाला योजना कार्यक्रम का पिछला प्रक्षेपण

उजाला योजना के प्रथम चरण में एनटीपीसी आरसी और पावर ग्रीड और पीएसी के द्वारा संयुक्त रूप से इनके अंतर्गत ₹70 प्रति नग की दर से 36.50 करोड़ से अधिक बल्ब बनाकर वितरण किए जा चुके हैं I

लेकिन इन वितरण बल्ब का 20% ही ग्रामीण क्षेत्रों को पहुंच पाया है इस को मद्देनजर रखते हुए इस योजना के द्वितीय चरण के माध्यम से 60 करोड़ एलइडी बल्ब प्रदान करवाए जाएंगे I इस योजना के द्वितीय चरण के तहत ट्यूबलाइट, स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट वॉटर एनर्जी, एफिशिएंसी पंखे, और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग को भी शामिल किया जाएगा ।

ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत फ्री एलईडी बल्ब कैसे ले ?

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत यदि आप फ्री एलईडी बल्ब प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा I

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप आसान सी चरणों के माध्यम से आपको बताई गई है I आप इन प्रक्रिया का पालन करके आसानी से इस योजना में आवेदन कर पाओगे जो कि इस प्रकार है I

  • सबसे पहले आपको आपके सम्बंधित दस्तावेजों को लेकर आपकी नजदीकी सरकारी कार्यलय या पावर हाउस ग्रीड में जाना होगा I
  • जहां आपको ऑनलाइन के माध्यम से आप का पंजीयन किया जाएगा I
  • यहां पर उन विभाग के संबंधित कर्मचारियों द्वारा आपका एप्लीकेशन फॉर्म को भरा जाएगा जिसमें आपकी सब कुछ सामान्य जानकारी बताना होगी जैसे – नाम. पिता का नाम, जन्म तिथि, पासपोर्ट साइज फोटो, स्थानीय पता, बिजली बिल आदि प्रकार की जानकारी इसमें भरनी होगी I
  • सभी जानकारी भरने के बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दिया जाएगा और आपको फ्री एलईडी बल्ब की स्कीम के पात्रता दे दी जाएगी I

ग्रामीण उजाला योजना से जुडी सवाल

Q.1 इस योजना के अंतर्गत एलईडी बल्ब कितने रुपये में मिलेगा ?

योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को Rs. 10 में एलईडी बल्ब प्रदाय किए जाएं I

Q.2 Ujala Yojana के “Ujala” का फुल फॉर्म क्या है ?

इसका पूरा नाम Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All है I

Q.3 इसका लाभ किन क्षेत्रों को दिया जायेगा ?

इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में दिया जाएगा I

Q.4 इस योजना को कितने चरणों के लागु किया जायेगा ?

योजना को कुल तीन चरणों में लागू किया जाएगा I

Q.5 योजना में कितने एलईडी बल्ब बाटे जायेंगे ?

इस योजना में २० करोड़ ग्रामीण परिवारों को 60 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे I

Q.6 ग्राम उजाला योजना कब शुरू हुई ?

इस योजना की शुभारंभ मई 2015 को हुआ था I

अब आप इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किए गए महत्वपूर्ण बिजली बल्ब वितरण योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत हो चुके होंगे I अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आज ही इसे प्रधानमंत्री उजाला योजना में अपना पंजीयन दर्ज करा कर इस की पात्रता ले और अपने देश में ऊर्जा को बचाने में मुख्य भूमिका निभाए I

इस प्रकार की अन्य और योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को पड़े जिससे कि आप अन्य सभी सरकारी योजना के बारे में भी जानकारी से अपडेट रह सको I

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here