नमस्कार दोस्तों! आज हम आपको भारत सरकार के द्वारा देश के गरीब वर्गो के लिए शुरू किया गया महत्वपूर्ण राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन जिसे हम प्रधानमंत्री जन-धन योजना के नाम से जानते है।
यह मिशन पूरे विश्व का सबसे बड़े मिशन है, जिसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
आज इस पोस्ट में आपकोPradhanmantri Jan Dhan Yojana in Hindi के बारे सभी जरुरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलगी।
इस आर्टिकल में आपको जन-धन योजना के लाभ, उद्देश्य, इसमें खाता कैसे खोले, ओवरड्रॉफ्ट सुविधा इस योजना में खाता खुलवाने वाली लाभार्थी को कौन कौन से फायदे मिलेंगे।
सभी आवश्यक ज्ञान आपको इस पोस्ट में जानने मिलेगा, कृप्या इस पोस्ट को पूरा पड़े।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना क्या है? (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana Kya Hai?)
- प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ (Jan Dhan Yojana Ke Fayde)
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के उद्देश्य
- पीएमजेडीवाई योजना हेतु मुख्य दस्तावेज़
- Jan Dhan Yojana Bank Name List
- प्रधानमंत्री जन धन योजना २०२2 में खाता कैसे खोले?
- FAQ Pradhanmantri Jan Dhan Yojana in Hindi
प्रधान मंत्री जन धन योजना क्या है? (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana Kya Hai?)
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा १५ अगस्त २०१४ के दिल्ली के लाल किले से जन धन योजना की शुरुआत की थी। जिसे 28 अगस्त 2014 पूरे भारत में लागु कर दिया गया था।
समस्त बैंको के द्वारा कुल ६०,००० शिविरों के माध्यम से एक दिनों में कुल १.५ करोड़ बैंक खाते खोले गए।
आपको बता दे की पीएम जन धन योजना में खाता खुलवाने वाले खाताधारक
जीरो बैलेंस में अकाउंट ओपन के साथ एक लाख रुपये का दुर्घटना बिमा के साथ एक परिवार की स्त्री के द्वारा १०,००० रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान।
इसके साथ ही आपको बहुत सारी सुविधा दी जाएगी। जिसकी जानकारी आपको आगे पोस्ट के माध्यम से जानने को मिलेगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान क्या है?
प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में (इन हिंदी)
नाम | जन धन योजना (PMJDY) |
लॉंच डेट | 14 Aug 2014 |
लॉंच बाय | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी |
उद्देश्य | वित्तीय सेवाओं को सभी तक पहुँचाना है। |
Website | pmjdy.gov.in |
प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ (Jan Dhan Yojana Ke Fayde)
प्रधानमंत्री जन धन योजना के हम फायदे बताने जा रहे है, जिसे आपको जानना अति आवश्यक है।
- योजना के माध्यम से लाभर्थी जीरो रुपये में खाता खुलवा सकता है।
- जमा राशि पर ब्याज दिया जायेगा।
- एक लाख रुपये तक का दुर्घटना बिमा कवर दिया जायेगा।
- जन धन योजना के खाताधारकों को ३०,००० रुपये का जीवन बिमा किया जायेगा, जोकि मृत्यु उपरान्त इसका लाभ दिया जायेगा।
- इससे पूरे भारत में धन राशि का आदान-प्रदान किया जा सकेगा।
- किसी भी सरकारी योजना के माध्यम से मिलना वाला लाभ इस खाते के माध्यम से दिया जायेगा।
- छः माह तक खाते का सुचारू रूप से चलाने पर आवेदक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी, जिसकी धनराशि १०,००० रुपये है।
- प्रति परिवार की मुख्य महिलाओ को ५००० हजार रुपये तक का ओवरड्राफ्ट की सुविधा है।
- जन धन योजना के माध्यम से खाता खुलवाने वाले खाताधारकों को रूपये डेबिट कार्ड दिया जायेगा, जिससे की वे एटीएम के माध्यम से राशि को आसानी निकल सकते है।
- खाताधारक को मुफ्त में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
50+ Pm Modi Government Schemes List 2022
प्रधानमंत्री जन धन योजना के उद्देश्य
देश में कई सारे ऐसे कमजोर आय वर्ग के लोग है जो बैंकिंग सुविधा से वांछित रह जाते है। भारत सरकार के द्वारा इन्हे वित्तीय समावेश करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है।
जिसके माध्यम से आवेदकों की बैंक की समस्त सुविधा जैसे- राशि का आदान-प्रदान, ऋण लेना, बिमा, पेंशन आदि प्रकार की सुविधा मुहैया करवायी जा सके।
पीएमजेडीवाई योजना हेतु मुख्य दस्तावेज़
जन धन खाता खुलवाने के लिए आपको पास निम्न प्रकार के दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- मोबाइल नंबर
- फोटोग्राफ
- स्थाई पते के दस्तावेज।
Jan Dhan Yojana Bank Name List
सरकारी द्वारा मान्य बैंको में ही आप अपना खाता खुलवा सकते है, बैंको की जानकारी निचे दी गई है।
पब्लिक सेक्टर की बैंको की लिस्ट।
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank (PNB)
- Bank Of Baroda (BoB)
- State Bank of India (SBI)
- Bank Of Maharashtra
- Bhartiya Mahila Bank
- Bank Of India (BOI)
- Central Bank Of India
- Punjab & Sind Bank
- Union Bank of India
- Corporation Bank
- Syndicate Bank
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Canara Bank
- Dena Bank
- IDBI Bank
- Indian Bank
- Vijaya Bank
प्राइवेट सेक्टर की बैंको की लिस्ट।
- Kotak Mahindra Bank Ltd.
- Dhanalaxmi Bank Ltd.
- ING Vysya Bank Ltd.
- Karnataka Bank Ltd.
- IndusInd Bank Ltd.
- Federal Bank Ltd.
- HDFC Bank Ltd.
- ICICI Bank Ltd.
- Axis Bank Ltd.
- YES, Bank Ltd.
प्रधानमंत्री जन धन योजना २०२2 में खाता कैसे खोले?
अगर आप भी जन धन योजना 2022 में खाता खुलवाना चाहते हो तो आप निचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा।
- फिर आपको जन धन योजना के फॉर्म के लेना होगा।
- इस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी जैसे- नाम, पता, आयु आदि जानकारी को भरे।
- फॉर्म भरने के बाद आप अपने दस्तावेजों को सलग्न करे।
- और फिर इसे बैंक में जमा कर दे। बैंक के द्वारा आपको खाता खोल दिया जायेगा।
- इस प्रकार आप आसानी से अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हो।
jan dhan yojana form pdf in hindi
फॉर्म भरने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप निचे दी गई लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) में ओवरड्रॉफ्ट सुविधा क्या है?
यह सुविधा एक तरह की लोन (ऋण) के प्रकार की होती है, इस सुविधा के लाभ लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तो का पालन करना पड़ता है। इसके बाद ही आप जन धन योजना के ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ ले सकते है।
इसके लिए आपके खाते का छः महीने पुराना जरुरी है। आपके द्वारा बैंक खाते को सभी तरीके से संचालित किया जाना चाहिए। इसके बाद ही आपको योजना के अंतर्गत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। जिसकी राशि १०,००० रुपये होगी।
FAQ Pradhanmantri Jan Dhan Yojana in Hindi
प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू हुई
इस योजना की घोषणा १५ अगस्त २०१४ को की गई थी। इसे लागु करने की तारीख २८ अगस्त २०१४ है।
पीएमजेडीवाई का फुल फॉर्म क्या है?
इसका पूरा नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना टोल फ्री नंबर क्या है?
राष्ट्रीय टोल फ्री:- 1800 11 0001 एवं 1800 180 1111
Jan dhan yojana bank account limit कितनी है?
प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत प्रत्येक खाताधारक को अपने खाते में धन संग्रह की सीमा ५०,०००\- रुपये तक की होगी।
jan dhan khate se 10000 loan kaise milega?
जिस भी खाता धारको ने PMJDY में अपना Account खुलवाया है, उन्हें ओवरड्राफ्ट सुविधा के अंतर्गत १०,००० रुपये तक की राशि निकाल सकते है। पहले यह धनराशी ५०,०० रुपये थी। किन्तु आपको के बता दे यह ऋण राशी आपको अपने खाते के कुछ दिनों तक सही रख रखाव रखने के बाद ही दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री जन धन योजना में भेजी गई धनराशि कितनी है?
अभी हाल ही में प्रवासी मजदूरों के बैंक खाते में ५०० रुपये की धनराशि भेजी गई है।
जन धन खाते में पैसा कब तक आएगा?
जैसे ही सरकार के द्वारा लाभर्थी का अप्रूवल मिल जाता है। वैसे ही खाते में धन पंहुचा दिया जायेगा।
मुझे आशा है की आप पोस्ट के माध्यम से सरकार के द्वारा गरीब वर्गो के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे सभी जरुरी जानकारी आप तक पहुँच गई होगी।
अगर आपने अभी तक अपना खाता नहीं खुलवाया है तो आज ही खुलवाए और योजना का लाभ ले।
धनयवाद!