प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट 2023 [PMUY]

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: जैसे की हम सब जानते है की भारत देश के आज भी बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्र में असुरक्षित व प्रदूषित ईंधन (चूल्हे) की सहायता से घरो में खाना पकाया जाता है। जिससे महिलाओ को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था।

और उनके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है। इस समस्या के निवारण के लिए प्रधान मंत्री ने Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) की शुरुआत 1 मई 2016 के की गई थी।

इस योजना का लक्ष्य देश की APLऔर BPL राशन कार्ड धारक महिलाओ को घरो में रसोई हेतु ८ करोड़ परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य पूर्ण हो चूका है।

आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको Ujjwala Yojana List, इसमें कैसे अप्लाई करे आदि प्रकार की महत्वपूर्ण जानकरी आपको जानने को मिलेगी।

PM स्वनिधि योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

PMUY प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?

हम सब जानते है की हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्र में आज भी रसोई के लिए प्राकृतिक ईंधन का उपयोग किया जाता है। जिससे सेहत और प्रदुषण पर दुष्ट प्रभाव पड़ता है। इसके निवारण के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शरुआत की।

जिसके माध्यम से एलपीजी गैस को बढ़ावा देना है। जिससे देश के प्रत्येक रसोई घरो में स्वच्छ और साफ़ ईंधन मुहैया किया जा सके।
इसके स्कीम के माध्यम से APL और BPL कार्डधरी को गैस कनेक्शन प्रदान करवाया जा सके।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

Ujjwala Yojana Budget 2023 अपडेट

हाल ही में वित्तीय मंत्री श्री निर्मला सितारमन जी के द्वारा १ फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया। जिसे उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बड़ी घोषणा की गई है, इस योजना के अंतर्गत उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कुल १ करोड़ नए परिवारों को जोड़ने की बात की गई है। जिसका लाभ जल्द ही लाभर्थी महिलाओ को दिया जायेगा।

गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) मुफ्त में दिए जायेंगे।

Basic Info of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

नामPradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY)
शुरुआतPM नरेंद्र मोदी
विभागपेट्रोलियम गैस मंत्रालय भारत सरकार
Date 1 May 2016
लाभार्थीदेश की गरीब महिलायें
उद्देश्यLPG गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना।
लक्ष्य८ करोड़
बजट8000 Crore
Sitehttps://pmuy.gov.in/

PMUY के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत देश की महिलाओ को रसोई घरो में शुद्ध प्रदुषण रहित ईंधन उपब्ध करवाना है। जिससे प्रदुषण कम हो सके। जिससे समय और पेड़ो की बचत हो सके। धुए से होने वाली स्वास्थ्य की हानि से छुटकरा मिल पाए। जिससे महिलाओ सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना

PM उज्ज्वला योजना के लाभ

PM उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश की महिलाओ को मिलने वाला लाभ निम्न प्रकार से है।

  • इस योजना के माध्यम से रसोई घर के लिए शुद्ध ईंधन प्राप्त होगा।
  • मुफ्त में LPG गैस कनेक्शन प्रदान किया जायेगा।
  • PMUY का लक्ष्य देश में ८ करोड गैस कनेक्शन वितरण करना है।
  • महिलाओ को अब खाना बनाने में समय की बचत होगी।
  • पूरे देश में राज्यवर कनेक्शन मुहैया करवाये जायेंगे।
  • प्रदूषण के मात्रा में कमी आएगी।
  • यह योजना महिला सशक्तिकरण की और एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्य दस्तावेज

आवेदक के पास निम्न प्रकार के दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

PM Ujjwala Yojana से जुडी नयी अपडेट

अभी हाल ही पूरे देश में Covid-१९ के चलते Laockdown रहा। जीससे देश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इसके परेशानी को ध्यान में रक्ष्ते हुए वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा PM Ujjwala Yojana के लाभार्थी को तीन माह तक मुफ्त में गैस सिलैंडर केंद्र सरकार के और से दिया जायेगा।

Basic Detail of PMUY

कुल लाभार्थी8,03,39,993
Targetसाल २०१८-१९ तक देश के ८ करोड़ परिवारों को लाभ पहुँचना।
StatusComplete
समय काल3 Years
कुल बजटRs 8000/- करोड़
वित्तीय राशीRs. 1600/- प्रति LPG कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथ्य

  • इसमे लाभर्थी के खाते के १६००/- रूपए की राशी बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी।
  • इसमें 14.२ किलो ग्राम के तीन गैस सिलेंडर सरकार के द्वारा मुहैया कराये जायेंगे।
  • स्कीम की सब्सिडी तीन किस्तों के माध्यम से दी जाएगी।
  • PMUY में ७१५ से अधिक जिले लाभके पात्र होंगे।

देश में वितरण कुल गैस सिलिंडर (राज्यों में)

इस योजना के के अंतर्गत आने वाले लाभान्वित जिले निम्न प्रकार से है।

StateStatics
Andhra Pradesh3,90,998
Bihar85,71,668
Uttar Pradesh1,47,86,745
West Bengal88,76,053
Madhya Pradesh 71,79,224
Rajasthan63,92,482
Meghalaya 1,50,664
Tamil Nadu 32,43,190
Telangana 10,75,202
Uttarakhand 4,04,703
state wise report

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana

PMUY प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस योजना के पात्रधारी हो तो इसमें आपको अपना पंजीयन दर्ज करवाने के लिए आपको निम्न प्रकार की प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। जिसकी जानकारी निचे विस्तार से बताई गई है।

  • जो भी योग्य उम्मीदवार इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हो। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए Official Website की सहायता से Application फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा।
  • इस फॉर्म के आपको उपभोक्ता विवरण जानकरी जैसे – आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर ,नाम ,पता की जानकरी इसमें भरे।
  • इस फॉर्म के अपनी जानकारी भरने के बाद सम्बंधित दस्तावेजों को इसके साथ सलंग्न करे।
  • इसके बाद आप नजदीकी गैस एजेंसी में इसे जमा कर दे।
  • अब एजेंसी के द्वारा आपका फॉर्म का Verification करने के बाद आपको १०-१५ दिनों के अंदर एक नया गैस कनेक्शन मुहैया करा दिया जायेगा।
Application From (PMUY)

Download Application Form

हेल्पलाइन नंबर

इस योजना से जुडी अन्य समस्या के लिए हेल्पलाइन की सहयता से संपर्क करे।

  • 1906

F&Q About प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें?

इस योजना में फॉर्म भरने के लिए आप online या फिर offline दोनों माध्यम से आप इसमें अपना पंजीयन दर्ज करवा सकते हो। ऑफलाइन के लिए नजदीकी एलपीजी गैस प्रोवाइडर से संपर्क करे। या ऑनलाइन करने के लिए www.pmuy.gov.in के माध्यम संपर्क करे।

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई कैसे करे??

फ्री गैस कनेक्शन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीको से पंजीयन करके इस योजना के पात्रधारी बन सकते हो।

गैस कनेक्शन कैसे मिलेगा?

इस योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन BPL परिवार की महिलाओ को मिलेगा।

गैस कनेक्शन लिस्ट कैसे चेक करें?

इसके लिए Official Website की सहायता से गैस कनेक्शन की लिस्ट जान सकते हो।


अब आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी से अवगत हो चुके होंगे। इस योजना के लाभ, उद्देश्य आदि के बारे में हमने विस्तार से जाना। इससे जुडी और अधिक जानकरी के लिए वेबसाइट को विजिट करे।

Previous articleमुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना राजस्थान: जानिए इसके फायदे?
Next articleएमपी किसान अनुदान योजना 2023 | e कृषि यंत्र अनुदान योजना
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

2 COMMENTS

  1. क्या इस योजना (प्रधानमंत्री उज्जवला) का लाभ बीपीएल श्रेणी के लाभार्थी ले पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here