प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है? (PMMVY)

प्रधानमंत्री वंदना योजना फॉर्म | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2022 | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना फॉर्म Hindi pdf | pmmvy scheme details | pmmvy scheme amount

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना: आज इस पोस्ट में आपको प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं जो की मजदूरी करती हो।

ऐसी काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लाभार्थी माताओ को मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के “MINISTRY OF WOMEN & CHILD DEVELOPMENT” विभाग के द्वारा 1 जनवरी 2017 को Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (PMMVY) की शुरुआत की है।

इसके माध्यम से महिलाओ को गर्भवस्था के दौरान पूरी सहायता दी जाएगी। जिसमे कुल पाँच हजार रूपए के राशी ३ आसान किस्तों को DBT माध्यम से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस योजना को प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है।

आज इस पोस्ट में हम आपको PMMVY Scheme से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध होगी। जीससे की आप इस योजना को आप और अच्छी तरह से समझ पाए।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना PMMVY

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है?

Pradhan Mantri Matritva Vandana Scheme देश की गरीब मजदूर वर्गो की महिलाओ के उनके गर्भवस्था से लेकर बच्चे के जन्म तक मजदूरी में हुए हानि और उनके पोषण के लेकर सरकार के द्वारा पूरा ध्यान रखा जाता है।

इसमें लाभार्थी माताओ के कुल ५०००/- रुपये की आर्थिक राशी की सहायता तीन आसान किस्तों के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

जिससे देश में नारी सशक्तिकरण का उद्देश्य पूर्ण हो। इसके नारी के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में पूरा ध्यान रखा जाता है।

Mantri Matritva Vandana Scheme

इसमें मिलने वाली किस्त निम्न तीन चरणों में दी जाएगी।

  • पहली किस्त: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय
  • दूसरी किस्त: 2000 रुपए,यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते हैं ।
  • तीसरी किस्त: 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है ।

Highlights Of Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
Launch Date1 Jan 2017
विभागमहिलाओं और बाल विकास मंत्रालय
Launch Byश्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थीमजदूर गर्भवती महिलायें
सहायता राशी५०००/- Rs
संचालितकेंद्र सरकार
Official Websitehttps://pmmvy-cas.nic.in/

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के उद्देश्य

PMMVY स्कीम के मध्य से देश की गरीब मजदूर वर्ग की गरीब महिलाओ को उनके गर्भावस्था के दौरान काफी ध्यान और पोषण की आश्यकता पड़ती है। जिससे की आने वाले शिशु का स्वास्थ्य सही हो। जिससे की उसे किसी भी प्रकार की बीमारी न हो सके।

इस उद्देश्य को पूर्ती के लिए केंद्र सरकार के द्वारा माताओ के स्वास्थ्य और उनकी आर्थिक जरूरतो का पूरा ध्यान रखा जाता है। जिससे की देश में नारी का सम्मान हो सके।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के लाभ

इस योजना के माध्यम से लाभार्थी महिलओ को मिलने वाला लाभ निम्न प्रकार से है।

  • गर्भवती माताओ को आर्थिक रूप से पूरी सहायता प्रदान की जाएगी।
  • उनके पोषण की जरूरतो को पूरा किया जायेगा।
  • इसके माध्यम से महिला अपने बच्चे के अच्ची तरह से लालन-पालन कर सकेगी।
  • इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।
  • प्रत्येक लाभार्थी माताओ के बैंक अकाउंट में ५०००/- रुपये की सहायता राशी प्रदान की जाएगी।

PM स्वनिधि योजना 2022

PMMVY की पात्रता और मानदंड

इस योजना में लाभ लेने वाली माताओ के इन निम्न प्रकार के पात्रता एवं मानदंड होना चाहिए।

  • केंद्रीय या राज्य सरकार में शासकीय उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में हैं।
  • किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।
  • ऐसी महिलायें जिनकी दो से ज्यादा संताने है।
  • आर्थिक रूप से सक्षम परिवार।
  • जिनके परिवार के सरकारी नौकरी में हो।
  • महिला की उम्र १९ वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये।

मुख्य दस्तावेज़

  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता दोनों का आधार कार्ड

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इस योजना में अपना पंजीयन दर्ज करने के लिए निचे दिये गए प्रक्रिया का पालन करना होगा। जिससे की आप आसानी से इस योजना का लाभ ले सके।

  • सबसे पहले बात की इस योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हो। आपको Offline माध्यम से कर सकते हो।
  • इसमें आवेदन की लिए आवेदक को Form 1A और Form 1B को डाउनलोड करके भरना होगा।
  • सभी जानकरी को भरने और आवश्कयक दस्तावेजों को सलग्न करने के बाद आप आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र के जाकर संपर्क करे।
  • आवेदन फॉर्म को जमा करने बाद आपका पंजीयन सरकारी विभाग के कर्मचारी के द्वारा आपका रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा।
  • इस प्रकार आपका पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। और आपको योग्य पाए जाने पर लाभ के पात्र बन जाओगे।
  • इस योजना से जुडी और जानकरी के आप http://wcd.nic.in/ को विजिट करे।

Download PMMVY Forms

PMMVY Application Form

Helpline Number

इस योजना में जुडी और भी अन्य जानकरी के लिए आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।

  • 011-23382393

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट 2022


F&Q About प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY)

मैं PMMVY के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करूँ?

लाभार्थी पंजीकरण फॉर्म 1A को भरकर आप इस योजना में पंजीयन दर्ज करा सकते है।

PMMVY Scheme के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना का लाभ स्तनपान कराने वाली माताओं और गर्भवती महिलाओं की दिया जायेगा।

PMMVY के अंतर्गत लाभार्थी की कितने रूपए की सहायता मिलेगी?

इसमें प्रत्येक माताओ को ५०००/- रूपए की सहायता राशी मिलेगी।

PMMVY का Full Form क्या है?

इसका पूर्ण नाम Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana है।

PMMVY के माध्यम से सहायता राशी किस प्रकार मिलेगी?

इसके माध्यम से लाभार्थी को तीन आसान किस्तों कुल ५०००/- रुपये की सहायता DBT प्रक्रिया के माध्यम से बैंक अकाउंट में डाल दी जयेगी।


आशा है की अब आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी आपको इस पोस्ट मिल गई होगी। की इसमें कैसे पंजीयन करे। इसके उद्देश्य, लाभ, आदि प्रकार की समस्त जानकरी आपको हमने उपलब्ध करवाने की प्रयास किया।

अब आप Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (pmmvy) का लाभ लेने चाहते है तो इसमें अपना पंजीयन दर्ज करके इस योजना का लाभ ले सकते है। और अधिक जानकरी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से जानकरी ले सकते है।
ऐसे आवर भी सरकारी योजना के लिए आप Pm Modi Scheme साइट को follow करे।

Previous articleप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है?
Next articleपीएम मित्र योजना क्या है ?| PM Mitra Yojana | प्रधानमंत्री मेगा टेक्सटाइल इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल एंड अपैरल योजना
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here