प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना | श्रम योजना रजिस्ट्रेशन | shram yogi yojana scholarship | PMSYM योजना २०२2 |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना: यह योजना केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार कल्याण के अंतर्गत देश के असंगठित क्षेत्रो के कर्मचारियों जैसे रिक्शा चालक, ड्राइवर, मोची, दर्जी, घरो में कार्य करने वाली नौकर, ईट के भट्टे पर काम करने वाले आदि प्रकार के मजदूरों जो अपनी आर्थिक तंगी के आभाव के चलते वो किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाते है।

इसी समस्या के निवारण के लिए इन मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री ने एक कल्याणकरी योजना Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana (PMSYM) का शुभांरभ किया।

आज इस पोस्ट में आपको इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। जीससे की आप इससे जुडी सभी समस्त जानकरी से परिचित हो पाओ। कृप्या इस पोस्ट को अंत तक पड़े जिससे की इस इस योजना से जुडी महत्वपूर्ण जानकरी जान पाओ।

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है

ऐसे गरीब श्रमिक जिनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है। जो किसी भी प्रकार की शासकीय सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। उनके जीवन को सुरक्षित करने के लिए श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत १५ फरवरी २०१५ को की।

देश के ऐसे असंगठित मजदूर जो प्रतिमाह १५००० हजार रुपये से काम है। जिससे उन्हें अपनी जीविका चलने में समस्या का सामना करना पड़ता है।

जिसके माध्यम से बुजुर्ग व्यक्ति के ६० वर्ष की आयु होने के बाद प्रति माह ३०००/- रुपये की राशी पेंशन के रूप में मिलेगी।
इस योजना के आवेदन १८ से ४० वर्ष के व्यक्ति कर सकते है।

Highlights of Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana- PKSYM

योजना का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
Launch Byवित्तीय मंत्री- पीयूष गोयल
Launch Date 15th Feb 2019
लाभार्थीUnorganized Worker (UW)
Department श्रम एवं रोजगार कल्याण मंत्रालय
सहयोग राशी55 Rs to 200 Rs Per month
सहायता राशी3000/- per month
Official Sitehttps://maandhan.in/

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के उद्देश्य

PMSYM Scheme के द्वारा ऐसे असंगठित मजदूर जो अपनी पूरी जीवन काल में आर्थिक तंगी के आभाव में अपने पास किसी भी प्रकार के जीवन की सुरक्षा के लिए राशी को जोड़ नहीं सकते है। इस समस्या के देखते हुए गरीब मजदूर अल्प मात्रा में राशी जमा करके। लाभार्थी के ६० वर्ष होने के बाद आवेदक को जीवन भर ३०००/- रुपये की सहायता राशी पेंशन के रूप में मिलेगी।

जिससे उनके जीवन के आत्मनिर्भरता आ सके। इस उद्देश्य की पूर्ती के लिए Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana की शरुआत की।

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के लाभ

इस योजना के माध्यम से मिलने लाभ की जानकरी निम्न प्रकार से जिनकी जानकरी निचे दी गई है।

  • इस योजना के माध्यम से देश के असंगठित मजदूरों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • जैसे ही लाभार्थी की आयु ६० वर्ष हो जाती है। उन्हें ३०००/- की पेंशन प्रति माह प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में आपके द्वारा जितनी ज्यादा राशी जमा की जाती सरकार के द्वारा उतनी ही ज्यादा सहायता राशी प्रदान की जाती है।
  • किसी कारण वर्ष आवेदक की मृत्यु हो जाती है आधी राशी पत्नी को जीवन भर पेंशन प्रदान की जाती है।
  • लाभार्थी को मिले वाली राशी आवेदक के बैंक के खाते में डाल दी जाती है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता एवं मानदंड

इस योजना की पात्रता पाने के लिए उन आवेदक को शामिल किया जायेगा जी निचे दिए गए नियमो के अंतर्गत आते है।

  • असंगठित श्रमिक (UW) होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ऐसा आवेदक जिनकी मासिक आय 15000/- रुपये या उससे कम इसके पात्र होंगे।
  • संगठित क्षेत्र में कार्यरत (EPFO / NPS / ESIC के सदस्य) इसके योग्य होंगे।
  • किसी भी कर दाता इसमें आवेदन नहीं कर सकेंगे।
CSC Center

PMSYM Yojana हेतु मुख्य दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बचत बैंक खाता / जन धन खाता संख्या IFSC के साथ

PMSYM Yojana के मुख्य तथ्य

  • इस योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा किया जा रहा है।
  • आवेदकों के द्वारा योजना का मासिक प्रीमियम भी LIC ऑफिस में जमा किया जा सकता है।
  • लाभार्थी को राशी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

प्रवेश आयु-विशिष्ट मासिक योगदान

Entry Age
Superannuation Age
Member’s monthly contribution Central Govt’s monthly contribution Total monthly contribution
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन Process

PMSYM योजना में आवदेन करने के लिए आपको निचे दिये गए प्रक्रिया का पालन करना होगा जिसकी जानकरी निचे दी गई है।

CSC center
  • ✔️ Step 1 सबसे पहले आप अपने नजदीकी CSC center पे संपर्क करे।
  • ✔️ Step 2 आवेदन के लिए कुछ नियम का पालन करना जरूरी है।
  • ✔️ Step 3 आपके पास सभी आवश्कयक दस्तावजों आपने पास रखे।
  • ✔️ Step 4 आपका फॉर्म भरे जाने के बाद आपके दस्तावेजों को अपलोड किया जायेगा।
  • ✔️ Step 5 इसके बाद आपका फॉर्म को सबमिट कर दिया जायेगा।
  • ✔️ Step 6 अन्तः आपकी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

PMSYM हेल्पलाइन नंबर

इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकरी के लिए इस नंबर पर संपर्क करे।

  • 1800 267 6888

आयुष्मान भारत योजना सूची


F&Q About प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

PMSYM का full फॉर्म क्या है?

इसका पूरा नाम pradhan mantri shram yogi mandhan yojana है।

इस योजना में कौन-कौन से श्रमिक आते हैं

इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रो के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

PMSYM योजना की शुरुआत कब की गई?

इस योजना की शरुआत 15 फरवरी 2019 को की गई है।

यह किसके अंतर्गत आती है?

यह योजना केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आती है।

इस योजना में लाभार्थी को कितना लाभ मिलता है?

इसमें लाभार्थी किसानो को माह ३०००/- रूपए की पेंशन प्राप्त होगी।


अब आप इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जाकरि आपको इस पोस्ट के जरिये मिल गई होगी। इस योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण तथ्य आपको हमने इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाने का प्रयास किया। Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana- PKSYM से जुडी किसी भी समस्या आप Official वेबसाइट को विजिट करे।

और सरकारी योजना से जुडी अन्य जानकरी के लिए आप Pm Modi Scheme के फॉलो करे।

Previous articleमेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना क्या है? बीमा पॉलिसी डॉक्यूमेंट, रजिस्ट्रेशन करें?
Next articleप्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है? (PMMVY)
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here