प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीकरण Online Registration

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना: आज हम इस पोस्ट के माध्यम से हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए इस योजना का प्रांरभ वर्ष 2014 में की गई थी।

जिसका उद्देश्य देश के युवाओ को रोजगार प्रदान करवाने हेतु प्रक्षिशण प्रदान किया जायेगा। जिससे वो PM Kaushal Vikas Scheme के माधयम से नौकरी पा सके।

आज है इस योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी जैसे इस योजना का लाभ कैसे ले। इस योजना में आवेदन कैसे करे? इस योजना में किन-किन कौशल के लिए प्रशिक्षण प्रदान किय जाता है। जैसे सभी आवश्यक जानकरी से आपको अवगत करूँगा।

आयुष्मान भारत योजना सूची

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | PM Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?

कौशल विकास योजना में भारत के देश के बेरोजगार युवाओ को लगभग ४० तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करवाया जायेगा। जिससे हो अपनी पसंद के skill का चयन करके ट्रैंनिंग के माध्यम से कुशलता हासिल कर सकते है।

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु देश के हर राज्य के शहर में केंद्र को खोला गया है।

इसके माध्यम से युवाओ को अगले ५ साल तक इसका लाभ उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण के रूप में प्रदान किया जाएगा।

Basic Detail of Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
विभागNational Skills Development Corporation (NSDC)
Launch Byनरेंद्र मोदी  (PM of India)
लाभार्थीबेरोजगार युवा
Launch year2015
उद्देश्ययुवाओ को प्रशिक्षण प्रदान करवाना
official Websitepmkvyofficial.org

PM-KVY के मुख्य उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की किसी भी सरकारी योजना का कोई न कोई उद्देश्य होता है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के भी मुख्य उद्देश्य है इस योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओ को इस कार्यक्रम के द्वारा ४० से ज्यादा कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे वो इन क्षेत्रो में रोजगार प्राप्त कर पाए।

PM Kaushal Vikas Yojana की लाभ

इसके माध्यम से युवा अपनी स्वेक्षा के अनुसार कोर्स का चयन करके उसमे कुशलता हासिल करके रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

योजना के द्वारा लाभर्थी को अगले ५ सालो तक उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करवाती है। जिससे समय समय पर आपको इसका लाभ मिलता रहेगा।

पीएम कौशल विकास योजना की विशेषताएँ

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की मुख्य विशेषताएँ निम्न प्रकार से है।

  • लभार्थी को इसके माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
  • योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी।
  • सरकार के द्वारा ५ सालो तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा।
  • सभी नौकरी प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को सहायता राशि प्रति माह मुहैया कराई जाएगी।

मुख्य दस्तावेज

इस योजना का लाभ प्राप्त करने वालो के पास निम्न प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड
  • मार्कशीट (10th और १२th)
  • पहचान पत्र
  • वोटर कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Kaushal Vikas Yojana की पात्रता (मानदंड)

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पास निम्न प्रकार की पात्रता और मानदंड का होना अति आवश्यक है।

  • लभार्थी को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • इसमें लाभ सिर्फ उन्हें ही प्रदान जो बेरोजगार है। वर्तमान के कही और कार्य न कर रहे हो।
  • पात्रता पाने के लिए छात्रों के पास १०वी या १२वी तक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी के पास हिंदी या अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज लिस्ट

इस योजना में ३० से ज्यादा कोर्स सम्मिलित है। जिनकी जानकरी निम्न प्रकार से है।

कृषिपरिधानमोटर वाहन
सुंदरता तथा वैलनेसबीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंसमाल तथा पूंजी
निर्माणइलेक्ट्रॉनिक्सफ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री
फर्नीचर तथा फिटिंगजेम्स तथा ज्वेलरीग्रीन जॉब्स
स्वास्थ्य भूमिकारूप व्यवस्थाआयरन तथा स्टील
आईटीलीठेरलाइफ साइंस
लोजिस्टिक्सएंटरटेनमेंट तथा मीडियामाइनिंग
प्लंबिंगपावर इंडस्ट्रीरिटेल
सिक्योरिटी सर्विसटेलीकॉमटेक्सटाइल्स
हॉस्पिटैलिटीटूरिज्म कोर्सस्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी

PM-KVY में पंजियन कैसे करे?

इसमें आपको पंजीयन करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा।

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीयन करने के लिए आपको Official Website विजिट करे।
  • अब आप Skill India लिंक को क्लिक करे।
  • इसके बाद Candidate Registration Form के ऑप्शन को क्लिक करे।
  • अब आपको अपनी Basic Details>Location Details>Preferences>Associated Program(Optional)>Interested In की जानकारी भरे।
  • सभी डिटेल भरने के बाद आप Submit के ऑप्शन के क्लिक करे।
  • इस प्रकार आपका पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

टोल फ्री नंबर

  • Student Helpline: 8800055555
  • SMART Helpline: 18001239626
  • NSDC TP Helpline: 1800-123-9626

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana

F&Q About प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से क्या लाभ है?

योजना में लाभार्थी प्रशिक्षण पाकर नौकरी पा सकते है।

कौशल भारत योजना क्या है?

यह योजना देश के बेरोजगार को ट्रेनिंग के माध्यम से नौकरी पा सकते हो। जीसे वो आत्मनिर्भर बन पाए।

कौशल विकास का मतलब क्या होता है?

कौशल विकास किसी क्षेत्र में प्रक्षिशण प्रदान करके लाभार्थी को उस क्षेत्र में विशेष योग्यता प्राप्त करवाना।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कब शुरू हुई

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत साल २०१५ में हुई थी।


आशा है की आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे सम्पूर्ण जानकरी से अवगत हो चुके होंगे।

इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे इसके लाभ विशेषताएं आदि से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो गई होगी।

Previous articleयूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023: List Name Check घोषित PDF Check
Next articleहिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना (1000 Rs) कैसे ले जाने? | HP Swaran Jayanti Nari Sambal Yojana
हेलो दोस्तों! में Mayur, [Pmmodischeme.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे इंडियन गवर्नमेंट के योजनाओ के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को सभी योजनाओ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना यही मेरा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here