प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना क्या है? [2023]

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना बिजली बिल | सौभाग्य योजना Online | सौभाग्य पोर्टल | Saubhagya Yojana Website | Saubhagya Yojana List | Saubhagya Yojana Application form pdf

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना: जैसे की आप सब जानते है की देश में कई सारे ऐसे गरीब और निर्धन परिवार है। जिन्हे अपनी जीविका को चलने में कितना ज्यादा परेशानी की सामना करना पड़ता है। जिससे की उन्हें अपना जीवन अंधेरे में काटना पड़ता है। इस कारण ऐसे निर्धन परिवार जो बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते है।

इन गरीब परिवारों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा PM Saubhagya Yojana की शुरुआत की गई है।

इसके अंतर्गत ऐसे परिवारों को मुफ्त के बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे की उनके जीवन में रोशनी आ सके। आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जिसे आपको जानना जरुरी है। आप इसके माध्यम से जान पाओगे। कृपया इस पोस्ट के अंत तक पड़े।

Pm Modi Government Schemes List

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) क्या है?

जैसी की अब आप यह जान चुके होंगे की यह योजना देश के गरीब और निर्धन परिवारों को लाभ पहुंचने के लिए इसकी शुरुआत की गए है। इस स्कीम के माध्यम से लाभार्थी परिवार को फ्री में बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिससे की उनके जीवन से अंधकार को दूर किया जा सके। इसमें लाभार्थी का चयन 2011 की सामाजिक,आर्थिक और जातिय जनगणना के आधार पर किया जायेगा। इस योजना की कुल लगत 16,320 करोड़ रूपये की होगी।

जिसमे हर घर को 5 एलईडी बल्ब, एक पंखा और एक बैटरी मुफ्त में प्रदान की जाएगी।

Central Government Scheme

Basic Detail Of PM Saubhagya Yojana

योजना का नामPM Saubhagya Yojana
Launch Byश्री नरेंद्र मोदी
Date25 Sep 2017
बजट16,320/- Cr.
लाभार्थीगरीब एवं निर्धन परिवार
उद्देश्यबिजली कनेक्शन प्रदान करवाना।
Status Online
Official Sitehttps://saubhagya.gov.in/

PM Modi Health ID Card

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के उद्देश्य क्या है?

देश में बहुत सारे ऐसे गरीब और निर्धन परिवार है, जो आज भी बिजली के आभाव में अंधेरे में रहने को मजबूर है। क्योकि वे बिजली कनेक्शन के लेने हेतु उनके पास राशी नहीं होती है।

इसी समस्या से निजात दिलाने हेतु केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की शुरुआत की गई है। जिससे की कोई भी निर्धन परिवार बिजली के आभाव में न रह सके। इसी उद्देश्य की पूर्ती हेतु इस Scheme के शुरू किया गया है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

PM Saubhagya Yojana के लाभ (Aim)

इस स्कीम के माध्यम से परिवारों को निम्न प्रकार के लाभ मुहैया करवाए जायेंगे, जिसकी जानकरी निचे दी गई है।

  • सभी ग्रामीण और शहरी परिवार को इसकी पात्रता की जाएगी।
  • इसके माध्यम से मुफ्त में गरीब परिवारों को रोशनी की सौगात मिलेगी।
  • अब कोई भी निर्धन परिवार अंधेरे के आभाव में अपना जीवन व्यतीत नहीं कर पायेगा।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के द्वारा सीधे ३ करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचाया जायेगा।
  • जिन परिवारों तक बिजली पहुँचा पाना संम्भव नहीं हो पायेगा, उन्हें सोलर सुविधा दी जाएगी।
  • सभी लाभार्थी परिवार को 5 एलईडी लाइटें, एक डीसी पंखा, एक डीसी पावर प्लग और पांच वर्ष तक इसकी मुरम्मत का खर्च केंद्र सरकार के द्वारा उठाया जायेगा।
  • इसके माध्यम से सरकार के द्वारा बिजली प्रदान करवाके उनके जीवन में रोशनी की किरण पंहुचा पाएंगे।

Pm Saubhagya योजना हेतु आवश्यक Documents

योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास निम्न प्रकार के दस्तावेजों का होना जरुरी है।

  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • मूल प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Note:-

  • लाभार्थी के पास बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • जिसका नाम 2011 जनगणना में नहीं है, इसके लिए उन्हें ५००/- रुपये देने होंगे। जो की किस्तों के माध्यम से भी चुकाये जा सकेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची (List)

सौभाग्य योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूचि इस प्रकार है।

Uttar PradeshMaharashtra
West BengalBihar
Madhya PradeshRajasthan
Andhra PradeshGujarat
Tamil NaduKarnataka
KeralaOdisha
AssamJharkhand
TelanganaChhattisgarh
PunjabHaryana
Jammu & KashmirUttarakhand
Himachal PradeshTripura
MeghalayaNagaland
ManipurArunachal Pradesh
MizoramGoa
SikkimPuducherry

PM Saubhagya Scheme के मुख्य तथ्य

  • केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना का कुल बजट 16,320 करोड़ रुपये रखा गया है।
  • सरकार के द्वारा पॉवर बैंक (बैटरी) की मरम्मत का खर्च उठाएगी।
  • जिन इलाको में बिजली की सुविधा नहीं पहुंचाई पायेगी। वह सरकार के द्वारा प्रत्येक परिवार को सोलर पैक और ५ एलईडी बल्ब और एक पंखा दिया जायेगा।
  • सरकार के द्वारा बैटरी बैंक के साथ 200 से 300 WP की सोलर बैटरी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का कुल बजट कितना रखा गया है?

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के माध्यम से इस स्कीम का कुल बजट 16,320 करोड़ रुपये रखा गया है। इसके अतिरिक्त 12,320 करोड रुपए सहायता भी दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रो के लिए 2.50 करोड़ का बजट जबकि सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 14,025 करोड रुपये निर्धारित किया गया है।

PM Saubhagya Yojana Apply Online Process?

इस स्कीम में आपको अपना पंजीयन दर्ज करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस के फॉलो करके आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर पाओगे।

Home Page
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना पड़ेगा। होने पेज पर आने के बाद।
  • अब आप Sing Up के option को क्लिक करे।
Sing Up Page
  • इस पेज में आपको Role ID और पासवर्ड डालने के बाद sing इन कर ले।
  • इसके बाब आप आसानी से Login होने के बाद इसमें अपना पंजीयन दर्ज करवा पाओगे।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना टोल फ्री नंबर

Saubhagya Toll Free Helpline Number: 1800-121-5555

Check State Wise Number List- Get List

PMEGP Scheme List


F&Q About प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना

pm saubhagya yojana online form कैसे भरे?

इस पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना पंजीयन दर्ज करवा सकते हो।

इस स्कीम का लाभ किन किन राज्यों के लिए है?

यह सम्पूर्ण भारत के राज्यों के लिए है।

इस योजना की शुरुआत कब हुई थी?

इसकी शुरुआत 25 सितम्बर २०१७ को की गई थी।

इस स्कीम को लॉंच किसके द्वारा किया गया था।

इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया।


आशा है की आप इस पोस्ट में माध्यम से केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण स्कीम प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना २०२2 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिल गई होगी। अगर आप भी इस योजना की पात्रता रखते है तो आज ही इसमें अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज कराके इसकी पात्रता पा सकते है।

Previous articleपंजाब मेरा काम मेरा मान योजना का लाभ (2023)
Next articleदीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना मध्यप्रदेश: 10 रुपए में भरपेट खा सकेंगे गरीब
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here