प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Online List)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई अति महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है। जिसके तहत देश के लघु ओर सीमांत किसान जिनके पास २ एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि है।

और उनकी आयु ६० वर्ष हो गई है ऐसे किसानो को केंद्र सरकार के द्वारा प्रति माह ३०००/- रूपए की धन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से देश के गरीब बुजुर्ग किसान को उनका जीवन सही और सुचारु ढंग और आत्मनिर्भर बनता है।

अगर किसी कारण वर्ष किसान की मृत्यु हो जाती है तो राशि का ५०% हक़दार पति या पत्नी को वित्तय सहायता प्रदान की जाएगी।

इस पोस्ट के माध्यम से आपको इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी प्रदान करेंगे। जैसे कि- Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana के लाभ क्या है? इसके उद्देश्य, Ragistration process आदि के बारे में जानेंगे।

आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (pm kisan mandhan yojana)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है?

यह केंद्र सरकार के द्वारा गरीब किसान जो लघु और सीमांत वर्ग के अंतर्गत आते है। ऐसे बुजुर्ग किसानो को प्रति माह वित्तीय सहायता ३०००/- रूपए की आर्थिक सहयता राशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी।

जिससे उनके जीवन सुचारु और आत्मनिर्भर बन सके। ये उन किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा जो जिनके नाम 01.08.2019 को राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड में उपलब्ध है।

Basic Detail of pm Kisan Mandhan Yojana

योजना का नामकिसान मानधन योजना
योजना का प्रारंभ9 अगस्त, 2019
किसके द्वाराकेंद्र सरकार
योजना के पत्रधारीवृद्ध किसान (उम्र ६० वर्ष)
उद्देश्यपेंशन मुहैया करवाना
वित्तीय राशि3000/- प्रति माह
Websitehttps://maandhan.in

PM Kisan Mandhan Yojana के लाभ

इस योजना के माध्यम ऐसे किसान जिनकी आयु १८ से लेकर ४० वर्ष के अंतर्गत जिनके पास २ एकड़ से कम भूमि हो ऐसे किसानो के प्रतिमाह ५५ रूपए से लेकर २०० रूपए का अंश दान अधिकतम 42 वर्ष की उम्र करना पड़ेगा।

और ६० वर्ष पूर्ण होने के बाद उन्हें प्रति माह ३०००/- की वित्तीय राशि केंद्र सरकार के द्वारा उनके बैंक खातों में डाल दी जाएगी।
जिससे उनका जीवन व्यवस्थित और सुचारु रूप से चल सके। और वो उनका परिवार को लालन पालन कर सके।

monthly contribution shall range

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के उद्देश्य

PM-KMY योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार से है।

  • वृद्ध किसान अब आत्मनिर्भर बन सके।
  • इसके माध्यम से सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान होगा।
  • किसानो को अब अब कृषि के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा।
  • वृद्ध होने पर मासिक रूप से वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जा सके।
  • किसान को अपनी जीविका चलने के लिए कड़ी मेहनत करने की कोई भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

पात्रता एवं मानदंड (PM-KMY)

PM Kisan Mandhan Yojana की पात्रता और मानदंड निम्न प्रकार से है।

  • उच्चतर आर्थिक स्तिथि वाले हितग्राही को लाभ की पत्र नहीं मिलेगी जो की।
  • सभी संस्थागत भूधारक।
  • भूतपूर्व वर्तमान संवैधानिक पद धारक।
  • ऐसे अन्य किसान जिनके पास २ एकड़ से अधिक भूमि हो।

योजना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में लाभ लेने हेतु आपके पास निम्न प्रकार के दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • खसरा नंबर
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • भूमि के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मानधन योजना की विशेषताएँ

  • PM-KMY यह केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा भारतीय जीवन बिमा निगम की सहयता से चलाया जाता है।
  • इसका लाभ लघु और सीमांत किसानो को इसका लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना स्वैच्छिक और आवधिक योगदान प्रणाली पर आधारित है।
  • इसमें किसान अति अल्प मात्रा में धन राशि बैंक खाते ४२ वर्ष तक जमा कर सकते है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आप निचे दिए गए तरीके से अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है।

पंजीयन कराने के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हो। जहाँ आपको अपने सम्बंधित दस्तावेजों के ले जाकर आप आसानी से इसमें अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करा सकते है।

registration process

Download PM किसान मोबाइल एप

किसान को उपलब्ध करवाई जाने अन्य योजनाओ का लाभ इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ले सकते है।

आयुष्मान भारत योजना सूची

F&Q About pm Kisan Mandhan Yojana

मानधन योजना में कितनी राशि प्रदान की जाती है?

मानधन योजना के माध्यम से लाभर्थी को प्रति वर्ष ३०००/- की धन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस योजना में पात्रता के लिए कितनी आयु होना अनिवार्य है?

इस योजना में १८ से ४० वर्ष की आयु के लोग इस योजना के पात्रधरी है। और ६० वर्ष की आयु के बाद प्रति माह पेंशन प्रदान की जाएगी।

इस योजना का लाभ कौन ले सकता है?

इसमें लाभर्थी देश के लघु और सीमांत किसानो जिनके पास २ एकड़ भूमि हो ऐसे लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा।

pm Kisan Mandhan Yojana में ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे?

ऑनलाइन पंजीयन दर्ज करने के लिए आपको Common Service Centre (CSC) पर जाकर आप इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हो।


आशा है की आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकरी के बारे में जान गए होंगे। इस योजना के लाभ इसके उद्देश्य आदि के बारे में हमने इस योजना के बारे में जानकरी प्रदान की।

PM-KMY से जुडी और अन्य जानकरी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है।

Previous article(25 लाख) दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना राजस्थान की जानकारी? 2023
Next articlePradhan Mantri Solar Panel Yojana Registration Form
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here