प्रधानमंत्री आवास योजना: लाभ पाने के लिए इस प्रक्रिया को फोलो करे.

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत शुरू की गई यह मत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को पीएमएवाई-जी (PMAY-G) के नाम से जाना जाता है। इस योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 जून, 2015 को शुरू की गई थी।

इस पोस्ट के माध्यम से pradhan mantri awas yojana लिस्ट ग्रामीण एवं शहरी PMAY- Gramin की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.gov.in पर जारी कर दी गई है। और इस योजना के मुख्य उद्देश्य और लाभ क्या वो सब इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे।

इस पोस्ट में आपको इस योजना से जुडी लगभग सभी जानकारी जो ऑनलाइन फॉर्म हो, दस्तावेज, पात्रता, और इसे कैसे अप्लाई करे इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे।

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण एवं शहरी

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना यह योजना देश के ग्रामीण और शहरी वासियो के लिए माकन निर्माण के लिए राशि दी जाती है। जिससे वो अपने गृह निर्माण को पूर्ण कर सके। इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार आते है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। और जिनका माकन कच्चा हो।

इस योजना का लक्ष्य 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर के पहले 31 मार्च 2022 तक शहर और ग्रामीण के माध्यम वर्ग परिवारों के लिए 2 करोड़ घर के पास अपना पक्का माकन हो।
इस पोस्ट में PMAY Scheme से जुडी सभी मत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।

Basic Detail PM Awas Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY)
 विभागग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्रालय
योजना आरंभ25 जून, 2015
लक्ष्य2 करोड़ घर
योजना का प्रकारसेंट्रल गवर्नमेंट स्कीम
आवेदनOnline
उद्देश्यHouse For all till 31 मार्च 2022
वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/
लाभार्थीग्रामीण एवं शहरी

PMAY-G द्वारा जारी नई संशोधित सूची

प्रधनमंत्री आवास योजना की सूचि जारी कर दी गई है। आप PMAY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से इस योजना की सूचि पा सकते है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को आप 2 तरीके से देख सकते है इसके लिए आपको निचे दिए गए तरीके की सहायता से जान सकते है।

  • अग्रिम खोजे द्वारा
  • पंजीकरण संख्या द्वारा

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के उद्देश्य

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे गरीब और असक्षम परिवार जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में निवास करता है अपना घर के निर्माण में सक्षम नहीं है।

इन्हे लोगो की समस्या का निवारण के लिए भारत सरकार ने आवास योजना के तहत देश के ऐसे सभी पात्र परिवारों को गृह निर्माण के लिए रही प्रदान की जा सके। जिससे वो अपने सपनो का घर को बना सके और उनके जीवन में खुशहाली आ सके।
इस योजना के मुख्य उद्देश्य-

  • गरीब परिवारों के लिए पक्के माकन हेतु राशि उपलब्ध करवाना।
  • देश में लगभग 2 करोड़ परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध करवाना।
  • देश में सभी नागरिक के पास 31 मार्च 2022 अपना घर हो।
  • देश में खुशहाली आ सके। जिससे देश का निर्माण हो।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ

इस योजना का मुख्य रूप से लाभ ऐसे गरीब परिवारों के लिए मिलेगा जो अपने घर के निर्माण कार्य को पूर्ण करने में असमर्थ है। यह योजना का यही एकमात्र लाभ है। जिससे देश कल्याण होगा।

PM Gramin Awas Yojana लाभार्थी का चयन

  • PMAY-G में लाभर्थी का चयन सरकार द्वारा निर्धारित SECC 2011 के आकड़ो के अनुभव के आधार पर ग्राम सभा द्वारा मान्य किया जायेगा।
  • इस योनजा में जो परिवार बेघर है या फिर उनके कच्ची दीवार और छत है उन्हें इस योजना की पात्रता है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति , अल्पसंख्यक और अन्य जैसे प्रत्येक श्रेणी के बेघर को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जिन परिवारों के पास एक से अधिक कमरे है उन लोगो को इस योजना की पात्रता नहीं दी जाएगी।

pradhan mantri awas yojana की पात्रता

प्रधान मंत्री आवास योजना में चयनित होने के लिए आपको कुछ शर्तो का पालन करना चाहिए। शासकीय सेवाओं के कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए। इस प्रक्रिया में SECC 2011का इस्तेमाल किया जायेगा। अंतिम लिस्ट जारी करने से पहले ग्राम पंचायतों और तहसीलों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। इसके उपरांत ही चयन किया जायेगा।

  • परिवार जिनकी सालाना आय 3 लाख से काम है।
  • कम आय वर्ग (LIG)
  • मध्यम आय वर्ग (MIG)
  • महिलाएं भारतीय नागरिक
  • लाभार्थी को नए घर बनाने या खरीदने की अनुमति है।
  • अगर किसी परिवार के पास पहले से ही एक घर है, वे PMAY योजना के लिए योग्य नहीं हैं
  • औ अन्य ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से पूर्ण नहीं है किसी भी वर्ग के लोग इस योजना के पत्रबद्ध है।

ग्रामीण आवास योजना की कुल लगत

इस योजना के अंतर्गत कुल १ करोड़ मकानों के निर्माण की कुल लगत 1,30,075 करोड़ रूपये की आयी है। राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात के आधार पर किया जाता है।

पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्र जैसे हिमाचल राज्यों (जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में सरकार का सहायता राशि 90 :10 है। अभी तक कुल राशि का वितरण इस प्रकार है।

  • MoRD TARGET – 2,21,46,012
  • REGISTERED – 1,59,37,972
  • SANCTIONED – 1,45,21,053
  • COMPLETED – 1,01,47,349
  • FUND TRANSFERRED – 1,46,315.13 Cr.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी अनुदान राशि

इस योजना में मिलने वाला राशि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो (समतल जगह) में में रहने वालो परिवारों को 1,20,000/- रुपये की सहायता दे जाती है और 12,000/- अतिरिक्त शौचालय निर्माण के लिए दिए जाते है। पहाड़ी क्षेत्रो में रहने वाले परिवारों की 1,30,000/- रुपये की अनुदान राशि दे जाती है। और शौचालय निर्माण में 12,000/- दिए जायेंगे।

और दो लाख रूपए का अतिरिक्त लोन नया घर बनाने हेतु, विस्तार और मरम्मत के लिए ले सकते है। इसमें आप 17 हजार रूपए का अतिरिक्त लाभ पा सकते है।

PM आवास योजना लाभार्थी

pradhan mantri awas yojana में लाभार्थी का चयन निचे दिए गई श्रेणी के हिसाब से इस आप पात्रता पा सकते है।

  • महिलाएं
  • मध्यम आय वर्ग 1
  • मध्यम आय वर्ग 2
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक के काम आय वाले परिवार
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कैसे अप्लाई करें

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको नजदीकी सरकारी कार्यलय जैसे ग्राम पंचायत और तहसील में संपर्क करना होगा। सरकारी कर्मचारियो द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी।

और कुछ महीने बाद केंद्र द्वारा चयनित लाभार्थी की सूचि आप ऑनलाइन वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ के माध्यम से जान पाओगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना लिस्ट कैसे देखे (Online)?

  • आपको इस योजना में लाभार्थी की सूचि को जानने के लिए आपको PMAY-G की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको मेनू बार में “Stakeholders” के ऑप्शन को क्लिक करे।
Search List
  • Stakeholders के ऑप्शन को क्लिक “IAY/ PMAY-G” को क्लिक करे।
  • इसके बाद आप एक नया पेज दिखाई देगा।
  • इसमें आप अपना रजिस्ट्रशन नंबर डालकर अपने स्टेटस की जाँच कर सकते है।
Advance Search
  • अगर आपको पास रजिस्ट्रशन नंबर नहीं है तो आप निचे लिखे “Advance Search” को क्लिक करे।
  • इसके बाद आप उक्त जानकारी को भरे।
  • Advanced Search
    • State:
    • District:
    • Block:
    • Panchayat:
    • Scheme Name:
    • Financial Year:
    • Search By Name:
    • Search by BPL Number
    • Account No
    • Search by Sanction Order
    • Search by Father/Husband Name:
  • इसके बाद आप सर्च बटन को क्लिक करे।
  • इन प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से अपनी लिस्ट को चेक कर सकते है।

National Voters Service Portal

F&Q About PMAY-G 2022

Q.1 PMAY List में नाम न आये तो क्या करें?

Ans. अगर आपका इस योजना में नाम नहीं आया है तो आप सरकारी कार्यलय या सम्बंधित अधिकारियो से संपर्क करे। इसके बाद आपका नाम लिस्ट में न आने का कारण पता चल जायेगा।

Q.2 आवास योजना सूची में किन किन का नाम आएगा?

Ans इस सूचि में महिलाएं, मध्यम आय वर्ग 1, मध्यम आय वर्ग 2, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक के काम आय वाले परिवार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों का नाम आएगा।

Q.3 प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए कौन पात्र है?

Ans. इस स्कीम के लिए ऐसे परिवार पात्र है जिनका परिवार घर बनाने में असमर्थ है।

Q.4 क्या प्रधानमंत्री योजना मौजूदा होम लोन उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध है?

Ans. इस योजना के लाभ सिर्फ ऐसे परिवारों को मिलेगा जिसने किसी प्रकार का लोन के माध्यम से राशि उधार ली है।

Q.5 PMAY की इस स्कीम के लिए अप्लाई कैसे करें?

Ans. इसमें अप्लाई करने के लिए आपको सरकारी कार्यलय से संपर्क करे उनके द्वारा इस फॉर्म को भरा जाये गए।

Q.6 PMAY 2019 की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

Ans. इसके लिए आपको PMAY-G की वेबसाइट पर आकर अपने लाभार्थी की लिस्ट को चेक कर सकते है।

आशा है की आप प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण एवं शहरी 2022 के बारे में आपको सम्पूर्ण जांकारी उपलब्ध हो गई हो गई होगी। इसने इस पोस्ट के माध्यम से आवास योजना से जुडी सभी जानकारी को हमने जाना।

अब आप इस कल्याणकारी pradhan mantri awas yojana के बारे में आपको पूरी जानकरी उपलब्ध हो गई होंगे। बस आप इस के माध्यम से योग्य उम्मीदवार आज ही इस योजना में अपना पंजीयन दर्ज कराये। और अधिक जानकरी के लिए PMAY को official website को विजिट करे।

Previous articleहरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें online [2023]
Next articleनिःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना मध्यप्रदेश 2023 के बारे में जानकारी | Nishulk Pathya Pustak Scheme MP in Hindi | ट्रेकिंग प्रणाली
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here