PMEGP Scheme: भारत सरकार के केंद्र मंत्रालय के द्वारा इस योजना की शुरुआत की है। जो की बेरोजगार युवाओ रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए PMEGP Scheme (Prime Minister Employment Generation Programme) के माध्यम से लाभार्थी को 25 लाख रुपये तक की राशी का ऋण आपको इस योजना के माध्यम से किया जा सकता है।
जिससे युवाओ को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। और स्वयं रोजगार के साधन जुटा सके। इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए इस स्कीम की शुरुआत की गई है।
आपको Prime Minister Employement Generation Programme (PMEGP) के माध्यम से इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी उपलब्ध होगी। इस पोस्ट के पूरा पढ़ने के बाद आप इस योजना आसानी से अप्लाई कर सकते है। योग्य पाए जाने पर इस योजना के लाभ आप ले सकते है।
तो आईये जानते है की इस योजना की क्या क्या नियम और कानून है। जिसे आपको जानना अतिआवश्यक है।
PMEGP Scheme क्या है?
यह योजना ऐसे युवाओ की लिए है जो अपना व्यापार को शरू करने हेतु लोन की चाह रखते है। जो रोजगार के स्वयं के द्वारा प्राणदान करते है। ऐसे लाभार्थी के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। जो की देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर कर सके। ऐसे युवाओ को PMEGP के माध्यम से ऋण प्रदान करने की सुविधा दी गई है।
Basic Details of PMEGP योजना
नाम | PMEGP Scheme |
Launch By | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | बेरोज़गार युवा। |
उद्देश्य | ऋण प्रदान करवाना |
Official Site | kviconline.gov.in |
PMEGP Scheme के लाभ
इस योजना के लाभ वैसे तो बहुत सारे है लेकिन महत्वपूर्ण लाभ आपको निचे बताये गए है।
- इसमें लाभ लेने वाले बेरोजगार युवाओ को उनके उनकी जाति के आधार पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- ऐसे युवाओ को रोजगार हेतु आना स्वयं का उद्योग की शुरुआत करना चाहते है। ऐसे लाभार्थी को इस योजना के माध्यम से 25 लाख रुपये तक की सहायता राशी प्रदान की जाएगी।
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत ऋण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो दोनों को इसका लाभ पहुँचाया जायेगा।
- PMEGP के अंतर्गत लोन लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIC) और शहरी क्षेत्रों में डल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (DIC) से संपर्क करना पड़ेगा।
- इसके माध्यम से बरोजगारी की समस्या कम होगी। और देश में युवा अपना उद्योग को शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकते है।
योजना में सम्मिलित जाति एवं श्रेणियाँ
इस योजना के लगभग सभी वर्ग के व्यक्ति इस योजना के शामिल किये गए है। जिसकी जानकरी निचे टेबल के माध्यम से दर्शाई गई है।
अनुसूचित जाति (S.C) | अनुसूचित जनजाति (S.T) |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | अल्पसंख्यक |
उत्तर पूर्वी राज्य के लोग | भूतपूर्व सैनिक |
विकलांग | सीमावर्ती इलाकों और पहाड़ियों में रहने वाले लोग एवं महिलाएं |
पात्रता एवं मानदंड
इस योजना में लाभ लेने के लिए पात्रता एवं मानदंड निम्न प्रकार से है।
- ऐसे लाभार्थी को लाभ दिया जायेगा को स्वयं के द्वारा स्थापित व्यापार को शुरू करना चाहते है।
- लोन उन्हें ही दिया जायेगा जिसने पहले कभी लोन नहीं लिया हो।
- सभी आवेदक को भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य है।
- इसमें प्रदान की जाने वाली लोन की सीमा 25 लाख रुपये तक है।
- लाभार्थी की मिलने वाली लोन की राशी और सब्सिडी जाति, वर्ग, और श्रेणी के आधार पर तय की जाएगी।
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम PMEGP के माध्यम से मिलने वाली सब्सिडी
इस योजना में माध्यम से मिलने वाली सब्सिडी के दो प्रकार से विभाजित किया गया है। जिसमे जातिगत श्रेणी के आधार पर इसका विभाजन किया है।
प्रथम- इसमें श्रेणी में ऐसे युवा जो ओपन केटेगरी जो सामान्य श्रेणी में आते है। तो ऐसे लाभार्थी को यदि वो शहरी क्षेत्र में रहता है तो उसे 15% की सब्सिडी और ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसमें व्यापार को शुरू करने के लिए स्वयं से द्वारा 10% पैसा लगाना पड़ेगा।
द्वितीय- इसके स्पेशल केटेगरी जैसे SC, ST, OBC, Ex Service Men के युवाओ को लाभ मिलेगा। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले आवेदकों को 35% की सब्सिडी और शहरी क्षेत्र के आवेदकों को 25% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसमे जिसमे 5% पैसा स्वयं के द्वारा निवेश करना पड़ेगा।
PMEGP Scheme में सम्मिलित उद्योग
✔ वस्त्रोद्योग
✔ सेवा उद्योग
✔ खाद्य उद्योग
✔ इंजीनियरिंग
✔ कृषि आधारित
✔ वन आधारित उद्योग
✔ गैर परम्परागत ऊर्जा
✔ खनिज आधारित उद्योग
✔ रसायन आधारित उद्योग
PMEGP Scheme में Online Ragistratio।n कैसे करे?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप को फॉलो करना होगा। जिसकी जानकरी निचे उपलब्ध है।
- सबसे पहले आपको Official Website को विजिट करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो गया होगा।
- अब आप “PMEGP” Option को क्लिक करे। जिसमे आप नए पेज पर आ जाओगे।
- इसके बाद PMEGP E -Portal के ऑप्शन को क्लिक करे।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा।
- इसके पेज आपको आपके सभी पूछी गई जानकारी को भरे। Aadhaar Card No, आवेदक का नाम, State, District आदि जानकरी को भरे।
- सभी जानकरी को भरने के बाद आप Save Applicant Data के बटन को क्लिक करे।
- इसके आप आपके एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले।
- इस फॉर्म को आपके क्षेत्र के अनुसार Kvic/KVIB या DIC में कराये।
- इसके बाद यदि आप इस योजना के योग्य पाए जाते हो तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। जिसकी राशी बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी।
F&Q About PMEGP Scheme
PMEGP स्कीम क्या है?
इसके माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर हेतु लोन प्रदान किये जायेंगे।
PMEGP स्कीम का full form क्या है?
इस पूरा नाम Prime Minister Employement Generation Programme है।
PMEGP ऋण के लिए कौन पात्र है?
इसमें ऋण लेने के लिए आवेदकों के पास शैक्षणिक योग्यता और उनकी आयु कम से कम १८ वर्ष से निचे के नहीं होने चाहिए। ऐसे युवा इस योजना के पात्र बन सकते है।
PMEGP के अंतर्गत कौन सा व्यवसाय आता है?
इस योजना में वन आधारित, खनिज आधारित उद्योग, खद्या, कृषि आधारित शामिल है।
मैं PMEGP सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करूं?
आपको इसमें अपना पंजीयन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर में माध्यम से इसमें अपना पंजीयन दर्ज करा सकते है।
आशा है की आप इस पोस्ट के माध्यम से PMEGP Scheme के बारे में सम्पूर्ण जारी आपको उपलब्ध हो गई होगी। की इस योजना के कैसे आवेदन करे और इस योजना लाभ उद्देश्य पात्रता एम मानदंड आदि प्रकार की आवश्यक जानकरी आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिली।
अगर आप इस PMEGP योजना 2022 में लोन लेने की पात्रता रखते है तो आज ही अपना पंजीयन दर्ज कराये।
और इस प्रकार की सरकारी योजना की जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट Pm Modi Scheme को फॉलो करे।